How to Apply for National Water Awards 2018 | Rashtriya Jal Puraskar Me Apply Kaise Kare | National Water Awards details in Hindi | National Water Awards Last Date | राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2018 |
भारत में केंद्रीय स्तर पर जल संसाधन के क्षेत्र बहुत से काम किये जा रहे हैं। इन सभी कार्यक्रमों का एकमात्र मकसद देश में स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराना है।
इसके अलावा भू-गर्भीय जल के स्रोतों तथा तालाबों में वर्षा के जल को अच्छी तरह संरक्षित करना है।
जल संरक्षण के इन्हीं प्रयासों को बढ़ावा देने के लिये केंद्र सरकार के जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्रालय ने National Water Awards 2018 के लिये आवेदन पत्र मांगे हैं।
National Water Awards यानि राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिये मंत्रालय के द्धारा जरूरी दिशा निर्देश व गाइडलाइंस जारी कर दी गयी है।
इन पुरस्कारों में Apply करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2018 निर्धारित की गयी है। इसलिये जो भी व्यक्ति, राज्य अथवा समाजसेवी संगठन National Water Awards में आवेदन करना चाहता है।
वह समय सीमा के भीतर आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक के द्धारा अथवा Online जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय में 31 दिसंबर तक भेज सकता है।
National Water Awards 2018 | राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2018 में आवेदन करने के लिये श्रेणियां
- विभिन्न श्रेणियों में सर्वोत्तम जिला
- सर्वोत्तम नगर पालिका
- सर्वोत्तम राज्य
- सर्वोत्तम नगर पंचायत
- जल संरक्षण के क्षेत्र में किया गया Best शोध / अंगीकरण / समाचार
- सर्वोत्तम शिक्षा / जन जागरूकता प्रयास
- Best Television Show जिसने जल संरक्षण को बढ़ावा दिया हो
- Best News Paper
- सर्वोत्तम स्कूल (Best School)
- सफल कैंपस जल उपयोग करने वाला सर्वोत्तम संस्थान
- सर्वोत्तम निवासी कल्याण संघ
- पर्यटन / धर्म / मनोरंजन के क्षेत्र में जल संरक्षण प्रणाली को बढ़ावा देने वाले सर्वोत्तम संगठन
- औद्धोगिक जल संरक्षण के सर्वोत्तम उद्धोग
National Water Awards 2018 Criteria | राष्ट्रीय जल पुरस्कार मानदंड
(1) Best State अवार्ड के लिये वह राज्य पात्र होंगें जिन्होंनें राज्य जल नीति तैयार की हो अथवा पुरानी जल नीति को संशोधित किया हो।
(2) राज्य जल संसाधन नियामक प्राधिकरण के कार्यान्वयन तथा जल संसाधन अधिनियम में अपेक्षित प्रगति करने वाले राज्य।
(3) चेक डेम तथा सिंचाई जल आपूर्ति के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले राज्य।
(4) RRR के तहत अधिकतम जल निकायों की संख्या वाले राज्य।
(5) PMKSY तथा NHP के तहत अच्छे काम का प्रदर्शन करने वाले राज्य।
(6) DRIP तथा MI जनगणना के तहत होने वाले राज्यों का अच्छा प्रदर्शन
(7) जल लेखा तथा लेखा परीक्षा में बेहतर स्थिति वाले राज्य।
(8) बनाये गये जल निकायों की कुल संख्या भी राज्य को पात्र बनाएगी।
(9) खेतों, उद्धोगों तथा सीवेज जल का पुन: बेहतर इस्तेमाल करने वाले राज्य।
(10) जल संसाधन के क्षेत्र में बेहतर जानकारी और बढ़ावा देने वाला टीवी प्रोग्राम।
(11) टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले कंटेंट की गुणवत्ता।
(12) टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शो की TRP
(13) Best Hindi Newspaper के लिये जल संसाधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने वाले प्रकाशित लेखों की संख्या।
(14) जल क्षेत्र में सर्वोत्तम तरीकों के बारे में बताने वाले प्रकाशित लेखों की संख्या।
(15) जल क्षेत्र में प्रकाशित समाचारों का गुणवत्ता युक्त कंटेंट।
(16) अखबार की प्रसार संख्या।
(17) जल क्षेत्र में बच्चों में जागरूकता बढ़ाने वाले स्कूलों में बच्चों के लिये आयोजित कराई गयी चित्रकला प्रतियोगिताओं की संख्या तथा पेंटिंग्स।
(18) स्कूलों में जल संरक्षण पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगितायें।
(19) स्कूलों में जल क्षेत्र पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिताओं की संख्या।
(20) किसी भी स्कूल में आयोजित अभिनव प्रतियोगिताओं की संख्या।
(21) स्वयं सेवी संस्थाओं में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट की संख्या इस पुरस्कार के लिये संस्था को पात्र बनाती है।
(22) घरेलू पानी का बेहतर इस्तेमाल करने वाली स्वयंसेवी संस्थायें।
National Water Awards 2018 Me Apply Kaise Kare | राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2018
राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2018 में आवेदन करने के लिये आपको सबसे पहले mygov.in अथवा cgwb.gov.in पर जाकर National Water Awards pdf form 2018 को डाउनलोड करना होगा।
फार्म को डाउनलोड करने के बाद आपको अपना राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2018 का फार्म जिस श्रेणीं में भरना चाहते हैं। अच्छी तरह भर लें।
इसके बाद इस फार्म को रजिस्टर्ड डाल के द्धारा भी जमा किया जा सकता है। तथा MyGov पर दी गई मेल आईडी के जरिये भी भेजा जा सकता है।
National Water Awards 2018 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2018 है। इस समय सीमा के अंदर आप अपना आवेदन कभी भी भेज सकते हैं।
ALso Read :
विश्वकर्मा खाता क्या है और यह कैसे खोला जाता है?
नए पेट्रोल पंप के लिये आवेदन कैसे करें?
मुकदमें की तरीख कैसे पता करें?
Image Credit – Pixabay & Developed by Kanafusi
अच्छी सूचना के लिये धन्यवाद….
इस तरह की सूचनाओं से लोगों को सीधा फायदा मिलता है।