PACL का पैसा कब मिलेगा – PACL Ki Latest News 2022 – PACL Refund

PACL Refund Form Registration | Sebi PACL Online Refund Form Registration | Pearls Green Me Jma Paisa Wapas Kaise Paye | Pearls Agrotech Se Paisa Wapas Pane Ke Liye Awedan Kaise Kare | PACL Ka Paisa Kab Milega | PACL Payment Kab Hoga

भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्‍होंने अपना पैसा Pearls Agrotech Corporation Ltd (PACL) में निवेश कर रखा है। उत्‍तर भारत में यह कंपनी पर्ल्‍स ग्रीन के नाम से अधिक विख्‍यात है। इस कंपनी ने कई साल पहले Pearls नामक एक बचत योजना लांच की थी।

इस योजना में बहुत से निवेशकों ने अपना पैसा जमा किया था। लेकिन कंपनी इस योजना में गलत ढंग से पैसा जमा करा रही थी और पहले से जमा धन गलत तरीके से अपने हितों को पूरा करने के लिये कर रही थी।

जिसकी वजह से Sebi ने Pearls जमा योजना की जांच शुरू कर दी। जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया और बाजार नियामक आयोग (सेबी) ने जस्टिस आर. एम. लोढ़ा के नेतृत्‍व में कमेटी का गठन कर दिया गया था।

जस्टिस आर. एम. लोढ़ा कमेटी ही Pearls Agrotech Corporation Ltd (PACL) की जमा योजनाओं की जांच कर रही है।

जांच के दौरान इस कंपनी में बहुत सी गड़बड़ी पायी गयी है और कमेटी ने इस कंपनी की पर्ल्‍स योजना में जमा धन को निवेशकों को वापस लौटाने का फैसला किया है।

अब Pearls Agrotech में जमा धन निवेशकों को लौटाने के लिये एक पोर्टल लांच किया गया है। जिसके तहत लोग PACL Online Refund Form Registration करके जमा धन वापस पा सकते हैं।

PACL Online Refund Form Registration का कानूनी पहलू क्‍या है

PACL Ka Paisa Kab Milega - PACL Ka Payment Kab Hoga
पीएसीएल का पैसा कब मिलेगा – पीएसीएल लेटेस्‍ट न्‍यूज

असल में मामला उच्‍चतम न्‍यायालय में पहुचनें के बाद बाजार नियामक आयोग (सेबी) के द्धारा एक कमेटी का गठन किया था। जस्टिस आर. एम. लोढ़ा के नेतृत्‍व में कमेटी गठित हुई। इसका गठन सुब्रत भटटाचार्य बनाम सेबी तथा जिसका CA नंबर 13301 / 2015 है।

इस कमेटी का मकसद पर्ल्‍स एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड में जमा धन निवेशकों को वापस लौटाने के लिये कंपनी की संपत्तियों की बिक्री, नीलामी आदि करके धन जुटाना है।

साथ ही एक ऑनलाइन पोर्टल लांच करके निवेशकों को अपना जमा धन वापस पाने के लिये पंजीकरण कराने के लिये एक मंच उपलब्‍ध कराना है।

PACL Ki Latest News 2022 – पीएसीएल ताजा खबर 2022

PACL-SEBI Refund News 2022 की नवीनतम अपडेट के अनुसार पीएसीएल के ऐसे निवेशक जिनका पैसा इस कंपनी में फंंसा हुआ है, तथा उन्‍होनें विगत वर्षों में सेबी की आधिकारिक वेबसाइट पर भुगतान के लिये PACL Online Refund Form भर कर सबमिट किया है। ऐसे निवेशकों को पीएसीएल का पेमेंट दिलाने के मकसद से भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के द्धारा पीएसीएल का भुगतान दिलाने के लिये निवेशको से मूल प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करने को कहा है।

इसके लिये Securities and Exchange Board of India ने देश भर के विभिन्‍न समाचार पत्रों में एक विज्ञापन प्रकाशित कराया है। इस विज्ञापन के जरिये निवेशकों तक सूचना पहुंचाई गयी है कि वह जल्‍दी से जल्‍दी सेबी के समक्ष अपनी जमा योजना से संबंधित मूल प्रमाण पत्र जमा करें ताकि PACL Ka Payment 2022 में कराया जा सकेे।

