[आवेदन] Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Me Online Apply Kaise Kare

Rajasthan Berojgari Bhatta 2020 | Rajasthan Berojgari Bhatta Application Status | Rjasthan Berojgari Bhatta Apply Online | Berojgari Bhatta Rajasthan Application Form Online | Berojgari Bhatta Rajasthan Latest News | Berojgari Bhatta Rajasthan Amount | Berojgari Bhatta Form Rajasthan |

राजस्‍थान से कल एक बहुत बड़ी खबर आई है। इस खबर ने राजस्‍थान के बेरोजगार युवक युवतियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।

राजस्‍थान के नवनिर्वाचित मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बात की घोषणा कर दी है, कि राजस्‍थान में आगामी 1 मार्च से बेरोजगारों को Berojgari Bhatta मिलना शुरू हो जाएगा।

यह खबर सुनते ही राज्‍य के बेरोजगार नौजवान Rajasthan Berojgari Bhatta 2020 के लिये अपना रजिस्‍ट्रेशन रोजगार कार्यालय में कराने के लिये उतावले हो उठे हैं।

मुख्‍यमंत्री की इस घोषणा के साथ ही अब राजस्‍थान के सभी जिलों में मौजूद सेवायोजन कार्यालयों पर भीड़ उमड़ना शुरू हो जाएगी।

Rajasthan Berojgari Bhatta Latest News | बेरोजगारी भत्‍ता राजस्‍थान का नवीनतम समाचार

Rjasthan Berojgari Bhatta Apply Online in Hindi
फोटो साभार – अशोक गहलोत डॉट इन, बेरोजगारी भत्ता राजस्थान

कल राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्‍थान यूनिवर्सिटी में हुए एक कार्यक्रम के दौरान Rajasthan Berojgari Bhatta 2020 को लेकर बड़ी घोषणा करके सभी को चौंका दिया।

मुख्‍यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान भाषण देते हुए कहा कि हम Berojgari Bhatta को लेकर चुनावी घोषणा पत्र में किये वादे पर अमल करने जा रहे हैं।

हमने Rajasthan Berojgari Bhatta की धनराशि को बढ़ा दिया है और यह भत्‍ता राज्‍य के बेरोजगारों को 1 मार्च 2019 से मिलना शुरू हो जाएगा।

मुख्‍यमंत्री ने कहा पिछली सरकार बेरोजगारों को बहुत ही कम भत्‍ता दे रही थी। इसलिये कांग्रेस पार्टी की सरकार अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए लड़कों को 3000 रूपये मासिक तथा लड़कियों को 3500 रूपये महीना Berojgari Bhatta देगी।

Berojgari Bhatta Rajasthan Amount | राजस्‍थान बेरोजगारी भत्‍ता धनराशि 2020

राजस्‍थान में पुराना भत्‍ता लड़कियों को 750 रूपये मिलता था और लड़कों को मात्र 650 रूपये महीना।

लेकिन नई सरकार ने Rajasthan Berojgari Bhatta Amount में 5 गुना बढ़ोत्‍तरी करके राजनैतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है।

1 मार्च 2019 से राज्‍य के नौजवानों को इस दर से भत्‍ता प्राप्‍त होगा –

  • लड़कों को 3000 रूपये प्रतिमाह
  • लड़कियों को 3500 रूपये प्रतिमाह

Rajasthan Berojgari Bhatta Eligibility | बेरोजगारी भत्‍ता राजस्‍थान जरूरी पात्रता

  • (1) भत्‍ते के लिये आवेदन करने वाला मूल रूप से राजस्‍थान का मूल निवासी होना आवश्‍यक है।
  • (2) कक्षा 10 उत्‍तीर्णं तथा कक्षा 12 उत्‍तीर्ण विद्धार्थी इस योजना के लिये पात्र हैं।
  • (3) स्‍नातक तथा परास्‍नातक भी इस योजना के लिये पात्र व्‍यक्ति हैं।
  • (4) जिन नौजवानों के पास किसी प्रकार का कोई रोजगार नहीं है, वह सीधे तौर पर इस योजना के लिये पात्र माने जाएंगें।
  • (5) तकनीकी शिक्षा प्राप्‍त बेरोजगार युवा इस योजना के पात्र होंगे।
  • (6) 21 से 35 वर्ष की आयु के बीच के सभी नौजवान इस भत्‍ते को पाने के लिये पात्र हैं।
  • (7) जो युवा इस योजना में आवेदन कर रहे हैं, उनके परिवार की वार्षिक आय किसी भी हालत में 3 लाख रूपये वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Documents for Rajasthan Berojgari Bhatta 2020 | आवश्‍यक दस्‍तावेज

  • (1) आधार कार्ड अनिवार्य
  • (2) जन आधार कार्ड
  • (3) मतदाता पहचान पत्र
  • (4) राशनकार्ड
  • (5) स्‍वयं का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी

राजस्‍थान बेरोजगारी भत्‍ता योजना में आवेदन कैसे करें

Berojgari Bhatta Rajasthan Application Form Online भरने के लिये सबसे पहले आपको रोजगार केंद्र में पंजीकरण कराना होगा।

राजस्‍थान के सेवायोजन विभाग की ऑफिशीयल वेबसाइट पर Online Employment Rergistration और  Rajasthan Berojgari Bhatta Online Form भरना थोड़ा कठिन है।

इसलिये मेरी आपको सलाह है, कि आप इस काम को CSC सेंटर पर जाकर भरवायें और वहीं से सबमिट करें। चूंकि यह फार्म आपके लिये बहुत महत्‍वपूर्णं हैं, इसलिये इस काम को CSC सेंटर पर थोड़े पैसे खर्च करके करायें। ताकि आपका पंजीकरण और बेरोजगारी भत्‍ते के लिये आवेदन ठीक तरह से सबमिट हो सके।

लेकिन यदि आपको सेवायोजन कार्यालय का Online form भरना आता है, तो आप सेवायोजन कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना फार्म भर सकते हैं। जिसका लिंक आपकी सुविधा के लिये नीचे दिया जा रहा है।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप सेवायोजन विभाग राजस्‍थान की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

Berojgari Bhatta Online Registration Process
यहां रजिस्टर करके फार्म भरें

यहां आपको इस प्रकार का एक पेज दिखाई देगा। आपको यहां Unemployment Allowance का एक Option दिखाई देगा।

आप इस पर क्लिक करके अपना फार्म भर सकते हैं। लेकिन यदि आप पहले से इस वेबसाइट पर रजिस्‍टर नहीं हैं, तो सबसे पहले आपको यहां खुद को रजिस्‍टर करना पड़ेगा।

Rajasthan Berojgari Bhatta Online Registration Process | बेरोजगारी भत्‍ते के रजिस्‍ट्रेशन के लिये पूरा प्रोसेस

  • (1) सबसे पहले आप आप सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर नजर आ रहे रजिस्‍टर ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
  • (2) इसके बाद आपको भामाशाह आईडी, गूगल प्‍लस आईडी, फेसबुक आईडी, आधार कार्ड तथा टिवटर आईडी से रजिस्‍टर करने के लिये बोला जाएगा। मेरी आपको सलाह है, कि इस Section में आप भामाशाह आईडी से रजिस्‍टर करें।
  • (3) यदि आप भामाशाह आर्डडी के जरिये रजिस्‍ट्रेशन करते हैं, तो आपको अगले पेज पर भामाशाह आईडी लिखनी होगी। यदि आपको अभी तक भामाशाह आईडी प्राप्‍त नहीं हुई है, तो आप भामाशाह रसीद पर अंकित Enrollment Number को भरें।
  • (4) इसके बाद Next पर Click करें और आगे बढ़ें।
  • (5) अब आपको जो पेज दिखाई देगा, यहां आप जिसके लिये आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • (6) इस प्रक्रिया में आपके पास एक ओटीपी आएगा। यह ओटीपी भामाशाह योजना में दर्ज मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। आपको ओटीपी सामने दिख रहे बॉक्‍स में भरनी है और उसे सबमिट करना है।
  • (7) अब यहां आपको अपना नाम भरना है और मोबाइल नंबर भी डालना है। इसके बाद आपको sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • (8) यहां आपको अपने नये Username और मोबाइल पर आये वन टाइम पासवर्ड से लॉगिन करना है। इतना करते ही आपको नया पेज देखने को मिलेगा।
  • (9) अब आपको यहां नया पासवर्ड सेट करना है। ध्‍यान रहे कि आप जो पासवर्ड बनायें वह स्‍ट्रांग हो और उसमें कुछ स्‍पेशल अक्षर भी मौजूद हों। अन्‍यथा आप पासवर्ड नहीं बना पाएंगे।
  • (10) अब आप नये लॉगिन आईडी और पासवर्ड से अपना बेरोजगारी भत्‍ता फार्म भर सकते हैं और उसे सबमिट भी कर सकते हैं।

