Old Age Pension Scheme List 2019 Kaise Dekhe | यूपी वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट

Old Age Pension Scheme List 2019 Kaise Dekhe | Old Age Pension Report 2019 | UP Old Age Pension List | UP वृद्धावस्‍था पेंशन लिस्‍ट | Vridha Pension List UP 2018-19 |

भारत एक कल्‍याणकारी राज्‍य है। यही वजह है कि भारत सरकार हो या‍ फिर राज्‍य सरकारें। सभी अपने अपने स्‍तर पर समाज की भलाई के लिये कई योजनाओं का संचालन करते हैं।

इन्‍हीं में से एक योजना का नाम राष्‍ट्रीय वृद्धावस्‍था पेंशन योजना है। इस Vridha Pension Yojana के तहत देश के वृद्ध नागरिकों को प्रति तिमाही कुछ पैसा दिया जाता है।

जिसकी सहायता से उन्‍हें अपना बाकी का जीवन बिताने में बहुत मदत मिलती है। यदि आपने भी Old Age Pension Scheme के तहत Awedan किया है।

तो आप यह जरूर जानना चाहते होंगे, कि आपकी पेंशन स्‍वीकृत हुई है या नहीं। या फिर आप Old Age Pension Scheme List 2019 में अपना नाम देखना अवश्‍य चाहते होंगे।

इसलिये आज में आपको इस पोस्‍ट में बताउंगा कि आखिर Old Age Pension Scheme List 2019 Kaise Dekhe, इसके लिये मैंनें उत्‍तर प्रदेश राज्‍य को चुना है।

उत्‍तरप्रदेश में UP वृद्धावस्‍था पेंशन लिस्‍ट को देखने पूरा व सही तरीको आपको इस पोस्‍ट में बताया जाएगा। इसलिये आप इसे ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

UP Old Age Pension Scheme क्‍या है? UP Vridha Pension Yojana List 2018-19 Kaise Dekhe

Old Age Pension Report in Hindi
वृद्धावस्था पेंशन

यूपी में बुजुर्गों के लिये जो पेंशन योजना चलाई जाती है। वह इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय वृद्धावस्‍था पेंशन योजना के अंतर्गत ही आती है।

Old Age Pension Scheme के तहत दी जाने वाली पेंशन में केंद्र सरकार की भी हिस्‍सेदारी होती है। इस प्रकार की पेंशन योजनाओं का भार केंद्र व राज्‍य सरकारें मिल कर उठाती हैं।

यूपी वृद्धावस्‍था पेंशन योजना के तहत बूढ़े तथा पात्र व्‍यक्तियों को प्रति तिमाही 1200 रूपये उनके Bank Account में जमा किये जाते हैं।

लेकिन यह पेंशन तभी मिलती है। जब किसी बुजुर्गं व्‍यक्ति का आवेदन पत्र पूरी तरह स्‍वीकृत हो जाता है।

Old Age Pension Scheme Amount UP 2019 | वृद्धावस्‍था पेंशन 2019 की पेंशन राशि कितनी होगी

गणतंत्र दिवस 2019 के अवसर पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने वृद्धावस्‍था पेंशन की राशि को 400 रूपये प्रतिमाह से बढ़ा कर 500 करने की घोषणा की है।

अब 2019 में प्रदेश के वृद्ध नागरिकों को प्रति तिमाही 1200 रूपये के स्‍थान पर 1500 रूपये मिलने लगेंगें। लेकिन इसके लिये आपको अगले बजट तक थोड़ा इंतजार करना होगा।

UP Old Age Pension Scheme List 2019 | वृद्धावस्‍था पेंशन लिस्‍ट यूपी 2019 Online कैसे देखें

यदि आपके परिवार में किसी बुजुर्ग व्‍यक्ति अथवा माता पिता ने Old Age Pension Scheme के तहत आवेदन किया है। तो आप वृद्धावस्‍था पेंशन लिस्‍ट यूपी 2019 को Online देख कर इस बात की तसल्‍ली जरूर करना चाहते होंगे, कि पेंशन स्‍वीकृत हुई है या नहीं।

इस उत्‍तर प्रदेश में इस पेंशन लिस्‍ट को देखना बहुत ही आसान है। इसके लिये राज्‍य सरकार ने 1 विशेष पोर्टल बनाया हुआ है। जिस पर सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं की जानकारी की जा सकती है।

