Mukhyamantri Yuva Nestham Scheme AP Me Avedan Kaise Kare

AP CM Yuva Nestam Unemployment Pension Scheme | आंध्रप्रदेश मुख्‍यमंत्री युवा नेसथाम योजना | Apply for AP Mukhyamantri Yuva Nestham Scheme | Online Registration for Nirudyoga Bruthi | AP CM Yuva Nestham Registration 2018 |

AP Mukhyamantri Yuva Nestham Scheme Me Avedan Kaise Kare in Hindi
AP Yuva Nestam Scheme

दक्षिण भारत के प्र‍गतिशील राज्‍य आंध्रप्रदेश में बेरोजगार युवक युवतियों के लिये एक बहुत ही शानदार योजना चलाई जा रही है। इस योजना का नाम AP Mukhyamantri Yuva Nestham Scheme है।

यह योजना आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की सबसे पसंदीदा योजनाओं में से एक है। आंध्रप्रदेश में AP Mukhyamantri Yuva Nestham Scheme का लाभ वहां के बेरोजगार नौजवानों के द्धारा बड़े पैमाने पर उठाया जा रहा है।

यह एक प्रकार की बेरोजगार पेंशन स्‍कीम है। आंध्रप्रदेश सरकार AP CM Yuva Nestam Unemployment Pension Scheme के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 1000 रूपये की राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी।

इसके अलावा AP Mukhyamantri Yuva Nestham Scheme के तहत सरकार ने राज्‍य के बेरोजगार युवाओं के लिये एक वेबसाइट भी लांच की है।

माना जा रहा है कि यह वेबसाइट आंध्रप्रदेश के बेरोजगार युवक युवतियों के बड़ा मंच साबित साबित होने जा रही है। इसका कारण यह है कि यह वेबसाइट को सीधे Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana से जोड़ा गया है।

AP Mukhyamantri Yuva Nestham Scheme के उद्देश्य

AP Yova Nestham Yojana के तहत सरकार सरकारी व गैरसरकारी नौकरियों में आवेदन करने के लिये युवाओं को 1000 रूपये प्रदान कर रही है।

ताकि बेरोजगार युवओं के ऊपर बेरोजगारी का दबाव कम किया जा सके। इसके अलावा कौशल विकास योजना के तहत उनका Skill Development करके उन्‍हें एक अच्‍छा रोजगार प्रदान करने के लिये सतत प्रयास किये जा रहे हैं।

AP CM Yuva Nestam Unemployment Pension Scheme के तहत लांच की गई नई वेबसाइट के जरिये सरकार केंद्र सरकार की सारी योजनाओं को एक ही स्‍थान पर एकीकृत कर रही है।

ताकि बेरोजगार युवाओं को इन योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। इसके अलावा सरकार Apprenticeship Program भी लांच कर रही है। जिसका लाभ सीधे तौर पर प्रदेश को नौजवानों को मिलने जा रहा है।

AP Mukhyamantri Yuva Nestham Scheme की विशेषतायें

  • इस योजना का लाभ आंध्रप्रदेश के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा।
  • पात्र बेरोजगार युवाओं को 1000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • AP CM Yuva Nestam Unemployment Pension Scheme की धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • Skill India Program के तहत युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराया जाएगा।
  • युवाओं के लिये Apprenticeship Program भी लांच किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ 22 – 35 वर्ष के सभी बेरोजगार उठा पाएंगे।
  • आंध्रप्रदेश मुख्‍यमंत्री युवा नेसथाम योजना के तहत प्रदेश के 12.26 लाख बेरोजगारों को लाभ मिलेगा।
  • इस योजना में रजिस्‍ट्रेशन किये जाने के बाद सरकार की ओर से बेरोजगार पेंशन की राशि 15 दिन के अंदर लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचना शुरू हो जाती है।
  • लाभार्थी के बैंक खाते में पैसा भेजने के लिये सरकार बायोमैट्रिक प्रणाली का इस्‍तेमाल कर रही है। जिसकी वजह से भ्रष्‍टाचार होने की कोई संभावना नजर नहीं आती है।