Rajasthan Berojgari Bhatta Online Registration Step 2 Process | राजस्‍थान बेरोजगारी भत्‍ते फार्म भरने का अगला चरण

  • (1) अब आप सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको एक पेज दिखाई देगा। जहां आपको OK करना है और प्रोफाइल अपडेट पर भी ओके करना है।
  • (2) Next Step में आपको ईमेल आईडी भरनी है और Next पर क्लिक करना है। इतना करने के बाद आपके पास एक और ओटीपी आएगा। जोकि आपकी ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा।
  • (3) इसे आप अपनी मेल आईडी पर तलाश करें और फिर ओटीपी को भरने के बाद ओके बटन पर क्लिक करें।
  • (4) अब आप फिर एक नये पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको Rajasthan Berojgari Bhatta Online Registration Form भरना है। आपको यहां दिखाई पड़ रहे Employment पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • (5) जब आपको बेरोजगारी भत्‍ता फार्म 2020 नजर आये तो आप सभी बॉक्‍स में एकदम सही सही जानकारी भरें। यहां कोई भी जानकारी आपको अधूरी या अस्‍पष्‍ट नहीं देनी है।
  • (6) इसके अलावा आपको अपनी नवीनतम फोटो भी अपलोड करनी है। लेकिन उस फोटो का Size 20 KB से कम नहीं होना चाहिए।
  • (7) पूरा फार्म भर जाने के बाद आप इसे सबमिट कर दें। इस तरह आपका Berojgari Bhatta Online Registration Process पूरा हो जाएगा। और जांच के उपरांत आपको 3500 रूपये बेरोजगारी भत्‍ता प्रतिमाह मिलना शुरू हो जाएगा।

Berojgari Bhatta Online Registration 2020 Last Date | राजस्‍थान बेरोजगारी भत्‍ते की अंतिम तिथि

राजस्‍थान बेरोजगारी भत्‍ते में ऑनलाइन आवेदन करने की Last Date अभी निर्धारित नहीं हुई है। जैसे ही इसके बारे में सूचना प्राप्‍त होगी।

आपको इसी स्‍थान पर अपडेट करके अवगत करा दिया जाएगा। अभी तो कल ही इस बारे में नई घोषणा हुई है। इसलिये अभी आपके पास फार्म सबमिट करने के लिये बहुत समय है। आप इसकी पूरी तैयारी समय रहते कर सकते हैं।

राजस्‍थान बेरोजगारी भत्‍ता योजना Online Registration के संदर्भ में जरूरी सलाह

यदि आपको लगे कि आप राजस्‍थान बेरोजगारी भत्‍ते के ऑनलाइन आवेदन के समय कोई गलती कर सकते हैं, तो तुरंत अपना फैसला बदलें और अपना फार्म नजदीकी CSC Centre पर जाकर ही भरें। ताकि किसी भी प्रकार की गलती की कोई शंका न रहे।

इसके अतिरिक्‍त सेवायोजन विभाग राजस्‍थान की आधिकारिक वेबसाइट पर आने वाले लोगों की संख्‍या में बढ़ोत्‍तरी हो जाएगी। जिसकी वजह से इसकी स्‍पीड स्‍लो होगी। इसलिये आप रात 12 बजे के बाद ही इस पर रजिस्‍टर या लॉगिन करने का प्रयास करें।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

4 thoughts on “[आवेदन] Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Me Online Apply Kaise Kare”

  1. काफी समय बाद आपकी वेबसाइट पर आया हूँ सर लेकिन आपने निराश नहीं किया. उम्मीद के अनुसार ही आप समय समय पर बढ़िया जानकारी शेयर करते रहते है.
    धन्यवाद सर जो अपने बेरोजगार भत्ते को लेकर इतनी डिटेल में जानकारी शेयर की.

    Reply

Leave a comment