Modicare Yojana Duniya Ki Sab Se Bdi Health Insurance Scheme Kaise Bni

पीएम जय योजना | PMJAY Yojana | Modicare Yojana | प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना | Pradhanmantri Jan Arogya Scheme | PMJAY Health Insurance | Modi Care Medical Insurance |

Modicare Yojana Duniya Ki Sab Se Bdi Health Insurance Scheme Kaise Bni
PMJAY Yojana

भारत में बहुप्रतीक्षित स्‍वास्‍थ्‍य योजना PMJAY यानि Modicare Yojana को 23 सितंबर 2018 को राष्‍ट्रकवि रामधारी सिंह दिन जयंती पर शुरू किया है।

इस योजना को प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में एक भव्‍य कार्यक्रम के दौरान लांच किया। अब यह योजना 25 सितंबर 2018 से पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जयंती पर पूरे देश में लागू हो जाएगी।

इस योजना का मुख्‍य नाम आयुष्‍यमान भारत योजना है। लेकिन आपकी जानकारी के लिये बता दें, कि इस योजना को कई नाम से पुकारा जा रहा है।

आपकी जानकारी के लिये कुछ नाम ऊपर दिये गये हैं। इस योजना का लाभ देश के 10.74 करोड़ परिवारों को मिलेगा।

माना जा रहा है कि देश के 10.74 करोड़ परिवारों के लगभग 55 करोड़ लोग 5 लाख रूपये सालाना का Health Insurance लाभ उठा पायेंगें।

Modicare Yojana Duniya Ki Sab Se Bdi Health Insurance Scheme Kaise Bni

प्रधानमंत्री मोदी ने जैसे ही Modicare Yojana यानि प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना को लागू करने की घोषणा की वैसे ही, यह योजना दुनिया सबसे बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना (World’s Largest Health Insurance) बन गई।

PMJAY योजना इतनी बड़ी योजना है, कि इसका आकार कनाडा, अमेरिका और मैक्सिको की कुल आबादी के बराबर माना जा रहा है।

इस योजना के तहत अब देश के गरीब लोग भी अमीरों की भांति अपना इलाज मंहगें और अच्‍छे अस्‍पतालों में करा पायेंगे।

Modicare Yojana (PMJAY) प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना की विशेषतायें

  • इस योजना के तहत देश के 1.5 लाख स्‍वास्‍थ्‍य उपकेंद्रो को अपग्रेड किया जाएगा
  • अपग्रेड होने वाले स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र स्‍वास्‍थ्‍य व कल्‍याण केंद्रों में तब्‍दील हो जाएंगे
  • इन केंद्रों पर सभी रोगों का इलाज किया जाएगा
  • इस योजना के तहत स्‍तन कैंसर (Breast Cancer), गर्भाशय कैंसर (Uterine Cancer), टीबी, हाई ब्‍लडप्रेशर, डायबिटीज व डिप्रेशन जैसी बीमारियों का इलाज किया जायेगा
  • यह योजना देश के 26 राज्‍यों व 6 केंद्रशासित प्रदेशों में एक साथ लागू हुई है
  • Modicare Scheme का लाभ सरकारी अस्‍पतालों के साथ साथ निजी, ट्रस्‍टों के अस्‍पतालों के द्धारा मिल सकेगा
  • इस योजना के कारण देश के निजी अस्‍पतालों के 2.65 लाख बेड गरीबों के लिये सुलभ हो गये हैं
  • अब तक 10 करोड़ लोगों को लाभार्थी पत्र भेजे जा चुके हैं
  • अब तक कुल लाभर्थियों परिवारों की संख्‍या 11 करोड़ है
  • इस योजना का 60 प्रतिशत खर्च भारत सरकार के द्धारा वहन किया जा रहा है और 40 प्रतिशत खर्च राज्‍य सरकारें उठा रही हैं
  • मरीजों की पहचान सत्‍यापित करने के लिये 14000 आरोग्‍य मित्रों को अस्‍पतालों में तैनात कर दिया गया है

Modicare Yojana देश अन्‍य योजनाओं से अलग क्‍यों है

  • Modicare Yojana का दायरा पहले से संचालित देश में अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य योजनाओं से कहीं अधिक विशाल है। मोदी केयर योजना में Health Insurance के क्‍लेम की राशि 5 लाख रूपये है।
  • जबकि पिछली UPA सरकार में लागू की गई प्रधानमंत्री स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा बीमा योजना में क्‍लेम की राशि कम थी।
  • उस समय इस योजना के तहत दिल्‍ली समेत अन्‍य राज्‍यों में 6 नये एम्‍स की स्‍थापना की गई थी। लेकिन अब इस योजना में बड़ा परिवर्तन किया गया है।
  • अब मोदी केयर योजना का दायरा विस्‍तृत हो चुका है और इसका सीधा लाभ देश के गरीब परिवारों को मिलने जा रहा है।
  • वहीं देश के उड़ीसा, पंजाब, दिल्‍ली व तमिलनाडु में भी राज्‍य स्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य योजनायें संचालित की जा रही हैं। लेकिन इन योजनाओं के तहत बीमा क्‍लेम 5 लाख रूपये राशि के बराबर नहीं है।
  • PMJAY Medical Insurance Scheme इतनी बडी है कि इसमें 80% ग्रामीण तथा 40% शहरी आबादी समाहित हो गई है।