Sebi PACL Online Refund Form के मूल प्रमाणपत्र जमा करने की अंतिम तिथि

बाजार नियामक आयोग ने निवेशकों से मूल प्रमाण पत्र जल्‍द से जल्‍द जमा करने को कहा है। पीएसीएल की ताजा खबर 2022 के अनुसार सेबी कार्यालय में मूल प्रमाण पत्र जमा करने की Last Date – 30-06-2022 है।

सभी निवेशक जो पीएसीएल का भुगतान पाना चाहते हैं, वह 30 जून 2022 तक हर हाल में अपने मूल प्रमाण पत्र सेबी कार्यालय तक पहुंचा दें

सेबी कार्यालय में पीएसीएल से संबंधित मूल प्रमाणपत्र कैसे भेजें

यदि आप पीएसीएल की जमा योजनाओं में फंसे हुये पैसे को प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो आपको अपने मूल प्रमाणपत्र जमा करने होंगें। यह प्रमाण पत्र आप नीचे दिये गये पते पर भेज सकते हैं। आप अपने प्रमाण पत्र रजिस्‍ट्री डाक / Speed Post से भेजें।

  • सेबी भवन
  • प्‍लॉट नंबर सी4-ए, जी ब्‍लॉक,
  • बांद्रा – कुर्ला कॉम्‍पलेक्‍स, बांद्रा (पूर्व), मुंबई, पिनकोड – 400051

पीएसीएल के मूल जमा प्रमाण पत्र किन निवेशकों को भेजने हैं (पीएसीएल की ताजा खबर 2022)

पीएसीएल के ऐसे निवेशक जिन्‍हें जस्टिस (सेवानिवृत) आर.एम लोढ़ा समिति (पीएसीएल लिमिटेड के मामले से संबंधित) की ओर से मूल प्रमाण पत्र भेजे जाने का संदेश (SMS) प्राप्‍त हुआ हो। उन्‍हें अपने मूल प्रमाण पत्र भेजने हैं। यह व्‍यवस्‍था उन निवेशकों के लिये है जिनका PACL Refund दावा 10001 रूपये से लेकर 15000 रूपये तक का है तथा उनके आवेदन का सत्‍यापन हो चुका है।

सेबी PACL ऑनलाइन रिफंड फार्म भरने के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • जमा योजना में निवेश का PACL प्रमाणपत्र अथवा उसकी रसीदें
  • एक कैंसिल चेक अथवा बैंक द्धारा सत्‍यापित पत्र
  • पैनकार्ड
  • निवेशक का नवीनतम फोटोग्राफ

रिफंड के लिये रसीदें अपलोड करने की अधिकतम सीमा क्‍या है

पीएसीएल ऑनलाइन रिफंड के लिये पर्ल्‍स ग्रीन द्धारा जारी निर्गत रसीदें अपलोड करने की कोई सीमा तय नहीं की गयी है।

इसलिये आप जितनी चाहें उतनी रसीदें अपलोड करने के लिये स्‍वतंत्र हैं, ये रसीदें पीएसीएल रजिस्‍ट्रेशन नंबर के संबंध में बकाया होनी चाहिए।

पर्ल्‍स ग्रीन से पैसा वापस पाने के लिये कागजी फार्म पर आवेदन किया जा सकता है

PACL Refund Form Registration Kaise Kare in Hindi
पर्ल्स ग्रीन / पर्ल्स एग्रोटेक से जमा धन वापस पाने का तरीका

पर्ल्‍स ग्रीन मामला बहुत ही व्‍यापक है। इसके निवेशक भारत के अनेक राज्‍यों में फैले हुए हैं। इसलिये ऑफलाइन कागजी आवेदन प्रक्रिया को शामिल नहीं किया गया है।

आप केवल sebipaclrefund.co.in पर ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। दूसरा कोई और तरीका नहीं है, पैसा वापस पाने का।

