Mukhyamantri Karamchari Bima Yojana में Apply कैसे करें? What is MPEHIS 2022

MP Mukhyamantri Karamchari Bima Yojana 2022 Details in Hindi : वर्ष 2020 की शुरूआत में ही मध्‍यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने अपने राज्‍य के मौजूदा तथा रिटायर्ड कर्मचारियों तथा अधिकारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है।

नये साल का यह तोहफा Mukhyamantri Karamchari Bima Yojana 2020 के रूप में सामने आया है। इस योजना को लांच करने की घोषणा 5 जनवरी 2020 को भोपाल में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

इस अति महत्‍वपूर्णं बैठक में मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री कर्मचारी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना के अलावा कुछ अन्‍य प्रस्‍तावों को भी सरकार ने अपनी मंजूरी प्रदान की है।

Mukhyamantri Karamchari Bima योजना को लांच करने के बाद मध्‍यप्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि इस योजना के लांच हो जाने के बाद पूरे प्रदेश के 12.55 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।

इसके अतिरिक्‍त इस योजना के दायरे में राज्‍य के सभी पेंशनभोगी व सेवानिर्वत कर्मचारी भी आयेंगें। इन दोनों ही वर्गों के लिये कुछ नियम व शर्तें पहले ही तय कर दी गयी हैं।

MP Mukhyamantri Karamchari Bima Yojana 2022 के मुख्‍य आकर्षण क्‍या हैं?

Scheme Name - Mukhyamantri Karamchari Bima Yojana (मुख्यमंत्री कर्मचारी Swasthya बीमा योजना) Scheme Announcement Date – 5 January 2020 Start Date – 1 April 2020 State – MP Department – Public Health & Family Welfare

Employees Health Insurance Scheme MP को इस साल 1 अप्रैल 2020 से पूरे राज्‍य में लागू कर दिया जाएगा। जिसके लिये अगले बजट में धनराशि जोड़ी जाएगी।

इस योजना के लागू हो जाने के बाद मध्‍यप्रदेश के सरकारी खजाने पर 756.56 करोड़ रूपये का बोझ पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

Mukhyamantri Karamchari Bima Yojana मध्‍यप्रदेश के लागू हो जाने के बाद राज्‍य के 12.55 12.55 सरकारी व अर्धसरकारी कर्मचारियों सीधे तौर पर इसका फायदा मिलने जा रहा है।

इस योजना के तहत राज्‍य के रिटायर्ड कर्मचारियों को भी रखा जाएगा। जिसके तहत इन्‍हें भी सेवारत कर्मचारियों के साथ साथ साधारण बीमा‍री के लिये 5 लाख तथा गंभीर किस्‍म की बीमारियों के इलाज के लिये 10 लाख रूपये तक के इलाज की सुविधा अच्‍छे अस्‍पतालों से मिल सकेगी।

MP Mukhyamantri Karamchari Bima Yojana के तहत कौन कौन से कर्मचारी आयेंगे?

  • सभी सिविल अधिकारी
  • सभी सरकारी टीचर
  • राज्‍य के सभी नियमित व स्‍थायी कर्मचारी
  • ऐसे पूर्णंकालिक कर्मचारी जो आकस्मिक फंड से वेतन पाते हैं
  • नगर सैनिक
  • स्‍वायत्‍त शासी संस्‍थाओं में सेवारत कर्मचारी
  • संविदा पर नियुक्‍त सभी सरकारी कर्मचारी
  • सभी सेवानिर्वत तथा पेंशनभोगी कर्मचारी

Also Read :

Mukhyamantri Karamchari Bima Yojana मध्‍यप्रदेश के कुछ महत्‍वपूर्णं बिंदु

  • Scheme Name – Mukhyamantri Karamchari Bima Yojana (मुख्‍यमंत्री कर्मचारी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना)
  • Scheme Announcement Date – 5 January 2020
  • Start Date – 1 April 2020
  • State – MP
  • Department – Public Health & Family Welfare
  • Beneficiary – Govt. Serving Staff & Retired Employees & Officers
  • Budget for Karamchari Bima Yojana – 756.56 Crore

Mukhyamantri Karamchari Swasthya Bima Yojana के लिये जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड
  • मध्‍यप्रदेश स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आदि