मोदी केयर योजना इन राज्‍यों में लागू नहीं

  • जम्‍मू – कश्‍मीर
  • पंजाब
  • उड़ीसा
  • दिल्‍ली

मोदीकेयर Health Insurance Scheme के विशाल दायरे के बारे में जानें

  • इस योजना के तहत 1300 से अधिक बीमारियों का इलाज किया जायेगा
  • इस योजना के तहत 2500 मार्डन अस्‍पताल टीयर-2 व टीयर-3 शहरों में आयेंगें
  • अब तक कुल 13000 अस्‍पताल इस योजना का हिस्‍सा बन चुके हैं
  • PMJAY योजना के तहत चाईबासा व कोडरमा में मेडिकल कॉलेजों का निर्मांण कराया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना के तहत देश के विभिन्‍न राज्‍यों में 21 नये एम्‍स की स्‍थापना की जाएगी।

PMJAY Helpline Number

यदि आप मोदीकेयर योजना से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं। तो आप नीचे दिये गए नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Helpline Number for PMJAY – 14555

Modicare Yojana Me Awedan kaise kare

Modicare Yojana Me Awedan करने के लिये आपको Online रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा। जिसका लिंक आपकी सुविधा के लिये नीचे दिया जा रहा है।

ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करने बाद प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना की आधिकारिक वेबसाइट का पेज खुल कर सामने आ जायेगा।

आप यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके नीचे बॉक्‍स में कैप्‍चा भरें और Generate OTP पर क्लिक करें।

जिसके बाद आपके नंबर पर एक OTP नंबर आयेगा। जिसे आपको Enter 6 Digit OTP वाले बॉक्‍स में भर कर सबमिट करना है।

इतना करने के बाद यदि इस योजना के पात्र हैं, तो आप लॉगिन करके आगे बढ़ पाएंगें। इस पोर्टल पर आपको पंजीयन तथा उपचार आदि की जानकारी मिलेगी।

एक बार पंजीयन हो जाने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से गोल्‍डन कार्ड बना कर आपको भेजा जाता है। जिसके बाद आप परिवार में किसी के भी बीमार होने पर उसका इलाज अच्‍छे अस्‍पताल में कराने के लिये सक्षम हो जाते हैं।

अस्‍पताल में जाने पर रोगी को भर्ती किये जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। PMJAY Yojana के जुड़े अस्‍पताल में आरोग्‍य मित्र की उपस्थिति में आवेदक यानि परिवार के मुखिया के अंगूठे के निशान का नमूना लिया जाएगा।

जिसे आरोग्‍य मित्र वैरीफाई करेगा और अस्‍पताल में रोगी के उपचार की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इलाज के बाद अस्‍पताल से जुड़े दस्‍तावेजों की सरकार के द्धारा जांच की जाएगी

आमतौर पर देखा जाता है कि भारत में हर योजना भ्रष्‍टाचार की भेंट चढ़ जाती है। अस्‍पताल इस योजना में भ्रष्‍टाचार न कर सकें। इसके लिये कई चरणों में जांच कराई जाएगी।

  • अस्‍पताल के द्धारा रोगी को प्रदान की गयीं सेवाओं को परखा जाएगा।
  • फिर यह जांचा जाएगा कि मरीज को दिये गए इलाज की जरूरत थी या फिर नहीं।
  • दस्‍तावेजों व रिपोर्ट आदि का सत्‍यापन कराया जाएगा।
  • सबसे आखिर में इस बात की जांच की जाएगी कि अस्‍तपताल ने आयुष्‍मान भारत योजना Health Insurance से जितनी राशि वसूल की है, वह उचित है या फिर नहीं।

दोस्‍तों यह पोस्‍ट आपके कितने काम आयी। इस बारे में हमें कमेंट करके जरूर अवगत करायें। याद रखें कि आपकी राय हमारे लिये बहुत कीमती है।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

4 thoughts on “Modicare Yojana Duniya Ki Sab Se Bdi Health Insurance Scheme Kaise Bni”

    • आप अपने जिले में लगने वाले कैम्‍प में जाकर भी गोल्‍डन कार्ड बनवा सकते हैं। कैम्‍प कब लगेगा इसकी जानकारी आपको मुख्‍य चिकित्‍सा कार्यालय से प्राप्‍त हो सकती है।

      Reply

Leave a comment