MP Selfie With Toilet Scheme Me Apply Kaise Kare {विवाह–निकाह योजना एमपी}

मध्‍यप्रदेश में पिछले दिनों एक पुरानी विवाह योजना जिसका नाम मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह-निकाह योजना है, में Selfie With Toilet 2020 की शर्त को जोड़ा गया है।

जिसके बाद अब यह योजना बहुत ही अनोखी और आकर्षक बन कर उभरी है। जिसके बाद पूरे मध्‍यप्रदेश में कन्‍या विवाह योजना अब Selfie With Toilet Scheme के नाम से जानी जा रही है।

एमपी मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह-निकाह योजना में हुआ यह बदलाव मध्‍यप्रदेश के नये कांग्रेसी मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के दिमाग की उपज माना जा रहा है।

कुल मिला कर अपने नये कलेवर में यह योजना बहुत सराही जा रही है और बड़ी संख्‍या में लोग इस योजना का लाभ भी उठा रहे हैं।

Selfie With Toilet Scheme क्‍या है?

MP Selfie With Toilet Scheme in Hindi

Selfie With Toilet Scheme in Hindi 2020 : मध्‍यप्रदेश में सन 2013 से एमपी मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह-निकाह योजना संचालित की जा रही है। इस योजना का लाभ सामान्‍य EWS वर्ग की लड़कियों के परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। उन्‍हें प्रदान किया जाता है।

Selfie With Toilet Scheme असल में मध्‍यप्रदेश की शादी योग्‍य लड़कियों की शादी से संबंधित है। लेकिन इस योजना को अब भारतीय स्‍वच्‍छता मिशन से भी जोड़ दिया गया है।

कहने का अर्थ यह है कि मध्‍यप्रदेश सरकार अपनी इस योजना के जरिये 1 तीर से 2 निशाने साध रही है। पहले कन्‍या विवाह योजना के तहत केवल 28000 रूपये की वित्‍तीय सहायता लड़कियों की शादी के लिये प्रदान की जा रही थी।

लेकिन अब कन्‍या निकाह योजना के साथ Selfie With Toilet की शर्त को जोड़ कर खुले में शौच मुक्‍त मध्‍यप्रदेश की दिशा में अपने कदम बढ़ा दिये हैं। साथ ही इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता को बढ़ा कर 51000 हजार रूपये कर दिया गया है।

Selfie With Toilet Scheme 2020 MP के मुख्‍य लाभ

  • सेल्‍फी विद टॉयलेट योजना के तहत अब मध्‍यप्रदेश के सामान्‍य EWS श्रेणी के परिवारों को 51000 रूपये की आर्थिक सहायता लड़की की शादी के दौरान दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि से गरीब परिवारों को लड़कियों की शादी करने में आसानी होगी।
  • इस योजना के जरिये यह सुनिश्चित होगा कि जिस घर में लड़की शादी करने के बाद जा रही है, वहां Toilet पहले से ही मौजूद है।
  • यदि दूल्‍हे के घर में टॉयलेट नहीं है, तो वह इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि से घर में शौचालय निर्मांण करा पायेगा।
  • Selfie With Toilet Scheme के Launch होने के बाद घर घर टॉयलेट और खुले में शौच मुक्‍त मध्‍यप्रदेश का सपना साकार हो सकेगा।
  • घरों में Toilet की संख्‍या में तेजी से इजाफा होगा।

सेल्‍फी विद टॉयलेट योजना के लिये जरूरी Eligibility

  • एमपी मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह-निकाह योजना यानि सेल्‍फी विद टायलेट योजना के लिये मध्‍यप्रदेश के स्‍थायी निवासी पात्र माने जाएंगे।
  • शादी के समय वर की आयु कम से कम 21 वर्ष तथा लड़की की आयु 18 वर्ष अवश्‍य होनी चाहिए।
  • एक परिवार की केवल 2 लड़कियां ही Selfie With Toilet MP Scheme के लिये पात्र होंगी। तीसरी लड़की अपात्र मानी जाएगी।
  • गरीब बीपीएल परिवार ही पात्र होंगें। राज्‍य के धनाडय वर्ग को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा।

सेल्‍फी विद टायलेट के लिये जरूरी Documents कौन कौन से हैं?

  • आधार कार्ड/राशनकार्ड फोटो पहचान के लिये
  • पते की पहचान के लिये राशनकार्ड अथवा मतदाता पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र के लिये जन्‍म प्रमाण पत्र अथवा हाईस्‍कूल अंक पत्र की फोटो कॉपी
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, बैंक खाता विवरण के लिये
  • एक फोटो Selfie With Toilet
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो

सेल्‍फी विद टॉयलेट योजना मध्‍यप्रदेश 2020 के मुख्‍य उद्देश्य

  • सेल्‍फी विद टायलेट योजना लागू करने का एक उद्देश्य राज्‍य में टॉयलेट की संख्‍या में बढ़ोत्‍तरी करके खुले में शौच की प्रथा को जड़ से उखाड़ फेंकना है।
  • सेल्‍फी विद टायलेट के तहत सभी को अपने घर में शौचालय बनवाने के लिये प्रेरित और प्रोत्‍साहित करना है।
  • इस योजना का उद्देश्य हर घर में अनिवार्य रूप से शौचालय बनवाना है।
  • आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ साथ स्‍वच्‍छता को बढ़ावा देना है।

सेल्‍फी विद टॉयलेट का मुख्‍य नियम

चूंकि यह एक विवाह योजना है। इसलिये दूल्‍हे को अपनी सेल्‍फी लेकर फार्म के साथ संलंग्‍न करना अनिवार्य है। यदि दूल्‍हा ऐसा नहीं करता है, तो आपको मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना 2020 का लाभ नहीं मिलेगा।

लेकिन दूल्‍हे के द्धारा टॉयलेट के साथ सेल्‍फी लेने और उसे फार्म में संलंग्‍न करने पर उसे भी अतिरिक्‍त 500 रूपये प्रदान किये जाएंगें।

Also Read :

Selfie With Toilet pdf Form Kaise Download करें?

यदि आप इस Selfie With Toilet 2020 से संबंधित pdf Form डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके हासिल कर सकते हैं।

MP Selfie With Toilet योजना में आवेदन कैसे करें?

यदि आप Selfie With Toilet MP Scheme में आवेदन करके 51000 रूपये की वित्‍तीय सहायता पाना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले इस योजना से संबंधित फार्म डाउनलोड करना होगा अथवा नगरनिगम के कार्यालय से जाकर लेना होगा।

फार्म पाने के बाद आपको पूरा फार्म भरना है। फिर उसके साथ सभी जरूरी दस्‍तावेजों को नत्‍थी करना है और फिर MP Selfie With Toilet वाली तस्‍वीर जिसे दूल्‍हा अपने घर में बने टॉयलेट के अंदर खड़े होकर खींचेगा। उसे फार्म में अनिवार्य रूप से नत्‍थी करना है।

इसके बाद भरे हुये फार्म को नगरनिगम के कार्यालय में जमा कर देना है। जिसके बाद आपके फार्म की अच्‍छे से जांच की जाएगी। यदि आपका आवेदन पत्र जांच में सही पाया जाता है, तो आपको इस योजना का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा।

Rate this post

Spread the love

Leave a comment