Nivesh Mitra Portal UP Se NOC Kaise Paye | निवेश मित्र पोर्टल यूपी

Nivesh Mitra Portal UP | Nivesh Mitra Kya Hai | Nivesh Mitra Single Window Portal | निवेश मित्र इन हिंदी | Nivesh Mitra Fire Noc | Nivesh Mitra Pollution Noc | Nivesh Mitra Helpline Number | Niveshmitra.up.nic.in |

Nivesh Mitra Portal Kya Hai in Hindi
निवेश मित्र पोर्टल

उत्‍तरप्रदेश में सरकार के द्धारा उद्धमियों की सुविधा के लिये Nivesh Mitra Portal की शुरूआत की गयी है। निवेश मित्र Single Window Portal है। जिसके जरिये उद्धमियों को विभिन्नि विभागों से NOC एक ही स्‍थान पर आवेदन करने पर मिल जाती है।

जब यह पोर्टल मौजूद नहीं था। तब प्रदेश के उद्धमियों को Pollution Noc तथा Fire Noc पाने के विभागों के चक्‍कर लगाने पड़ते थे।

जिसकी वजह से उन्‍हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। उद्धमियों के लिये विभिन्‍न विभागों में जाना और वहां मौजूद बाबुओं तथा अधिकारियों को NOC देने के लिये राजी करना बहुत ही दुष्‍कर काम था।

विभागों में काम को लटकाने की प्रवृत्ति तथा घूसखोरी की आदत के चलते उत्‍तर प्रदेश में कोई भी नए उद्धम लगाना ही नहीं चाहता था।

लेकिन अब Nivesh Mitra Single Window Portal के जरिये कोई भी उद्धमी 20 विभागों की 70 औद्धोगिक सेवाओं को हासिल कर सकता है।

Nivesh Mitra Portal Kya Hai | निवेश मित्र पोर्टल क्‍या है

यूपी सरकार ने Nivesh Mitra Portal को उद्धमियों के काम को आसान बनाने के लिये लांच किया है। निवेश मित्र पोर्टल यूपी का एक मात्र मकसद प्रदेश में लोगों को नए उद्धम लगाने के लिये प्रेरित करना और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को सुगम बनाना है।

Nivesh Mitra Single Window Portal के जरिये कोई भी उद्धमी प्रदेश सरकार के तमाम विभागों में आवेदन, स्‍वी‍कृतियों को Online हासिल कर सकता है।

Uttar Pradesh Nivesh Mitra Single Window Portal से उद्धमियों की नए उद्धम स्‍थापित करने में आ रहीं तमाम अड़चनों को दूर करने में काफी कामयाबी हासिल हुई है। यह एक ऐसा पोर्टल है। जिसके आने के बाद उद्धमियों चेहरे पर थोड़ी मुस्‍कुराहट आई है।

Also Read :

Nivesh Mitra Portal UP के उद्देश्य | निवेश मित्र इन हिंदी में सभी उद्देश्य

  • Nivesh Mitra Single Window Portal System का मुख्‍य उद्देश्य विभिन्‍न विभागों में सीधे Online आवेदन करना तथा उद्धमी को NOC आसानी से प्रदान करना है।
  • निवेश मित्र पोर्टल के जरिये ऑनलाइन फीस का भुगतान लेना और प्राप्‍त आवेदन को ऑनलाइन ट्रेक करने में उद्धमी की मदत करना है।
  • उत्‍तर प्रदेश में कारोबार तथा नए उद्धम स्‍थापित करने के लिये पूरी प्रणाली को पारदर्शी तथा सरल बनाना है
  • निवेश मित्र के जरिये अनापत्ति प्रमाण पत्र, सूचना तथा इंटरफेस तथा क्‍लीयरेंस को 1 ही स्‍थान से उपलब्‍ध कराना है।

