केडीए शमन योजना में आवेदन कैसे करें? KDA Shaman Yojana Online Registration

केडीए शमन योजना (KDA Shaman Yojana Online Registration 2020) कानपुर विकास प्राधिकरण द्धारा शुरू की गयी है। इस योजना का मुख्‍य उद्देश्य कानपुर महानगर में अनाधिकृत / अतिरिक्‍त निर्मांण को नियमित करना है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि उत्‍तर प्रदेश सरकार ने शमन योजना 2020 को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। इस योजना के लांच होने के बाद विकास प्राधिकरणों के अंतर्गत आने वाले शहरों में लोग कम से कम दरों पर अपने अवैध निर्मांणों को वैध करा सकेंगें।

पिछले कुछ समय से यूपी में अवैध निर्मांण विनियमित करने में दिक्‍कत आ रही थी। इसी बात को मददेनजर रखते हुये प्रदेश सरकार ने केडीए शमन योजना को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी है।

KDA Shaman Yojana के आने से पहले यूपी में ‘शमन उपविधि 2010’ प्रभावी थी। लेकिन यह योजना कम क्षेत्रफल शमनीय होने के कारण तथा शमन दरें अधिक होने के कारण प्रभावकारी साबित नहीं हो पाई थी।

केडीए शमन योजना क्‍या है? What is KDA Shaman Yojana Uttarpradesh in Hindi

केडीए शमन योजना (KDA Shaman Yojana Online Registration 2020) कानपुर विकास प्राधिकरण द्धारा शुरू की गयी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कानपुर महानगर में अनाधिकृत / अतिरिक्त निर्मांण को नियमित करना है।

KDA Shaman Yojana Kya Hai : तो चलिये दोस्‍तों अब हम आपको Point to Point बताते हैं कि केडीए शमन योजना क्‍या है?

केडीए शमन योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिये लाई गयी है। जिन्‍होंनें अनाधिकृत रूप से तथा पास किये गये नक्‍शे के उलट अतिरिक्‍त निर्मांण करा रखा है।

जैसा कि आपको पता है कि हम अपनी भूमि पर केवल उतना ही निर्मांण करा सकते हैं, जितना नक्‍शें में स्‍पष्‍ट रूप से अंकित होता है। नक्‍शे के विपरीत किसी भी निर्मांण को अनाधिकृत तथा अतिरिक्‍त निर्मांण माना जाता है।

Kanpur Vikas Pradhikaran सभी प्रकार के अतिरिक्‍त निर्मांण को अवैध मानता है। यदि कोई व्‍यक्ति अतिरिक्‍त निर्मांण करता है। तो केडीए प्रशासन के द्धारा उस व्‍यक्ति के ऊपर अभियोजन लागू कर अवैध भवन के धवस्‍तीकरण के नि‍र्देश जारी किये जाते हैं।

लेकिन KDA Shaman Yojana 2020 को मंजूरी मिल जाने की वजह से कानपुर महानगर के ऐसे सभी अनाधिकृत / अतिरिक्‍त निर्मांण अब सस्‍ती दर पर नियमित हो सकेंगें।

Also Read :

केडीए शमन योजना के लाभ | Benefits of KDA Shaman Yojana 2020 – 21

  • KDA Shaman Yojana लागू हो जाने के बाद ऐसे मामले जिनमें अभियोजन तथा धवस्‍तीकरण के आदेश दिये जा चुके हैं, उनमें लोगों को राहत मिल सकेगी।
  • कानपुर महानगर में अभियोजन व धवस्‍तीकरण में निहित मुकदमेबाजी से जन सामान्‍य को राहत मिलेगी।
  • अवैध निर्मांण विनियमित हो जाने से कानपुर विकास प्राधिकरण तथा भू स्‍वामियों के बहुमूल्‍य समय की बचत हो सकेगी।
  • अवैध निर्मांणों के कारण KDA व भू-स्‍वामी के बीच मुकदमें चलते हैं जिससे धन व शक्ति का ह्रास होता है। केडीए शमन योजना के कारण धन की बचत होगी तथा शक्ति का ह्रास होने से बचेगा।
  • अवैध निर्मांण को धवस्‍त करने का नोटिस मिलने के बाद जन सामान्‍य को मानसिक यंत्रणा से गुजरना पड़ता है। कानपुर शमन योजना लागू होने के बाद लोगों को मानसिक यंत्रणा से नहीं गुजरना पड़ेगा।

केडीए शमन योजना का लाभ नहीं लेने पर क्‍या होगा?

KDA Shaman Yojana वर्तमान में कानपुर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लागू है। यदि आपने अपनी भूमि पर अनाधिकृत निर्मांण करा रखा है, तो आपको इस योजना के तहत आवेदन करके अपना अवैध अतिरिक्‍त निर्मांण विनियमित करना होगा।

ऐसा न करने पर कानपुर विकास प्राधिकरण के द्धारा अनाधिकृत निर्मांण के विरूद्ध कठोर कार्यवाही / ध्‍वस्‍तीकरण की कार्यवाही की जाएगी इसलिये केडीए शमन योजना का विकल्‍प आपके हाथ में है, जितना जल्‍दी हो सके आवेदन करके इस योजना का लाभ उठायें।

वर्तमान में उत्‍तरप्रदेश में कितने अवैध निर्मांण चिन्हित किये जा चुके हैं?

इस समय उत्‍तरप्रदेश में 3.42 लाख अवैध निर्मांण चिन्हित किये गये हैं। अभी तक 45% अवैध निर्मांण ही विनियमित हुये हैं। यही कारण है कि प्रदेश सरकार KDA Shaman Yojana लेकर आई है ताकि प्रदेश के सभी महानगरों के अवैध तथा अनाधिकृत निर्मांणों के विनियमतीकरण में गति लाई जा सके।

KDA Shaman Yojana 2020 किस प्रकार काम करेगी?

