Palanhar Beneficiary List Rajasthan 2023 in Hindi : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के मकसद से राज्य की सभी योजनाओं का सुलभ व आसान डिजीटली करण करना शुरू कर दिया है।
राजस्थान की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक पालनहार योजना के तहत निराश्रित व अनाथ बच्चों के लिये लगातार आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत पैसा निराश्रित व अनाथ बच्चों का पालन पोषण करने वाले अभिभावकों को दिया जाता है। ताकि वह इन बच्चों की देखभाल उचित प्रकार से कर सकें।
पालनहार स्कीम राजस्थान के तहत योजना के लाभार्थी बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में हर साल तथा माह वार पैसा DBT के माध्यम से भेजा जा रहा है।
यदि आपने पालनहार योजना राजस्थान 2023 के तहत आवेदन किया गया है अथवा आप पिछले कुछ साल से इस योजना के तहत लाभ उठा रहे हैं, तो आपको इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी लाभार्थी माना जा रहा है अथवा नहीं, इस बात की जानकारी आप अपना नाम Palanhar Beneficiary List में चेक करके जानकारी पा सकते हैं।
आज की इस Important Post में हम आपको यह बतायेंगें कि Palanhar Beneficiary List 2023 में नाम कैसे चेक किया जाता है। यह जानकारी बहुत ही सरल व आसान भाषा में होगी। जिसकी वजह से आपको पूरा प्रोसेस समझ में आ जाएगा।
Palanhar Beneficiary List कितने प्रकार की होती है?

Palanhar List 2022 के प्रकार : दोस्तों, आपकी जानकारी के लिये यह बताना चाहते हैं कि Palanhar Beneficiary Status List 2023 को राजस्थान सरकार के द्धारा 2 भागों में बांटा गया है।
पालनहार योजना लाभार्थी सूची का पहला हिस्सा शहरी क्षेत्र से संबंधित है तथा दूसरे हिस्से का संबंध ग्रामीण क्षेत्र से। यदि आपका शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं, तो आपको शहरी क्षेत्र के डाटा में आपका नाम शो होगा।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लभार्थी अपना नाम पालनहार योजना ग्रामीण लिस्ट में खोज पायेंगें। तो चलिये हम आपको बताते हैं कि आखिर Palanhar Yojana Suchi 2023 में आप अपना नाम कैसे खोज सकते हैं।
Also Read :
- राजस्थान आबकारी विभाग लॉटरी रिजल्ट लिस्ट कैसे देखें?
- महाराष्ट्र किसान कर्ज माफी लिस्ट कैसे देखें?
- विधवा, वृद्धा विकलांग पेंशन लिस्ट में नाम कैसे देखें?
- यूपी राशनकार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
- आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट कैसे देखें?
Palanhar Beneficiary List Me Naam Kaise Dekhe || पालनहार लाभार्थी सूची राजस्थान 2022 में नाम कैसे देखें
यदि आप किसी ऐसे बच्चे के अभिभावक हैं, तो निराश्रित अथवा अनाथ है तथा आपने पालनहार योजना के तहत आवेदन किया है। तो आप अपना नाम Palanhar Yojana List में खोज सकते हैं।
इसके लिये आपको सबसे पहले jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इस पोर्टल पर ही आपको Palanhar Beneficiary List में नाम चेक करने का मौका मिल सकेगा।
Friends, आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर Click करेंगें वैसे ही आप जनसूचना पोर्टल राजस्थान के Home Page पर पहुंच जाएंगें।
- यहां आपको Palanhaar Yojana and Beneficiaries से संबंधित एक लिंक दिखाई पड़ेगा। (कृप्या ऊपर दी हुई स्क्रीन शॉट इमेज देखें)
- आपको यहां पालनहार योजना एवं लाभार्थी पर क्लिक करना है। आप इस पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
- Click करते ही आप Next Page पर पहुंच जाते हैं।
- यहां आपको इस योजना से संबंधित कई Option नजर आएंगें। आप इस पेज पर Palanhar Beneficiary List Status पर Click करें।
- अब आप Palanhar Yojana Information Page पर हैं।
- यहां आप सबसे पहले अपना जिला चुनें। हम यहां बूंदी जिले को चुन रहे हैं।
- इसके बाद आपको तहसील का चुनाव करना है। हम यहां पर बूंदी तहसील का चयन कर रहे हैं।
- तीसरे Step में आप शहरी / ग्रामीण क्षेत्र का चुनाव करें।
- अंत में आपको खोजें बटन पर Click करना है।
- इतना करते ही आपके सामने राजस्थान के बूंदी जिले की Palanhar Beneficiary List से संबंधित डाटा लिंक नजर आएगा। यहां आपको इस जिले के कुल लाभार्थियों की संख्या भी दिखाई देगी।
- आपको इस लिंक के “विवरण” बटन पर Click करना है।
- विवरण पर क्लिक करते ही आपको इस तहसील की Palanhar List में Total Beneficiary के नाम दिखाई पड़ने लगते हैं। साथ ही यहां पर आपको पिछले 4 साल की लिस्ट का डाटा देखने का अवसर भी प्राप्त होता है।
- यदि आप वर्ष 2023-24 की लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, तो आप वर्ष 2023-24 के लिंक पर क्लिक करें। (ऊपर दिया हुआ स्क्रीन शॉट देखें)
इतना करते ही आपके सामने आपके नाम से संबंधित Palanhar Beneficiary List Status Rajasthan का डाटा Show होने लगता है। इस पेज पर आपको यह पता चल जाता है कि आपके बैंक खाते हमें वर्ष 2023 की सहायता राशि भेजी जा चुकी है अथवा नहीं। यह पेज आपके पालनहार योजना भुगतान की स्थिति को प्रदशित करता है।
पालनहार योजना Application Status Online कैसे देखें?
यदि आपको अपना नाम Rajasthan Palanhar Beneficiary List में दिखाई नहीं पड रहा है, तो आप सबसे पहले अपने आवेदन का Status Online चेक करें।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप Rajasthan Palanhar Application Status Online पेज पर पहुंच जाएंगें।
- Know About Your application Status पेज पर आपको सबसे पहले आवेदन का प्रकार चुनना है।
- आवेदन के प्रकार में आवेदन स्टेटस अथवा पेमेंट स्टेटस में से किसी एक का चुनाव करें।
- इसके बाद अपना आवेदन क्रमांक अथवा SRDR नंबर डालें।
- अंत में Search बटन पर क्लिक करें।
- आपके द्धारा इतना करते ही आपके आवेदन से संबंधित लेटेस्ट स्टेटस खुल कर सामने आ जएगा।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Palanhar Beneficiary List Me Naam Kaise Dekhe यदि आप Palanhar Yojana List 2023, List Palanhar Yojana, Rajasthan Palanhar Application Status Online से जुड़ा हुआ कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं। आपके हर प्रश्न का हम उत्तर देने का प्रयास करेंगें।
अच्छी जानकारी दी हे आपने
BAHUT ACHI JANAKRI SHARE KI AAPNE,, THANKS FOR SHARING
Bohot ache tarike se samjhaya apne
Gajab ka post likhte he bhaiya ap bhi..