PM Svanidhi Yojana Registration Kaise Kare – प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म

PM Svanidhi Yojana Information in Hindi : देश में कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने संकट से जूझ रही भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को संभालने के मकसद से एक बहुत ही शानदार योजना लांच की है। इस योजना का नाम PM Svanidhi Yojana है।

यह योजना देश के पटरी दुकानदारों के लिये लाई गयी है। इसीलिये इस योजना को प्रधानमंत्री स्‍ट्रीट वेंडर्स आत्‍मनिर्भर स्‍वनिधि योजना के नाम से पुकारा जा रहा है।

PM Sannidhi Yojana का मकसद देश भर के फुटपाथी दुकानदार, ठेले पर गली गली सामान बेंचनें वाले लोगों को कर्ज देकर आत्‍मनिर्भर बनाना है।

कुछ आर्थिक विशेषज्ञों के अनुसार Pradhanmantri Svanidhi Scheme कमजोर व्‍यापारी तबके लिये एक क्रांतिकारी योजना साबित हो सकती है। कहा तो यह भी जा रहा है कि यह योजना मुद्रा लोन योजना से कहीं अधिक सफल साबित हो सकती है।

PM Svanidhi Yojana क्‍या है? पीएम स्‍वनिधि योजना क्‍या है?

PM Svanidhi Yojana के तहत 10,000 रूपये तक का ऋण दिया जा रहा है। इस ऋण (Loan) को पाने के बाद दुकानदार को यह ऋण वापसी 1 वर्ष के अंदर करनी है। इस योजना की सबसे Best बात यह है कि आप जो ऋण लेंगें उसकी कोई किस्त निर्धारित नहीं होगी।

What is PM Swanidhi Yojana in Hindi : जैसा कि हम सब जानते हैं कि पूरा देश इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में सड़क किनारे दुकान लगाकर रोजी रोटी कमाने वाले लाखों करोड़ों लोगों का धंधा चौपट हो गया है।

पटरी दुकानदार / हाथ ठेला लगा कर गली गली फल सब्‍जी बेंचनें वाले / फेरी वाले इन दिनों धंधा मंदा होने की वजह से परेशान है। जिसकी वजह से उन्‍हें अपना काम बढ़ाने तथा नया माल खरीदने के लिये नकदी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में प्रधामंत्री स्‍ट्रीट वेंडर्स स्‍वनिधि योजना छोटे पटरी दुकानदारों के लिये वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत 10,000 रूपये तक का ऋण दिया जा रहा है।

इस ऋण (Loan) को पाने के बाद दुकानदार को यह ऋण वापसी 1 वर्ष के अंदर करनी है। इस योजना की सबसे Best बात यह है कि आप जो ऋण लेंगें उसकी कोई किस्‍त निर्धारित नहीं होगी।

आप चाहे तो एक बार मे पूरा लोन चुका सकते हैं या फिर जितना आप चाहें उतना चुका सकते हैं। बस आपको ध्‍यान इस बात का रखना है कि पूरा कर्ज समय से 1 वर्ष के भीतर चुक जाये।

PM Svanidhi Yojana के तहत यदि आप अपना कर्ज समय से चुका देते हैं तो आप दुबारा कर्ज लेने के स्‍वत: पात्र बन जाएंगें। कहने का मतलब यह आप जितनी बार चाहें उतनी बार ऋण ले सकते हैं। शर्त केवल एक है कि लोन आपको समय से चुका देना है।

इसलिये आज हम आपको PM Svanidhi Yojana Online Registration / Swanidhi Yojana Online Registration / PM Svanidhi Yojana Online Apply के बारे में विस्‍तार से पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

PM Svanidhi Yojana कर्ज कैसे और कितनी अवधि में चुकाया जाएगा?

PM Svanidhi Scheme के तहत कर्ज को ऋण लेने के एक साल के अंदर चुकाया जाएगा। इसके लिये कोई किस्‍त निर्धारित नहीं की जाएगी। आप चाहें तो 10 हजार रूपये की रकम को 5000-2000-3000 के हिसाब से चुकायें अथवा 2000-2000-3000-1000-2000 के हिसाब से। यह आपकी इच्‍छा पर निर्भर करता है। आप चाहें तो एक साल की अवधि समाप्‍त होने के ठीक पहले एकमुश्‍त 10000 रूपये भी जमा करके Loan चुका सकते हैं।

Also Read :

PM Svanidhi Yojana Interest Rate क्‍या होगा?

प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना के तहत Commercial Banks, Regional Rural Banks (RRBs), Small Finance Banks (SFBs), Cooperative Banks & SHG Banks की ब्‍याज दरें प्रचलित ब्‍याज दरों के समान ही होंगीं।

BFC, NBFC-MFIs के मामले में आरबीआई गाइडलांइस के हिसाब से ब्‍याज दर का निर्धा‍रण किया जाएगा।

PM Sva Nidhi Scheme के तहत कुल 7% ब्‍याज देना पड़ेगा। इसमें स्‍ट्रीट वेंडर्स को कुछ हिस्‍सा चुकाना होगा व बाकी के ब्‍याज पर सरकार आपको सब्सिडी का लाभ भी प्रदान करेगी।

प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना के तहत ब्‍याज सब्सिडी कब तक उपलब्‍ध है?

पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत प्रत्‍येक वित्‍तीय वर्ष के दौरान 30 जून, 30 सितंबर, 31 दिसंबर व 31 मार्च को ऋणदाता ब्‍याज सब्सिडी के लिये तिमाही दावे प्रस्‍तुत कर सकेंगें।

इस योजना के तहत ब्‍याज सब्सिडी 31 मार्च 2022 तक उपलब्‍ध है। आप सब्सिडी का लाभ पाने के लिये वर्ष 2022 तक इस पीएम स्‍वनिधि स्‍कीम 2020 में आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री Swanidhi Yojana क लाभ किन किन लोगों को मिलेगा? आइये एक नजर डालें

  • जूता बनाने वाले / मोची
  • नाई / बारबर शॉप चलाने वाले
  • धोबी / कपड़ों की धुलाई व प्रेस करने वाले / ड्राइ-क्‍लीनर
  • पटरी / ठेले पर सब्‍जी बेंचने वाले
  • पटरी / ठेले पर फल बेंचने वाले
  • ठेले पर / खोमचे पर चाय बेंचने वाले
  • पकौडा / भजिया तलने वाले
  • चाट बेंचनें वाले
  • ठेले पर कपड़े अथवा फेरी लगा कर कपड़े इत्‍यादि बेंचने वाले
  • पटरी पर बैठ कर बढ़ई का काम करने वाले
  • ताले की चाबी बनने वाले
  • कैंची / छुरी में धार लगाने वाले
  • फुटपाथ पर किताबें अथवा स्‍टेशनरी सामान बेंचनें वाले
  • पान की दुकान अथवा खोमचे में बैठ कर पान लगाने वाले
  • रेडी टू ईट फूड ठेले पर बेंचनें वाले

सरकार के अनुसार Svanidhi Yojana Online का लाभ कितने लोगों को मिलेगा?

सरकार का इस योजना को लेकर अनुमान है कि पूरे देश में 50 लाख से अधिक रेहड़ी / ठेला लगाने वाले लोगों का पीएम स्‍वनिधि योजना का लाभ मिलेगा। यह अनुमान आगे चल कर 1 करोड़ व्‍यक्ति प्रतिवर्ष किया जा सकता है।

Pradhan Mantri Street Vandor Sannidhi Yojana के तहत कौन कौन से बैंक Loan देने के लिये पात्र हैं

  • District Co-operative Banks
  • External Landers
  • Financial Institutions
  • Foreign Banks
  • Micro Finance Institutions (MFIs)
  • NBFC / Fintechs
  • Private Sector Banks
  • Public Sector Banks
  • Regional Rural Banks
  • Small Finance Banks (SFBs)
  • State Co-operative Banks
  • Urban Co-operative Banks

आप इन बैंकों की श्रेणी के आधार पर अपने शहर अथवा गांव की बैंक को स्‍वनिधि पोर्टल पर सर्च कर सकते हैं।

PM Svanidhi Yojana Registration Kaise Kare | पीएम स्‍वनिधि योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Svanidhi Yojana 2020 Apply Online : स्‍वनिधि योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आपको सबसे पहले भारत सरकार के आधिकारिक वेब पोर्टल pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाना होगा।

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप स्‍वनिधि योजना पोर्टल के होमपेज पर पहुंच जाते हैं।

PM Svanidhi Yojana Apply Online

  • यहां आपको PM Swanidhi Yojana Online Registration के तहत Apply for Loan का एक Option दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • Apply for Loan पर क्लिक करते ही Next Page खुलेगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करने को बोला जायेगा।

Swanidhi Scheme Enter Your Mobile Number

  • आप यहां अपना मोबाइल नंबर Enter करें और I’m not a robot पर Click करें।
  • इसके बाद Request OTP पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के बाद उसे पोर्टल पर दिखाई पड़ रहे बॉक्‍स में डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Choose Your Vendor

  • इतना करते ही Vendor Categories से संबंधित एक नया पेज पेज होता है। आपको यहां सूटेबल कैटेगरी का चयन करना है।

Svanidhi Loan

  • इसके बाद तुरंत बाद आपको अपना Application Form भरना है।
  • फार्म सबमिट करने के बाद Upload Document का प्रोसेस पूरा करना है।
  • अंत में अपना एप्‍लीकेशन फार्म सबमिट बटन पर क्लिक करके जमा कर देना है।
  • इस प्रकार आपका PM Sva Nidhi Scheme Online Registration Process पूरा हो जाएगा।

PM Street Vendor Atma Nirbhar Nidhi Loan Application Form कैसे डाउनलोड करें?

Downlod Svanidhi Loan Application Form के लिये आपको सबसे पहले स्‍वनिधि पोर्टल पर Visit करना होगा। जिसके बाद आपको यहां एक फार्म डाउनलोड करने का एक ऑप्‍शन दिखाई पड़ेगा। जिस पर क्लिक करने के बाद Loan Application Form को आप घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं।

पीएम स्‍वनिधि योजना टोल फ्री नंबर

PM Svanidhi Yojana Tollfree Number – अभी उपलब्‍ध नहीं है

प्रधानमंत्री स्‍ट्रीट वेंडर स्‍वनिधि योजना के उद्देश्य क्‍या हैं?

  • कम ब्‍याज पर 10 हजार रूपये तक के कार्य करने लायक पूंजीगत कर्ज की व्‍यवस्‍था करना।
  • रेहड़ी पर धंधा करने वाले लोगों को नियमित कर्ज देकर उसे नियमित रूप से चुकाने के लिये प्रोत्‍साहित करना।
  • डिजीटल लेन देन को प्रोत्‍साहित व उसे पुरूस्‍कृत करना।

यदि कोई बेरोजगार ठेले पर अपना व्‍यापार शुरू करना चाहता है, तो उसे शुरूआत में कितना ऋण दिया जाएगा?

यदि कोई बेरोजगार व्‍यक्ति जिसके पास खुद का ठेला है वह यदि व्‍यापार करना चाहता है, तो स्‍वनिधि योजना के तहत उसे शुरूआत में ही 10,000 रूपये बतौर ऋण दिये जाएंगें। जिसे उसे 1 साल के अंदर चुकाना होगा।

PM Svanidhi Yojana List में नाम है या नहीं कैसे पता चलेगा?

यदि आपने फार्म भर कर बैंक में जमा किया है। अब आपको यह पता करना है कि आपका नाम स्‍वनिधि योजना लिस्‍ट में है अथवा नहीं। जानने के लिये आपको स्‍वनिधि पोर्टल पर Visit करना होगा।

वोटर आईडी कार्ड व सार्टिफिकेट ऑफ वेडिंग न होने पर भी क्‍या पीएम स्‍वनिधि योजना का लाभ मिलेगा?

यदि आपका नाम सर्वेक्षण विक्रेताओं की सूची में है। लेकिन आपके पास वोटर आईडी कार्ड व सार्टिफिकेट ऑफ वेडिंग नहीं है। फिर भी आप इस योजना के लिये पात्र माने जाएंगें।

दस्‍तावेज न होने पर आपको स्‍वनिधि पोर्टल के जरिये आपको प्रोविजनल सार्टिफिकेट ऑफ वेडिंग किया जाएगा।

PM Sannidhi Yojana के तहत कितनी सब्सिडी मिलेगी?

इस योजना के तहत ब्‍याज सब्सिडी की दर 7% है। यदि आप आप अपनी EMI किस्‍तें समय से बैंक में जमा कर देते हैं, तो आपको सब्सिडी राशि के रूप में 400 रूपये प्राप्‍त होंगें। सब्सिडी की यह राशि प्रति तिमाही आपके बैंक खाते में क्रेडिट की जाएगी।

क्‍या पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत समय से पहले लोन चुकाने पर जुर्माना देना होगा?

जी नहीं, यदि आप समय से पहले लोन चुकाना चाहते हैं, तो चुका सकते है। ऐसा करने पर आपसे कोई जुर्माना वसूल नहीं किया जाएगा।

पीएम स्‍वनिधि योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • लेटर ऑफ रिकमेंडेशन प्राप्‍त करने के लिये निम्‍न दस्‍तावेजों का होना बेहद जरूरी है।
  • एककालिक सहायता प्रमाण पत्र (जो राज्‍य सरकार ने कोरोना काल में प्रदान किया हो)
  • पिछले ऋण के दस्‍तावेज
  • वेंडर यदि किसी ऐसोसियेशन का सदस्‍य है तो सदस्‍यता प्रमाण पत्र
  • इसके अलावा कोई भी अन्‍य ऐसा दस्‍तावेज जो प्रमाणित करता हो कि आप वेंडर हैं।

COV, ID, LoR के अतिरिक्‍त KYC दस्‍तावेज कौन कौन से हैं?

  • आधार कार्ड (अनिवार्य)
  • मतदाता पहचान पत्र (अनिवार्य)
  • मनरेगा कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैनकार्ड

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट PM Svanidhi Yojana Registration Kaise Kare – प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना ऑनलाइन एप्‍लीकेशन फार्म यदि आप Swanidhi Yojana Online Registration / PM Svanidhi Yojana Online Apply से संब‍ंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “PM Svanidhi Yojana Registration Kaise Kare – प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म”

  1. योजना की राशि नाकाफी है।फिर भी संकट की स्थिति में महत्वपूर्ण योजना है। इसका प्रचार होना आवश्यक है। इससे कमजोर तबको को लाभ पहुंचेगा।

    Reply

Leave a comment