Uttar Pradesh Nivesh Mitra Portal की विशेषतायें

  • निवेश मित्र पोर्टल सभी विनियामक सुधारों को प्राथमिकता के आधारा पर लागू करता है।
  • इसके तहत अनुपालन में सरलता आई है और पोर्टल उद्धमियों की जरूरतों के लिये पूरी तरह अनुकूल है।
  • इस पोर्टल ने लांच होते ही निवेशक उद्धमियों के लिये सभी प्रक्रियाओं को पूरी तरह सरल बना दिया है।
  • इससे उद्धमियों को पूरी तरह पारदर्शी तथा अच्‍छी Quality की सेवायें प्राप्‍त होने लगी हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन तथा शुल्‍क भुगतान, ट्रेकिंग तथा मॉनिटरिंग की सुविधाएं निवेश उद्धमियों को घर बैठे मिलने लगी हैं।
  • इस पोर्टल पर Applications पर सुझाव देने के लिये विजार्ड मौजूद है।
  • Application से संबंधित सभी Queries विभागों के द्धारा सिर्फ 1 बार ही की की जाएंगीं।
  • डिजीटल सिग्‍नेचर प्रमाणपत्र तथा लाइसेंस आदि को Download करने की सुविधा मिलेगी।
  • सभी NOC, लाइसेंसों के तीसरे पक्ष, बैंकों, अन्‍य सरकारी संस्‍थाओं के द्धारा सत्‍यापन की सुविधा Online प्रदान की जाती है।

Nivesh Mitra Single Window Portal UP के तहत आने वाले विभागों के नाम

  • यमुना एक्‍सप्रेस वे
  • रजिस्‍ट्रार, फर्म्‍स, सोसाइटीज एंड चिटस विभाग
  • स्‍टाम्‍प एवं रजिस्‍ट्रशेन विभाग
  • श्रम विभाग
  • प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
  • विद्धुत सुरक्षा
  • खाद्ध एवं औषधि प्रशासन विभाग
  • पिकप
  • UPSIDC
  • नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा प्रशासन
  • राजस्‍व विभाग
  • लोक निर्मांण विभाग
  • बांट एवं माप तौल विभाग
  • आबकारी विभाग
  • वन विभाग

Nivesh Mitra Helpline Number तथा निवेश मित्र Contact Information in Hindi

निवेश मित्र हेल्‍पलाइन नंबर – 0522 – 2238902 तथा ईमेल आईडी info@udyogbandhu.com है। यदि आप इस पोर्टल को लेकर कुछ और जानकारी हासिल करना चाहते हैं।

तो आप किसी भी कामकाजी समय में ऊपर दिये गये हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Also Read :

Nivesh Mitra Portal UP Me Avedan Kaise Kare | यूपी में Pollution Noc तथा Fire Noc कैसे पायें

निवेश मित्र पोर्टल लांच होने के बाद से उत्‍तर प्रदेश में Pollution Noc तथा Fire Noc पाना तथा नये उद्धम को लगाना अब बहुत आसान हो गया है।

इसके लिये अब आपको केवल | Niveshmitra.up.nic.in पर खुद को रजिस्‍टर करना है। इसलिये आप सबसे पहले इस पोर्टल पर खुद को साइन अप कर के रजिस्‍टर करें।

How to Register in Nivesh Mitra Portal Full Detail in Hindi
रजिस्टर ऐसे करें

साइन अप करने के लिये आपको अपना विवरण भरना होगा तथा यूजर आईडी व पासवर्ड प्राप्‍त करना होगा।

इसके बाद आपको अपनी ईमेल आइडी वेरीफाई करनी है और मोबाइल नंबर को ओटीपी के माध्‍यम से प्रमाणित करना है।

इतना कर लेने के बाद आप पोर्टल पर सीधे लॉगिन करने के लिये सक्षम जाएंगें। अब आप यदि कोई उद्धम लगाना चाहते हैं, तो आप कॉमन एप्‍लीकेशन फार्म को भर कर आवेदन कर सकते हैं।

यदि आप उद्धोग से संबंधित जरूरी NOC, लाइसेंस तथा अनुमति हासिल करना चाहते हैं, तो इस पोर्टल पर दिखाई पड़ रहे विकल्‍पों में से किसी एक का चयन करें।

स्‍वयं के द्धारा चयनित आवेदनों को ऑनलाइन भर कर उनके लिये मांगें जा रहे शुल्‍क का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करें।

आवेदन के संबंध में यदि पोर्टल आपसे कोई Query चाहता है, तो उसका सही सही उत्‍तर दें तथा फार्म सबमिट कर देने के बाद समय समय पर अपने आवेदन को ट्रेक कर उसकी वर्तमान स्थिति का पता करें।

इसके बाद यदि आप कोई ऑनलाइन स्‍वीकृति का प्रिंट आउट पाना चाहते हैं, तो उसका प्रमाण पत्र भी प्रिंट प्रमाणपत्र पर क्लिक करके हासिल कर सकते हैं।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Nivesh Mitra Portal UP Se NOC Kaise Paye | निवेश मित्र पोर्टल यूपी”

Leave a comment