PM Kisan 17th Installment 2024 – PM Kisan Samman Nidhi List Status Check : PM Kisan Yojana के तहत नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित फाइल पर सबसे पहले दस्तखत करके देश भर के किसानों को पीएम किसान योजना की 17th Installment (पीएम किसान 17वीं किस्त 2024) का पैसा उनके बैंक खातों में भेज दिया है। पीएम मोदी के इस फैसले से देश भर के 9.3 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।
मोदी 3.0 सरकार का यह पहला फैसला है जो सबसे पहले किसानों के हितों को ध्यान में रख कर लिया गया है। जिसके तहत पीएम किसान योजना की 2000 रूपये की 17वीं किस्त जारी कर दी गयी है। प्रधानमंत्री मोदी देश के किसानों के लिये कितने संजीदा हैं, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उन्होंनें प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद, अगले ही दिन किसान सम्मान निधि 2024 की फाइल पर सबसे पहले दस्तखत किये हैं। ऐसा करके उन्होंने अपने विरोधियों को भी चौंका दिया है।
PM Kisan 17 Installment 2024 की Latest Update यह है कि पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण के अगले ही दिन किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का पैसा किसानों के बैंक खाते में भेजने के लिये प्रधानमंत्री कार्यालय में इस योजना से संबंधित फाइल पर दस्तखत कर दिये हैं। पीएम मोदी के इस कदम के साथ ही अब Kisan Samman Nidhi 17वीं किस्त का पैसा लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में पहुंचना शुरू हो गया है।
इसी के साथ किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर साफ देखी जा सकती है। अब लाभार्थी किसान अपना नाम PM Kisan Samman Nidhi List में चेक कर रहे हैं क्योंकि विभिन्न प्रदेशों के अपात्र किसानों के नाम इस योजना से काट दिये गये हैं।
यदि आप चाहते हैं कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि सूची 2024 में मौजूद रहे तो आप अपनी ई – केवाईसी जल्दी से जल्दी करवा लें। बिना केवाईसी किये आपको इस साल पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा बैंक खातों में ट्रांसफर नहीं होगा।
Kisan Samman Nidhi List – PM Kisan 17th Installment News: 2024
इस योजना की घोषणा के बाद से ही देश के लगभग सभी राज्यों में इस योजना का लाभ दिलाने के लिये राज्य सरकारों ने PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 2024 में किसानों के नाम जोर शोर से शामिल करना शुरू कर दिये हैं।
Kisan Samman Nidhi List वह सूची है, जिसमें रूरल तथा अर्बन क्षेत्र के किसानों के नाम शामिल किये गये हैं। इस लिस्ट में शामिल सभी किसानों के नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के राष्ट्रीय पोर्टल पर अपलोड किये जाते हैं।
इस पोर्टल पर District, Block तथा Panchayat स्तर तक की सूचियां मौजूद हैं। जहां लोग राज्यवार, जिलावार तथा ग्राम पंचायत स्तर लाभान्वित किसानों के नामों को खोजा जा सकता है।
Also Read :
- कालिया योजना लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें?
- पीएमजेएवाई लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?
- पीएम आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें?
- पेट्रोल पंप डीलर रिजल्ट लिस्ट कैसे देखें?
- ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना का लाभ कैसे उठायें?
- राशन कार्ड लिस्ट उत्तरप्रदेश में नाम कैसे खोजें?
Kisan Samman Nidhi List Me Naam Kaise Dekhe | पीएम किसान स्टेटस 2024 में अपना नाम कैसे देखें
यदि आपके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है, और आप यह जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आपको 6000 रूपये की धनराशि की सहायता मिलेगी या नहीं।
तो आप pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना नाम वहां मौजूद Kisan Samman Nidhi List में अपना नाम खोज सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे देखें, इसके लिये आपको नीचे बताये जा रहे कुछ Steps Follow करने होंगें।
ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi के आधिकारिक पोर्टल पर पहुंच जाएंगें।
यहां आपको दायीं ओर एक Farmers Corner की एक Tab दिखाई पड़ेगी।
आपको इसी Farmers Corner Tab पर क्लिक करना है।
यहां आपको PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status का विकल्प नजर आएगा।
आप Beneficiary List 2024 पर क्लिक करें।
अब आप Next Page पर पहुंच गये हैं।
- यहां आप सबसे पहले अपने राज्य का चुनाव करें।
- अपना जिला चुनें।
- Sub District का चुनाव करें।
- अपने Block का चयन करें।
- अब अपने गांव को लिस्ट में से चुनें।
- अंत में Get Report पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपके सामान पूरी लिस्ट खुल कर सामने आ जाती है। अब आप इस लिस्ट में अपना नाम तलाश कर सकते हैं।
Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi List Beneficiary Status कैसे चेक करें?
- यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट में अपना PM Kisan Status जांचना चाहते हैं, तो आप नीचे बताये गये Steps Follow कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप दायीं ओर दिखाई पड़ रहे Farmers Corner Tab पर क्लिक करें।
- अब Samman Nidhi Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको स्टेटस चेक करने के 3 विकल्प दिखाई पड़ेंगें। जो आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर तथा मोबाइल नंबर से संबंधित होंगें।
- यहां आप अपना आधार नंबर डालें और Get Data पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपका Beneficiary Status सामने आ जाएगा।
- इस तरह आप पता लगा सकते हैं कि आप PM Kisan Samman Nidhi List 2024 में बतौर लाभार्थी दर्ज हैं अथवा नहीं।
PM Kisan Samman Nidhi List में Status of Self Registered / CSC Farmers कैसे पता करें?
