Manav Sampada Portal यूपी आवेदन / नियुक्ति / अवकाश / वेतन / ट्रांसफर / शिकायत कैसे करें

Manav Sampada Portal Uttar Pradesh | ehrms.upsdc.gov.in Login | Manav Sampada eHRMS Login | यूपी मानव संपदा पोर्टल | बेसिक शिक्षा टीचर्स

Manav Sampada Portal UP in Hindi : उत्‍तरप्रदेश सरकार के द्धारा मानव सम्‍पदा पोर्टल को लांच किया गया है। इस पोर्टल के जरिये यूपी बेसिक शिक्षा विभाग के Teachers लाभ उठा पायेंगें।

Manav Sampada Portal Uttar Pradesh को लांच करने का उद्देश्य राज्‍य के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के काम को सुगम बनाना है। चूंकि यह पोर्टल अभी नया है, इसलिये राज्‍य सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों से मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन करने की अपील की है। ताकि उन्‍हें ehrms.upsdc के जरिये निशुल्‍क तथा पारदर्शी सेवायें प्राप्‍त हो सकें।

Manav Sampada Portal क्‍या है? All About ehrms.upsdc.gov.in 2022

Manav Sampada Portal Uttar Pradesh को लांच करने का उद्देश्य राज्‍य के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के काम को सुगम बनाना है। चूंकि यह पोर्टल अभी नया है, इसलिये राज्‍य सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों से मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन करने की अपील की है। ताकि उन्‍हें ehrms.upsdc के जरिये निशुल्‍क तथा पारदर्शी सेवायें प्राप्‍त हो सकें।

Manav Sampada Portal Kya Hai in Hindi : जैसा कि आप सब जानते हैं कि उत्‍तरप्रदेश में सरकार के द्धारा डिजीटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत अनेक पोर्टल चलाये जा रहे हैं।

मानव संपदा पोर्टल भी उन्‍हीं में से एक है। इस पोर्टल के जरिये बेसिक शिक्षा विभाग अपने अधीन सेवारत शिक्षकों से संबंधित 6 मूलभूत सुविधायें क्रियान्‍वित करने जा रहा है।

इन सभी सुविधाओं का सीधा संबंध राज्‍य के प्राइमरी शिक्षकों से है। जिन कामों के लिये राज्‍य के शिक्षकों को पहले अपने ही विभाग के कार्यालयों में चक्‍कर लगाने पड़ते थे, अब उन्‍हीं कामों को वह घर बैठे ही कर पायेंगें।

मानव सम्‍पदा पोर्टल यूपी पर शिक्षक अपने व्‍यक्तिगत विवरण तथा सेवा काल संबंधी जानकारी को स्‍व-सत्‍यापित कर पायेंगें। मानव संपदा पोर्टल की जानकारी पाने के लिये पूरी पोस्‍ट ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

Also Read :

Manav Sampada पोर्टल पर शिक्षकों को कौन कौन सी सेवायें प्राप्‍त होंगी

  • नियुक्ति
  • अवकाश प्रबंधन
  • ट्रांसफर
  • वेतन
  • परफारमेंस इवेल्‍यूएशन
  • शिकायत प्रबंधन

Manav Sampada Portal यूपी में Login कैसे करें

Uttar Pradesh Manav Sampada Portal Login Process : यदि आप मानव संपदा पोर्टल यूपी के जरिये आवेदन / ट्रांसफर / वेतन / शिकायत जैसी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिये सबसे पहले यूपी सरकार के मानव सम्‍पदा पोर्टल ehrms.upsdc.gov.in पर विजिट करना होगा।

दोस्‍तों, आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप सीधे मानव संपदा पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।

Manav Sampada Portal Login Process in Hindi

  • यहां आपको दायीं ओर eHRMS Login का एक Option नजर आएगा। आपको इस पर Click करना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद लॉगिन फार्म खुल जाता है।

Fill Your Login Form

  • इस पर आप सबसे पहले Department Name का चयन करें।
  • अपना Directorate / Head Quarter का चयन करें।
  • अपनी User ID डालें।
  • पासवर्ड इंटर करें।
  • कैप्‍चा टेक्‍सट डालें।
  • अंत में लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप मानव संपदा पोर्टल वेबसाइट के एक्‍सेस कर पायेंगें।

मानव संपदा पोर्टल कैसे खोलें? मानव संपदा पोर्टल लॉगिन के लिये User ID कैसे पायें?

