बिहार के सभी जिलो में Murgi Farm Loan Yojana चलाई जा रही है। इस योजना का नाम Smekit Murgi Vikas Yojana है। यह योजना के तहत बिहार सरकार पूरे प्रदेश में अंडा उत्पादन को बढ़ाना चाहती है।
बिहार में लेयर मुर्गी पालन को बढ़ावा देने वाली इस अनुदान योजना से बहुत से लोग लाभान्वित हुए हैं। इस योजना के तहत 5000 लेयर व 10000 लेयर वाले Murgi Farm स्थापित किये जाते हैं।
Murgi Farm Loan Yojana के तहत मुर्गी फार्म खोलने के लिये सामान्य वर्ग के लोगों को 30 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लोगों को लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
Murgi Farm Loan Yojana Bihar में फार्म की लागत
समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत 5000 लेयर की क्षमता वाले एक मुर्गी फार्म को स्थापित करने में कुल 48 लाख रूपये की लागत आती है।
साथ ही यदि 10000 लेयर की क्षमता वाला मुर्गी फार्म बनाना है, तो कुल अनुमानित लागत 85 लाख रूपये है।
मुर्गी फार्म खोलने के इच्छुक आवेदकों को 30 प्रतिशत (सामान्य वर्ग) तथा 40 प्रतिशत (अनुसूचित जाति, जनजाति) के लोगों को अनुदान दिया जाता है।
इसके अलावा Murgi Farm खोलने के लिये मिलने वाले Bank Loan पर Interest Component के रूप में 4 सालों तक 50 प्रतिशत Anudan राशि प्रदान की जाएगी।
Murgi Farm Loan Yojana व कुक्कुट पालन योजना के उद्देश्य
- बिहार में मुर्गी के अंडों का उत्पादन बढ़ाना है।
- बिहार को अंडा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है।
- बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिये प्रेरित करना और नए रोजगार सृजित करना है।
- प्रदेश में मांस व अंडे की उत्पादकता बढ़ा कर लोगों को पशु प्रोटीन उपलब्ध कराना है।
Murgi Farm Loan Yojana खोलने के लिये आवेदनकर्ता की पात्रता
- आवेदक को Murgi Farm के साथ साथ फीड मील युनिट भी स्थापित करनी होगी।
- मुर्गी फार्म खोलने के इच्छुक व्यक्ति के पास खुद की भूमि होना अति आवश्यक है।
- 5000 क्षमता वाले लेयर वाले फार्म के लिये न्यूनतम 0.50 एकड़ भूमि होना जरूरी है।
- 10000 लेयर क्षमता वाले मुर्गी फार्म के लिये आवेदक के पास न्यूनतम 1 एकड़ भूमि होना जरूरी है।
- भूमि यदि खुद की नहीं है तो लीज़ यानि पटटा होना आवश्यक है।
- जिस जगह मुर्गी फार्म स्थापित करना है, वह जगह पक्की सड़क से जुड़ी होनी चाहिए।
Murgi Palan Scheme in bihar – Murgi Palan Loan 2018 के नियम
यदि आप बिहार में Smekit Murgi Vikas Yojana में Apply करने पर विचार कर रहे हैं, तो आपको इस योजना से संबंधित नियमों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए, जो इस प्रकार है।
- Murgi Farm Loan Yojana Bihar में चयन “पहले आओ – पहले पाओ’’ के आधार पर होता है।
- मुर्गी फार्म योजना में चयनित हो जाने के बाद, आवेदक को स्वीकृति पत्र जारी किया जाता है।
- स्वीकृति पत्र निर्गत होने के बाद लाभन्वित आवेदक को 10 दिन के अंदर विभागीय प्रतिनिधि / जिला पशुपालन अधिकारी के साथ 1000 रूपये के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर इकरारनामा करना पड़ता है। जोकि अनिवार्य है।
- योजना के तहत चयनित किये गए आवेदकों को मुर्गी फार्म स्थापित कर लेने के बाद हर महीने की 5 तारीख को लेयर मुर्गी फार्म का मासिक प्रगति रिपोर्ट पशुपालन अधिकारी को भेजनी आवश्यक होगी।
- हर महीने लेयर मुर्गी फार्म के चूजों और मुर्गियों के स्वास्थ्य का परीक्षण जिला पशुपालन अधिकारी के द्धारा किया जाएगा।
- मुर्गी फार्म में मौजूद चूजों और मुर्गियों की बॉयो सिक्योरिटी की जिम्मेदारी मुर्गी फार्म संचालक की ही होगी।
- पशुपालन अधिकारी के साथ इकरारनामा हो जाने के बाद 30 दिनों के भीतर मुर्गी फार्म के निर्मांण का कार्य शुरू करना जरूरी होगा।
- मुर्गी फार्म निर्मांण का कार्य शुरू करते ही, इसकी जानकारी जिला पशुपालन अधिकारी को देना आवश्यक है।
- मुर्गी फार्म का निर्मांण कार्य शुरू हो जाने के बाद 30 दिनों के अंदर जिला पशुपालन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित 3 सदस्यीय कमेटी के द्धारा निर्मांणाधीन फार्म का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।
- यदि इकरारनामा कर लिये जाने के 30 दिनों के भीतर मुर्गी फार्म का निर्मांण कार्य शुरू नहीं होता है, तो जारी स्वीकृति पत्र को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा।
