भारत में शहरी क्षेत्रों में खुद का एक घर हासिल करना आसान काम नहीं होता है। इसी बात को मददेनजर रखते हुए केंद्र सरकार ने Pradhanmantri Awas Yojana के तहत लोगों को घर उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
यह योजना शहरों में Pradhanmantri Shahri Awas Yojana तथा गावों में PM Gramin Awas Yojana के नाम से चलाई जा रही है।
भारत में पहले भी आवास योजनायें चलाई जाती रही हैं। इनमें इंदिरा आवास योजना व उत्तर में मायावती सरकार के द्धारा चलाई गई कांशीराम कालौनी आवास योजना प्रमुख हैं।
लेकिन केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद लोगों को उनका खुद का घर उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम हुआ है। ताकि बढ़ती मंहगाई और घरों की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे आम आदमी को एक अदद घर उपलब्ध करवा कर उनकी मुश्किलों को कुछ कम किया जा सके।
Pradhanmantri Awas Yojana क्या है
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत 25 जून 2015 को की गयी थी। तब से लेकर अब तक लाखों लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।
यह योजना शहरों की अपेक्षा गांवों में अधिक सफल हुई है। शहरों में कार्पेट एरिया का प्रतिबंध होने के कारण लोगों ने इसमें कम रूचि दिखाई है। लेकिन अब भारत सरकार कार्पेट एरिया से संबंधित क्लॉज खत्म करने जा रही है।
Pradhanmantri Awas Yojana को देश के 29 प्रदेशों तथा सभी 7 केंद्र शासित प्रदेशों में सफलतापूर्वक चलाई जा रही है।
इस योजना के तहत पूरे देश में 2 करोड़ से अधिक घरों का निर्मांण कराया जा रहा है। जिनका निर्मांण 2022 तक पूरा होना है और घर लेने के इच्छुक लोगों को घर सौंप देना है।
Pradhanmantri Awas Yojana कितने चरणों में पूरी होगी
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत हुई थी। जिसे 2022 तक पूरा किया जाना है। इस योजना को पूर्णं करने के लिये सरकार ने 3 चरण निर्धारित किये हैं।
पहला चरण 25 जून 2015 को शुरू हुआ था। जिसके तहत देश के 100 शहरों में आवासों का निर्मांण 2017 तक किया जाना था। यह चरण अब पूरा हो गया है और लोगों को पक्के मकान सौंप भी दिये गये हैं।
दूसरे चरण की शुरूआत हो चुकी है। इस चरण में देश के 200 शहरों में पक्के घर बनाये जाने हैं। इस चरण को मार्च 2019 तक पूरा कर लिया जायेगा।
तीसरा चरण 2019 में शुरू होगा। इस चरण में जितने शहर बच गए हैं, उन सभी में PM Awas Yojana के घर बनायें जाएंगें।
Pradhanmantri Awas Yojana के उद्देश्य
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को घर उपलब्ध कराना है, जिनके पास रहने के लिये खुद का घर नहीं है।
- PM Housing Scheme के तहत ग्रामीण इलाके में गरीब तबके के लोगों को घर उपलब्ध कराना है।
- जो लोग अपनी भूमि पर घर का निर्मांण करना चाहते हैं, उन्हें Loan पर लगने वाले ब्याज पर छूट प्रदान करना है।
Pradhanmantri Awas Yojana के नियम एवं शर्तें
- जो लोग किसी बिल्डर से पुराना घर खरीदने जा रहे हैं, उन्हें भी PMAY Yojana के तहत लाभ मिलेगा।
- जो लोग बना बनाया घर खरीदने के बजाये, अपना खुद का घर बनाना चाहते हैं, वह भी इस योजना के पात्र मानें जाएंगें।
- ऐसे लोग जिनके पास वर्तमान में पुराना घर है और वह घर की मरम्मत तथा उसमें कुछ नये कमरों का निर्मांण कराना चाहते हैं। उन्हें भी इस योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
- इस योजना के तहत यदि आप लोन लेना चाहते हैं, तो Bank यह कह कर आपको Loan देने से मना नहीं कर सकता, कि आपके पास पहले से पक्का मकान है।
