{आवेदन} Online Sauchalay Registration Kaise Kare

Online Sauchalay Registration Form | Sauchalay Online Registration Bihar UP Rajasthan MP | Sauchalay Kaise Banwaye | Sauchalay Online Form Gramin 2023 | Swachh Bharat Urban Form Online |

अधिकांश भारतीय घरों में शौचालय का न होना एक बहुत बड़ी समस्‍या है। यह समस्‍या आज़ादी के पहले से विद्धमान है।

जब भारत स्‍वतंत्र हुआ तो उस समय भारत में साक्षरता दर बहुत ही निम्‍न स्‍तर पर थी। यही कारण था कि देश में लोग अपने घर के अंदर Sauchalay बनवाना पसंद नहीं करते थे।

तथा नित्‍य कर्म करने के लिये सुबह सवेरे अथवा रात के अंधेरे में खेतों व खाली पड़े मैदानों में जाया करते थे।

आज के आधुनिक समय में भी हालात बहुत बेहतर नहीं हुए हैं। ग्रामीण इलाकों में महिलायें तथा पुरूष खेतों में ही शौच के लिये जाते हैं। वहीं शहरी इलाकों में रात का अंधेरा होते ही सुनसान गलियों तथा सड़कों के किनारें महिलायें शौच के लिये जाती हैं।

इसी बात को मददे नजर रखते हुए भारत सरकार (Government of India) ने Swachh Bharat Mission चला रही है। स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा नये Sauchalay बनवाये जा रहे हैं।

स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत Online Sauchalay Registration Form भर कर Avedan कैसे किया जाता है। इसकी जानकारी आपको विस्‍तार से नीचे दी जा रही है।

यदि आपके घर में शौचालय नहीं है, तो आप सरकारी मदत पा सकते हैं और नये शौचालय का निर्मांण भी कर सकते हैं।

Online Sauchalay Registration 2023 की जरूरत क्‍यों पड़ती है

Online Sauchalay Registration Form Kaise Bhare in Hindi
घर में शौचालय बनवाने की पूरी जानकारी हिंदी में

भारत में आज भी न जाने ऐसे कितने घर हैं। जहां शौचालय मौजूद नहीं हैं। ग्रामीण इलकों में तो घर के अंदर अथवा बाहर शौचालय न बनवाना एक परंपरा का हिस्‍सा बन चुका है।

वहीं दूसरी ओर शहरी इलाकों में अधिकांश लोग पढ़े लिखें हैं। पर उनके घरों में भी शौचालय का न होना एक आश्‍चर्य जनक स्थिति पैदा करता है।

शौच और शौचालय देश की कितनी बड़ी और विकराल समस्‍या है। इसकी बानगी बॉलीवुड फिल्‍म “Toilet Ek Prem Katha” में देखी जा सकती है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि खुले में शौच के लिये जाने पर सबसे ज्‍यादा परेशानी महिलाओं को होती है।

खुले में शौच के लिये जाने पर महिलाओं के साथ अक्‍सर हादसे हो जाते हैं। यदि हमारे घरों में शौचालय हो तो महिलाओं के साथ होने वाले हादसों तथा दुश्‍कर्म के मामलों में भारी कमी आ सकती है।

जैसे जैसे समय बीत रहा है। देश में जागरूक लोगों की संख्‍या भी बढ़ रही है। ऐसे में लोग इंटरनेट पर यह सर्च करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं कि घर में Sauchalay Kaise Banwaye, जोकि एक बदलाव का बड़ा संकेत है।

Online Sauchalay Registration Form 2023 भरने पर कितनी सरकारी मदत मिलती है

यदि आप अपने घर में Sauchalay (Toilet) बनवाना चाहते हैं। तो आपको भारत सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकती है।

सरकार की ओर से Toilet निर्मांण के लिये 12000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है। इस धनराशि के उपयोग से आप अपने घर में आसानी से शौचालय बनवा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि 12000 रूपये की यह धनराशि 2 किस्‍तों में DBT के माध्‍यम से दी जाती है। पहली किस्‍त तब मिलती है, जब आप शौचालय के लिये आवेदन करते हैं। तथा दूसरी किस्‍त का भुगतान शौचालय का निर्मांण आधा होने के बाद किया जाता है।

