Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana 2022 Details in Hindi : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब से सत्ता की बागडोर अपने हाथों में ली है, तब से राज्य में लगातार कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने की दिशा में बड़े प्रयास किये जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana को जून 2019 को प्रयोगिक रूप से बस्तर तथा कुछ वनांचल क्षेत्रों में लागू किया था।
जिसके बाद राज्य के लोगों ने CG Haat Bazaar Clinic Yojana को हाथों हाथ लिया और यह योजना ने अपनी सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर दिये।
जिससे उत्साहित होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर 02 अक्तूबर 2019 को Chhattisgarh Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana को पूरे राज्य में लागू कर दिया गया है।
Chhattisgarh Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana क्या है
What is Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana in Hindi 2022 : जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना को पिछले साल गांधी जयंती के मौके पर पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में लागू किया गया था।
इस योजना के तहत सबसे पहले बस्तर जैसे दुर्गम तथा वनांचल क्षेत्रों तथा जनजातीय बहुल क्षेत्रों में लागू कर आदिवासियों को स्वस्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायी गयी थीं।
लेकिन अब हाट बाजार क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लागू है और प्रदेश के सभी जिलों की तहसीलों में गांव गांव में चलाई जा रही है।
छत्तीसगढ़ में दूर-दराज इलाकों के तथा वनांचल क्षेत्र में रहने वाले ग्रमीणों को अपना सामान बेंचने के लिये साप्ताहिक हाट बाजारों में आना पड़ता है।
सरकार को यह अच्छी तरह मालूम है, कि राज्य के अंदरूनी और आदिवासी बहुत इलाकों तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाना लोहे के चने चबाने से कम नहीं है।
इसलिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कदम आगे की बात सोचते हुये CG Haat Bazaar Clinic Yojana को साप्ताहिक हाट बाजारों में ही पहुंचा दिया।
ताकि आदिवासी तथा सामान्य ग्रामीण भी अपने सामान को बेंचने के साथ साथ अपने रिश्तेदारों को इलाज के लिये इन हाट बाजार क्लीनिक में ला सकें।
जब से CM Haat Bazaar Clinic योजना लांच हुई है, तब से लेकर आज तक इस योजना का लाभ लाखों की संख्या में लोग उठा चुके हैं।
Mukhyamantri Haat Bazaar Clinic Yojana को लागू करने का मुख्य कारण क्या है?
छत्तीसगढ़ में हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत दुर्गम इलाकों में रहने वाले आदिवासियों तथा ग्रामीणों को उनके गांव के नजदीक ही अच्छी और गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के मकसद से लागू किया गया है।
साथ ही इन आदिवासी बहुत जिलों में लोग बीमार होने पर झाड़ फूंक करने वाले ओझाओं के चक्कर में पड़ जाते हैं। इसी बात के मददेनजर रखते हुये सरकार ने तीव्र गति से स्वास्थ्य सुविधायें उन स्थानों तक पहुंचा दीं, जहां लोग साप्ताहिक हाट बाजारों में खरीद फरोख्त के लिये इक्ठठा होते हैं।
जब से Haat Bazaar Clinic Yojana राज्य में लांच हुई है, जब से आदिवासी समाज के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हो रही हैं। साथ ही उन्हें मरीजों को इलाज के लिये लाने और ले जाने में होने वाली दिक्कतों से भी छुटकारा मिल गया है।
Also Read :
- मध्यप्रदेश कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन कैसे करें?
- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री खूबचंद बघेल सहायता योजना क्या है?
- छत्तीसगढ़ विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना क्या है?
- दवाई दोस्त मेडिकल स्टोर कैसे खोलें?
CM Haat Bazaar Clinic में विशेष रूप से क्या काम किया जाता है?
