PM Kisan Samman Nidhi List 2020 Latest News in Hindi : देश की मोदी सरकार पंजाब के किसानों के द्धारा चल रहे आंदोलन के बीच अपनी जन लोकप्रिय PM Kisan Scheme के तहत वर्ष 2020 की अंतिम किस्त को लाभार्थी किसानों के Bank Account में आज 25 दिसंबर 2020 से Transfer करना शुरू कर दिया है।
इस खबर से देश भर के किसानों ने राहत की सांस ली है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme की 7वीं किस्त यानि 7th Installment of PM Kisan Yojana बतौर आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान किसानों के लिये Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत आगामी 25 दिसंबर (क्रिसमस डे) के अवसर पर 7वीं किस्त जारी करने की घोषणा की है। यह किस्त पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी। इसके लिये राज्यों को पहले ही योजना की धनराशि अवमुक्त करने का आदेश दिया जा चुका है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पीएम किसान स्कीम के तहत हर साल किसानों को 6000 रूपये 2000 रूपये की 3 किस्तों में ट्रांसफर किये जाते हैं। इस किसान सम्मान योजना के तहत देश की मोदी सरकार ने पिछले 23 Month में लगभग 11.17 करोड़ किसानों के Bank Accounts में 95 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि Transfer की है।
ऐसे में किसानों को चाहिये कि वह अपने बैंक खाते तथा किसान सम्मान निधि लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें ताकि उन्हें पता चल सके कि इस बार उन्हें 2000 रूपये की धनराशि मिलेगी या नहीं इसलिये Check Your Name in Kisan Nidhi Suchi 2020.
Kisan Samman Nidhi List 2020 में शामिल हो चुके किसानों मिला लाभ
इस योजना की घोषणा के बाद से ही देश के लगभग सभी राज्यों में इस योजना का लाभ दिलाने के लिये राज्य सरकारों ने PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 2020 में किसानों के नाम जोर शोर से शामिल करना शुरू कर दिये हैं।
Kisan Samman Nidhi List वह सूची है, जिसमें रूरल तथा अर्बन क्षेत्र के किसानों के नाम शामिल किये गये हैं। इस लिस्ट में शामिल सभी किसानों के नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के राष्ट्रीय पोर्टल पर अपलोड किये जाते हैं।
इस पोर्टल पर District, Block तथा Panchayat स्तर तक की सूचियां मौजूद हैं। जहां लोग राज्यवार, जिलावार तथा ग्राम पंचायत स्तर लाभान्वित किसानों के नामों को खोजा जा सकता है।
Also Read :
- कालिया योजना लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें?
- पीएमजेएवाई लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?
- पीएम आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें?
- पेट्रोल पंप डीलर रिजल्ट लिस्ट कैसे देखें?
- ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना का लाभ कैसे उठायें?
- राशन कार्ड लिस्ट उत्तरप्रदेश में नाम कैसे खोजें?
Kisan Samman Nidhi List Me Naam Kaise Dekhe | पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम कैसे देखें
यदि आपके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है, और आप यह जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आपको 6000 रूपये की धनराशि की सहायता मिलेगी या नहीं।
तो आप pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना नाम वहां मौजूद Kisan Samman Nidhi List में अपना नाम खोज सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे देखें, इसके लिये आपको नीचे बताये जा रहे कुछ Steps Follow करने होंगें।
- ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi के आधिकारिक पोर्टल पर पहुंच जाएंगें।
- यहां आपको दायीं ओर एक Farmers Corner की एक Tab दिखाई पड़ेगी।
- आपको इसी Farmers Corner Tab पर क्लिक करना है।
- यहां आपको PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary List का विकल्प नजर आएगा।
- आप Beneficiary List 2020 पर क्लिक करें।
- अब आप Next Page पर पहुंच गये हैं।
- यहां आप सबसे पहले अपने राज्य का चुनाव करें।
- अपना जिला चुनें।
- Sub District का चुनाव करें।
- अपने Block का चयन करें।
- अब अपने गांव को लिस्ट में से चुनें।
- अंत में Get Report पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपके सामान पूरी लिस्ट खुल कर सामने आ जाती है। अब आप इस लिस्ट में अपना नाम तलाश कर सकते हैं।
Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi List में Beneficiary Status कैसे चेक करें?
- यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट में अपना Beneficiary Status जांचना चाहते हैं, तो आप नीचे बताये गये Steps Follow कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप दायीं ओर दिखाई पड़ रहे Farmers Corner Tab पर क्लिक करें।
- अब Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको स्टेटस चेक करने के 3 विकल्प दिखाई पड़ेंगें। जो आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर तथा मोबाइल नंबर से संबंधित होंगें।
- यहां आप अपना आधार नंबर डालें और Get Data पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपका Beneficiary Status सामने आ जाएगा।
- इस तरह आप पता लगा सकते हैं कि आप PM Kisan Samman Nidhi List 2020 में बतौर लाभार्थी दर्ज हैं अथवा नहीं।
पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट में Status of Self Registered / CSC Farmers कैसे पता करें?
- यदि आप किसान सम्मान निधि लिस्ट में Status of Self Registered / CSC Farmers के बारे में जानना चाहते हैं तो निम्न Steps Follow करें।
- सबसे पहले आप Farmers Corner Tab पर क्लिक करें।
- अब यहां Status of Self Registered / CSC Farmers पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आपको अपना आधार नंबर Enter करना है।
- फिर इमेज कोड डालें।
- अंत में आपको Search बटन पर क्लिक करना है।
- इतना करते ही आपके सामने पूरा स्टेटस आ जाएगा।
पं किसान निधि सूची 2020 में नाम शामिल नहीं होने पर कहां करें शिकायत
जैसा कि हमनें आपको ऊपर बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष 2020 की सातवीं व अंतिम किस्त भेजी जानी शुरू हो चुकी है। इसलिये आप सभी अपने बैंक खाते को चेक करें। जिससे पता चल सके कि आपका पैसा आया या नहीं।
यदि आपका नाम PM Kisan Samman Nidhi List में शामिल नहीं है और आप 2000 रूपये की आर्थिक सहायता पाने से वंचित हो गये हैं, तो आप पीएम किसान सम्मान की Helpline 011-24300606 पर Call करके अपनी Complaint दर्ज करा सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट List PM Kisan Samman Nidhi 2020 यदि आप इस लिस्ट को देखने में किसी प्रकार की परेशानी अनुभव कर रहे हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये सहायता पा सकते हैं।
एक अच्छा समाचार…
Thanks Sir
मेरा आधार कार्ड का नम्बर गलत है कहीं से कोई भी सुधार नहीं हो रहा है
सुझाव भेजें
Rajan Kumar
Vill:_Majlishpur, post:_AllipurHatta,,
Blok:_Mahnar, District :_Vaishali
State:_Bihar
Pin no:_844506
Kishan Registration :-22012837295
आप किस प्रकार की सहायता चाहते हैं, थोड़ा विस्तार से बताने का कष्ट करें।
कोइ भी सुविधा किसानों को सीधा रुप से नहीं मिलता है सभी जगह बिहार में 1000 से 2000 दिजीये तभी काम होगा मैं यह देख रहा हूं
Please contact me 776274,98650
सर जी मेरे भाई के अभी तक कोई भी किस्त नहीं आई कृपया नाम जोडने के लिए कोई सलाह दें
2020 की इस योजना की अच्छी खबर