Mahatma Phule Shetkari Karjmafi List Kaise Check Kare – जोतिराव फुले शेतकरी कर्जमुक्ती योजना

How to Check Mahatma Phule Shetkari Karjmafi List 2021 in Hindi : दोस्‍तों, पिछले साल महाराष्‍ट्र में हुये सत्‍ता परिवर्तन के बाद उद्धव ठाकरे सरकार ने शपथ ग्रहण की थी। जिसके बाद महाराष्‍ट्र के किसानों के लिये मुख्‍यमंत्री ने Maharashtra Kisan Karj Mafi Yojana जिसे पूरे राज्‍य में महात्‍मा जोतिराव फुले शेतकरी कर्जमुक्‍ती योजना के नाम से जाना है, को लांच करके बड़ी राहत पहुंचानें का काम किया था।

वर्तमान समय में महात्‍मा जोतिराव फुले कर्जमुक्‍ती योजना के तहत अब किसानों के 2 लाख रूपये तक के Loan माफ किये जाने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

महाराष्‍ट्र कर्जमुक्‍ती योजना ठीक ढंग से क्रियान्वित हो सके, इसके लिये महाराष्‍ट्र सरकार ने mjpsky Portal भी लांच कर दिया है। इसी पोर्टल पर राज्‍य के Mahatma Fule Karj Mafi Yojana के लाभार्थियों सूची देखने को मिलेगी।

महात्‍मा फुले कर्ज माफी योजना यादी कैसे देखी जाएगी। इसके बारे में हम आपको Best जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। यदि आप नीचे बताये गये तरीके को ठीक ढंग से Follow करेंगें तो आप Mahatma Fule Karj Mafi Yadi (List) आसानी से देख पाएंगें।

Mahatma Phule Shetkari Karjmafi List के लिये कितना बजट जारी किया गया है?

यदि आप महात्मा ज्योतिराव फुले महाराष्ट्र किसान कर्ज माफी सूची 2020 में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आपको Mahatma Jotirao Phule Shetkari Karjmafi List Yojana के आधिकारिक वेब पोर्टल mjpsky.maharashtra.gov.in/index.html पर विजिट करना होगा।

Mahatma Phule Shetkari Karjmafi List 2021 : महात्‍मा जोतिराव फुले शेतकरी कर्जमुक्‍ती योजना के तहत महाराष्‍ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने 30 सितंबर 2019 तक के बकाया लोन को माफ करने का फैसला किया है।

इसके लिये राज्‍य सरकार ने आकस्मिक निधि से 10,000 करोड़ रूपये की व्‍यवस्‍था करने का फैसला किया है।

इस साल 22 फरवरी 2020 से महात्‍मा फुले कर्ज योजना पूरे राज्‍य में विधिवत रूप से लागू कर दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आगामी 24 फरवरी से राज्‍य विधानमंडल का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा तथा नये वित्‍त वर्ष के लिये बजट 6 मार्च 2020 को पेश किया जाएगा।

जिसके बाद पूरे महाराष्‍ट्र में सहकारी तथा राष्‍ट्रीयकृत बैंकों के माध्‍यम से महात्‍मा ज्‍योतिराव फुले किसान कर्ज माफी योजना के तहत किसानों के ऋण माफ होना शुरू हो जाएंगें।

जिन किसानों के ऋण इस योजना के तहत माफ कर दिये जाएंगें। उनकी Mahatma Phule Shetkari Karjmafi List (महात्‍मा फुले कर्ज माफी यादी) mjpsky Portal पर चस्‍पा कर दी जाएगी।

Also Read :

Benefits of Mahatma Phule Shetkari Karjmafi List : शेतकऱ्यांना मिळणारा लाभ

  • 30 सितंबर 2019 तक के गैर बकाया ऋण तथा 01 अप्रैल 2015 से 05 मार्च 2019 तक लिया गया Short Term Loan तथा Restructured Crop Loan माफ कर दिया जाएगा।
  • सरकार के द्धारा Mahatma Phule Shetkari Karjmukti राशि का भुगतात सीधे किसानों के ऋण खाते में करेगी।
  • राष्‍ट्रीयकृत वाणिज्‍यक बैंकों, जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों, ग्रामीण बैंकों तथा विभिन्‍न सहकारी समितियों से किसानों के द्धरा लिये गये कृषि ऋण को माफ कर दिया जाएगा।