दोस्‍तों, अब हम आपको मानव संपदा पोर्टल की जानकारी का सबसे महत्‍वपूर्णं हिस्‍सा बताने जा रहे हैं। मानव संपदा पोर्टल उत्‍तरप्रदेश में ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करने की कोई सुविधा मौजूद नहीं है। इस पोर्टल पर सीधे लॉगिन किया जाता है।

अब आप कहेंगें कि जब पंजीकरण ही नहीं हुआ तो लॉगिन कैसे होगा? तो चलिये हम आपको बताते हैं, कि इसमें लॉगिन कैसे संभव होगा।

यूपी मानव संपदा पोर्टल में लॉगिन User ID के माध्‍यम से होता है। इसके लिये आपको eHRMS (मानव संपदा) User ID प्राप्‍त करने की प्रक्रिया को समझना होगा।

eHRMS (मानव संपदा) User ID प्राप्‍त करने के लिये आपको NIC से संपर्क करना होगा। NIC के द्धारा राज्‍य स्‍तर के कार्यालय / विभागाध्‍यक्ष को स्‍टेट एडमिनिस्‍ट्रेटर की यूजर आईडी उपलब्‍ध कराई जाती है। इसलिये राज्‍य स्‍तर के कार्यालयाध्‍यक्ष मानव संपदा की स्‍टेट एडमिनिस्‍ट्रेटर की यूजर आईडी हेतु निर्धारित प्रार्थनापत्र के साथ NIC eHRMS Team, योजना भवन, हजरत गंज से संपर्क कर सकते हैं।

जिसके बाद जिम्‍मेदार विभागाध्‍यक्ष ही आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान करेगा। आप इसी यूजर आईडी व पासवर्ड के जरिये ही मानव संपदा पोर्टल में लॉगिन करने में सक्षम हो पाएंगें।

शिक्षक मानव संपदा पोर्टल से Online Leave के लिये m-STHAPANA App कैसे डाउनलोड करें

शिक्षक यदि ऑनलाइन लीव (अवकाश) के लिये इस पोर्टल का उपयोग अपने मोबाइल पर करना चाहते हैं, तो आप m-STHAPANA App को अपने एंड्रायड फोन में Download कर सकते हैं।

m-STHAPANA App Download करने के लिये दायीं ओर दिखाई पड़ रहे लिंक पर क्लिक करें

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके एंड्रायड मोबाइल में m-STHAPANA Mobile Application डाउनलोड हो जाएगी।

  • अब आपको इसमें लॉगिन करना होगा। जिसकी प्रक्रिया नीचे Step by Step बताई जा रही है।
  • ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको Welcome Continue Login का एक ऑप्‍शन नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Exit Button पर क्लिक करके एप्‍लीकेशन को बंद करना है।
  • Step – 2 eHRMS ID व पासवर्ड डालें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको हयूमन प्रोसेस को पूरा करना है।
  • इसके बाद लॉगिन बटन पर पुन: क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आपका यूपी मानव संपदा पोर्टल ऐप का सेटअप पूरा हो जाएगा। अब आप इस ऐप के जरिये छुटटी की एप्‍लीकेशन दे सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Manav Sampada Portal यूपी आवेदन / नियुक्ति / अवकाश / वेतन / ट्रांसफर / शिकायत कैसे करें यदि आप मानव संपदा पोर्टल क्‍या है, मानव संपदा यूपी के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

6 thoughts on “Manav Sampada Portal यूपी आवेदन / नियुक्ति / अवकाश / वेतन / ट्रांसफर / शिकायत कैसे करें”

    • जी भाई, समय आने पर हम आपसे जरूर संपर्क करेंगें।

      Reply
    • जी सर, पब्लिक विंडों में जब आपसे eHRMS आईडी डालने को बोला जाएगा। तब आप कहां से लायेंगें? पोस्ट को थोड़ा ध्यानपूर्वक पढ़ें।

      Reply

Leave a comment