- पीएम आवास योजना के तहत लोन चुकाने की समय सीमा को 15 वर्ष से बढ़ा कर 20 साल कर दिया गया है।
- यदि आपकी सालाना आय 18 लाख रूपये है। तो आपको इस योजना के तहत लोन लेने पर 2 लाख 40 हजार रूपये तक का लाभ मिल सकता है। सरकार इस पर लगने वाले ब्याज पर आपको कुछ सब्सिडी भी प्रदान करेगी।
- यदि आपकी सालाना आय 18 लाख रूपये है, तो आपको 12 लाख रूपये का ऋण बैंक से मिल जायेगा। इस पर लगने वाले ब्याज पर सरकार आपको 3 प्रतिशत सब्सिडी देगी।
- यदि आपकी सालाना आय 12 लाख रूपये है, तो आपको बैंक से 9 लाख रूपये लोन प्राप्त होगा। जिस पर सरकार आपको 4 प्रतिशत सब्सिडी देगी। जोकि 20 साल में 239843 रूपये होगी।
- जिन लोगों की सालाना आय 6 लाख रूपये है, उन्हें बैंक से 6 लाख रूपये बतौर ऋण मिल सकता है। इस ऋण राशि पर सरकार 6.5 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान कर रही है।
Pradhanmantri Awas Yojana के लिये जरूरी पात्रता
- इस योजना का लाभ EWS तथा LIG परिवारों को ही दिया जाएगा।
- 3 से 6 लाख रूपये सालाना आय वाले लोग LIG श्रेंणी में मानें जाएंगें।
- इस योजना के तहत आवेदन महिला के द्धारा ही किया जा सकता है। परिवार की मुखिया महिला को ही माना जाएगा।
- प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिये आवेदनकर्ता की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।
- जिनके पास पहले से पक्का घर है, उन्हें इस इस योजना के तहत घर नहीं मिलेगा।
- इस योजना का वही लोग लाभ उठा पायेंगें। जिन्होंनें पूर्व में पहले कभी किसी केंद्रीय योजना के तहत पक्का मकान हासिल नहीं किया हो।
- इस योजना में आवेदन करते समय परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर देना जरूरी है।
- यदि बेटा बेटी शादी के बाद इस योजना में अपने लिये खुद का घर इस योजना के तहत पाना चाहते हैं, तो वह अपने आधार नंबर के साथ इस योजना में आवेदन कर सकते है।
Pradhanmantri Awas Yojana Me Avedan Kaise Kare
इस योजना के 2 हिस्से हैं। पहले हिस्से को हम PM Gramin Awas Yojana तथा दूसरे को PM Shahri Awas Yojana के नाम से जानते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना में यदि आपको आवेदन करना है, तो शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Avedan कर सकते हैं।
ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप पीएम आवास योजना की वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं। यहां पर आपको Citizen Assessment सेक्शन पर Benefit Under Other 3 Components पर क्लिक करना होगा।
आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगें तो एक नया पेज खुल जाएगा और आप यहा अपना आधार नंबर डाल कर आगे बढ़ेंगें। पूरा फार्म भर देने के बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा। जिसके बाद आपको Pradhanmantri Awas Yojana के तहत घर देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
तो दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी? कमेंट के माध्यम से जरूर अवगत करायें। हम आपको आगे भी Pradhanmantri Awas yojana 2018 list, PM Awas Yojana Online Form, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण List 2018, प्रधानमंत्री आवास योजना 2018 New List के बारे में भी इसी स्थान पर जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगें।
Also Read :
Hello Sir
Bahut Acchi Jankari Share Ki Hai Apne.
Sir Maine Bhi Ek Website Banayi Hai
Ap Review Kare Or Jo Bhi Kamiya Hai Bataye Taaki Mai Unko Sudhar Saku.
Hello Sir,
Thanks For The Nice Article and Great Information.