AP CM Yuva Nestam Unemployment Pension Scheme Eligibility Criteria

  • इस योजना में आवेदन केवल 22 – 35 वर्ष की आयु के युवा ही कर सकते हैं।
  • आवेदक का आंध्रप्रदेश राज्‍य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना में स्‍नातक अथवा 2 वर्षीया डिप्‍लोमा धारी युवा ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक का बेरोजगार होना अनिवार्य है।
  • नियमों के तहत जाति तथा समुदाय का विवरण देना होगा।
  • जो परिवार गरीबी रेखा के नीचे हैं, उस परिवार के सभी पात्र बेरोजगार युवा इस योजना में शामिल किये जाएंगें।
  • चल अचल संपत्ति, चार पहिया वाहन रखने वाले परिवारों के युवा इस योजना के पात्र नहीं हैं।
  • जिनके पास कृषि योग्‍य भूमि 2.8 एकड़ है, तथा जिनके पास बंजर अथवा असिंचित भूमि अधिकतम 5 एकड़ है, वह इस योजना के पात्र माने जाएंगें।
  • किंतु Anantapuramu जिले के लिये सिंचित भूमि की सीमा 5 एकड़ तथा असिंचित भूमि की अधिकतम सीमा 10 एकड़ रखने वाले आवेदक पात्र माने जाएंगें।
  • जो लोग राज्‍य सरकार द्धारा Self Employment Scheme के तहत Financial Assistance / Loan से 50000 रूपये सब्सिडी आदि का लाभ ले रहे हैं, वह इस योजना के पात्र नहीं माने जाएंगे।
  • जो युवा स्‍वरोजगार अथवा प्राइवेट सेक्‍टर में रोजगार रत हैं, उन्‍हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • आवेदक ऐसा व्‍यक्ति नहीं होना चाहिए जो पूर्व में राज्‍य अथवा केंद्र सरकार की नौकरी कर चुका हो अथवा उसे पद से बर्खास्‍त किया जा चुका हो।

AP CM Yuva Nestham Scheme Registration 2020 के लिये अनिवार्य दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड कार्ड से लिंक किया गया हो
  • अपलोड करने के लिये डिप्‍लोमा अथवा स्‍नातक की डिग्री
  • सफेद राशन कार्ड

AP Mukhyamantri Yuva Nestham Scheme Me Avedan Kaise Kare

आंध्रप्रदेश मुख्‍यमंत्री युवा नेसथाम योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस योजना में आवेदन करने से पूर्व आपको ऊपर दिये गये सभी दस्‍तावेज अपने पास रखने होंगे।

  • आंध्रप्रदेश मुख्‍यमंत्री युवा नेसथाम योजना में आवेदन करने के लिये यहां क्लिक करें

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें। तो आप Yuva Nestham Scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगें।

अब आपको यहां AP Mukhyamantri Yuva Nestham Scheme में आवेदन करने के लिये Apply Now का ऑप्‍शन नजर आएगा।

आप Apply Now पर क्लिक करें और आगे बढ़ें। रजिस्‍टर करने के लिये आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और OTP प्राप्‍त करने के लिये के Send OTP विकल्‍प पर क्लिक करना होगा

इसके बाद आप अगले चरण में अपना ओटीपी नंबर बॉक्‍स में डाल कर Online Registration in Yuva Nestham Scheme में अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिये आपको पूरा आवेदन बिल्‍कुल सही सही और सावधानी पूर्वक भरना होगा। एक बार फार्म चेक करने के बाद आप आप उसे स‍बमिट कर सकते हैं।

AP Mukhyamantri Yuva Nestham Scheme में रजिस्‍ट्रेशन की समय सीमा

आपकी जानकारी के लिये यह बताना बहुत आवश्‍यक है। कि Mukhyamantri Yuva Nestham Scheme के में रजिस्‍ट्रेशन अगले कुछ दिन में बंद होने वाले हैं।

इस योजना में रजिस्‍ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2018 है। यदि आपने इस योजना में अभी तक एप्‍लाई नहीं किया है, तो आप रविवार 30 सितंबर 2018 तक अपना ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर लें। नहीं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Mukhyamantri Yuva Nestham Scheme AP Me Avedan Kaise Kare”

  1. Vaah sir bahut hi achhi jankari ko share kiya. Bahut hi pareshani hoti hai kisi bhi cheej me online aavedan karne me kyonki, first time hota hai. Lekin, aapne ‘mukhymwntri neshthame scheme’ yojna me aavedan karne ki saari process step by step bata diye hain. Iske liye aapko thanks !!

    Reply

Leave a comment