[बीमा] PM Vaya Vandan Yojana Me Avedan Kaise Kare | प्रधानमंत्री वय वंदन 2020

PM Vaya Vandan Yojana 2020 | Pradhan Mantri Vaya Vandan Yojana | PMVVY | Licindia.in | वय वंदन योजना | प्रधानमंत्री वय वंदन योजना | वय वंदन बीमा योजना |

देश के बुजुर्ग नागरिक 60 वर्ष की आयु के बाद बिना किसी सहारे के एक अच्‍छा जीवन व्‍यतीत कर सकें, इसलिये भारत सरकार ने PM Vaya Vandan Yojana की शुरूआत की है।

यह एक बीमा योजना है। जो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्धारा संचालित की जा रही है। यह एक बहुत ही अच्‍छी योजना है। लेकिन इस योजना का उतना प्रचार प्रसार नहीं हुआ है, जितना होना चाहिए था। वर्तमान समय में इस तरह की योजनाओं की बहुत आवश्‍यक्‍ता है।

वर्तमान समय में जब मां बाप बूढ़े और कमजोर हो जाते हैं, तो उनके बच्‍चे उन्‍हें अपने ऊपर बोझ समझने लगते हैं। क्‍योंकि 60 वर्ष की आयु की बाद आमतौर पर लोगों की आय के साधन खत्‍म हो जाते हैं और बुजुर्गों को अपने बच्‍चों के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है।

इसी बात को मददेनजर रखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदन योजना शुरू की है। इस बीमा पॉलिसी को लेकर कोई भी व्‍यक्ति अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकता है।

PM Vaya Vandan Yojana 2020 के लाभ

PM Vaya Vandan Yojana Me Avedan Kaise Kare in Hindi
वय वंदन योजना की पूरी जानकारी
  • (1) यह योजना 60 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के वरिष्‍ठ नागरिकों के लिये है।
  • (2) यदि कोई बुजुर्ग मासिक आ‍धार पर पेंशन का विकल्‍प चुनता है, तो उसे 8% Guaranteed Return मिलता है।
  • (3) लेकिन यदि पेंशन पॉलिसी वार्षिक विकल्‍प के आधार पर ली जाती है, तो पॉलिसी लेने वाले व्‍यक्ति को 8.3% Guaranteed Return प्राप्‍त होता है।
  • (4) इस पॉलिसी के जरिये रिटर्न पूरे 10 साल तक प्राप्‍त होता है।
  • (5) इस योजना के तहत 10 वर्ष की पॉलिसी की अवधि के अंतिम पड़ाव तक तथा पॉलिसीधारक के जीवित रहने पर भुगतान किया जाएगा।
  • (6) यदि बीच में किसी बुजुर्ग को नकदी की आवश्‍यक्‍ता होती है, तो उसे पॉलिसी खरीद मूल्‍य का 75% लोन के रूप में भी दिया जा सकता है।
  • (7) PM Vaya Vandan Yojana के तहत पेंशन पॉलिसी को Online अथवा Offline दोनों ही तरीकों से हासिल किया जा सकता है।
  • (8) देश का कोई भी बुजुर्ग मासिक, तिमाही, छमाही अथवा वार्षिक सुविधा के अनुसार खरीद का विकल्‍प चुन सकता है।
  • (9) इस योजना के संचालन का दायित्‍व देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी एलआईसी को दिया गया है।
  • (10) इस पॉलिसी को लेने के बाद यदि बुजुर्ग दम्‍पति में से किसी एक को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है, तो इस पॉलिसी की खरीद मूल्‍य का 98 प्रतिशत धनराशि पॉलिसी धारक को दी जाती है।
  • (11) इस पॉलिसी के तहत पेंशन लाभ, मृत्‍यू लाभ तथा परिपक्‍वता लाभ आदि प्राप्‍त होते हैं।

PM Vaya Vandan Yojana के लिये जरूरी पात्रता

  • (1) प्रधानमंत्री वय वंदन योजना का लाभ सभी भारतीय नागरिक उठा सकते हैं।
  • (2) इस योजना में आवेदन करते समय आयु 60 वर्ष अवश्‍य होनी चाहिए।
  • (3) इस योजना में कोई भी वरिष्‍ठ नागरिक अपना आवेदन करके पॉलिसी ले सकता है।

PM Vaya Vandan Yojana Pension Payment Mode | योजना के तहत पेंशन भुगतान का तरीका

इस योजना के तहत पेंशन का भुगतान NEFT अथवा अधार आधारित किसी भी सक्षम प्रणाली के द्धारा मासिक, तिमाही, छमाही अथवा वार्षिक आधार पर किया जाता है।

PM Vaya Vandan Yojana Policy Surrender Value | पॉलिसी सरेंडर की स्थिति में कितना धन मिलेगा

यदि आप किसी अपरिहार्य कारणों से अपनी PM Vaya Vandan Yojana Pension Policy को सरेंडर कर पैसा पाना चा‍हते हैं, तो आपको पॉलिसी खरीद मूल्‍य का 98% भुगतान बीमा कंपनी के द्धारा कर दिया जाएगा।

पीएम वय वंदन योजना पर कितना Tax लगेगा

वैसे इस योजना को सर्विस टैक्‍स और GST से मुक्‍त रखा गया है। लेकिन यदि फिर भी यदि कोई वैधानिक टैक्‍स है, तो लगाया जाएगा।

जो भारत के संवैधानिक संस्‍थानों के कर कानूनों के आधार पर पर लगाया जाएगा।

पीएम वय वंदन योजना 2020 में आवेदन कैसे करें

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में आवेदन करके पेंशन पॉलिसी लेना बेहद आसान है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से ले सकते हैं।

लेकिन यदि आप पीएम वय वंदन योजना पेंशन पॉलिसी को ऑफलाइन तरीके से लेना चाहते हैं, तो आप अपने शहर में मौजूद LIC INDIA की शाखा में जाकर इससे संब‍ंधित पूछताछ कर सकते हैं।

आप एलआईसी के कार्यालय में जाकर सबसे पहले इसकी नियम और शर्तों की और अधिक गहराई से जानकारी करें और फिर फार्म लेकर उसे भरें और फिर उस फार्म को वहीं पर जमा कर दें।

तो दोस्‍तों यह थी मेरी आज की पोस्‍ट, यदि आपके मन में इस योजना से संबंधित कुछ और सवाल हैं, तो आप कमेंट सेक्‍शन में सवाल डाल कर मुझसे पूछ सकते हैं।

इसके अलावा इस योजना का प्रचार प्रसार भी आवश्‍यक है, इसलिये जितना ज्‍यादा हो सके, इस पोस्‍ट को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर जरूर करें।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment