[फार्म] Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana Delhi का लाभ कैसे मिलता है

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana Delhi | Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana Delhi | Delhi CM Tirth Yatra Yojana | Delhi Govt Teerth Yatra Yojana | edistrict.delhigovt.nic.in | Delhi Mukhyamantri Tirth Yatra Scheme in Hindi |

दोस्‍तों आज की इस पोस्‍ट में हम आपको दिल्‍ली सरकार की उस योजना के बारे में Latest जानकारी देने जा रहे हैं। जिसने दिल्‍ली के हर वरिष्‍ठ नागरिक का दिल जीता है।

इस योजना का नाम Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana है। इस योजना की शुरूआत दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हुई थी।

यह योजना काफी पुरानी है। मुख्‍यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल की सबसे पसंदीदा और महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।

जब से यह योजना लागू हुई है। तब से लेकर आज तक इस योजना का लाभ दिल्‍ली के हजारों वरिष्‍ठ नागरिक उठा चुके हैं।

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana Delhi Latest News 2022

Delhi Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana in Hindi
दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा योजना

Mukhyamantri Free Tirth Yatra Yojana के लिये हर साल edistrict.delhigovt.nic.in पोर्टल के जरिये आमंत्रित किये जाते हैं।

जिन लोगों ने सन 2019 की फ्री तीर्थ यात्रा योजना के लिये आवेदन किया था। उनकी लिस्‍ट जारी हो गयी है।

जिन्‍हें तीर्थ यात्रा पर सरकार के द्धारा भेजा जा रहा है। इस योजना के तहत पहली ट्रेन स्‍वर्ण मंदिर वाघा बार्डर गयी है। जिसे दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है।

जबकि दूसरी ट्रेन आगामी 20 जुलाई 2019 को वैष्‍णों देवी के दर्शन के लिये रवाना होगी। इस साल की यात्रा का सबसे अच्‍छा फीचर यह है कि कोई भी वरिष्‍ठ नागरिक यात्रा पर अपने साथ एक अटैंडेंट को भी ले जा सकता है।

Eligibility Criteria for Delhi CM Tirth Yatra Yojana 2022 | दिल्‍ली मुख्‍यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिये जरूरी योग्‍यता

  • > फ्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत रजिस्‍ट्रेशन कराने वाले बुजुर्ग दंपति का दिल्‍ली न्‍यायिक क्षेत्र का मूल निवासी होना आवश्‍यक है।
  • > ऐसे आवेदक जिनकी आयु 01 जनवरी 2019 को 60 वर्ष हो चुकी है, वह सीधे तौर पर इस यात्रा के लिये पात्र माने जाएंगें।
  • > केंद्रीय / राज्‍य / अथवा अर्धसरकारी विभाग में सरकारी सेवा देने वाले कर्मचारी इस योजना के लिये पात्र नहीं मानें जाएंगें।
  • > जिन लोगों ने विगत वर्षों में इस योजना का लाभ उठाया हैं। वह दोबारा इस योजना के लिये पात्र नहीं मानें जाएंगें।
  • > बुजुर्ग तीर्थ यात्री के साथ जाने वाले अटैंडेंट की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana Delhi Mandatory Documents Required | जरूरी दस्‍तावेज

  • > आवेदक का स्‍व घोषणा पत्र जो स्‍व हस्‍ता‍क्षरित हो
  • > यात्रा के लिये जरूरी वैध एप्‍लीकेशन फार्म
  • > आवेदक का मेडिकल प्रमाण पत्र जो फिजीकली और मानसिक स्थिति के बारे में बताता हो। इसे भी स्‍व हस्‍ताक्षरित होना चाहिए।
  • > यात्रा पर जाने वाले बुजुर्ग दंपति की दिल्‍ली राज्‍य की स्‍व हस्‍ताक्षरित वोटर आईडी
  • > आवेदक जिस क्षेत्र में निवास कर रहा है। उस क्षेत्र के विधायक के द्धारा जारी निवास प्रमाण पत्र
  • > आवेदक के अटैंडेंट की स्‍व हस्‍ताक्षिरत वोटर आईडी
  • > आवेदक की रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