Bihar UP Rajasthan MP में शौचालय ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करने के लिये जरूरी पात्रता

  • (1) आप जिस राज्‍य के मूल निवासी हैं, शौचालय के लिये आवेदन उसी राज्‍य में स्थि‍त घर के लिये किया जा सकता है।
  • (2) आपका भारतीय नागरिक होना आवश्‍यक है।
  • (3) आप Sauchalay Online Registration तभी कर पायेंगें, जब आपके घर में पहले से कोई Toilet न हो।
  • (4) ऐसे लोग जिनके यहां पहले से शौचालय मौजूद है। और वह शौचालय निर्मांण योजना के तहत आवेदन कर रहे हैं, तो उनके फार्म तत्‍काल प्रभाव से जांच के दौरान निरस्‍त कर दिये जाएंगें।
  • (5) इस योजना का लाभ वही लोग उठा सकते हैं, जो गरीबी की रेखा के नीचे अपना जीवन बिता रहे हैं।

Sauchalay निर्मांण के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • (1) मोबाइल नंबर
  • (2) ईमेल आईडी
  • (3) पैनकार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट तथा आधार में से कोई एक दस्‍तावेज

Online Sauchalay रजिस्‍ट्रेशन कैसे करें

यदि आप अपने घर के लिये शौचालय बनवाना चाहते हैं तो आपको शहरी तथा अवास मंत्रालय अथवा स्‍वच्‍छ भारत मिशन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको Ministry of Housing and Urban Affairs की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्‍टर करना होगा।

Sauchalay Online Registration In Hindi
सबसे पहले इस तरह रजिस्ट्रे शन करना होगा

जिसके बाद ही आप लॉगिन करने में सक्षम हो पाएंगें।

शहरी क्षेत्र के लोग Swachh Bharat Urban Form Online भरने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें

Fill Your Swachh Bharat Urban Form Online
अब अपना फार्म भरें

जब आप ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आपके सामने Sauchalay Online Registration Form नजर आएगा।

  • Step 1 : आप पहले अपना नाम भरें
  • Step 2 : फिर मोबाइल नंबर डालें
  • Step 3 : ईमेल आईडी भरें
  • Step 4 : अपना पता भरें
  • Step 5 : राज्‍य को Select करें
  • Step 6 : पहचान पत्र का प्रकार चुनें
  • Step 7 : पहचान पत्र की संख्‍या डालें
  • Step 8 : कैप्‍चा कोड डालें
  • Step 9 : रजिस्‍टर पर क्लिक करें

इतना करते ही आप Online Sauchalay Registration Form का प्रोसेस पूरा कर लेंगे।

शौचालय निर्मांण संबंधी अन्‍य महत्‍वपूर्णं जानकारी

ऊपर जो तरीका बताया गया है। वह Swachh Bharat Urban Form Online भरने से संबंधित है। ठीक इसी प्रकार यदि आप Sauchalay Online Form Gramin 2023 को भरना चाहते हैं। तो आपको भारत सरकार के ग्रामीण मंत्रालय अथवा पेयजल मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना फार्म भरना होगा।

इसके अतिरिक्‍त स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत देश भर के नगर निगम, नगरपालिकायें तथा नगर पंचायतें भी अपने स्‍तर पर शौचालय निर्मांण के लिये ऑनलाइन आवेदन मांगती हैं।

आप अपने शहर की नगरपालिका, नगर निगम अथवा नगर पंचायतों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि देश भर के नगर निकायों की अपनी खुद की वेबसाइट होती है। तथा स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत इन नगरीय निकायों को अपने क्षेत्र में शौचालय बनवाने के लिये बजट मिलता है।

इसलिये आप इन निकायों में भी ऑनलाइन अथवा फार्म भर कर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

3 thoughts on “{आवेदन} Online Sauchalay Registration Kaise Kare”

Leave a comment