[आवेदन] Online Food License Registration Kaise Kare | खाद्ध पदार्थ लाइसेंस ऑनलाइन कैसे लें

Online Food License Registration | foodlicensing.fssai.gov.in | Food License Registration Online | Food Product License in India | Food License Online | FSSAI Registration Form | खाद्ध पदार्थ लाइसेंस |

भारत में खाद्ध पदार्थ बेंचने का लाइसेंस लेने के सभी व्‍यापारियों को खाद्ध सुरक्षा एवं औ‍षधि प्रशासन (FSDA) के चक्‍कर लगाने पड़ते हैं।

कई बार तो व्‍यापारियों को इस लाइसेंस को हासिल करने के लिये अतिरिक्‍त पैसा तक देना पड़ जाता है। लेकिन इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए अब सरकार ने देश भर के व्‍यापारियों को Online Food License Registration की सुविधा प्रदान कर दी है।

अब व्‍यापारी चाहे पंजाब में खाद्ध पदार्थ का व्‍यापार करना चाहता हो अथवा उत्‍तरप्रदेश में। सभी को आसानी से Online Food License Registration करने के बाद Food Product License मिल जाएगा।

Online Food License Registration की यह सुविधा खाद्ध सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की वेबसाइट के अलावा ई-डिस्ट्रिक्‍ट पोर्टल पर भी प्रदान की गयी है।

What is Online Food License Registration | खाद्ध पदार्थ लाइसेंस क्‍या है

Online Food License Registration Kaise Kare Detail in Hindi
खाद्ध पदार्थ लाइसेंस

प्रत्‍येक व्‍यापारी अथवा खाद्ध पदार्थ उत्‍पादों का नि‍र्मांण करने वाले व्‍यक्ति के लिये Food License Registration कराना बेहद जरूरी है।

भारत में खाद्ध सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अनुसार सभी प्रकार के Food Product तथा उनके कारोबारियों के लिये License लेना अनिवार्य है।

बिना इस License के आप खाद्ध पदार्थों की बिक्री नहीं कर सकते हैं। खाद्ध सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अनुसार 12 लाख रूपये सालाना टर्नओवर वाले व्‍यापारियों के लिये Registration कराना तथा 12 लाख से अधिक का टर्नओवर वाले कारोबारियों को License लेना अनिवार्य है।

इसलिये सभी कारोबारियों को खाद्ध पदार्थों की अबाध बिक्री के लिये Online Food License Registration जरूर करना चाहिए।

FSSAI License Documents | खाद्ध पदार्थ लाइसेंस के लिये जरूरी दस्‍तावेज

(1) आवेदक की नवीनतम फोटो

(2) फोटो पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, राशनकार्ड, आधार कार्ड आदि)

(3) मोबाइल नंबर तथा ईमेल आइडी

Online Food License Registration Kaise Kare | खाद्ध पदार्थ लासेंस के लिये ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

यदि आप बाजार में किसी प्रकार का कोई खाद्ध पदार्थ बेंचना चाहते हैं, तो आपको Food License Registration कराना अनिवार्य है।

Online Food License Registration करने के लिये सबसे पहले आपको खाद्ध सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट foscos.fssai.gov.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट करना होगा। जिसका लिंक आपको नीचे प्रदान किया जा रहा है।

आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप FSSAI की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

Sign UP Process for foodlicensing
साइन अप करके रजिस्टर करें

यहां आपको दायीं ओर Apply Now और यूजर लॉगिन का एक ऑप्‍शन दिखाई देगा। सबसे पहले आप यहां पर साइन अप कर लें।

साइन अप करने के बाद आप Apply Now पर क्लिक करके आगे बढ़ें। Next Page पर पहुंचते ही आपको सामने Declaration / Undertaking पर अपनी सहमति देने को बोला जाएगा।

Declaration for Registration Under Food Safety and Standards
यहां अपनी सहमति दें

यहां पर आप Accept पर क्लिक करना है। इसके बाद Apply for Online Food License Registration की प्रक्रिया शुरू होगी।

अब यहां आप Yes पर क्लिक करते हुए आगे बढ़ें। जिसके बाद आपको बिजनेस का प्रकार चुनने के ऑप्‍शन नजर आएंगे।

Choose your Category Food License Registration
अब कैटेगरी का चुनाव करें

यहां आपको Manufacturer, Importers तथा Other Businesses आदि में से अपनी सही कैटेगरी का चुनाव करना है।

यदि आपकी कैटेगरी Other Businesses है और आप एक फुटकर विक्रेता हैं, तो आप Retailer के सामने दिखाई पड़ रहे ऑप्‍शन में से कोई एक विकल्‍प चुनें।

सामने आपको 20 करोड़ से ज्‍यादा टर्नओवर, 20 करोड़ रूपये का टर्नओवर तथा 12 लाख रूपये से कम टर्नओवर का विकल्‍प नजर आएगा।

यहां मैं 12 लाख रूपये सालाना टर्नओवर वाले विकल्‍प पर क्लिक कर रहा हूं। इतना करने के बाद आप भी Proceed बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

Next Page पर आपको सेंट्रल लाइसेंस और फुटकर विक्रेता रजिस्‍ट्रेशन के 2 विकल्‍प नजर आएंगें। यहां विकल्‍प पर क्लिक करने के बाद एक अन्‍य पेज पर पहुंच जाएंगे।

Login For Food Product License in India
अब आपको लॉगिन करना होगा

जहां आपको लॉगिन करने के लिये कहा जाएगा। चूंकि आप पूर्व में ही इस वेबसाइट पर खुद को रजिस्‍टर कर चुके हैं। इसलिये अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिये लॉगिन करें।

लॉगिन करने के तुरंत बाद आप Application for Registration Under Food Safety and Standards Act, 2006 के पेज पर पहुंच जाते हैं।

खाद्ध पदार्थ लाइसेंस Form
अब फार्म भरना शुरू करें

यहां आपको फार्म A दिखाई पड़ेगा इसे आपको पूरा सही सही भरना है। इस फार्म को भरना बेहद आसान है। जिस चीज के बारे में आपसे पूछा जा रहा है, उसकी जानकारी सही सही भर दें।

फिर नीचे आपको अपने फोटो और पहचान पत्र की कॉपी अपलोड करनी है। इन्‍हें अपलोड करें और फिर Save and Next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

अगले पेज पर भी आपसे कुछ और जानकारी भरने को कहा जाएगा। आप यहां भी फार्म भरें और फिर सबमिट कर दें।

आपके द्धारा इतना कर देने से FSSAI Registration Form पूरी तरह भर जाएगा। ऑनलाइन किये गये इस पंजीकरण के बाद आपको 15 दिन के भीतर आवेदन निस्‍तारित करके लाइसेंस प्रदान कर दिया जाएगा।

Food License Online Fee | खाद्ध पदार्थ लाइसेंस के लिये पंजीकरण शुल्‍क

यदि आप Online Food License Registration ऊपर दिये गये FSSAI लिंक के जरिये कर रहे हैं, तो आपको किसी प्रकार की कोई फीस पंजीकरण के लिये नहीं देनी है।

लेकिन यदि आप अपना फार्म जन सुविधा केंद्र, ई-सुविधा केंद्र, जनसेवा केंद्र अथवा लोकवाणी केंद्र पर जाकर करा रहे हैं, तो आपको 20 रूपये यूजर चार्ज देना पड़ेगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “[आवेदन] Online Food License Registration Kaise Kare | खाद्ध पदार्थ लाइसेंस ऑनलाइन कैसे लें”

Leave a comment