KDA Shaman Yojana Uttarpradesh के तहत शमन सेल का गठन कर दिया गया है। अब कानपुर महानगर में हुये सभी अवैध निर्मांणों से संबंधित Files केडीए उपाध्‍यक्ष के पास ही जाएंगीं।

अब कानपुर विकास प्राधिकरण में बिना केडीए उपाध्‍यक्ष के हस्‍ताक्षर के शमन के नक्‍शे पास नहीं होंगे। बाकी अन्‍य प्रकार के नक्‍शे तथा आवेदनों की निगरानी का कार्य शमन सेल के द्धारा किया जायेगा।

KDA Shaman Yojana के तहत शमन आवेदन कैसे निपटाये जाएंगें

  • कानपुर विकास प्राधिकरण में 200 वर्ग मीटर तक के शमन योजना आवेदन व नक्‍शे टाउन प्‍लानर स्‍तर पर निपटाये जाएंगें।
  • 200-500 वर्ग मीटर तक के शमन नक्‍शे व आवेदन कानपुर विकास प्राधिकरण के अपर सचिव स्तर से निपटेंगे।
  • ऐसे भवन जिनका क्षेत्रफल 500 वर्गमीटर से अधिक है, उनके आवेदन तथा नक्‍शे सीधे VC के पास जाएंगें तथा वहीं निस्‍तारित होंगे।

KDA Shaman Yojana Last Date | कानपुर शमन योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि

KDA Shaman Yojana में ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2020 से लेकर 21 जनवरी 2021 तक है। इस अवधि के बीच आप कभी भी आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते हैं।

केडीए शमन योजना पंजीकरण नियमावली पुस्तिका कहां से प्राप्‍त करें?

यदि आप इस योजना से संबंधित पंजीकरण नियमावली पुस्तिका प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको HDFC BANK की शाखा में जाना होगा।

आपको कानपुर महानगर में मौजूद एचडीएफसी बैंक की किसी भी शाखा में KDA Shaman Yojana पंजीकरण नियमावली पुस्तिका मिल जाएगी।

शमन योजना पुस्तिका का मूल्‍य कितना है?

केडीए शमन योजना पंजीकरण पुस्तिका आपको HDFC बैंक से मिलेगी। जिसका मूल्‍य मात्र 100 रूपये है।

क्‍या शमन योजना केडीए के तहत बेसमेंट भी विनियमित किया जाएगा?

जी हां दोस्‍तों, KDA Shaman Yojana के दायरे में भवन का बेसमेंट एरिया भी आता है। किसी भी निजी भूमि पर बने बेसमेंट का भी शमन इस योजना के तहत कराया जा सकता है।

इसके अलावा पार्किंग स्‍थल पर बने निर्मांण के बदले 100 मीटर के दायरे में पार्किंग की व्‍यवस्‍था कर देने पर विनियमतीकरण की सुविधा प्रदान की जाएगी।

सभी प्रकार की इमारतों में कंपाउंडवाल अनुमन्‍य ऊंचाई से अधिकतम 10% अधिक ऊंचाई ही शमन के दायरे में आएगी।

3000 वर्ग मीटर से कम भूखंड वाला अनाधिकृत निर्मांण शमनीय होगा। इसके अलावा 1 से ज्‍यादा आमेलित भूखंडों पर मौजूद निर्मांण शमनीय माना जाएगा।

कानपुर शमन योजना से सबंधित कुछ नियम

  • योजना के तहत 300 वर्गमीटर तक के एकल आवासीय भवन हेतु शमन शुल्‍क की दरों में 50% की छूट प्रदान की जाएगी।
  • लघु, निम्‍न व मध्‍यम आय वर्ग के लोगों के 100 वर्ग मीटर से कम क्षेत्रफल वाले भूखंडों पर 25% अतिरिक्‍त छूट दी जाएगी।
  • शमन के नक्‍शे कानपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में जमा करते ही नक्‍शे को स्‍वत: पास माना जाएगा।
  • ऑनलाइन / ऑफलाइन जमा किये गये आवेदन पत्रों की रेंडम जांच की जाएगी तथा स्‍थलीय सत्‍यापन के दौरान नक्‍शा विपरीत पाये जाने पर कठोर कार्यवाही भी की जाएगी।

केडीए शमन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

How to Apply Online KDA Shaman Yojana : दोस्‍तों यदि आप केडीए शमन योजना में Online आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले कानपुर विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट kdaindia.co.in पर जाना होगा।

KDA Shaman Yojana में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको KDA SHAMAN YOJANA FORM की जरूरत पड़ेगी। यह फार्म आपको विकास प्राधिकरण कार्यालय अथवा एचडीएफसी बैंक की शाखा से प्राप्‍त हो जाएगा।

आप इस फार्म को भर कर तथा संबंधित दस्‍तावेज संलंग्‍न करके KDA कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं। आपके द्धारा जमा किये गये आवेदन की सबसे पहले कंप्‍यूटर फीडिंग कराई जाएगी तथा बाद में स्‍थलीय सत्‍यापन करने के बाद आपके अवैध निर्मांण को वैध घोषित कर दिया जाएगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट केडीए शमन योजना में आवेदन कैसे करें? KDA Shaman Yojana Online Registration Kaise Kare से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

1 thought on “केडीए शमन योजना में आवेदन कैसे करें? KDA Shaman Yojana Online Registration”

  1. महत्वपूर्ण समाचार उपलब्ध कराया गया है। सरकार के इस निर्णय से अवैध रिहायशी भवन नियमित हो सकेंगे।

    Reply

Leave a comment