{फार्म} Online Kartarpur Sahib Corridor Yatra Registration Kaise Kare | श्री करतारपुर साहिब तीर्थ यात्रा

Online Kartarpur Sahib Corridor Yatra Registration Process in Hindi : जैसा कि आप सब जानते हैं कि पाकिस्‍तान में Kartarpur Sahib Gurudwara को भारत के सिक्‍ख समुदाय के लिये खोल दिया है।

श्री करतारपुर साहिब गुरूद्धारा सिक्‍ख भाइयों के लिये बहुत पवित्र स्‍थान है। यह सिक्‍ख समुदाय के लिये अस्‍था का बड़ा प्रतीक है।

चूंकि Kartarpur Sahib Gurudwara पाकिस्‍तान में स्थित है। इसलिये इस गुरूद्धारे में जाना भारतीय सिक्‍खों के लिये आसान बात नहीं थी। यदि कोई जाना भी चाहता था तो उसे पूरा प्रोसेस करके अथवा टूरिस्‍ट वीजा हासिल करके जाना पड़ता था।

जिसके कारण बहुत पैसा भी खर्च होता था। आर्थिक रूप से कमजोर सिक्‍ख भाइयों के लिये यह प्रोसेस बहुत खर्चीला तथा इसकी प्रक्रिया भी बहुत परेशान करने वाली थी। इसका कारण यह है कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच आज़ादी के बाद से ही शांतिपूर्णं संबंध नहीं रहे हैं।

लेकिन अब पाकिस्‍तान ने Kartarpur Sahib गलियारा धार्मिक यात्रा के लिये खोल दिया है। इस गलियारे को खोले जाने का पूरा श्रेय कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता तथा भारतीय क्रिकेट टीम के महान पूर्व खिलाड़ी श्री नवजोत सिंह सिद्धू को जाता है।

Kartarpur Sahib Corridor Yatra गलियारा क्‍या है? करतारपुर साहिब गलियारा क्‍यों खोला गया?

Kartarpur Sahib Gurudura Yatra Pakistan in Hindi

पाकिस्‍तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरूद्धारा भारतीय सीमा के निकट स्थित है। इतने नजदीक होने के बावजूद भारत के सिक्‍ख समुदाय को अपनी आस्‍था के बड़े केंद्र में जाकर दर्शन करने से वंचित रहना पड़ता था।

Kartarpur Corridor के नजदीक रहने वाले सिक्‍खों को दूरबीन की सहायता से करतारपुर साहिब के दर्शन करके संतोष करना पड़ता था।

लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्‍तान यात्रा के दौरान इस पर सहमति बन गयी कि Kartarpur Sahib Gurudwara के लिये एक गलियारा बनाया जा सकता है। जिससे सिक्‍ख तीर्थ यात्रियों को कम खर्च में तथा लंबी प्रक्रिया से छुटकारा मिल सकता है।

जिसके बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच श्री करतारपुर साहिब गुरूद्धारा के लिये गलियारा बनाये जाने से संबंधित बातचीत शुरू हुई। जिसके बाद इस योजना पर पाकिस्‍तान में तेजी से काम किया गया और आज इस गलियारे से भारतीय सिक्‍ख समुदाय तीर्थ यात्रा पर जाने में सक्षम हुआ है।

Online Kartarpur Sahib Corridor Yatra 2020 प्रोसेस की मुख्‍य बातें

Sri Kartarpur Sahib Corridor Online Registration प्रोसेस 10 नवंबर 2019 से शुरू हो चुका है। अब जो भी तीर्थ यात्री Kartarpur Corridor Yatra योजना के तहत करतारपुर साहिब गुरूद्धारे में दर्शन के लिये जाना चाहते हैं, वह अपना अपना फार्म ऑनलाइन तरीके से भर सकते हैं।

Kartarpur Sahib Corridor Online Registration कर लेने के बाद पंजीकरण की पुष्टि के लिये एक SMS तथा ईमेल भेजा जाता है।

इसके अलावा तीर्थ यात्रियों के लिये इलेक्‍ट्रोनिक ट्रेवल ऑथराइजेशन भी जारी किया जाता है। इसके बाद जब तीर्थ यात्री पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग में पहुंचते हैं, तो उन्‍हें Passport के साथ साथ इलेक्‍ट्रोनिक ट्रेवल ऑथराइजेशन भी अपने पास रखना होता है।

Also Read :

Kartarpur Sahib Corridor Yatra 2020 के दौरान पाकिस्‍तान में कौन सी सुविधायें प्राप्‍त होती हैं?

भारत और पाकिस्‍तान के बीच Kartarpur Corridor Yatra के लिये जो समझौता हुआ है। उसके तहत पाकिस्‍तान भारतीय सिक्‍ख तीर्थ यात्रियों के लिये लंगर तथा प्रसाद वितरण की समुचित व्‍यवस्‍था प्रदान की जा रही है।

Kartarpur साहिब गलियारा के लाभ

  • अब सिक्‍ख समुदाय को करतारपुर साहिब यात्रा के लिये लंबी दूरी की यात्रा नहीं करनी पड़ती है। क्‍योंकि Kartarpur Corridor के जरिये यात्रा करने में कम समय लगता है।
  • इस यात्रा के लिये सामान्‍य वीजा के बजाये धार्मिक यात्रा वीजा दिया जाता है। जिससे यह कम समय में मिल जाता है।
  • करतारपुर गलियारा बन जाने से कम खर्चीली और सुगम बन गयी है।
  • अब करतारपुर साहिब गुरूदारे मे दर्शन करने के बारे में अधिक सोच विचार नहीं करना पड़ता है, जब मन करे Apply करो और दर्शन कर आओ।