- यदि आप किसान सम्मान निधि लिस्ट में Status of Self Registered / CSC Farmers के बारे में जानना चाहते हैं तो निम्न Steps Follow करें।
- सबसे पहले आप Farmers Corner Tab पर क्लिक करें।
- अब यहां Status of Self Registered / CSC Farmers पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आपको अपना आधार नंबर Enter करना है।
- फिर इमेज कोड डालें।
- अंत में आपको Search बटन पर क्लिक करना है।
- इतना करते ही आपके सामने पूरा स्टेटस आ जाएगा।
PM-KISAN योजना स्टेटस 2024 में नाम शामिल नहीं होने पर कहां करें शिकायत
जैसा कि हमनें आपको ऊपर बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष 2024 की दूसरी तथा अब तक की 17वीं किस्त भेजी जानी शुरू हो चुकी है। इसलिये आप सभी अपने बैंक खाते को चेक करें। जिससे पता चल सके कि आपका पैसा आया या नहीं।
यदि आपका नाम PM Kisan Samman Nidhi List में शामिल नहीं है और आप 2000 रूपये की आर्थिक सहायता पाने से वंचित हो गये हैं, तो आप पीएम किसान सम्मान की PM Kisan Helpline Number 011-24300606 पर Call करके अपनी Complaint दर्ज करा सकते हैं।
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या PM Kisan – e-KYC बिना सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलेगा?
जी हां, नये नियम के तहत अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2024 के तहत सभी लाभार्थी किसानों को eKYC करना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना ईकेवाईसी कराये अब पैसा नहीं मिलेगा। आप ई-केवाईसी को 31 मार्च 2024 से पहले करा लेनी चाहिये थी।
क्या e-KYC सभी किसानों को करवाना होगी?
जी अब यह अनिवार्य है, इसलिये करवानी पड़ेगी
किसान सम्मान निधि के लिये e-KYC कैसे करें?
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिये आप अपनी eKYC पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं।
- PM Kisan Yojana e-KYC कराने के लिये आपको Farmer’s Corner में ई-केवाईसी का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। आप इस पर Click करें।
- इतना करते ही एक New Page आधार ओटीपी KYC से संबंधित खुलेगा, आप यहां आधार नंबर Enter करें और Search बटन पर Click करें।
- आधार नंबर Search होते ही Get OTP का Option नजर आयेगा। आप इस पर Click करें।
- यह OTP आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा। इस OTP को आप सामने दिखाई पड़ रहे Box में Fill करके Verify करें।
- इस प्रकार आपकी PM Kisan Yojana e-KYC का First Process पूरा हो जायेगा।
- Next Step में आपको बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन के लिये नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा। CSC केंद्र पर बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन भी OTP के आधार पर होगा। आप आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये पूरा करें।
- यह Process पूरा होते ही आपकी पीएम किसान निधि योजना ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी और आप किसान योजना 11 किस्त का पैसा पाने के हकदार बन जायेंगें।
मुझे कंप्यूटर मोबाइल चलाना नहीं आता मैं अपनी e-KYC कैसे करा सकता हूं?
यदि आपको कंप्यूटर चलाना नहीं आता है या फिर आप अच्छे से स्मार्टफोन नहीं चला पाते हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप अपनी केवाईसी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी करवा सकते हैं।
क्या PM Kisan Status 2024 के तहत राशन कार्ड जोड़ना जरूरी है?
जी हां, पीएम किसान योजना स्टेटस 2024 में नाम जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है। आप अपना राशनकार्ड pmkisan.gov.in पर जाकर दर्ज कर लें। नहीं तो सम्मान निधि का पैसा अटक सकता है।
किसान निधि का पैसा कब आयेगा? ( PM Kisan Samman Nidhi List / PM Kisan Status Check )
इस योजना से जुड़े किसान पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त कब आयेगी, इस सवाल का जवाब जरूर जानना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिये बता दें कि केंद्र सरकार पीएम किसान की 17वीं किस्त 10 जून 2024 को बैंक खातों में भेजना शुरू कर दिया है।
PM Kisan Aadhar Link Kaise Kare?
पीएम किसान आधार लिंक करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपना आधार नंबर पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन मोड में लिंक करके अपडेट करें।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट List PM Kisan Samman Nidhi 2024 यदि आप PM Kisan Status 17 Kist Release Today को देखने में किसी प्रकार की परेशानी अनुभव कर रहे हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये सहायता पा सकते हैं।
एक अच्छा समाचार…
Thanks Sir
मेरा आधार कार्ड का नम्बर गलत है कहीं से कोई भी सुधार नहीं हो रहा है
सुझाव भेजें
Rajan Kumar
Vill:_Majlishpur, post:_AllipurHatta,,
Blok:_Mahnar, District :_Vaishali
State:_Bihar
Pin no:_844506
Kishan Registration :-22012837295
आप किस प्रकार की सहायता चाहते हैं, थोड़ा विस्तार से बताने का कष्ट करें।
कोइ भी सुविधा किसानों को सीधा रुप से नहीं मिलता है सभी जगह बिहार में 1000 से 2000 दिजीये तभी काम होगा मैं यह देख रहा हूं
Please contact me 776274,98650
सर जी मेरे भाई के अभी तक कोई भी किस्त नहीं आई कृपया नाम जोडने के लिए कोई सलाह दें
2020 की इस योजना की अच्छी खबर
किसानों को राहत!