[सूची] MP Jai Kisan Karjmafi List 2022 में जिलेवार नाम कैसे देखें

Jai Kisan Karjmafi List 2022 District Wise in Hindi : दोस्‍तों मध्‍यप्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2022 के तहत Loan माफी की नई सूचियां जारी कर दी गयी हैं।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको इस बात की पूरी जानकारी देंगे कि Jai Kisan Karjmafi List 2022 District Wise सूचियों को किस प्रकार देखा जाये तथा उन्‍हें कैसे डाउनलोड करके सुरक्षित रखा जाये।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मध्‍यप्रदेश किसान कर्ज माफी लिस्‍ट से संबंधित सूचियां समय समय पर मध्‍यप्रदेश सरकार के द्धारा अपडेट होती रहती हैं।

एमपी की Jai Kisan Fasal Rin Mafi Yojna जब से मध्‍यप्रदेश में लागू हुई है, तब से इस योजना लाभ एमपी के किसानों के द्धारा लगातार उठाया जा रहा है।

यह मध्‍यप्रदेश की एक बहुत ही आकर्षक किसान योजना है। यही कारण है कि जय किसान कर्जमाफी योजना का लाभ अब तक राज्‍य के हजारों किसान उठा चुके हैं।

MP Jai Kisan Karjmafi List | जय किसान ऋण माफी योजना लिस्‍ट 2022 के संदर्भ में नवीन अपडेट

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश भारत के द्धारा जारी Jai Kisan Karjmafi List में लाभान्वित किसानों की जिलावार सूचियां देखें

(नोट – यह योजना मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने लागू की थी। वर्तमान में मध्‍यप्रदेश कर्ज माफी योजना का Status > Not Activated प्रतीत हो रहा है। कृप्‍या अधिक जानकारी के लिये अपने जिले के कृषि विभाग में संपर्क करें)

Latest News for Madhyapradesh Jai Kisan Karj Mafi List 2022 : जैसा कि आप सब जानते हैं कि मध्‍यप्रदेश की Jai Kisan Loan Waiver Scheme देश की सबसे बड़ी किसान लोन माफी योजना बन कर उभरी है।

इस योजना की सफलता से उत्‍साहित होकर मध्‍यप्रदेश सरकार ने जय किसान कर्ज माफी योजना मध्‍यप्रदेश के दूसरे चरण को लागू करने की घोषणा कर दी है।

इस योजना से संबंधित पहले चरण में जिस प्रकार की तकनीकी दिक्‍कतों का सामना लोगों को करना पड़ा था अब उन कमियों को पूरी तरह दूर करने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके लिये सभी जिला प्रशासन तथा बैंक प्रबंधन Loan Mafi की राशि आवंटित होने से पहले ही आवश्‍यक तैयारियों में जुटे हुये हैं।

माना जा रहा है कि Madhyapradesh Kisan Karj Mafi Yojana के पहले फेज की अपेक्षा वर्ष 2022 के दूसरे चरण में ऋण स्‍वीकृत करने तथा Jai Kisan Karjmafi List अपडेट करने में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होगी।

Also Read :

MP Karj Mafi 2022 | Jai Kisan Karjmafi List योजना के लाभ

मध्‍यप्रदेश Jai Kisan Karjmafi List में उन लोगों के नाम शामिल किये जाते हैं, जो ऋण की रकम बैंक को चुकाने में असमर्थ होते हैं, ऐसे में उनका लोन राज्‍य सरकार के द्धारा माफ कर दिया जाता है। ताकि किसान कर्ज की रकम को सहायता राशि पाने के बाद चुका सकें।

इसके अलावा मध्‍यप्रदेश के ऐसे किसान जो नियमित रूप से बैंकों से कर्ज लेते हैं, उन्‍हें समय पर लोन चुकाने के एवज में 25 हजार रूपये तक की प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की जाती है।

MP Karj Mafi Scheme 2022 के तहत राज्‍य के लघु व सीमांत किसानों का 2 लाख रूपये तक का ऋण माफ किया जाता है।

मध्‍यप्रदेश के ऐसे किसान जिन्‍होंनें अपने ऋण का पंजीकरण सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों अथवा राष्‍ट्रीयकृत बैंकों में कराया है, उनका बैंक ऋण माफ कर दिया जाएगा।

Jai Kisan Karjmafi List 2022 pdf जिलावार फाइल कैसे Download करें?

यदि आप Jai Kisan Karjmafi List 2022 की pdf फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इसके लिये आपको भारत सरकार के सहयोग से बने किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्‍यप्रदेश के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा। इस पोर्टल का वेब एड्रेस mpkrishi.mp.gov.in है।

जय किसान ऋण माफी अंतर्गत लाभान्वित किसानों की सूची कैसे देखें | Jai Kisan MP Karj Mafi List 2020

कृषि ऋण माफी योजना से संबंधित समस्‍याओं के समाधान के लिये Helpline Number

यदि आपको कृषि अथवा कृषि ऋण माफी से संबंधित कोई समस्‍या है तो आप इस Helpline Number – 1800-180-1551 पर कॉल की जा सकती है। यह एक टोल फ्री नंबर है।

दूसरे चरण की मध्‍यप्रदेश कर्जमाफी लिस्‍ट 2022 में कब जारी होगी?

Friends, जैसा कि आप सब जानते हैं कि इस समय मध्‍यप्रदेश में Jai Kisan Karj Mafi Yojana के तहत किसानों से दूसरे चरण के ऋण माफ करने के लिये Application मांगें गये हैं।

जिनका लोन माफ होते ही दूसरे चरण की Jai Kisan Karjmafi List 2022 किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्‍यप्रदेश के आधिकारिक वेब पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी।

इसलिये आप अभी अपना एमपी किसान कर्ज माफी के लिये अपना आवेदन पत्र भर कर जमा करें और नई सूची जारी होने की प्रतीक्षा करें। हम आपको इसी पोस्‍ट में 2022 की नई सूचियां देखने और डाउनलोड करने का अवसर प्रदान करेंगें। तब तक थोड़ी प्रतीक्षा करें। धन्‍यवाद

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट MP Jai Kisan Karjmafi List 2022 Me Apna Naam Kaise Dekhe यदि आप MP Karj Mafi List 2022 से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

1 thought on “[सूची] MP Jai Kisan Karjmafi List 2022 में जिलेवार नाम कैसे देखें”

  1. मध्यप्रदेश सरकार की जय किसान ऋण माफी योजना एक महत्वपूर्ण योजना बनकर उभरी है। इससे मध्यप्रदेश के किसानों भारी फायदा होगा। मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना का किनाफूसी डाट काम द्वारा किया जाने वाले प्रचार प्रसार का फायदा किसानों को मिलेगा

    Reply

Leave a comment