श्री करतारपुर साहिब तीर्थ यात्रा योजना 2020 के मुख्‍य नियम

  • पाकिस्‍तान में स्थित श्री करतारपुर साहिब गुरूद्धारे में दर्शन के लिये जाने वाला प्रत्‍येक तीर्थ यात्री अपने साथ अधिक से अधिक 11,000 रूपये ही ले जा सकता है।
  • सभी यात्री पर्यावरण के अनुकूल सामान लेकर ही यात्रा पर जा सकेंगें। जैसे बैग, कपड़े आदि।
  • जिन बच्‍चों की उम्र 13 साल से कम है, उन्‍हें ग्रुप में ही रहना होगा। वह अकेले कहीं भी नहीं जा सकते हैं।
  • इसी प्रकार 75 साल की आयु पूरी कर चुके बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को भी ग्रुप में ही रहना होगा।
  • इस यात्रा के दौरान तेज आवाज में संगीत बजाने की सख्‍त मनाही है।
  • कोई भी तीर्थ यात्री बिना इजाजत के फोटो नहीं खींच सकता है।
  • धूम्रपान तथा नशे कोई भी अन्‍य साधन अपने साथ ले जाना और वहां नशा करना सख्‍त मना है।
  • जो लोग यात्रा पर जाना चाहते हैं, उनके पास वैध पासपोर्ट का होना बहुत जरूरी है।
  • OCI CARD होल्‍डर रखने वाले लोगों को OCI CARD से संबंधित सूचनायें पंजीकरण फार्म में भरनी होंगी।

Online Kartarpur Sahib Corridor Yatra Registration Kaise Kare

यदि आप श्री करतार पुर साहिब गुरूद्धारा जाकर दर्शन करने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको इसके लिये आपको भारत सरकार के पोर्टल prakashpurb550.mha.gov.in पर जाकर Online Registration कराना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप करतारपुर साहिब गुरूद्धारा प्रकाशपर्व 550 पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाएंगें।

Dera Baba Nanak Apply Online Form

  • Kartarpur Sahib Gurudwara Yatra पंजीकरण कराने के लिये आपको सबसे पहले ऊपर दिखाई पड़ रहे Apply Online वाले विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही Online Kartarpur Corridor Yatra Registration Process शुरू हो जाएगा। आप सीधे फार्म पर पहुंच जाएंगें।
  • आपको Kartarpur Sahib Gurudwara Yatra Registration Form 3 भागों में भरना होगा। तीनों भाग एक के बाद एक कर खुलेंगें।

Form Process for Kartarpur

  • सबसे पहले आपको Nationality Select करनी है। आपको यहां बताना होगा कि आप भारतीय नागरिक हैं अथवा NRI, फिर आपको Journey Date चुननी है, जिस दिन आपको यात्रा करनी है। इतना करने के बाद आप Continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Date के कई अन्‍य विकल्‍प दिखाई पड़ेंगें। जो Slots Available के रूप में दिखाई देंगें। यदि अब आप यहां पूर्व में दर्ज की गयी तारीख को बदलना चाहते हैं, तो आप इस Section में बदल भी सकते हैं।
  • आप यहां पुन: तारीख चुनें और फिर Continue पर क्लिक करें।

Kartarpur Sahib Yatra Form A

इसके बाद आपको फार्म का पहला भाग यानि Form A खुल जाएगा। यहां आपको कुछ सूचनायें Fill करनी हैं। जो पूरी तरह सही होनी चाहिए।

  • सबसे पहले पासपोर्ट का प्रकार चुनें
  • पासपोर्ट नंबर डालें
  • पासपोर्ट जारी होने की तिथि भरें
  • पासपोर्ट रदद होने की तिाथि भरें
  • पासपोर्ट जारी होने वाले स्‍थान को दर्ज करें
  • अपना नाम दर्ज करें (जैसा पासपोर्ट पर लिखा है)
  • Gender चुनें और फिर कैप्‍चा भरें और Continue पर क्लिक करें।

इस प्रकार आप फार्म के दूसरे हिस्‍से में पहुंच जाएंगें। यहां भी आपको कुछ जानकारियां भरनी हैं। इसी प्रकार फार्म का तीसरा हिस्‍सा भी भरा जाएगा। यहां आपको ऑनलाइन मोड में फीस चुकानी है और फिर कुछ मांगें गये दस्‍तावेजों की स्‍कैन कॉपी अपलोड करनी है।

आपके द्धारा जैसे ही प्रोसेस पूरा कर लिया जाएगा। तब आप फार्म को सबमिट कर सकते हैं। फार्म सबमिट होने के बाद इसकी जांच की जाएगी तथा यात्रा पर जाने से 3 से 4 दिन पहले एसएमएस तथा ईमेल के जरिये पंजीकरण की पुष्टि आपके पास भेजी जाएगी।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Online Kartarpur Corridor Yatra Registration Kaise Kare, यदि आप Dera Baba Nanak Apply Online Form तथा Online Apply for Kartarpur Sahib Registration से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्‍स के जरिये हमसें पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

3 thoughts on “{फार्म} Online Kartarpur Sahib Corridor Yatra Registration Kaise Kare | श्री करतारपुर साहिब तीर्थ यात्रा”

  1. देश के दूरदराज इलाकों से हमारे सिख भाई आन लाईन रजिस्ट्रेशन कराकर करतार पुर साहिब के दर्शन कर सकेंगे। इस खबर लाखों तीर्थ यात्री फायदा उठा सकेंगे। खबर के लिए धन्यवाद एंव शुभकामनाएं

    Reply
    • आपका धन्यवाद, आपकी साइट भी बहुत अच्छी है। ऐसे ही काम करते रहें।

      Reply

Leave a comment