{Form} मुख्यमंत्री Kanya Utthan Yojana बिहार में Apply कैसे करें

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2021 | Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana | Kanya Utthan Yojana Online Form | Kanya Utthan Yojana Form pdf | बिहार कन्‍या उत्‍थान योजना in Hindi |

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्‍य की लड़कियों की आर्थिक समृद्धि और उनकी शिक्षा को प्रोत्‍साहित करने के मकसद से Kanya Utthan Yojana की शुरूआत की है।

बिहार मुख्‍यमंत्री Kanya Utthan Yojana 2020 के Form राज्‍य के सभी जिलों में 23 जनवरी 2020 से भरे जाना शुरू हो चुके हैं। यदि आप अपनी बेटी के लिये इस कन्‍या उत्‍थान योजना 2020 का फार्म भरना चाहते हैं, तो आप Chance Na Lo, देर करने से आप इस योजना का फार्म भरने से वंचित रह सकते हैं। इसलिये आप तुरंत Camp में जायें और फार्म भर कर जमा करें।

बिहार कन्‍या उत्‍थान Latest News के अनुसार बिहार के सभी जिलों में कन्‍या उत्‍थान योजना का फार्म भरवाने के लिये जिलाधिकारियों के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्‍तर पर कैम्‍प लगाये जा रहे हैं। जहां ग्राम स्‍तर पर ही लगातार फार्म भरने का सिलसिला जारी है।

अकेले पटना जिले में लगे कैम्‍पों में 2000 से अधिक लड़कियों के फार्म भरे जा चुके हैं। पूरे राज्‍य मे यह Camps आगामी 6 मार्च 2020 तक लगे रहेंगें। यदि आप कन्‍या उत्‍थान योजना का फार्म भरने में सफल होते हैं, तो आपकी बेटी को बालिग होने तक कुल 54 हजार रूपये प्राप्‍त होंगें।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2021 के लाभ क्‍या हैं?

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana in Hindi
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

मुख्‍यमंत्री Kanya Utthan Yojana बिहार की सबसे लोकप्रिय योजना बन कर उभरी है। यही वजह है कि इस योजना के बारे में सभी लोग अधिक से अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं।

लेकिन इस योजना के बारे में आधिकारिक दस्‍तावेज बिहार की सभी आधिकारिक वेब साइटस से नदारत हैं।

इसलिये हमारी कोशिश है, कि सूत्रों के माध्‍यम से इस योजना के बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा जानकारी एकत्र की जाये और आप सभी को बताई जाये।

  • Bihar Mukhyamantri कन्‍या उत्‍थान योजना के तहत प्रत्‍येक लड़की को 54100 रूपये की सरकारी मदत दी जाएगी।
  • मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना के दायरे में राज्‍य की लगभग 1 करोड़ 60 लाख लड़कियों को लाया जाएगा।

Also Read :

Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana के तहत पैसा कब कब मिलेगा?

  • परिवार में लड़की के जन्‍म लेने पर – 2000 रूपये की धनराशि
  • लड़की 1 वर्ष की हो जाने पर – 1000 रूपये की धनराशि
  • लड़की का टीका करण विधिवत रूप से होने पर – 2000 रूपये की धनराशि
  • Sanitary Napkin के हेतु – 300 रूपये की धनराशि
  • लड़की के द्धारा इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने पर – 10,000 रूपये की धनराशि
  • लड़की के द्धारा स्‍नातक परीक्षा उत्‍तीर्णं करने पर – 25,000 रूपये की धनराशि

Eligibility for Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2021 | कन्‍या उत्‍थान योजना बिहार के लिये पात्रता

  • (1) योजना का लाभ लेने वाली लड़की का जन्‍म बिहार में होना आवश्‍यक है।
  • (2) अन्‍य राज्‍यों में पैदा हुई लड़कियां इस योजना के लिये पात्र नहीं मानी जाएंगी।
  • (3) अपनी लड़की के लिये आवेदन करने वाले माता पिता का बिहार का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • (4) आवेदक का गरीब होना जरूरी है। राज्‍य के सभी गरीब परिवार इस योजना के लिये सीधे तौर पर पात्र माने जाते हैं।
  • (5) इंटर की परीक्षा पास करने के लिये लड़की की औसत उम्र 17 से 18 वर्ष निर्धारित की गयी है।
  • (6) लड़की के परिवार में कोई भी सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।

Also Read :

बिहार मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना 2021 के लिये निर्धारित जरूरी दस्‍तावेज

  • > आधार कार्ड
  • > बिहार का मूल निवास प्रमाणपत्र
  • > बैंक पास की छाया प्रति
  • > अभिभावक प्रमाण पत्र
  • > इंटर परीक्षा उत्‍तीर्णं करने पर 12वीं कक्षा की मार्कशीट की फोटो कॉपी प्रस्‍तुत करनी होगी।
  • > स्‍नातक परीक्षा उत्‍तीर्णं करने पर मार्कशीट की फोटो कॉपी सबमिट करें।
  • > आवेदक का मोबाइल नंबर
  • > आवेदक की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो

Kanya Utthan Yojana Online Form कैसे भरें?

बिहार मुख्‍यमंत्री Kanya Utthan Yojana Online Form भरने के लिये आपको ई – कल्‍याण सेवा का इस्‍तेमाल करना होगा।

इसमें आवेदन करने से पहले आपको रजिस्‍ट्रेशन करना होता है। जिसके बाद ही आप रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डाल कर लॉगिन कर पाते हैं।

आसान तरीका यह है कि आप सीधे जन सुविधा केंद्रों अथवा ई – मित्र केंद्रों पर जाकर कुछ निर्धारित फीस देकर अपनी बेटी के लिये Kanya Utthan Yojana Online Form भर सकते हैं।

Kanya Utthan Yojana Online Form Details
ऑनलाइन फार्म के लिये लॉगिन

एक बार आवेदन सबमिट हो जाने के बाद आप कभी भी ऊपर दिये गये लिंक के जरिये अपनी लड़की की बैंक डीटेल भर सकते हैं अथवा उसमें संशोधन कर सकते हैं।

बिहार मुख्‍यमंत्री कन्‍या उत्‍थान योजना 2021 की विशेष जानकारी

Kanya Utthan Yojana एक लंबें समय तक लड़कियों को लाभ प्रदान करने वाली योजना है। जब लड़की का जन्‍म होता है। तब से लेकर स्‍कूल जाने तक इस योजना के तहत मिलने वाला पैसा माता पिता के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

लेकिन जब लड़की स्‍कूल जाने लगती है और वह इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करती है, तो उसकी बैंक डीटेल एक बार फिर अपडेट की जा सकती है। जिसके बाद योजना का पैसा सीधे लाभार्थी लड़की के बैंक खाते में आना शुरू हो जाता है।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment