[6000 रू] PM Kisan Yojana Me Avedan kaise Kare | किसान सम्मान निधि योजना 2022

PM Kisan Yojana | PM Kisan Yojana 2022 | Kisan Samman Nidhi Yojana | PM Kisan Yojana Online | PM Kisan Yojana Apply | Kisan Samman Nidhi How to Apply | PM Kisan Samman Nidhi Yojana |

कल देश की केंद्र सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश किया। यह बजट वर्तमान मोदी सरकार का आखिरी बजट है। इस बजट में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी महत्‍वाकांक्षी PM Kisan Samman Nidhi Yojana जिसे PM Kisan Yojana के नाम से भी पुकारा जा रहा है।

इसकी घोषणा करके पूरे देश को चौंका दिया है। मोदी सरकार ने इस योजना को विशेष रूप से देश के किसानों के लिये लांच किया है।

PM Kisan Yojana के तहत भारत सरकार के द्धारा देश के सभी राज्‍यों में रहने वाले किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रूपये प्रति परिवार उनके Bank Account में ट्रांसफर किये जाएंगें।

किसानों को 6000 रूपये की यह धनराशि 2000 – 2000 रूपये की 3 किस्‍तों में दी जाएगी। इस योजना के लिये केंद्र सरकार ने अपने बजट में 75,000 करोड़ रूपये की व्‍यवस्‍था की है।

What is PM Kisan Yojana | पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना क्‍या है

आप PM Kisan Yojana के गठित सेल में कॉल करके अथवा किसान वेलफेयर सेक्‍शन में संपर्क कर सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना Photo – Indian Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना चुनावी बजट लांच करते हुए PM Kisan Yojana की शुरूआत की है। इस योजना का लक्ष्‍य भारत के किसानों की परेशानियों को कम करना है।

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत प्रत्‍येक किसान परिवार को सालाना 6000 रूपये दिये जाते हैं। जिससे उन्‍हें खेती बाड़ी का खर्च वहन करने में कुछ मदत मिलेगी।

PM Kisan Samman Yojana Nidhi Scheme Latest News 2022 : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के तुमकुरू में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना का पैसा देश भर के किसानों के खाते में पहुंचा कर नये साल के मौके पर बड़ा तोहफा दिया था।

जैसा कि आशंका थी, कि वर्ष 2020 में पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना को बंद कर देगी। लेकिन सरकार ने सभी आशंकाओं को किनारे करते हुये किसानों के बैंक खाते में जनवरी माह में ही 2000 रूपये की किश्‍त पहुंचा दी है।

इस योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में पैसा पहुंच भी गया है, लेकिन यदि आपके खाते में अभी तक पैसा नहीं पहुंचा है, तो आप नीचे बताये गये तरीके को Follow करके 2000 रूपये की किश्‍त पा सकते हैं। अब तक इस योजना की 12 किस्‍तें किसानों के बैंक खातों में पहुंचायी जा चुकी है।

PM Kisan Samman Nidhi के 2000 रूपये प्राप्‍त न होने पर Complaint कहां दर्ज करायें?

यदि प्रधानमंत्री मोदी के द्धारा जनवरी 2022 में भेजे गये 2000 रूपये अभी तक आपके बैंक खाते में क्रेडिट नहीं हुये हैं। तो आपको परेशान होने की कतई जरूरत नहीं है।

पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना का पैसा प्राप्‍त न होने की दशा में अपने जिले के कृषि अधिकारी के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यदि आपकी शिकायत पर वहां कोई कार्रवाही नहीं हो रही है, तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना हेल्‍पलाइन नंबर, हेल्‍पलाइन डेस्‍क पर भी ईमेल के माध्‍यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यदि हेल्‍पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करने पर भी आपकी सुनवाई नहीं हो रही है, तो आप PM Kisan Yojana के गठित सेल में कॉल करके अथवा किसान वेलफेयर सेक्‍शन में संपर्क कर सकते हैं।

Also Read :

PM Kisan Yojana Helpline and Kisan Welfare Section Numbers 2022

  • PM Kisan Sammam Nidhi Helpline ईमेल एड्रेस – pmkisan-ict[at]gov[dot]in
  • PM Kisan Yojana Cell – 011-23381092
  • किसान वेलफेयर सेक्‍शन – 011-23382401
  • किसान वेलफेयर ईमेल एड्रेस – pmkisan-hqrs[at]gov.in

