MSME Online Loan | MSME Online Lones | PM Modi Loan | Modi Launched Online Platform for Lending Credit | How to Get Fast Lones in India | Online Loan for Small Scale Industries |
आज 2 नवंबर 2018 दिन शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लघु एवं मध्यम कारोबार श्रेणी में कारोबार करने वाले लोगों को बहुत बड़ी सौगात देने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी आज नईदिल्ली के विज्ञान भवन में शाम 4 बजे Online Platform for Lending Credit लांच करने जा रहे हैं। इस प्लेटफार्म के जरिये Small Scale Industries तथा Business Man को MSME Online Loan का बड़ा तोहफा प्रदान करेगें।
MSME Online Loan को मात्र 1 घंटे के अंदर पाया जा सकेगा। यानि यदि आप MSME Loan के लिये Online Apply करते हैं, तो आपका लोन केवल 59 Minutes में Approved आपके Bank Account में Credit हो जाएगा।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि Online Platform for Lending Credit देश के Small Scale Industries तथा Business Man के लिये बड़ा वरदान साबित होने जा रहा है।
इस क्रांतिकारी प्लेटफार्म की शुरूआत PM Modi के द्धारा आज शाम 4 बजे की जाएगी तथा इससे संबंधित अन्य कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से देश के 100 से ज्यादा MSME केंद्रों में आयोजित होना शुरू हो जाएंगें।
MSME Online Loan और Platform for Lending Credit क्या है
MSME Online Loan प्रोग्राम लघु एवं मध्यम कारोबारियों को सरलता से ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
इस लोन प्रोग्राम को Platform for Lending Credit के तहत चलाया जाएगा। जिसके जरिये Small Scale Industries को 1 घंटे के अंदर ही लोन पास होकर उनके बैंक खाते में आ जाएगा।
जिसकी वजह से लघु उद्धोगों की प्रगति रफ्तार पकड़ेगी और देश के विकास में अपना महत्वपूर्णं योगदान देगी।
इस योजना के तहत लघु एवं मध्यम श्रेणी में कारोबार करने वाले लोगों को 10 लाख रूपये से लेकर 1 करोड़ रूपये तक के ऋण स्वीकृत किये जाएंगें।
लोन की यह स्वीकृति केवल 59 मिनट में मिल जाएगी तथा इस पर लगने वाले ब्याज की दर भी 8% से शुरू होती है।
MSME Online Loan and Platform for Lending Credit की अन्य सेवायें तथा लाभ
- 1 करोड़ रूपये तक का Loan केवल 59 मिनट में पास होगा।
- लघु एवं मध्यम उद्धोगों को शीघ्रता व आसानी से ऋण मिलेगा।
- लघु एवं मध्यम उद्धोगों के लिये कानून का अनुपालन आसान बनाया गया।
- Small Scale Industries को सहज नगदी प्राप्त करने में आसानी होगी।
- लघु एवं मध्यम उद्धोगों की पहुंच बाजार में बढ़ेगी।
- Small Scale Industries से जुड़े कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलेगा।
- छोटे व मंझौले उद्धोगों को औपचारिक रूप दिया जाएगा तथा GST Registration से लाभ मिलेगा।
MSME Online Loan इन बैंकों से मिलेगा
- SBI
- BANK OF BARODA
- PUNJAB NATIONAL BANK
- INDIAN BANK
- UNION BANK OF INDIA
- VIJYA BANK ETC
MSME Online Loan 59 Minutes Me Kaise Paye | प्लेटफार्म फॉर लैडिंग क्रेडिट
यदि आप MSME Online Loan 59 Minutes Me पाना चाहते हैं, तो आपको psbloansin59minutes.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
यह वेबसाइट SIDBI की है। यहां आपको लॉगिन और रजिस्टर का विकल्प नजर आएगा। चूंकि आप यहां पहले से पंजीकृत नहीं हैं। इसलिये रजिस्टर पर क्लिक करें।
रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपको ऊपर दिखाई पड़ रहा पेज नजर आएगा। यहां आपको नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आदि डाल कर रजिस्ट्रेशन करना है।
यह पूरी प्रक्रिया OTP के द्धारा संपन्न हो जाएगी। ओटीपी डालने के बाद नियम व शर्तों को स्वीकार करिये और Proceed बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी से अपना Account वेरीफाई कराना होगा। जिसके बाद आपको मोबाइल नंबर डाल कर पुन: ओटीपी प्राप्त करना होगा।
लॉगिन करते ही आपके सामने एक Option आएगा जो Need for Business Fund से संबंधित होगा। आप इस पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
फिर आप ऐसे पेज पर पहुंच जाएंगें जहां आपको Loan के लिये Apply करना है। सबसे पहले आप इस पेज पर Provide Your Data का पूरा कॉलम भरें। यहां आपको GST, Income Tax और लोन डिफाल्टर न होने संबंधी जानकारी भरनी है।
इसके बाद आपको GST नंबर से जुड़ी पूरी जानकारी देनी है और आगे बढ़ना है। व्यक्तिगत जानकारी भर देने के बाद आप Select Banking Partners का चुनाव करना है।
इसके बाद आप क्लिक करके आगे बढ़ें और Get Approval पाना होगा और फिर Loan Approval की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
इस प्रकार आपको केवल 59 Minutes में MSME Online Loan मिल जाएगा।
Also Read :
- लोन से दीवाली की शापिंग कैसे करें?
- मछली पालन लोन योजना से मछली पालन कैसे करें?
- बकरी पालन के लिये लोन कहां से पायें?
Image Credit – Google, Labeled for Reuse (Flickr)