महात्‍मा जोतिराव फुले शेतकरी कर्जमुक्‍ती योजना की सरल, पारदर्शी प्रक्रिया

  • योजना का लाभ लेने के लिये आपका आधार नंबर बैंक तथा विभिन्‍न ऑपरेटिंग कोऑपरेटिव Loan से जुड़ा हुआ होना चाहिये।
  • 01 मार्च 2020 से किसानों की आधार संख्‍या तथा ऋण खाता राशि के साथ ऋण दाता बैंकों के द्धारा तैयार की गयी Mahatma Phule Shetkari Karjmafi List को सूचना बोर्ड के साथ साथ mjpsky Portal पर भी चस्‍पा किया जाएगा।
  • महात्‍मा फुले कर्ज माफी यादी में किसानों के ऋण खातों को एक निर्दिष्‍ट एवं विशिष्‍ट पहचान संख्‍या प्रदान की जाएगी।
  • किसानों को आधार संख्‍या के साथ एक विशिष्‍ट पहचान संख्‍या दी जाएगी। जिसके बाद किसानों को आपले सरकार सेवा केंद्र पर जाकर अपना आधार नंबर तथा ऋण की राशि को सत्‍यापित कराना होगा।
  • यदि सत्‍यापन के बाद किसानों की ऋण राशि को स्‍वीकार्य माना जाता है, तो नियमानुसार ऋण की राशि को ऋण खाते में जमा कर दिया जाएगा।
  • यदि किसानों की ऋण राशि तथा आधार संख्‍या को अलग अलग बोला जाता है, तो ऐसी दशा में जिला कलेक्‍टरों की समिति इस पर फैसला लेगी और अपनी अंतिम कार्रवाही करेगी।

Mahatma Phule Shetkari Karjmafi के जो पात्र नहीं हैं (यांना लाभ मिळणार नाही)

  • राज्‍य के मंत्रियों व पूर्व मंत्रियों, पूर्व व वर्तमान विधायकों तथा सांसदों को इस योजना का लाभ मिलेगा नहीं।
  • महात्‍मा जोतिराव फुले शेतकरी कर्जमुक्‍ती योजना 2020 के तहत केंद्रीय व राज्‍य कर्मचारी जिनका मासिक वेतन 25,000 रूपये से ऊपर है, उन्‍हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा (चतुर्थ श्रेणीं कर्मचारियों को छोड़कर)
  • महाराष्‍ट्र सरकार के अधीन सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारी व कर्मचारी जिनका मासिक वेतन 25,000 रूपये से ऊपर है, लाभ नहीं मिलेगा (चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को छोड़ कर)
  • कृषि उपज मंडी समिति, सहकारी चीनी कारखानों के निदेशक मंडल, सहकारी दुग्‍ध संघ, नागरिक सहकारी बैंकों तथा सहकारी सूत गिरणी में काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारी जिनका मासिक वेतन 25,000 रूपये से अधिक है, को लाभ नाही मिलेगा।
  • सेवानिवृत्ति के बाद 25,000 रूपये पेंशन पाने वाले कर्मचारी व अधिकारियों को यांना लाभ मिळणार नाही
  • ऐसे व्‍यक्ति जो कृषि आय के अलावा भी आयकर दाता है उन्‍हें लाभ नहीं मिलेगा।

Mahatma Phule Shetkari Karjmafi List Kaise Check Kare : जोतिराव फुले शेतकरी कर्ज माफी यादी कैसे देखें?

यदि आप महात्‍मा ज्‍योतिराव फुले महाराष्‍ट्र किसान कर्ज माफी सूची 2021 में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आपको Mahatma Jotirao Phule Shetkari Karj Mukti Yojana के आधिकारिक वेब पोर्टल mjpsky.maharashtra.gov.in/index.html पर विजिट करना होगा।

mjpsky Portal

आप जैसे ही ऊपर दिये गये Link पर Click करेंगें तो आप mjpsky पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाएंगें।

(नोट – अभी महात्‍मा जोतिराव फुले शेतकरी कर्जमु‍क्‍ती योजना यादी (सूची) 2020 जारी नहीं हुई है। जैसे ही इस योजना के लाभार्थियों का चयन बैंकों के द्धारा पूरा कर लिया जाएगा, उनकी महाराष्‍ट्र जिलेवार किसान कर्ज माफी सूचियों से संबंधित लिंक Show होने लगेंगें। आपको संबंधित सूची देखने के लिये बस उस लिंक पर क्लिक करना होगा)

Maharashtra Shetkari Kisan Karj Suchi से संबंधित सामान्‍य प्रश्‍न (FAQ)

नीचे हम आपको कुछ ऐसे प्रश्‍नों के उत्‍तर देनें जा रहे हैं, जिन्‍हें यूजर्स के द्धारा बार बार पूछा जा रहा है। आशा है कि आपके प्रश्‍नों के कुछ उत्‍तर यहां मिल जाएंगें –

ü  महात्‍मा जोतिराव फुले किसान कर्ज माफी योजना में मुख्‍य रूप से किस चीज का प्रयोग किया जाएगा?