Benefits of PM Kisan Yojana | पीएम किसान योजना के लाभ

  • (1) इस योजना से किसानों का आर्थिक स्‍तर पहले से बेहतर होगा।
  • (2) देश के सभी राज्‍यों के किसान इस योजना से लाभान्वित होंगे।
  • (3) यह किसानों के लिये राष्‍ट्रीय स्‍तर की योजना है, जो भारत सरकार के द्धारा संचालित की जाएगी।
  • (4) इस योजना के तहत प्रत्‍येक किसान को सालाना 6000 रूपये गारंटी से मिलेंगे।
  • (5) पीएम किसान योजना 2019 के दायरे में देश के 12 करोड़ से अधिक किसान आएंगे।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के नियम एवं शर्तें

  • (1) प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ उन्‍हीं किसानों को मिलेगा जिनके नाम कृषि भूमि है।
  • (2) इस योजना के तहत लाभार्थी किसान उसे ही माना जाएगा, जिनका नाम पीएम किसान योजना List में शामिल होगा।
  • (3) किसानों को 6000 रूपये की अनुदान राशि 3 किस्‍तों में बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  • (4) पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले अनुदान की पहली किस्‍त 31 मार्च 2019 तक बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • (5) यह योजना 1 दिसबंर 2018 से पूरे देश में लागू मानी जाएगी।
  • (6) इस योजना का लाभ सभी छोटे और मंझोले किसानों को प्रदान किया जाएगा।

PM Kisan Samman Nidhi के उद्देश्य

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना का उद्देश्य लघु और सीमांत किसानों को सीधे लाभ पहुंचाना है। सरकार की मंशा है, कि देश के सभी पात्र किसानों को अनुदान का पैसा उनके बैंक खातों में ट्रांसफर हो।

Documents for PM Kisan Samman Nidhi Yojana | पीएम किसान योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • (1) भूमि की खसरा खतौनी की नकल
  • (2) आधार कार्ड
  • (3) बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • (4) ड्राइविंग लाइसेंस
  • (5) मनरेगा जॉब कार्ड

किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ किन लोगों को नहीं मिलेगा

  • (1) भूतपूर्व या संवैधानिक पद पर कार्यरत व्‍यक्ति इस योजना के लिये अपात्र मानें जाएंगे।
  • (2) भूतपूर्व या वर्तमान सांसद (लोकसभा / राज्‍यसभा) इस योजना के लिये अपात्र हैं।
  • (3) भूतपूर्व या वर्तमान विधायक (विधानसभा / विधान परिषद) आपात्र हैं।
  • (4) भूतपूर्व या वर्तमान जिला पंचायत सदस्‍य अपात्र की श्रेणी में हैं। इन्‍हें इस योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा।
  • (5) केंद्र तथा राज्‍य सरकार के अधीन आने वाले सभी कर्मचारी इस योजना के लिये आपात्र व्‍यक्ति हैं।
  • (6) केंद्र व राज्‍य सरकार के द्धारा सहायता प्राप्‍त सभी अर्द्ध सरकारी संस्‍थान, स्‍वायत्‍तशासी संस्‍थान तथा स्‍थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी इस योजना के लिये अपात्र व्‍यक्ति हैं।
  • (7) पिछले साल आयकर का भुगतान करने वाले किसान भी इस योजना के लिये अपात्र मानें जाएंगें।
  • (8) सेवानिवृत पेंशनधारक जिनकी पेंशन 10000 रूपये या उससे अधिक है, इस योजनाके लिये पूरी तरह अपात्र हैं।
  • (9) पेशेवर डॉक्‍टर, इंजीनियर, अधिवक्‍ता, चार्डट एकाउंटेंट, आर्किटेक्‍ट जो पेशे के लिये पंजीकरण देने वाली संस्‍था में पंजीकृत हैं, पूरी तरह अपात्र माने जाएंगे।
  • (10) यदि कोई अपात्र श्रेणी में आने वाला व्‍यक्ति इस योजना का लाभ गलत जानकारी देकर उठा लेता है, तो सूचना असत्‍य पाये जाने पर उसे दी गई धन‍राशि भू राजस्‍व वसूली के तहत की जाएगी।

