Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2020 | Bihar Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana | Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta | MNSSBY Application Status | Berojgari Bhatta Bihar Toll Free No |
देश के अन्य प्रदेशों की तरह बिहार में भी बेरोजगारी भत्ते के नाम पर Bihar Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana चलाई जा रही है।
बिहार की इस योजना के तहत अब तक राज्य के लाखों बेरोजगार नौजवानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और प्रतिमाह 1000 रूपये की धनराशि सहायता के रूप में प्राप्त की है।
निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना Bihar Gov Schemes के तहत लांच की गई सबसे आकर्षक योजनाओं में से एक है।
मुख्यमंत्री स्वयं सहायता योजना के तहत बिहार के बेरोजगार युवाओं को 1000 रूपये प्रति माह की दर से बेरोजगारी भत्ता 2 साल तक दिया जाता है।
मासिक 1000 रूपये तथा वार्षिक 12000 रूपये सालाना के आधार पर मिलने वाली इस सरकारी सहायता से प्रदेश के युवाओं को बहुत आर्थिक मदत मिलती है।
Bihar Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2020 से युवाओं को लाभ
बिहार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना से राज्य के बेरोजगार युवाओं को आवेदन करने के बाद लगातार 2 साल तक 1000 रूपये प्राप्त होते हैं।
2 साल में यह राशि 24000 रूपये हो जाती है। इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है, कि बेरोजगार युवा इस राशि का उपयोग अपने लिये एक अच्छी नौकरी तलाश करने में कर सकते हैं।
इस आर्थिक सहायता से नौकरी के लिये फार्म भरने और दूसरे शहरों में परीक्षा अथवा इंटरव्यू आदि देने के लिये आने जाने पर जो व्यय होता है।
Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana से उसकी भरपाई हो जाती है। अथवा इस राशि का उपयोग करते बेरोजगार युवक अपने लिये कोई छोटा मोटा काम भी शुरू कर सकते हैं।
Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta योजना 2020 के उद्देश्य
- Nischay Swayam Sahayata Bhatta योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार के ऐसे बेरोजगार नव युवा जिनकी आयु 20 से 25 वर्ष के बीच है, उन्हें बेरोजगारी भत्ता देकर उनकी सहायता करना है।
- इस योजना का दूसरा सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि बेरोजगार नौजवानों को किसी दूसरे व्यक्ति के सामने आवश्यक्ता की पूर्ति के लिये हाथ न फैलाना पड़े।
Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana के लिये कुछ जरूरी नियम
- {1} इस योजना में वही युवक, युवतियां आवेदन कर सकती हैं, जो बिहार राज्य की मूल निवासी हैं।
- {2} बिहार स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत वही युवा आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और वह उच्चतर शिक्षा हासिल नहीं कर रहे हैं।
- {3} आवेदक का बिहार के उस जिले का निवासी होना होना चाहिए, जिस जगह वह अपना फार्म जमा कर रहा है।
- {4} आवेदनकर्ता का सरकारी अथवा गैर सरकारी नियोजन जैसे अनुबंध / स्थायी / अस्थायी रूप से नियोजित नहीं होना चाहिए।
- {5} इस योजना के तहत जिन आवेदको के फार्म स्वीकृत किये जाएंगें, उन्हें कुशल युवा कार्यक्रम के तहत बेसिक कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा।
- {6} निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत वही आवेदक पात्र माने जाएंगे, जिनके पास किसी भी प्रकार का कोई रोजगार नहीं है।
Also Read :
- न्यूनतम आय योजना क्या है? यह कब लागू होगी?
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन कैसे करें?
- केरल बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन कैसे करें?
- छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन कैसे करें?
- मध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ते की लेटेस्ट न्यूज क्या है?
बिहार मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के लिये जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाणपत्र
- 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अंकतालिका जिसमें जन्मतिथि दर्ज हो
- आवास / निवास प्रमाणपत्र
- अनुसूचित बैंक की बचत खाता पासबुक की छायाप्रति जिसमें बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड स्पष्ट दिखाई पड़ रहा हो।
Berojgari Bhatta Bihar Online Registration 2019 में आवेदन कैसे करें
Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana में आवेदन Online तथा Offline दोनों ही तरीके से किये जा सकते हैं।
यदि आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं, तो आपको बिहार शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास, एवं श्रम संसाधन विकास के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा।
- बिहार मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना Online Form भरने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप बेरोजगारी भत्ता योजना के लिये बनाये गये आधिकारिक पोर्टल पर पहुंच जाएंगें।
यहां आपको 1 Form नजर आएगा। जिस पर आपको Right Side में New Registration का ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको इस पर क्लिक करना है। जिसके बाद आप Next Page पर पहुंच जाएंगें। यहां आपको पूरा फार्म भरना है और मोबाइल नंबर डाल कर OTP प्राप्त करना है। मोबाइल पर आये OTP को डाल कर ही आप आगे के पेज पर पहुंच पाएंगें।
इसके बाद आपको यूजर आईडी तथा पासवर्ड बनाने का मौका मिलेगा और आप लॉगिन करके अपना फार्म ऑनलाइन भरने में सक्षम हो जाएंगें।
Bihar Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2020 में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
यदि आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के बजाए फार्म भर कर अपने जिले के जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में जाकर जमा करना होगा।
जिसके बाद आपके आवेदन पत्र को विभाग की ओर से ऑनलाइन मोड में सबमिट किया जाएगा। यदि आपका आवेदन पत्र जांच के दौरान सही पाया जाता है, तो आपको प्रतिमाह 1000 रूपये की दर से बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा।
बिहार बेरोजगारी भत्ता निश्चय स्वयं सहायता योजना के लिये जरूरी निर्देश
यदि आपने अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में किया है, तो ध्यान रखें कि मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा प्रोग्राम के सभी आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के 30 दिनों के भीतर जिले के विभाग में किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच जाकर अपने दस्तावेजों की जांच अवश्य करायेंगें। अन्यथा उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा।
MNSSBY Application Status Kaise Check Kare
यदि आपने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना बिहार के तहत अपना आवेदन सबमिट किया है और आपने अपने दस्तावेजों की जांच भी करा ली है।
तो कुछ समय बाद आप MNSSBY Application Status चेक कर सकते हैं। इस स्टेटस को चेक करने के बाद पता चल जाता है, कि आपका नाम बेरोजगारी भत्ता योजना सूची में है अथवा नहीं।
आप अपना MNSSBY Application Status आधार नंबर तथा रजिस्ट्रेशन आईडी के द्धारा चेक कर सकते हैं।
आपको फार्म में Date of Birth के अलावा कैप्चा भर कर सबमिट करना होगा। इतना करते ही, आवेदन से सबंधित पूरा स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।
बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना का टोल फ्री नंबर
यदि आपको Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana से संबंधित कोई कठिनाई का अनुभव हो रहा है, तो आप नीचे दिये गये टोल फ्री नंबर पर किसी भी कार्य दिवस में फोन करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Mukhyamantri Nischay Swayam Sahayata Bhatta Yojana Helpline Number – 1800 3456 444