Pan Card Aadhar Link Process | Pan Card Aadhar Card Link in Hindi | Pan Card Link to Aadhar | Pan Card Latest News | Aadhar Se Pan Card Link Kaise Kare |
जैसा कि आप पिछले कुछ समय से यह सुनते चले आ रहे हैं, कि Pan Card को Aadhar Card से Link करना अनिवार्य कर दिया गया है।
यदि समय रहते आपने Pan Card Aadhar Card Linking Process को पूरा नहीं किया तो आपका पैनकार्ड आने वाले समय में पूरी तरह बेकार हो जाएगा।
पैनकार्ड बेकार हो जाने से Income Tax भी जमा नहीं कर पायेंगें। जिसकी वजह से आपको तमाम कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ सकता है।
Pan Card Aadhar Link कराना कैसे अनिवार्य हुआ
2 साल पहले देश के आयकर विभाग ने Pan Card Aadhar Link करने की दिशा में अपना कदम उठाया था।
जिसके बाद एक नोटीफिकेशन जारी करके इस बात की घोषणा की थी, कि अब Pan Card को Aadhar Card से Link करना अनिवार्य कर दिया गया है।
आयकर विभाग के इस फैसले के बाद कुछ लोग इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट चले गये। जिसके बाद माननीय उच्चतम न्यायालय ने एक आदेश जारी करते हुए कहा।
कि आयकर अधिनियम की धारा 139 AA के तहत पैन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ना अनिवार्य है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद Pan Card Aadhar Link Process पूरी तरह वैध घोषित हो गया है।
Pan Card आधार कार्ड Linking Process Last Date | पैन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ने की अंतिम तिथि क्या है
पैन कार्ड को आधार कार्ड से Link कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 थी। जिसे बढ़ा कर अब 31 March 2023 कर दिया गया है।
जिन लोगों नें अपना Pan Card अभी तक Aadhar Number से लिंक नहीं कराया है, उनके पास यह सुनहरा मौका है।
आपकी जानकारी के लिये यह बताना आवश्यक है, कि पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की समय सीमा कई बार बढ़ाई गयी है। लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आगामी 31 March 2023 के बाद Pan Card Link Date को नहीं बढ़ाया जाएगा।
Pan Card आधार कार्ड Number से Link नहीं है तो Income Tax Return कैसे जमा होगा
यदि आप अपना पैनकार्ड आधार कार्ड से लिंक कराने से चूक गये हैं, तो आपके मन में यह सवाल होगा कि अब Income Tax Return कैसे दाखिल होगा।
तो चिंता करने की बात नहीं है, आयकर विभाग ने ऐसे लोगों को यह छूट दी है, कि Income Tax Return दाखिल करते समय फार्म में पैनकार्ड के साथ आधार नंबर लिख कर देना होगा।
जिसके बाद आपका आयकर रिटर्न स्वीकार कर लिया जाएगा। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है, कि आपको पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने से कोई छूट मिल गयी है। इसलिये आप समय निकाल कर 31 March 2023 तक हर हाल में अपना पैन कार्ड आधार नंबर के साथ जरूर जोड़ लें।
पैन कार्ड को अधार से कैसे जोड़ा जाएगा। इसके लिये मैं आपको नीचे कुछ बेहद आसान तरीके बताने जा रहा है। जिन्हें Follow करते आप 2 मिनट से भी कम समय में अपना Pan Card आधार कार्ड से लिंक करा पाएंगे।
Pan Card Aadhar Link Process Mobile Se Kaise Kare | मोबाइल से पैनकार्ड को आधार से लिंक कराने का आसान तरीका
यदि आपके आधार कार्ड और पैनकार्ड में किसी प्रकार की Spelling Mistake नहीं है तो आप अपने मोबाइल से भी पैनकार्ड को 2 मिनट में आधार नंबर के साथ लिंक करा सकते हैं।
पैन कार्ड को अधार नंबर से लिंक कराने के लिये आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर UIDPAN <SPACE> <12 DIGIT AADHAR NUMBER> <SPACE> <10 DIGIT PAN NUMBER> को 567678 अथवा 56161 पर भेजना है।
Example : UIDPAN 232377778888 WHHPK5555U की तरह टाइप करके 567678 अथवा 56161 पर Send कर दें।
इस तरह आपका पैनकार्ड मोबाइल के जरिये ही आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।
E-Filing Portal से Pancard Link Kaise Kare | ई-फाइलिंग पोर्टल से पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें
आप चाहें तो पैनकार्ड को Desktop या Laptop के जरिये भी आधार कार्ड से लिंक कराया जा सकता है। यह बहुत ही आसान तरीका है।
आप अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप पर केवल 2 Click में Pan Card Aadhar Card Linking Process को पूरा कर सकते हैं।
इसके लिये आपको सबसे पहले incometaxindiaefiling.gov.in/home पोर्टल पर जाना होगा।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर पहुंच जाएंगें।
- जिस पर आपको नीचे Left Side में Link Aadhar का एक Option दिखाई पड़ेगा। आपको लिंक आधार पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- क्लिक करने के बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको एक फार्म नजर आएगा। आपको इस फार्म में पैन नंबर भरना है।
- उसके बाद आधर नंबर और फिर आपको यहां अपना नाम डालना है। नाम आप वही डालेंगें जो आधार कार्ड पर दर्ज है।
- फिर आपको शर्तें स्वीकार करने के लिये टिक का निशान लगाना है और फिर कैप्चा भर कर सबमिट कर देना है।
- यदि आप कैप्चा नहीं पढ़ पा रहे हैं, तो आप मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है।
- आपको मोबाइल पर आये ओटीपी को भर कर सबमिट करना होता है। यदि आपका पैनकार्ड पहले से ही आधार कार्ड से लिंक है, तो तुंरत नोटीफिकेशन आता है।
- यदि नहीं है, तो पैनकार्ड कार्ड आधार कार्ड से सफलतापूर्वक लिंक होने का मैसेज आ जाता है।
फार्म भर कर Pan Card आधार कार्ड Se Link Kaise Kare
यदि आप आपके पास SMS और ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने का समय नहीं है। तो आप ऑफलाइन तरीके यानि फार्म भर कर भी पैनकार्ड को आधार नंबर से लिंक करा सकते हैं।
लेकिन इस तरीके में आपको कुछ फीस चुकानी होगी। इसमें आपको अपने शहर में मौजूद एजेंट को कुछ पैसे देने होते हैं। साथ ही कुछ जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी देने के बाद आपका एजेंट पैनकार्ड Link प्रोसेस को आगे बढ़ाता है। ऑफलाइन तरीके से Pan Card Aadhar Card Linking Process को पूरा होने में कुछ दिन का समय लग जाता है।
Pan Card तथा आधार कार्ड में नाम बेमेल होने पर क्या करें
पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराते समय एक बड़ी समस्या से उस समय जूझना पड़ता है, जब पैनकार्ड और आधार कार्ड में दर्ज आपके नाम में Spelling Mistake होती है।
यदि नाम थोड़ा बहुत बेमेल है, तो आपको ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिये अपना पैनकार्ड मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन के साथ लिंक कराना होगा।
इस तरीके से ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आता है और मोबाइल वेरीफिकेशन के जरिये आयकर विभाग आपके Linking Process को स्वीकार कर लेता है।
पैन कार्ड तथा आधार कार्ड में दर्ज नाम में बड़ी गलती होने पर क्या करें
यदि पैनकार्ड और आधार कार्ड में दर्ज नाम में कोई बड़ी गलती है या फिर आधार में दर्ज नाम Pan के डाटाबेस में मौजूद नाम से एक दम भिन्न है, तो आप अपना पैनकार्ड आधार नंबर के साथ लिंक नहीं करा पाएंगें।
इसके लिये आपको सबसे पहले अपना आधार कार्ड बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण सुविधा प्राप्त केंद्रों पर जाकर अपने आधार कार्ड में संशोधन कराना होगा। जिसके लिये आपको कुछ फीस भी चुकानी पड़ सकती है।
Aadhar Se Pan Card Link कराने में किनको मिलेगी छूट
एक ओर जहां भारत में पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को इस प्रोसेस से छूट भी दी गयी है। जिसके बारे में जानना बहुत आवश्यक है।
- (1) देश के ऐसे नागरिक जो मेघालय, असम तथा जम्मू कश्मीर में रहते हैं उनको Pan Card Link to Aadhar से छूट प्रदान की गयी है।
- ऐसे नागरिक जो अब भारत के नागरिक नहीं हैं, उन्हें पैनकार्ड आधार के साथ लिंक कराना नहीं पड़ेगा।
- (2) अनिवासी भारतीयों को इस प्रोसेस से छूट मिली हुई है।
- (3) इसके अतिरिक्त 80 साल अथवा उससे अधिक की आयु वाले नागरिकों को पैनकर्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिये बाध्य नहीं किया जा सकता है।
तो दोस्तों यह थी मेरी आज की पोस्ट। आपको कैसी लगी। कमेंट करके जरूर अवगत करायें तथा इसे सोशल मीडिया पर भी बढ़ चढ़ कर शेयर करें ताकि जरूरी सूचना का प्रचार प्रसार हो सके।
Also Read :
अब लॉकडाउन के बाद की तारीख आयेगी।