किसान सम्‍मान निधि के लिये जरूरी पात्रता

  • (1) किसान सम्‍मान निधि योजना के लिये चतुर्थ श्रेणी  तथा समूह घ के तहत नौकरी करने वाले लोग इस योजना के लिये पात्र माने जाएंगें।
  • (2) इस योजना का लाभ उन्‍हीं लोगों को मिलेगा जिनके पास 2 हेक्‍टेयर या उससे कम भूमि है।

पीएम किसान योजना में ऑनलाइन अप्‍लाई कैसे करें

पीएम किसान योजना यानि किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ किसानों को देने के लिये सरकार ने इस योजना से संबंधित गाइडलाइन जारी कर दी है।

अब इस योजना के तहत उन सभी लोगों को 6000 रूपये की धनराशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। जिनके नाम मौजूदा भूमि रिकार्ड में 1 फरवरी 2019 तक दर्ज हैं।

भूमि रिकार्ड में दर्ज सभी एकल भूमि स्‍वामी किसान इस योजना का लाभ दिये जाने के योग्‍य माने जाएंगे। लेकिन उत्‍तर पूर्वी राज्‍यों के किसानों के लिये अलग नियम निर्धारित किये गये हैं।

क्‍योंकि वहां भूमि का स्‍वामित्‍व एकल न होकर सामुदायिक होता है। इसलिये नार्थ ईस्‍ट में इस योजना के लिये अलग विकल्‍प उपलब्‍ध कराये जाएंगे।

चूंकि Kisan Samman Nidhi Yojana भूमि रिकार्ड के अधार पर संचालित की जाएगी। इसलिये ऐसे किसान जो लघु एवं सीमांत श्रेणी में आते हैं।

तथा उनके पास 8 हेक्‍टेयर भूमि है, और उसके 6 सह खातेदार हैं, तो अंश निर्धारण के आधार पर एक अथवा उससे अधिक किसान परिवार जो भी छोटे और मंझोले किसान परिवार की श्रेणीं में आता हो, उसे इस योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा।

इस योजना में यदि आप आवेदन करना चाहते हैं, तो आप अपने तहसील क्षेत्र में नियुक्‍त लेखपाल से मिल सकते हैं, इस योजना के क्रियान्‍वयन के लिये उत्‍तर प्रदेश में राज्‍य सरकार ने लेखपालों के जरिये सर्वेक्षण तथा सूची बनवाना शुरू कर दिया है।

किसान सम्‍मान निधि योजना के लिये लेखपाल गांव गांव जाकर सूचियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं, वह फार्म कृषक परिवार भाग 1 में किसानों से पहचान पत्र, मोबाइल नंबर तथा बैंक खाता संख्‍या आदि में संग्रहीत कर रहे हैं।

इसके अलावा जो किसान इसमें छूट जाएंगें उन्‍हें कृषक परिवार भाग 2 में शिविर लगा कर इस योजना से जोड़ा जाएगा तथा उनसे सूचनाएं एकत्र की जाएंगीं।

सम्‍मान निधि योजना से आधार लिंक नहीं है, इसलिये किस्‍त नहीं आई क्‍या करूं?

दोस्‍तों, यदि आपके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की 2000 रूपये की किस्‍त  रोक दी गयी है। व किस्‍त रूकने का कारण आधार कार्ड योजना से लिंक न होना बताया जा रहा है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आपको बस अपने बैंक में जाकर अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाते से लिंक कराना है। यह आप केवाईसी के माध्‍यम से भी कर सकते हैं। आप जैसे ही अपने बैंक खाते को आधार के साथ लिंक करायेंगें वैसे ही आपकी किस्‍त pm kisan samman  nidhi 2022 status में Show करने लगेगी।

क्‍या कोरोना संकट के चलते गरीब कल्‍याण योजना के तहत 2000 रूपये की अतिरिक्‍त धनराशि भी प्राप्‍त होगी?

जी हां दोस्‍तों, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना 2021 की लांच कर दी गयी है। इस योजना के तहत पीएम किसान सम्‍मान निधि खातों में सरकार के द्धारा 2000 रूपये डाले जाएंगें। यह सहायता राशि उन 6000 रूपये वार्षिक के अतिरिक्‍त होगी जो आपको मिलते हैं। अधिक जानकारी के लिये आप पीएम किसान लिस्‍ट को चेक कर सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

7 thoughts on “[6000 रू] PM Kisan Yojana Me Avedan kaise Kare | किसान सम्मान निधि योजना 2022”

Leave a comment