- समेकित मुर्गी विकास योजना 2018 के तहत मिलने वाले अनुदान को 2 किस्तों में दिया जाएगा।
- अनुदान की पहली किस्त (कुल अनुदान का 60 प्रतिशत) तब प्राप्त होगी, जब मुर्गी फार्म का निर्मांण कार्य पूरा हो जाएगा तथा फार्म में लेयर चिक्स के साथ आपका फोटोग्राफ साक्ष्य के रूप में जिला पशुपालन कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
- अनुदान की शेष राशि (जोकि कुल अनुदान की 40 प्रतिशत होती है) उस समय प्रदान की जाती है, जब मुर्गी फार्म संचालक अपने फार्म में फीड मील गोदाम, जेनरेटर, फीड मील उपकरणों के साथ अपना फोटोग्राफ साक्ष्य के रूप में जिला पशुपालन कार्यालय में प्रस्तुत करता है।
Murgi Farm Loan Yojana Me Online Avedan Kaise Kare
Murgi Farm Loan Yojana Bihar में आवेदन Online किया जाता है। लेकिन Smekit Murgi Vikas Yojana योजना में Online Avedan तभी किया जा सकता है, जब पशुपालन विभाग के द्धारा मुर्गी फार्म स्थापित करने के लिये आवेदन आमंत्रित किये गए हों।
इस योजना के तहत बिहार के पशुपालन निदेशालय के द्धारा प्रदेश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराये जाते हैं।
जो लोग Murgi Farm Ki Jankari रखते हैं। या फिर जिन्होंनें मुर्गी पालन करने का प्रशिक्षण हासिल किया हुआ है। वह विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के अंदर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मौजूद लिंक पर क्लिक करके अपना आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं।
इस विज्ञापन को सहायक निदेशक, पशुपालन सूचना एवं प्रसार, बिहार, पटना के द्धारा प्रकाशित कराया जाता है।
इस योजना के तहत किसान / मुर्गी पालक तथा बेरोजगार युवक अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। विभाग की Official Website पर योजना से सबंधित विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद Online Apply का विकल्प नजर आने लगता है।
इस वेबसाइट का लिंक ऊपर दिया गया है। आप उस पर क्लिक करके सीधे विभाग की वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं और अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
जब आप विभाग की वेबसाइट पर पहुंचते हैं तो आपको अपनी आधार संख्या अथवा अपने मोबाइल नंबर के जरिये पंजीकरण कराना होता है।
साथ ही जब आप Murgi Farm Yojana Form 2018 Online भरेंगें तो संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करने होंगें।
आवेदन सबमिट हो जाने के बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी। इस रसीद का आप प्रिंट आउट ले कर रखें। इस रसीद में आपके द्धारा ऑनलाइन अपलोड किये गए दस्तावेजों का ब्यौरा होगा।
साथ ही आवेदन आईडी भी अंकित होगी। इस आवेदन आईडी / आधार संख्या / मोबाइल नंबर के जरिये आप पुन: लॉग इन कर सकते हैं।
इस तरह आप अपना मुर्गी फार्म सरकारी सहायता के माध्यम से खोल सकते हैं। इसके अतिरिक्त हम आपको Murgi Farm Kaise Banaye, Murgi Farm Kaise Khole, Murgi Palan Kaise Kare, Murgi Palan Yojana pdf Form Online 2018, Apply for Murgi Farm Scheme, मुर्गी पालन लोन SBI आदि की जानकारी समय समय पर पहुंचाते रहेंगें। तब तक प्रतीक्षा करें।
Also Read :
Great share sir thanks for sharing us
वाह भाई कमाल की जानकारी शेयर करते हो. Nice Post
आपने खुद के रोजगार खोलने का साधन के बारे में सलाह और जानकारी दिया । जो कि सचमुच में बहुत ही बेहद और लाजवाब जानकारी है।
Aapne bahut hi achhai topic par lekh start kiye hain. Saath hi yah bahut achhi jankari ko share kiye hain. Kyonki jo log khud ka farm shuru karna chahta hai. Uske sbhi process aapne share kar diya. Isse logo ko shuruvaat karne me koi pareshani nahi aayegi .
Aise hi best jankari ko share karte rahe. Thanks sir is behatreen & amp; important lekh ke liye aapko.
Thanks Sir Ji
सर मुझे पोल्ट्री फार्म बनाना है, अप्पलाय कब होगा Please inform me.
जब आपके राज्य का पशुपालन विभाग समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करा कर आवेदन मांगे। आप तब एप्लाई करें। विज्ञापन संबंधी जानकारी के लिये पशुपालन विभाग की वेबसाइट पर नजर बनाये रखें।