एक ऐसा आधार लिंक्‍ड बैंक ऋण खाता जिसका डाटा पोर्टल के साथ जोड़ा गया हो।

ü  क्‍या आधार लिंकिंग किसी भी वर्तमान Direct Benefits को प्रभावित कर सकती है? Mahatma Phule Shetkari Karjmafi List

जी नहीं दोस्‍तों, आधार लिंक करने से लाभ प्राप्‍त करने पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्‍योंकि यह केवल CIF में व्‍यक्तिगत पहचान जोड़ने की एक प्रक्रिया मात्र है।

ü  यदि आपको आधार नंबर आपके बैंक ऋण खाते के साथ Link नहीं है, तो क्‍या होगा?

जिन किसानों के बैंक खाते Mahatma Phule Shetkari Karjmafi योजना के तहत आधार कार्ड के साथ लिंक्‍ड नहीं हैं। उनकी सूचियां बैंकों द्धारा गांव चावड़ी में गैर सूची बद्ध ऋण खातों को दर्शानें वाली सूचियों को प्रकाशित कराया जाएगा। जिसके बाद संबंधित किसानो को SMS भेज कर आधार लिंक कराने को बोला जाएगा।

ü  क्‍या संयुक्‍त खाता धारकों के मामले में सभी ऋण खाता धारकों को आधार संख्‍या से जुड़ा होना जरूरी है?

हां, सभी संयुक्‍त ऋण खाता धारकों को आधार संख्‍या से खाते को जोड़ना जरूरी होगा।

ü  महात्‍मा ज्‍योतिराव फुले शेतकरी कर्जमाफी योजना के तहत अल्‍पकालिक फसली ऋण का मतलब क्‍या है?

छोटी अवधि के ऐसे फसली ऋण जो किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये लिये जाते हैं।

ü  महाराष्‍ट्र कर्ज माफी लिस्‍ट के तहत पु‍नर्निवेशित ऋण की परिभाषा क्‍या है?

राज्‍य की ऐसी फसलें जो मध्‍यम अवधि के ऋण में परिवर्तित हो जाती हैं, के ऋण को Restructured Crop Loan बोलते हैं।

ü  यदि सिंगल ऋण खाते पर लिये गये लोन की रकम 2 लाख से अधिक है, तो क्‍या होगा?

राज्‍य के ऐसे किसान जिनका ऋण 30 सितंबर 2019 को Over Due है। अर्थात Principal + Interest 2 लाख रूपये से अधिक है तो ऐसे ऋण खाते इस योजना के लिये पात्र नहीं माने जाएंगें। बैंकों को ऐसे ऋण खातों को पोर्टल पर अपलोड करने से परहेज करना होगा।

ü  ऐसे सिंगल ऋण खाते जिनकी कुल Over Due राशि 2 लाख रूपये से अधिक है, क्‍या उन्‍हें पात्र माना जाएगा?

ऐसे ऋण खाते जो संयुक्‍त रूप से 2 लाख से ऊपर का बकाया रखते हैं। भले ही पात्र न हों लेकिन व्‍यक्तिगत ऋण के लिहाज से किसानों की हिस्‍सेदारी यदि 2 लाख लाख रूपये से कम है, तो उन्‍हें पात्र माना जा सकता है। ऐसे में दोनों किसानों के ऋण खाते में क्रमश रकम 2-2 लाख से कम होनी चाहिये।

ü  यदि किसी किसान के पास एक से अधिक ऋण खाते हैं, तो क्‍या उसे पात्र माना जाएगा?

जी हां दोस्‍तों, यदि किसी किसान के पास एक से ज्‍यादा लोन के खाते हैं तथा सभी बैंक ऋण खातों में कुल रकम 2 लाख से ज्‍यादा है। फिर भी व्‍यक्तिगत ऋण प्रत्‍येक ऋण खाते में 2 लाख रूपये से कम है, तो उसे इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

ü मृतक लोन का निपटारा करने की प्रक्रिया क्‍या है?

मृतक ऋण खातों के मामले में वारिसों की पहचान बैंक के नियमों के अनुरूप की जाएगी। इकलौता वारिस होने के मामले में उक्‍त खाता एक व्‍यक्ति का होगा। जिसका निपटारा व्‍यक्तिगत खाते के रूप में होगा। यदि एक से अधिक वारिस हैं, तो भी बैंक के नियमों के तहत निपटारा संभव होगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Mahatma Phule Shetkari Karjmafi List Kaise Check Kare यदि आप महाराष्‍ट्र शेतकरी कर्जमाफी अर्ज, कर्ज माफी लिस्‍ट महाराष्‍ट्र 2020 से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये संपर्क कर सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “Mahatma Phule Shetkari Karjmafi List Kaise Check Kare – जोतिराव फुले शेतकरी कर्जमुक्ती योजना”

Leave a comment