इसके अलावा ग्राम पंचायत पर चयनित लाभार्थियों के नामों को भी खोजा जा सकता है। यह लिस्‍ट कैसे खोजी जाती है? इस बात का जवाब आपको नीचे दिया जा रहा है।

UP Old Age Pension Scheme List 2019 अथवा वृद्धावस्‍था पेंशन लिस्‍ट यूपी 2019 के तहत अपने घर के किसी सदस्‍य का नाम खोजने के लिये आपको sspy-up.gov.in/OldAgePension/OAPReportDistrictVise_1718.aspx वेबसाइट पर जाना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगे। तो आप उत्‍तर प्रदेश वृद्धावस्‍था पेंशन लिस्‍ट  पर पहुंच जाएंगे।

यहां आपको प्रदेश के सभी जिलों को निर्गत की जा चुकी पेंशन की पूरी जानकारी मिलेगी। अब आपका संबंध जिस जिले से है। आप उस पर क्लिक करें।

Old Age Pension Scheme District List in Hindi
वृद्धावस्था पेंशन जिलावार सूची

जैसे मेरा संबंध जालौन जिले से है, तो मैं जालौन पर क्लिक कर रहा हूं। मेरे द्धारा जालौन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलता है।

UP Old Age Pension Scheme Vikaskhand List
वृद्धावस्था पेंशन विकासखंड सूची

Next Page पर आपको जिलावार विकासखंड लिस्‍ट नजर आएगी। यहां मैं विकासखंड कदौरा को Select कर रहा हूं।

UP Vridha Pension Yojana List Grampanchayat
अब ग्राम पंचायत का चुनाव करें

कदौरा पर क्लिक करते ही, अगले पेज पर ग्राम पंचायत लिस्‍ट खुल कर सामने आ जाती है। अब आपको किसी ग्राम पंचायत को Select करना है।

मैंनें यहां ग्राम पंचायत अकबरपुर को चुना है। अकबरपुर को चुनते ही मेरे सामने नया पेज आता है। जिस पर चार तिमाही का विवरण मौजूद है। अब आपको जिस तिमाही UP Vridha Pension Yojana List को देखना है।

Qurterly data for UP Pension Scheme
अब डाटा देखने के लिये तिमाही विकल्प चुनें

उसे देख सकते हैं। मैं यहां चौथी तिमाही को चुन रहा हूं। इस पेज पर आपको पेंसनर्स का नाम, पिता का नाम, बैंक खाता संख्‍या आदि नजर आएगा।

Old Age Pension Scheme List Search Your Name Here
अपना नाम इस पेज पर खोजें

UP Old Age Pension Scheme List 2019 के तहत आपको इस बात की पूरी जानकारी मिल जाएगी, कि आपको पेंशन रिलीज हुई है या नहीं। यदि रिलीज हुई है तो वह बैंक खाते में ट्रांसफर की गयी है या नहीं।

इस बात की जानकारी मिलते ही बैंक में जमा Old Age Pension Scheme का पैसा निकाल कर जरूरत के आधार पर खर्च किया जा सकता है।

हो सकता है, कि आपको पिछले वित्‍तीय वर्ष का डाटा आपको नजर आए। लेकिन जैसे ही 2019 की पहली तिमाही गुजरेगी आपको नये वर्ष का डाटा इसी जगह पर दिखाई पड़ेगा।

Last Updated : 28/01/2019

Also Read :

Rate this post

Spread the love

4 thoughts on “Old Age Pension Scheme List 2019 Kaise Dekhe | यूपी वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट”

  1. सर जी आपने कहॉ है कि 2019 की सुची आ गई है तो दिखाई कयो नही दे रही है सर बताने की किरपा करे हमे अपने मॉ का विरदा पेशन सुची मे नाम देऱना है सर मेरी सहायता करने कि किरपा के

    Reply
  2. सर जी आप कह रहे है कि 2019 कि सुची आ गई है सर जी दिखाई नही दे रहा है सर मेरी मॉ का विरदा पेशन मे नाम देखना है सर जी मेरी सहायता किजिये

    Reply
  3. अपने इस स्कीम के बारे मे बहुत अच्छी जानकारी प्रस्तुत की। धन्यवाद……

    Reply

Leave a comment