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना छत्तीसगढ़ के तहत साप्ताहिक हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लगाये जाते हैं। इन शिविरों में आने वाले मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाता है।
इसके अलावा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच बिल्कुल फ्री में की जाती है। जांच के बाद उन्हें मुफ्त दवायें भी प्रदान की जाती हैं। इसके अतिरिक्त यदि कोई रोगी गंभीर रूप से बीमार पाया जाता है, तो उसे सरकारी जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया जाता है।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना को एक नजर में जानें
- Scheme Name – मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना
- Chief Minister – भूपेश बघेल
- State – छत्तीसगढ़
- Web Portal – Not Available
- Toll Free Number – Not Available
Benefits of CM Free Mobile Medical Facility Scheme
- CM Haat Bazaar Clinic Scheme CG के तहत शिविरों में आने वाले लोगों को मौसमी बीमारियों, उल्टी, दस्त, बुखार तथा मलेरिया आदि रोगों का इलाज किया जाता है।
- इन शिविरों में सामान्य तथा मौसमी बीमारियों के इलाज के लिये फ्री दवाईयां दी जाती हैं।
- स्वास्थ्य की जांच बिल्कुल मुफ्त की जाती है।
- मरीजों को उनके गांव के नजदीक स्थित हाट बाजारों में स्वास्थ्य सुविधायें प्राप्त होने लगी हैं।
- हाट बाजार क्लीनिक के कारण आदिवासियों तथा सामान्य ग्रामीणों को झाड़ फूंक करने वाले ओझाओं से मुक्ति मिल चुकी है।
- अब छत्तीसगढ़ के आदिवासियों (Tribes) को देशी इलाज की बजाये गुणवत्ता युक्त आधुनिक चिकित्सा सुविधायें प्राप्त होने लगी हैं।
- Free X-Ray की सुविधा प्राप्त होती है।
- फ्री पैथोलॉजी की सुविधा प्राप्त होती है।
- कुछ मामलों में सर्जरी की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
- हाट बाजार क्लीनिकों में रोगियों को इलाज करने के साथ साथ एनीमिया, टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव तथा कुपोषण से बचाव आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है तथा उनके लाभ बता कर आदिवासियों को प्रेरित भी किया जाता है।
- 26 जून 2019 से 13 अक्तूबर 2019 तक कुल 51 हाट बाजारों में 429 हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत शिविर लगाये थे। जिनमें 14 हजार 999 लोगों का उपचार करके स्वास्थ्य लाभ दिया गया।
- इन मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक में साप्ताहिक बाजारों में आने वाले क्रेता तथा विक्रेता दोनों ही अपना इलाज करा सकते हैं।
- इस योजना के तहत इलाज कराने के लिये स्वास्थ्य शिविरों में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज दिखाने की आवश्यक्ता नहीं पड़ती है।
- जिन इलाकों में इस योजना के तहत मोबाइल शिविर लगाये गये हैं वहां की ओपीडी में 5 से 10 गुना अधिक का इजाफा हुआ है।
Mukhyamantri Haat Bazar Yojana Chhattisgarh 2022 के तहत कौन कौन सी बीमारियों का Treatment किया जाता है?
- मलेरिया
- पेचिश
- वायरल फीवर
- रक्त अल्पता
- कमजोरी
- ब्लड प्रेशर
- दर्द
- उल्टी-दस्त
- मधुमेह
- टीबी एवं कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग आदि।
Objective of CG Haat Bazaar Clinic Yojana 2022
- पैसों की कमी के कारण आदिवासी तथा गरीब ग्रामीण इलाज से वंचित न रहें, इसलिये इस योजना के दायरे में सभी जिलों के दूरस्थ तथा वनों के अंदर रहने वाले ग्रामीणों को इस योजना में शामिल किया गया है।
- इस योजना का एक और मकसद स्वास्थ्य सेवाओं को आदिवासी बहुल गांवों के नजदीक पहुंचा कर बीमारों का इलाज करना है।
- इस योजना के तहत मुफ्त इलाज तथा मुफ्त जांच कर दवायें प्रदान करना है, ताकि पैसों की तंगी के कारण कोई भी इलाज से वंचित न रहे।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट CM Haat Bazaar Clinic Scheme CG 2022 in Hindi यदि आप Mukhyamantri Haat Bazar Yojana Chhattisgarh के बारे में कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के इलाज के लिए तैयार की गई मुख्यमंत्री हाट क्लीनिक योजना आदिवासियों के इलाज के लिए महत्वपूर्ण योजना है। जंगलों में रहने वाली गरीब आदिवासी जनता तेजी से इलाज का लाभ ले रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बधाई के पात्र हैं। kabaddi.com भी बधाई का पात्र है