Delhi Govt Teerth Yatra Yojana 2022 के कुछ जरूरी नियम

  • > यदि कोई आवेदक गलत सूचना देकर दुबारा Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana के तहत यात्रा करता हुआ पाया जाता है। तो संपूर्ण यात्रा खर्च पर 25% पेनॉल्‍टी लगाई जाएगी।
  • > यदि यात्रा पर जाने वाले बुजुर्ग दंपति की आयु 70 वर्ष है। तो यह उनकी इच्‍छा पर है, कि वह अपने साथ किसी अटैंडेंट को ले जाना चाहते हैं अथवा नहीं।
  • > यदि यात्रा पर पति पत्‍नी दोनों जा रहे हैं। तब वह अपने साथ एक ही अटैंडेंट को ही यात्रा पर ले जा सकते हैं।
  • > यात्रा पर जाने की सूचना आवेदक को यात्रा शुरू होने से 07 दिन पहले देनी होगी।
  • > यात्री अपने साथ कोई भी प्रतिबंधित की गयी सामग्री को अपने साथ नहीं ले जा सकेंगें।
  • > Free Tirth Yatra पर जाने वाले यात्रियों को अपने जेवरात तथा जरूरी नकदी की सुरक्षा स्‍वयं करनी होगी।
  • > यात्रा पर जाने वाले हर तीर्थ यात्री को कानून का पालन करना होगा और सभ्‍य समाज के सम्‍मानित नागरिकों के जैसे व्‍यवहार करना अनिवार्य है।
  • > सभी यात्रियों को Liason Officer के द्धारा दिये गये सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
  • > Delhi Mukhyamantri Tirth Yatra Scheme के दौरान होने वाली किसी भी दुर्घटना के लिये दिल्‍ली सरकार अथवा Tirth Yatra Vikas Samiti उत्‍तरदायी नहीं होगी।

Delhi CM Tirth Yatra Yojana 2022 के लिये सूचीबद्ध स्‍थान (Listed Places)

  • दिल्‍ली-अमृतसर-बाघा सीमा-आनंदपुर साहिब
  • दिल्‍ली-मथुरा-वृंदावन
  • आगरा-फतेहपुर सीकरी
  • नीलकंठ
  • दिल्‍ली-हरिद्धार-ऋषिकेश
  • दिल्‍ली-अजमेर-पुष्‍कर
  • दिल्‍ली-वैष्‍णों देवी-जम्‍मू

Delhi Govt Teerth Yatra Yojana में Online आवेदन कैसे करें

यदि आप दिल्‍ली राज्‍य के वरिष्‍ठ नागरिक हैं और आप मुख्‍यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं।

तो आपको इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह आवेदन तब किया जाता है, जब सरकार तथा तीर्थ यात्रा विकास समिति की ओर से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

Delhi Govt Teerth Yatra Yojana में Online आवेदन करने के लिये edistrict.delhigovt.nic.in पर जाकर फार्म भरना होता है।

Delhi Govt Teerth Yatra Yojana 2022 के तहत तीर्थ यात्रियों का चयन किस प्रकार होता है?

जब आप इस योजना के तहत ऊपर बताये गये तरीके से ऑनलाइन फार्म भर कर सबमिट कर देते हैं। तब उसके बाद चयन प्रक्रिया शुरू होती है।

इस यात्रा के लिये आवेदन पत्र डिविजनल कमिश्‍नर ऑफिस, संबंधित विधायक के कार्यालय अथवा तीर्थ यात्रा कमेटी के कार्यालय से भी भरे जाते हैं।

सारे आवेदन पत्र आ जाने के बाद लॉटरी पद्धति से तीर्थ यात्रियों का चुनाव किया जाता है। जिन भाग्‍यशाली लोगों का नाम लॉटरी के दौरान निकलता है। वही लोग चयनित मानें जाते हैं।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment