Physical Share Demat Account | Deadline to Dematerialise Physical Shares | Physical Shares to Demat | | Physical Share Transfer |
भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं। जिनके पास अनेक कंपनियों के पुराने Physical Share मौजूद हैं। इन्हीं शेयरों को लेकर Sebi ने नये दिशा निर्देश जारी किये थे।
इसलिये अब Physical Share Demat Account में ट्रांसफर कराना अनिवार्य हो गया है। यदि आपने समय रहते अपने फिजीकल शेयर्स को अपने डीमेट खाते में स्थानांतरित नहीं कराया, तो सभी शेयर अप्रैल 2019 से पूरी तरह बेकार हो जाएंगे।
जिसके बाद आप Physical Shares को न तो खरीद पायेंगें और न ही इनको बेंच कर पैसे कमा पाएंगें।
कहने का अर्थ यह है कि इस प्रकार के शेयर 31 मार्च 2019 के बाद सिर्फ और सिर्फ कागज की रददी बन कर रह जाएंगें।
What is Physical Shares | फिजीकल शेयर क्या हैं
भारत में विगत वर्षों के दौरान करीब 30 बड़ी कंपनियों ने फिजीकल शेयर जारी किये थे। इस प्रकार के अधिकतर Physical Shares Certificate के रूप में मौजूद हैं।
फिजीकल शेयर रिलायंस इंड्रस्ट्रीज, HUL, JSW, ITC, MRF, Sun Pharma जैसी बड़ी कंपनियों ने जारी किये थे।
अकेले ITC के ही 31% फिजीकल शेयर के रूप में मौजूद हैं, जिनकी मौजूदा कीमत करीब 1 लाख करोड़ रूपये के आसपास हो सकती है।
सेबी पिछले साल 2018 को फिजीकल शेयर्स के Dematerialise के लिए दिशा निर्देश जारी कर चुकी है।
इसलिये अब इन शेयरों को सार्टिफिकेट के स्थान पर इलेक्ट्रानिक रूप में बदलवाना अनिवार्य हो गया है।
What is Demat Account | डीमेट खाता क्या है
आपके फिजीकल शेयर्स को जिस खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। उसे डीमेट एकाउंट कहते हैं। अब आप कहेंगें, कि आखिर यह डीमेट एकाउंट क्या है?
तो चलिये मैं आपको Demat Account के बारे में संक्षिप्त जानकारी दे देता हूं। डीमेट खाता उस खाते को कहते हैं। जिसमें आप पैसे जमा न करके, अपने शेयर, म्यूचुअल फंड आदि के Certificate को इलेक्ट्रानिक रूप में सुरक्षित रखा जाता है।
मूल निवेशक नहीं तो भी Physical Share Demat Account में ट्रांसफर किये जा सकेंगें
मूल निवेशक उस व्यक्ति को कहा जाता है, जिसने शेयर्स की खरीद स्वयं की हो। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपने लिये शेयर खरीदे थे।
और अब इस दुनिया में जीवित नहीं हैं, तो उनके परिवार के पात्र सदस्य भी एक वैधानिक कानूनी प्रक्रिया के तहत इस प्रकार के फिजीकल शेयर्स पर अपना दावा कर सकते हैं।
यदि मूल निवेशक ने फिजीकल शेयर के सार्टिफिकेट पर संयुक्त खाताधारक के रूप में शेयर खरीदे थे।
अथवा मूल निवेशक ने शेयर खरीदते समय Nominee तय किया था, तो इन फिजीकल शेयर को अपने नाम पर कराने के लिये आवेदन किया जा सकता है।
मूल निवेशक की मृत्यु की दशा में उत्तराधिकारी के लिये जरूरी दस्तावेज | Physical Share Demat Account
(1) शपथ पत्र
(2) आधार कार्ड
(3) मूल निवेशक के साथ संबंध का प्रमाण पत्र
(4) राशनकार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि पहचान के दस्तावेजों में से कोई एक।
(5) आवेदक की बैंक खाता पास बुक
(6) डीमेट एकाउंट
Sebi Guidelines for Transfer of Physical Share | फिजीकल शेयर के लिये सेबी की गाइडलाइन
आपकी जानकारी के लिये यह बताना आवश्यक है, कि नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी खुलने से पहले सभी कंपनियां अपने शेयरों को जारी करते समय सार्टिफिकेट जारी करती थीं।
जिन्हें हम लोग आम बोलचाल की भाषा में फिजीकल शेयर के रूप में जानते और पहचानते हैं। लेकिन सेबी ने पिछले साल 08 जून 2018 को इस बारे में नयी गाइडलाइन जारी की थी।
जिसके तहत देश के सभी निवेशकों को अपने शेयरों को इलेक्ट्रानिक रूप में यानि Demat Account में ही रखना होगा।
यदि फिजीकल शेयर आगामी 31 मार्च 2019 तक आपने Demat Account में ट्रांसफर नहीं कराये तो यह आपके किसी काम के नहीं रहेंगें।
Physical Shares Demat Last Date | फिजीकल शेयर्स को डीमेट में ट्रांसफर कराने की अंतिम तिथि
फिजीकल शेयर्स को डीमेट एकाउंट में ट्रांसफर कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है। यदि इस तिथि में आगे कोई बदलाव होता है, तो इसकी जानकारी आपको इसी स्थान पर पोस्ट अपडेट करके दी जाएगी।
ध्यान रहे कि पिछले साल फिजीकल शेयरों को डीमेट एकाउंट में ट्रांसफर किये जाने की तिथि को बढ़ाया भी चुका है।
पिछले साल 5 दिसंबर 2018 को Dematerialise की प्रक्रिया पूरी होनी थी। जिसे बढ़ा कर ही 31 मार्च 2019 किया गया है।
Physical Share Demat Account Me Transfer Kaise Kare | फिजीकल शेयर डीमेट खाते में ट्रांसफर कैसे करें
फिजीकल शेयर्स को डीमेट एकाउंट में ट्रांसफर कराना बेहद आसान है। इसके आपको अपना खुद का डीमेट एकाउंट खुलवाना पड़ेगा।
आज कल Demat Account Online भी आसानी से खोले जाते हैं। यदि आपके पास अब तक डीमेट एकाउंट नहीं है, तो आप Kotak Securities, Sharekhan Demat, ICICI Bank Demat Account आदि में अपना इलेक्ट्रानिक खाता खोल सकते हैं।
आसान तरीका यह है, कि आप सबसे पहले ऐसे किसी बैंक की शाखा में जाएं, जो डीमेट एकाउंट की सुविधा प्रदान करता है। या फिर सीधे किसी ब्रोकर के पास भी जा सकते हैं।
यहां जाकार आप डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट के अंतर्गत डीमेट खाता खुलवा सकते हैं। आपके इसी डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट के तहत खुलने वाले डीमेट खाते में Share Transfer Deed और सभी जरूरी दस्तावेज फिजीकल शेयर सार्टिफिकेट के साथ संलंग्न करके जमा कराने होंगें।
बाकी का काम डीमेट खाता खोलने वाले बैंक अथवा ब्रोकर का है। वह आपके इन सभी दस्तावेजों को संबंधित कंपनी के पास भेजेगा।
और फिर 3 सप्ताह के भीतर आपके पास ईमेल और एसएमएस के रूप में एक मैसेज आएगा। कि आपके फिजीकल शेयर अब इलेक्ट्रानिक रूप में आपके डीमेट एकाउंट में ट्रांसफर हो गये हैं।
जैसे ही फिजीकल शेयर आपके डीमेट एकाउंट में शो करने लगेंगे, वैसे ही आप इन शेयरों की खरीद तथा बिक्री करने के लिये स्वतंत्र हो जाएंगें।
तो दोस्तों यह थी मेरी आज की पोस्ट। आपको कैसी लगी? कमेंट करके जरूर अवगत करायें। साथ ही इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर करें। ताकि दूसरे लोग भी समय रहते अपने Physical Share डीमेट एकाउंट में ट्रांसफर करा सकें।
Also Read :
Father ki death ke bad physical share transfer Nahin karva sake demat Nahin karva sake kuch sheron ki value shunya ho gai hai share dusri company mein Marji ho gaye hain aisi condition mein demet kaise karwaye
पिताजी की मृत्यु के बाद फिजिकल शेयर को चार भाइयों में कैसे डिमैट अकाउंट में करें