Benefits of MPEHIS 2022

  • इस योजना के तहत साधारण बीमारी से ग्रसित कर्मचारी को 5 लाख रूपये तक का कैशलेस इलाज किया जाएगा।
  • गंभीर बीमारी से पीडि़त कर्मचारी को 10 लाख रूपये तक का कैशलेस इलाज संभव होगा।
  • कर्मचारियों के इलाज का अधिकतम खर्च मध्‍यप्रदेश सरकार के द्धारा ही वहन किया जाएगा।
  • Employees Health Insurance Scheme MP के तहत बाहय रोगी के रूप में दवाओं तथा जांचों आदि के लिये अधिकतम 10 हजार रूपये के खर्च की भी व्‍यवस्‍था है।
  • इस योजना से जुड़ने वाले सभी कर्मचारियों को उनके द्धारा दिये गये अंशदान पर आयकर में छूट प्राप्‍त होगी।
  • यह एक अंशदान आधारित योजना है। जिसका एक छोटा सा अंशदान सेवारत तथा सेवानिर्वत कर्मचारी को वहन करना होगा।
  • जितने कर्मचारी व अधिकारी इस योजना के तहत अपना इलाज करायेंगें उनका हेल्‍थ रिकार्ड हमेशा के लिये संभाल कर रखा जाएगा, जो भविष्‍य में उनके इलाज में मदतगार साबित होगा।
  • यदि कर्मचारियों को इस योजना का लाभ लेने में कोई दिक्‍कत का सामना करना पड़ रहा है, तो एक Complaint Platform का निर्मांण किया जाएगा। जहां शिकायतों का त्‍वरित निस्‍तारण किया जाएगा।
  • हितग्राहियों तथा परिवार को स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड के आधार पर भी चिकित्‍सीय सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • सेवानिर्वत तथा सेवारत दोनों ही प्रकार के कर्मचारियों/अधिकारियों को इस योजना के तहत एक समान लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • Mukhyamantri Karamchari Swasthya Bima Yojana के तहत इलाज के लिये किसी पूर्व भुगतान राशि की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री कर्मचारी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना के तहत किन कर्मचारियों को Optional श्रेणीं में रखा गया है?

मध्‍यप्रदेश के ऐसे कर्मचारी जो राज्‍य के निगम मंडलों में कार्यरत हैं अथवा अखिल भारतीय सेवा में कार्यरत हैं, इन कर्मचारियों के लिये यह योजना पूरी तरह Optional होगी। अर्थात वह इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो ले सकते हैं। यह योजना उनके लिये बाध्‍यकारी नहीं होगी।

मध्‍यप्रदेश कर्मचारी बीमा योजना किस प्रकार संचालित की जाएगी?

  • इस योजना को संचालित करने वाली निरामयम सोसाइटी को लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग की ओर से प्रति त्रैमास अनुदान दिया जाएगा।
  • चिकित्‍सालयों के देयकों के परीक्षण के लिये TPA की व्‍यवस्‍था की जा रही है।
  • प्रधानमंत्री जन अरोग्‍य योजना के तहत पैकेज रेट का निर्धा‍रण किया जावेगा।
  • सभी सेवारत कर्मचारियों के अंशदान की कटौती उनके मासिक वेतन से की जाएगी।
  • इसके अलावा रिटायर्ड कर्मचारियों का अंशदान बैंक खाते से स्‍वत: काटा जाएगा।
  • इस योजना का संचालन पूरी तरह निरामयम सोसाइटी के पास होगा।
  • कर्मचारी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना मध्‍यप्रदेश के तहत पैकेज रेट में किसी भी प्रकार का बदलाव करने का अधिकार केवल निरामयम सोसाइटी के ही पास होगा।

मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री कर्मचारी बीमा योजना के लिये हेल्‍पलाइन नंबर

Mukhyamantri Karamchari Swasthya Bima Yojana के लिये अभी कोई भी Helpline Number उपलब्‍ध नहीं है। जैसे ही नंबर जारी किया जाएगा, आपको इसी स्‍थान पर उसकी जानकारी दी जाएगी।

Employees Health Insurance Scheme के लिये पोर्टल

इस योजना के लिये अभी तक कोई भी पोर्टल लांच नहीं किया गया है। जैसे ही लांच होगा आपको हम तुरंत जानकारी प्रदान करेंगें।

Mukhyamantri Karamchari Bima Yojana में Apply कैसे करें?

How to Apply for Employees Health Insurance Scheme in Hindi : दोस्‍तों यदि आप इस योजना से संबंधित ‘’अभी आवेदन करें’’ की नवीनतम जानकारी लेना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें। कि अभी Mukhyamantri Karamchari Bima Yojana लांच नहीं हुई है।

इस योजना में आवेदन कब और किस प्रकार किया जाएगा। इसकी जानकारी 1 अप्रैल के बाद ही पता चल सकेगी। जैसे ही मुख्‍यमंत्री कर्मचारी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना 1 अप्रैल 2020 को पूर्णं रूप से लागू होगी।

वैसे ही इससे संबंधित पोर्टल भी लांच कर दिया जाएगा। जिसके बाद ही हमें इस योजना में आवेदन करने का सही Process पता चल सकेगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Mukhyamantri Karamchari Bima Yojana Me Avedan Kaise Kare यदि आप MP Employees Health Insurance Scheme in Hindi से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

4 thoughts on “Mukhyamantri Karamchari Bima Yojana में Apply कैसे करें? What is MPEHIS 2022”

Leave a comment