National Family Benefit Scheme Punjab | Punjab National Family Benefit Scheme | Apply for National Family Benefit Scheme | National Family Benefit Scheme Application Form pdf 2021 |
भारत में राष्ट्रीय स्तर पर National Family Benefit Scheme चलाई जा रही है। यह योजना पूरे भारत में लागू है।
इसे राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना भी कहते हैं। यह एक केंद्रीय योजना है। जिसे राज्यों में राज्य सरकारें केंद्रीय सहयोग से चलाती हैं।
National Family Benefit Scheme आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता प्रदान करने के मकसद से शुरू की गई थी। इस योजना के तहत यदि किसी परिवार के मुखिया का आकस्मिक निधन हो जाता है, तो उसके परिवार को सरकारी मदत दी जाती है।
नेशनल फैमिली बेनीफिट स्कीम के तहत उन परिवारों को सहायता राशि दी जाती है। जिनके परिवार के मुखिया की मृत्यु 60 वर्ष की आयु से पहले हो जाती है।
राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत केंद्रीय ग्रमीण मंत्रलय के द्धारा कुछ दिशा निर्देश जारी हो चुके हैं। जिनके अनुसार इस योजना के अंतर्गत परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर 10000 से 20000 रूपये तक की राशि मृतक के परिवार को दी जाती है।
National Family Benefit Scheme के लिये जरूरी पात्रता
- राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना पंजाब में वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जो पंजाब का मूल निवासी हो।
- परिवार के मुखिया की मृत्यु 60 वर्ष से पहले होना जरूरी है।
- परिवार का आर्थिक रूप से कमजोर होना आवश्यक है।
नेशनल फैमिली लाभ योजना लिये जरूरी दस्तावेज
- मृत्यु प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
- स्व घोषणा पत्र की स्कैन कॉपी
- आधार कार्ड
- नवीनतम फोटोग्राफ
- बैंक खाता संख्या, IFSC कोड
- राशन कार्ड इत्यादि।
परिवार लाभ योजना Scheme Punjab Me Apply Kaise Kare | ऑनलाइन आवेदन
राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना पंजाब में Online और Offline दोनों ही तरीकों से आवेदन किया जा सकता है। सबसे पहले मैं आपको इस योजना में Online Apply करने का तरीका बताउंगा।
यदि आप Punjab National Family Benefit Scheme में Online आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पंजाब सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- नेशनल फैमिली बेनीफिट स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करने व pdf form प्राप्त करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें
आप जैसे ही पंजाब सरकार की वेबसाइट पर पहुंचेंगें। तो आपको योजना वाले Section में आपको राष्ट्रीय परिवार आय योजना का विकल्प नजर आएगा।
लेकिन यदि आप ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाते हैं, तो आप सीधे इस योजना के पेज पर पहुंच जाएंगें।
यहां आपको राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना पंजाब में Apply Online का 1 विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करते ही आप लॉगिन फार्म पर पहुंच जाएंगें।
यदि आप पहले से ही SSDG PUNJAB के सिटिजन लॉगिन में रजिस्टर्ड हैं, तो आप सीधे फार्म भर पायेंगें। अन्यथा आपको सबसे पहले यहां खुद को रजिस्टर करना होगा।
जिसकी विधि नीचे दिये गये चित्र में दिखाई गयी है। आप यहां रजिस्टर फॉर New User पर क्लिक करें।
सिटीजन लॉगिन के लिये आपको यहां दिखाई पड़ रहे फार्म को पूरा भरना है और ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर डालना है।
साथ ही यहां आप लॉगिन आईडी का चुनाव करेंगें और इसका पासवर्ड भी सेट करेंगें। इसके बाद 2 सुरक्षा प्रश्न और उत्तर का चुनाव करना है।
फार्म अच्छी तरह भरने के बाद आप कैप्चा डालें और नियम व शर्तों को फॉलो करें और फिर रजिस्टर बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
इतना करते ही आप इसके दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगें और वहां आपको अपना पूरा प्रोफाइल भरना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आप नेशनल फैमिली बेनीफिट स्कीम में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिये आपको लॉगिन करने के बाद Fresh Application पर क्लिक करना है।
इसके बाद विभागवार सेवाओं में से योजना का चुनाव करना है और एप्लाई बटन को सेलेक्ट करके आगे बढ़ना है।
यहां आपको 2 Option दिखाई देंगें। पहला ऑनलाइन का होगा और दूसरा ऑफलाइन का। आपको ऑनलाइन ऑप्शन का चुनाव करना है।
इसे चुनते ही आप सीधे फार्म पर पहुंच जाएंगें और उसे भर कर संलंग्न दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है और फिर उसे सबमिट कर देना है।
इसी प्रकार यदि आप ऑफलाइन फार्म भर कर अपने जिले के विभाग में जमा करना चाहते हैं, तो आप फार्म को यहां से ऑफलाइन सेक्शन में Download Form पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आवेदन पत्र जमा करने के बाद आवेदन की जांच शुरू हो जाती है। पात्र पाये जाने पर आपको राष्ट्रीय परिवार योजना पंजाब के तहत सहायता राशि आपके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Also Read :
- MSME लोन 1 घंटे के अंदर पास कैसे करायें?
- नई रोशनी योजना में आवेदन कैसे करें?
- सेवा भोज योजना में आवेदन कैसे करें?
Image Credit – With Respect (indiatoday.in से साभार)
बेहतरीन योजना, जमशेदजी को जानकारी देने के लिये धन्यवाद।