[New] Kishori Balika Yojana UP Ka Labh Kaise Le | उत्तरप्रदेश किशोरी बालिका योजना

Kishori Balika Yojana UP | Uttar Pradesh Kishori Balika Yojana | UP Kishori Balika Yojana 2022 | यूपी किशोरी बालिका योजना | किशोरी बालिका योजना उत्‍तरप्रदेश |

उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश की किशोरियों के लिये एक नई Kishori Balika Yojana की शुरूआत की है।

यूपी में आरंभ की गयी यह योजना प्रदेश की Girls Child Schemes में से एक है। इस योजना की शुरूआत मुख्‍यमंत्री योगी ने 21 फरवरी 2019 को लखनऊ के लोकभवन से किया है।

इस नई योजना से उत्‍तरप्रदेश की किशोरवय लड़कियों को बड़ा लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है।किशोरी बालिका योजना के जरिये प्रदेश सरकार 14 वर्ष की आयु तक की सभी लड़कियों को वित्‍तीय सहायता प्रदान करेगी।

Kishori Balika Yojana UP के लाभ | Benefits of Teenagers Scheme

Kishori Balika Yojana UP Latest News and Full Detail in Hindi
किशोरी बालिका योजना

उत्‍तरप्रदेश किशोरी बालिका योजना के तहत प्रदेश सरकार स्‍कूल छोड़ चुकी लड़कियों को हर संभव मदत प्रदान करेगी। जिससे वह पुन: स्‍कूल में प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई शुरू कर सकें।

इसके अतिरिक्‍त सरकार की मंशा प्रदेश में बढ़ रही कन्‍या भ्रूण हत्‍याओं पर लगाम लगा कर, कन्‍या शिशु की जन्‍म दर को बढ़ाना चाहती है। ताकि प्रदेश में लड़के और लड़कियों के बीच समान लिंगानुपात बना रहे।

Uttar Pradesh Kishori Balika Yojana के जरिये प्रदेश सरकार कम उम्र की लड़कियों में व्‍याप्‍त कुपोषण की समस्‍या को दूर करने का प्रयास करेगी।

जिसके लिये प्रदेश सरकार ने तय किया है कि 14 वर्ष तक की आयु की सभी लड़कियों को खाने पीने के लिये हर माह 25 दिनों तक भोजन सामग्री उपलब्‍ध कराई जाये।

हर माह 25 दिनों तक जो भोजन सामग्री किशारी बालिका योजना यूपी की लाभार्थी लड़की को प्रदान की जाएगी।

उनमें निम्‍न वस्‍तुएं प्रमुखता से शामिल की जाएंगीं। बाजरा, अरहर की दाल, ज्‍वार, राखी मक्‍का तथा घी इत्‍यादि शामिल हैं।

बाल विकास पुष्‍टाहार विभाग की मानें तो इन सभी सामग्री में अधिक मात्रा में प्रोटीन तथा हाई कैलोरी मौजूद होती है।

जिससे कुपोषण ग्रस्‍त किशोरी को पूरी तरह स्‍वस्‍थ और तंदरूस्‍त होने में बहुत मदत मिलती है।

UP Kishori Balika Yojana 2022 के उद्देश्य

किशोरी बालिका योजना उत्‍तरप्रदेश के तहत प्रदेश की 5,00,000 से अधिक किशोर लड़कियों को लाभ पहुंचाना है।

इस योजना के दायरे में प्रदेश की 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों को लाया जाएगा।

उत्‍तरप्रदेश किशोरी बालिका योजना के तहत किशोरियों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण की शुरूआत आगामी 8 मार्च से होगी।

प्रदेश सरकार के द्धारा शुरू किये इस कार्यक्रम का एक मात्र प्रमुख उद्देश्य लड़कियों का शारीरिक विकास, मानसिक विकास, कौशल विकास तथा शिक्षा हासिल करने के लिये प्रेरित करना है।

इस योजना के तहत प्रदेश में प्रत्‍येक माह की 8 तारीख को किशोरी दिवस मना कर किशोरियों के पालन पोषण के लिये सभी को प्रोत्‍साहित करना है।

Kishori Balika Yojana UP Me Avedan Kaise Kare | किशोरी बालिका योजना में आवेदन कैसे करें

उत्‍तरप्रदेश की किशोरी बालिका योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया क्‍या होगी? यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है।

जैसे ही सरकार की ओर से इस बारे में कोई नई गाइडलाइन जारी होगी। हम आपको इसी स्‍थान पर इस योजना में आवेदन करने का सही तरीका बताएंगें।

लेकिन Kishori Balika Yojana UP के बारे में जिस प्रकार की बातें निकल कर सामने आ रही हैं, उससे यह अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है, कि यह योजना पूरी तरह आंगनवाडी केंद्रों, जिला अस्‍पतालों में मौजूद बाल विकास तथा पुष्‍टाहार विभाग के द्धारा ऑफलाइन ही संचालित की जाएगी।

किंतु अभी यह सिर्फ अनुमान है। आप इस योजना की गाइडलाइन आने की प्रतीक्षा करें और इस योजना के बारे में नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्रों में पूछताछ करते रहें।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment