[आवेदन] Pravasi Teerth Darshan Yojana 2020 Me Apply Kaise Kare | प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना

Pravasi Teerth Darshan Yojana 2020 | Pradhan Mantri Pravasi Teerth Darshan Yojana 2020 | PM Pravasi Teerth Darshan Yojana | Pravasi Teerth Darshan Scheme | Pravasi Teerth Darshan Yojana Online Apply Kaise Kare |

पिछले दिनों प्रवासी भारतीय दिवस सम्‍मेलन के अवसर पर वाराणसी में Pravasi Teerth Darshan Yojana की औपचारिक घोषणा की थी।

इस योजना का मकसद दुनिया भर में फैले प्रवासी भारतीयों को भारत लाकर उनकी संस्‍कृति और इतिहास से परिचित कराना है।

प्रवासी भारतीय वह लोग होते हैं, जिनका मूल तो भारतीय होता है, लेकिन वह रहते दूसरे देशों में हैं। ऐसे ही कुछ देश के नाम हैं, मॉरीशस, अमेरिका, ऑस्‍ट्रेलिया, फिजी, सूरीनाम, गुयाना, त्रिनिदार एंड टोबैगो आदि हैं।

इन देशों में प्रवासी भारतीयों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा है। इसलिये केंद्र सरकार चाहती है, कि दुनिया भर में रह रहे प्रवासी भारतीय Pradhan Mantri Pravasi Teerth Darshan Yojana के तहत भारत भ्रमण करें और अपनी मूल जड़ों को समझें।

Pravasi Teerth Darshan Yojana क्‍या है

Pravasi Teerth Darshan Yojana Online Apply Kaise Kare in Hindi
प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना

असल में Pravasi Teerth Darshan Scheme पुराने बोरे में नये अनाज जैसी है। कहने का अर्थ यह है कि यह योजना Ministry of External Affairs के द्धारा चलाई जा रही Know India Programme है।

जो पिछले काफी समय से चलाई जा रही है। इस योजना का नाम बदल कर प्रधानमंत्री मोदी ने इसे एक नया रूप देने का प्रयास किया है।

इस योजना के तहत प्रवासी भारतीयों के अलग अलग आयु के हिसाब से ग्रुप बनाये जाते हैं और उन्‍हें विशेष रूप से चयनित पर्यटन साइटस पर भ्रमण कराया जाता है।

Pravasi Teerth Darshan Scheme और Know India Programme के तहत भारत के धार्मिक पर्यटक स्‍थलों के अलावा ऐतिहासिक इमारतों तथा औद्धोगिक क्षेत्रों का भी भ्रमण कराया जाता है।

Pravasi Teerth Darshan Yojana के तहत टूर कब रवाना होंगे

(इस समय कोरोना वायरस सक्रंमण (Covid-19) के कारण सारे टूर स्‍थगित किये जा चुके हैं। पूरा देश Lockdown की स्थिति में है। इसलिये किसी को भी भारत में आने तथा भारत भ्रमण की अनुमति नहीं है)

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना 2019 के लिये पहला टूर 20 जनवरी 2019 को रवाना हो चुका है। इस Toor की अवधि की अवधि 26 जनवरी 2019 तक रहेगी। इस टूर में प्रवासी भारतीयों की संख्‍या 50 है।

वहीं 51 सदस्‍यीय प्रवासी भारतीयों का दल 5 जनवरी 2019 को रवाना हो चुका है। यह दल 29 जनवरी 2019 तक भारत भ्रमण करेगा।

52 सदस्‍यीय दल Know India Programme के तहत 16 जनवरी 2019 को रवाना हो चुका है और यह दल 9 फरवरी 2019 तक यात्रा पर रहेगा।

इसके अलावा Pravasi Teerth Darshan Yojana भाग 1 का पहला दल 19 जनवरी 2019 को रवाना हो चुका है और इस दल की भारत भ्रमण अवधि 10 फरवरी 2019 तक जारी रहेगी। इस दल के आने जाने व ठहरने का इंतजाम IRCTC के द्धारा किया गया है।

प्रवासी भारतीय तीर्थ दर्शन योजना भाग 2 के तहत दूसरे दल की यात्रा 31 जनवरी 2019 को शुरू होगी। इस दल की भारत भ्रमण यात्रा 16 फरवरी 2019 तक जारी रहेगी। इस दल के भारत भ्रमण की व्‍यवस्‍था भी IRCTC के द्धारा की गयी है।

वहीं Know India Programme के तहत 53 सदस्‍यीय दल 23 जनवरी से 16 फरवरी 2019 तक भारत भ्रमण पर रहेगा।

प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना Key Highlights

  • योजना के तहत प्रवासी भारतीयों को गांवों की सैर कराना मुख्‍य आकर्षण है।
  • देश की प्रमुख औद्धोगिक संस्‍थानों को दिखाना।
  • प्रवा‍सी भारतीयों में भारत के राजनैतिक व्‍यवस्‍था, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था तथा सामाजिक ताने बाने की समझ को बढ़ाना है।
  • उन्‍हें भारतीय फिल्‍में, सांस्‍कृतिक नृत्‍यों तथा गीतों से अवगत कराया जाता है।
  • भारत भ्रमण पर आये प्रवासी भारतीयों के दलों को भारतीय नेताओं से मुलाकात कराना है।
  • प्रवासी भारतीय इस योजना के तहत किसी राज्‍य का 10 दिन के लिये चुनाव कर सकते हैं।

Pravasi Teerth Darshan Yojana Eligibity Criteria

इस योजना के तहत भारत भ्रमण के लिये दलों में सदस्‍यों का चुनाव Age Groups के हिसाब से होगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिये अलग अलग आयु वर्ग के लोग, उस निश्चित आयु वर्ग में ही अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

इस योजना के तहत गिरमिटिया देशों जैसे सूरीनाम, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, मॉरीशस, फिजी तथा गुयाना से आने वाले प्रवासी भारतीयों को प्राथमिकता दी जाती है।

प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना 2020 Online Apply Kaise Kare | प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना में आवेदन कब और कैसे करें

प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना 2020 के तहत जो दल इस समय भारत भ्रमण पर हैं, उनके आवेदन पिछले साल 2019 में किये गये थे।

यदि आप भी प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत यात्रा करना चाहते हैं, तो आने वाले दिनों में इसके लिये आवेदन पत्र सबमिट करने के लिये कहा जाएगा।

PM Pravasi Teerth Darshan Yojana के लिये आवेदन करने के लिये आपको सबसे पहले भारत सरकार के Know India Programme Portal पर जाना होगा।

Know India Programme Portal Registration Form
यहां रजिस्ट्रेशन करें

जब आप ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आप भारत सरकार की Ministry of External Affairs के द्धारा संचालित Know India Programme Portal पर पहुंच जाते हैं।

लेकिन इस पोर्टल पर आवेदन आप तभी कर पाएंगें, जब आप रजिस्‍टर्ड होंगें। यदि आप अभी तक रजिस्‍टर्ड नहीं हैं, तो सामने दिखाई पड़ रहे बॉक्‍स में for Registration Click here पर क्लिक करें और नाम, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी डाल कर खुद को रजिस्‍टर्ड कर लें।

इस प्रकार आपका User Name और पासवर्ड तैयार हो जाएगा। जिसके जरिये आप Know India Programme Portal पर लॉगिन करने में सक्षम हो जाएंगें।

लॉगिन करने पर आपको PM Pravasi Teerth Darshan Yojana 2020 के लिये आवेदन संबंधी विज्ञापन नजर आ सकता है।

यदि आवेदन पत्र मांगे जा रहे हैं तो तुरंत अपना आवेदन कर दें। यदि आपका आवेदन सही पाया जाता है, तो आपका चुनाव Teerth Darshan के लिये हो जाएगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “[आवेदन] Pravasi Teerth Darshan Yojana 2020 Me Apply Kaise Kare | प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना”

Leave a comment