[यूपी] Mini Ayushman Yojana Uttar Pradesh Ka Labh Kaise Le | मिनी आयुष्मान योजना

Mini Ayushman Yojana | UP Mini Ayushman 2019 | Mini Ayushman Yojana Uttar Pradesh | Mini Ayushman UP Me Avedan Kaise Kare | मिनी आयुष्‍मान योजना उत्‍तरप्रदेश | यूपी मिनी आयुष्‍मान | मुख्‍यमंत्री जन आरोग्‍य योजना |

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ योगी ने उत्‍तर प्रदेश के लोगों के लिये एक नई योजना की शुरूआत की है।

इस योजना का नाम Mini Ayushman Yojana है। इस योजना को Ayushman Yojana की तर्ज पर लांच किया गया है।

इस योजना का एक अन्‍य नाम मुख्‍यमंत्री जन आरोग्‍य योजना है। जिसे लोग Mini Ayushman Yojana के नाम से जानेंगे।

इस योजना का लाभ उत्‍तर प्रदेश के ऐसे लोगों को मिलेगा जो प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना से वंचित रह गये हैं।

इस योजना के लिये प्रदेश सरकार ने अपने UP Budget 2019-20 में 111 करोड़ रूपये की व्‍यवस्‍था की है।

What is Mini Ayushman Yojana | मिनी आयुष्‍मान योजना क्‍या है

Mini Ayushman Yojana Uttar Pradesh Full Information in Hindi
मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना उत्तरप्रदेश

मिनी आयुष्‍मान योजना उत्‍तर प्रदेश ऐसे लोगों की सुविधा के लिये लांच की गयी है। जो अब तक आयुष्‍मान भारत योजना से पूरी तरह व‍ंचित हैं।

आपकी जानकारी के लिये यह बताना आवश्‍यक है कि आयुष्‍मान भारत योजना में उन लोगों के नाम दर्ज हैं, जिन्‍होंनें वर्ष 2011 की जनगणना में अपना और अपने परिवार का नाम दर्ज कराया था।

2011 के जनगणना रजिस्‍टर के आधार पर ही PMJAY LIST में लोगों के नाम शामिल किये गये हैं।

लेकिन जो लोग 2011 की जनगणना में किसी कारण वश अपने नाम दर्ज नहीं करा पाये थे, ऐसे लोगों को आयुष्‍मान भारत योजना का नाम नहीं मिल रहा है।

इ‍सलिये उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने उत्‍तर प्रदेश में Mini Ayushman Yojana की घोषणा की है। इस योजना के तहत पूरे प्रदेश के लगभग 10.10 लाख लोगों को इसका लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Mukhyamantri Jan Arogya Yojana | Mini Ayushman Yojana 2019 के लाभ

(1) आयुष्‍मान भारत योजना में छूट गये नागरिकों को इस योजना के तहत फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी।

(2) मिनी आयुष्‍मान योजना का लाभ प्रदेश के 10.10 लाख लोगों को सीधे तौर पर मिलेगा।

(3) प्रदेश के गरीब और कम आय वाले लोगों को अच्‍छी चिकित्‍सीय सहायता हासिल होगी।

Mini Ayushman Yojana के लिये जरूरी पात्रता

(1) इस योजना का लाभ वही व्‍यक्ति उठा सकता है, जिसका नाम पीएमजेएवाई लिस्‍ट में दर्ज नहीं है।

(2) इस योजना के तहत आवेदन करने वाला व्‍यक्ति मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

(3) निर्धन व कम आय वाले व्‍यक्ति ही इस योजना के लिये पात्र माने जाएंगें।

Mini Ayushman Yojana Uttar Pradesh Documents | जरूरी दस्‍तावेज

(1) सक्षम अधिकारी द्धारा निर्गत मूल निवास प्रमाण पत्र

(2) आधार कार्ड

(3) मतदाता पहचान पत्र

(4) पैनकार्ड आदि

Mini Ayushman UP Me Avedan Kaise Kare | मुख्‍यमंत्री जन आरोग्‍य योजना उत्‍तर प्रदेश में आवेदन कैसे करें

जैसा कि आप जानते हैं, कि आयुष्‍मान भारत योजना का लाभ जनसंख्‍या रजिस्‍टर 2011 में दर्ज नामों के आधार पर मिल रहा है।

लेकिन मिनी आयुष्‍मान योजना के तहत लोग कैसे आवेदन करेंगें। यह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है।

वैसे इस योजना को लांच हुए अभी 2 दिन ही हुए हैं, आने वाले कुछ समय में इस योजना से संबंधित पूरी गाइडलाइन जल्‍द ही हमारे सामने आ जाएगी।

जिसके बाद हम आपको इसी पोस्‍ट में इस बाबत अवगत करायेंगे। तब तक थोड़ी प्रतीक्षा करें। Mini Ayushman UP Me Avedan Kaise Kare के बारे में जल्‍द ही जानकारी उपलब्‍ध हो जाएगी।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “[यूपी] Mini Ayushman Yojana Uttar Pradesh Ka Labh Kaise Le | मिनी आयुष्मान योजना”

Leave a comment