[ऋण] Nai Ekmusht Samadhan Yojana Se Loan Interest Kaise Maaf Karaye

Nai Ekmusht Samadhan Yojana | Ek musht Samadhan Yojana UP | UP Nai Ekmusht Samadhan Yojana | Ek musht Rin Samadhan Yojana Uttar Pradesh 2019 | नई एकमुश्‍त समाधान योजना यूपी |

यूपी में उत्‍तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम लिमिटेड जोकि उत्‍तरप्रदेश सरकार का एक प्रतिष्ठित उपक्रम है। उसने अपने ऋण गृहीताओं के लिये Nai Ekmusht Samadhan Yojana 2019 शुरू की है।

इस योजना के तहत अब अनुसूचित जाति वित्‍त विकास निगम लिमिटेड Loan लेने वाले ऐसे लोगों को ऋण चुकाने में सहायता करेगा।

जो किसी कारणवश अपना लोन चुका नहीं पा रहे हैं। अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम की नई एकमुश्‍त समाधान योजना से ऋण लेने वाले लोग बकाया राशि बैंकों को चुकाने के लिये प्रोत्‍साहित होंगे।

Nai Ekmusht Samadhan Yojana Uttar Pradesh के तहत किन योजनाओं के बैंक ऋण माफ होंगे

Nai Ekmusht Samadhan Yojana Se Loan Interest Kaise Maaf Karaye Details in Hindi
उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड

आपकी जानकारी के लिये यह बताना आवश्‍यक है, कि उत्‍तरप्रदेश अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम लिमिटेड के द्धारा बहुत सी योजनाओं का संचालन करता है।

वह उत्‍तरप्रदेश की अनुसूचित जाति के लोगों को दुकान के निर्मांण, लांड्री एवं ड्राइक्‍लीनिंग शॉप, मैनुअल स्‍कैवेन्‍जरों के पुनर्वास जैसी योजनाओं के जरिये राष्‍ट्रीयकृत बैंकों से ऋण दिलाता है।

साथ ही इन योजनाओं पर कुछ अनुदान राशि भी देता है। अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम लिमिटेड के जरिये अनुसूचित जाति के लोग बड़े पैमाने पर ऋण हासिल करते हैं।

लेकिन उनमें से कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो लिया गया लोन चुकाने में ,खुद को असमर्थ पाते हैं। इसीलिये अब उत्‍तरप्रदेश सरकार की पहल पर राज्‍य में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिये Nai Ekmusht Samadhan Yojana 2019 की बड़ी घोषणा की गयी है।

Nai Ekmusht Samadhan Yojana Last Date | अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम लिमिटेड की नई एकमुश्‍त समाधान योजना यूपी में आवेदन करने की अंतिम तिथि

अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम लिमिडेट के द्धारा संचालित Nai Ekmusht Samadhan Yojana के तहत लोन माफ कराने के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि की घोषणा कर दी गयी है।

नई एकमुश्‍त समाधान योजना उत्‍तरप्रदेश में आवेदन करने की अंतिम तिथि‍ 31 मई 2019 तक है। इसलिये जितनी जल्‍दी हो सके आप इस योजना में आवेदन कर दें।

UP Nai Ekmusht Samadhan Yojana के लाभ

आपने अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम से किसी भी योजना के तहत ऋण लिया हो। लेकिन नई एकमुश्‍त समाधान योजना के तहत सभी को ऋण चुकाने के लिये कुछ अवसर व छूट प्रदान की जाएगी।

इस योजना के तहत लिये गये बैंक ऋण पर लगने वाले दंड ब्‍याज की पूरी धनराशि माफ कर दी जाएगी।

नई एकमुश्‍त समाधान योजना के तहत लिये गये Loan पर लगने वाले चक्रवृद्धि ब्‍याज की पूरी धनराशि माफ कर दी जाएगी।

इसके अलावा बकायेदारों से मात्र ऋण अवधि (36 / 60 माह जो भी लागू हो) का ही साधारण ब्‍याज लेकर ऋण मुक्ति प्रमाणपत्र ऋण चुकाने वाले व्‍यक्ति को दे दिया जाएगा।

नई एकमुश्‍त समाधान योजना के तहत अब तक पूरे प्रदेश में 1784 बकायेदारों को 133.84 लाख रूपये की छूट प्रदान की जा चुकी है। जोकि बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Ek musht Rin Samadhan Yojana Uttar Pradesh 2019 Ka Labh Kaise Le | एकमुश्‍त समाधान योजना 2019 का लाभ कैसे लें

यदि आपका संबंध अनुसूचित जाति के समाज से है और आपने उत्‍तरप्रदेश अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम लिमिटेड के द्धारा संचालित किसी योजना के तहत लोन लिया हुआ है।

तो आप नई एकमुश्‍त समाधान योजना में आवेदन करके अपना बैंक ऋण आसानी से चुका सकते हैं।

उत्‍तरप्रदेश नई एकमुश्‍त समाधान योजना में Online आवेदन करने की कोई सुविधा मौजूद नहीं है। इसलिये आपको इसका लाभ तभी मिलेगा, जब आप ऑफलाइन प्रक्रिया से इस योजना में आवेदन करेंगें।

नई एकमुश्‍त समाधान योजना 2019 में आवेदन करने का सही तरीका यह है, कि आप सबसे पहले अपने विकास खंड के खंड विकास अधिकारी अथवा ग्राम विकास अधिकारी / सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्‍याण) से सीधा संपर्क करें और इस योजना के बारे में पूछें।

इसके अलावा आप अपने जनपद के जिला समाज कल्‍याण अधिकारी (विकास) पदेन जिला प्रबंधक  तथा सहायक प्रबं‍धक, उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम लिमिटेड के कार्यालय में जाकर संपर्क करें

इन विभागों में इस योजना से संबंधित फार्म उपलब्‍ध है। मांगने पर आपको यह फार्म मिल जाएगा। आप इसे भर कर संबंधित विभाग में जमा करा कर Ekmusht Rin Samadhan Yojana Uttar Pradesh 2019 का लाभ उठा सकते हैं।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “[ऋण] Nai Ekmusht Samadhan Yojana Se Loan Interest Kaise Maaf Karaye”

  1. सरकारी योजनाओ के बारे में एक बेहतरीन लेख लिखा है अपने आजमी जी. आपके ब्लॉग का डिजाईन और कंटेंट काफी बदल गया है. खैर ये भी अच्छा लग रहा है. आभार

    Reply

Leave a comment