[2.0] PradhanMantri Laghu Vyapari Maandhan Pension Yojana Me Avedan Kaise Kare

Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Pension Yojana in Hindi : देश की केंद्र सरकार ने इस साल की शुरूआत में छोटे कारोबारियों, छोटे खुदरा व्‍यापारियों तथा स्‍वरोजगार करने वाले लोगों के लिये लघु व्‍यापारी मानधन योजना लांच करने की घोषणा की थी।

जिसे अब देश के प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी 2.0 सरकार में लांच कर दिया है। इस योजना की घोषणा पीएम मोदी झारखंड की राजधानी रांची से की है।

इसी के साथ झारखंड Pradhanmantri Vyapari National Pension Scheme को लागू करने वाला देश का पहला राज्‍य बन गया है।

आशा है कि झारखंड के करीब 15 हजार छोटे कारोबारियों को Laghu Vyapari Maandhan Pension Yojana का लाभ सीधे तौर पर हासिल होगा।

झारखंड के साथ साथ यह योजना अब पूरे देश में लागू हो चुकी है। देश के किसी भी राज्‍य में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इस पेंशन योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Pension Yojana 2022 के लाभ

Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Pension Yojana in Hindi
व्याापारी पेंशन योजना

(1) PMLVMY योजना 2020 के तहत देश भर के 5 करोड़ से अधिक छोटे दुकानदारों को लाभ पहुंचेगा।

(2) इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद छोटे कारोबारियों को 3000 रूपये की मासिक पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।

(3) यह पेंशन सीधें उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसलिये इसे पाने के लिये उन्‍हें दर दर भटकना नहीं पड़ेगा।

(4) मासिक पेंशन मिलने से छोटे व्‍यापा‍री किसी अन्‍य व्‍यक्ति के ऊपर आश्रित नहीं रहेंगें।

Important Facts of Laghu Vyapari Maandhan Pension Yojana 2022

लघु व्‍यापारी मानधन योजना की मुख्‍य विशेषतायें : इन विशेषताओं के बारे मे नीचे बिंदुवार बताया जा रहा है। कृप्‍या ध्‍यान पूर्वक पढ़ें।

  • (1) Laghu Vyapari Maandhan Pension Yojana पूरी तरह स्‍वैच्छिक तथा अंशदायी पेंशन योजना होगी।
  • (2) PMLVMY के तहत 60 वर्ष की आयु पूरी होते ही, 3000 रूपये की गारंटीड पेंशन उनके बैंक खाते में पहुंचनी शुरू हो जाएगी।
  • (3) इस योजना में भारत सरकार की ओर से भी बराबर का योगदान किया जाएगा।
  • (4) दुकानदार पेंशन योजना में छोटे दुकानदारों का मासिक योगदान 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक होगा।
  • (5) 60 साल की आयु पूरी कर लेने वाले छोटे व्‍यापारियों के बैंक खाते में पेंशन का भुगतान भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्धारा किया जाएगा।

Eligibility for Laghu Vyapari Maandhan Pension Yojana 2022 | पीएम लघु व्‍यापारी मानधन योजना के लिये जरूरी पात्रता

(1) व्‍यापरी मानधन योजना में केवल 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के दुकानदार ही Pension Policy ले सकते हैं।

(2) Pradhanmantri Vyapari National Pension Scheme 2020 में 1.5 करोड़ से कम टर्नओवर वाले व्‍यापारी तथा स्‍वरोजगारी पात्र माने जाएंगें।

(3) EPFO, NPS तथा ESIC (सरकार पोषित) पात्र होंगें।

(4) PMSYM यानि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना से जुड़े सदस्‍य इस योजना के लिये पात्र नहीं मानें जाएंगें।

(5) छोटे खुदरा दुकानदार जो आयकर दाता है, उन्‍हें भी लघु व्‍यापारी पेंशन योजना के लिये पात्र नहीं माना गया है।

Laghu Vyapari Pension Scheme 2022 के लिये हेल्‍पलाइन नंबर

यादि आप इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

Laghu Vyapari Maandhan Pension Yojana Helpline Number – 1800 267 6888

Also Read :

कारोबारी पेंशन योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • जनधन खाते की पास बुक

प्रधानमंत्री लघु व्‍यापारी मानधन पेंशन योजना में आवेदन कैसे करे?

National Pension for Traders and Self Employed Persons Details in Hindi
नई सूचना तथा आवेदन प्रक्रिया

Registration Process for Vyapari Maandhan Pension Yojana in Hindi : यदि आप छोटे दुकानदार है और अपनी वृद्धावस्‍था के लिये पेंशन का इंतजाम करना चाहते हैं।

तो आप Vyapari Maandhan Yojana Online Form 2022 भर कर Pension Policy ले सकते हैं। लेकिन यह फार्म आप स्‍वयं घर बैठे भी भर सकते हैं।

  • घर बैठे व्‍यापारी मानधन योजना में नामां‍कन कराने के लिये maandhan.in/vyapari पर क्लिक करें

इसलिये इस फार्म को भरने के लिये आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाना होगा।

Step by Step Registration Process :

  • > सबसे पहले आप अपना आधार कार्ड तथा जनधन खाते की पासबुक लेकर कॉमन सर्विस सेंटर पर जायें।
  • > अब कॉमन सर्विस सेंटर पर आपकी आयु के आधार पर आपके मासिक योगदान की गणना की जाएगी। जो 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक हो सकता है।
  • > इसके बाद आपको अपना मासिक योगदान CSC में नकद जमा करना होगा।
  • > इसके बाद आपको नामांकन करना होगा तथा ऑटो डेबिट मैंनडेट पर हस्‍ताक्षर करने होंगे।
  • > इसके बाद आपको Vyapari Pension Card (व्‍यापारी पेंशन कार्ड) जारी हो जाएगा और आपके बैंक खाते से मासिक योगदान आपके जनधन खाते से ऑटो डेबिट होना शुरू हो जाएगा।

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का पता लगाने के लिये क्‍या करें?

यदि आपको यह पता नहीं है कि आपके घर के नजदीक कॉमन सर्विस सेंटर कहां पर स्थित है। तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।

  • नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर का पता लगाने के लिये इस locator.csccloud.in पर क्लिक करें

दो दोस्‍तों यह थी Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Pension Yojana 2022 से संबंधित पूरी जानकारी। यदि अब भी आपके मन में इस बारे में कोई सवाल है, तो आप हम से कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

आपको आपके हर सवाल का जवाब उचित समय पर दिया जाएगा। हम आपको आगे भी National Pension for Traders and Self Employed Persons से जुड़ी हुई हर अपडेट की जानकारी इसी पोस्‍ट पर देते रहेंगें।

Rate this post

Spread the love

1 thought on “[2.0] PradhanMantri Laghu Vyapari Maandhan Pension Yojana Me Avedan Kaise Kare”

  1. जल्दी करें व्यापारी, झारखण्ड चुनाव के पहले खातों में आनी है धनराशि।

    Reply

Leave a comment