Bank प्रमाण पत्र के बाजाए क्‍या बैंक पासबुक की कॉपी अपलोड की जा सकती है

यदि कोई व्‍यक्ति बैंक से प्रमाण पत्र पाने में असुविधा महसूस कर रहा है, तो वह अपनी बैंक पासबुक के पहले पन्‍ने की स्‍कैन कॉपी अपलोड कर सकता है।

पर ध्‍यान रहे कि उस पर खातेदार का नाम, एकाउंट नंबर, IFSC CODE इत्‍यादि साफ साफ दिखाई पड़ रहा हो।

Error संदेश कि हमारे रिकार्ड के अनुसार PACL का यह नंबर मौजूद नहीं है तो क्‍या करें

यदि फार्म सबमिट करते समय आपको यह Error मिले कि आपके द्धारा डाला गया पीएसीएल का यह नंबर हमारे रिकार्ड में नहीं है।

तो आप पीएसीएल रजिस्‍ट्रेशन नंबरों के साथ सभी दस्‍तावेजों की स्‍कैन कॉपी nodalofficerpacl[एट]sebi[डॉट]gov[डॉट]in पर भेज सकते हैं।

PACL Online Refund Form में दस्‍तावेज किस फार्मेट और साइज में अपलोड किये जाएंगें

यदि आप अपना फार्म भरने जा रहे हैं, तो ध्‍यान रहे कि आप दस्‍तावेजों को pdf, jpg अथवा jpeg फार्मेट में ही अपलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा इन सभी दस्‍तावेजों का साइज dpi 200 होना चाहिए और वह कलर स्‍कैल पर हों।

सेबी PACL ऑनलाइन रिफंड संबंधी पूछतांछ के लिये हेल्‍पलाइन नंबर

यदि आपको रिफंड के लिये आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई दिक्‍कत हो रही है, तो आप नीचे दिये गये हेल्‍पलाइन नंबर पर फोन करके पूछताछ कर सकते हैं।

PACl Refund Helpline Number 022 – 61216966

Sebi PACL Online Refund कैसे वापस पायें

सेबी से PACL Online Refund वापस पाने के लिये आपको सबसे पहले लांच किये गये आधिकारिक पोर्टल sebipaclrefund.co.in पर जाना होगा।

Fill Your PACL Online Refund Form
PACL Online Refund Form
  • यहां आपको दायीं और राजिस्‍ट्रेशन करने का एक ऑप्‍शन नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • आपके द्धारा क्लिक करते ही यहा आपको सबसे पहले पीएसीएल द्धारा जारी पंजीकरण नंबर 2 बार डाल कर इंटर करना है।
  • इसके बाद आप इसमें कुछ अन्‍य जरूरी सूचनायें भरें और फिर एक पासवर्ड जैनरेट करें। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  • ध्‍यान रहे कि आप जो मोबाइल नंबर यहां डालेंगें, तो उस नंबर पर एक OTP पोर्टल के द्धारा भेजा जाएगा। इस ओटीपी को इंटर करने के बाद ही आपके द्धारा की जा रही रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो पायेगी।
  • जब आपका रजिस्‍ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा। तो आप इस पोर्टल में अपने पासवर्ड के साथ लॉगिन करने में सक्षम हो जाएंगें।
  • लॉगिन करने के बाद आप PACL Online Refund Form पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामने एक फार्म खुल कर सामने आ जाएगा।
  • आपको इस Form को Step by Step पूरा भरना है और फिर अपना नवीनतम फोटोग्राफ अपलोड करना है। इतना करने के बाद आप अपना फार्म सबमिट कर देना है

फार्म सबमिट हो जाने के बाद आपके दावे की जांच की जाएगी। यदि आपका दावा सही पाया जाता है तो आपको Pearls Agrotech Se Paisa Wapas मिल जाएगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

6 thoughts on “PACL का पैसा कब मिलेगा – PACL Ki Latest News 2022 – PACL Refund”

    • आप सेबी के समक्ष अपना आवेदन दें, पैसा मिल जायेगा

      Reply

Leave a comment