Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop 2019-20 | राजस्थान आबकारी विभाग | राजस्थान आबकारी विभाग लॉटरी | देशी मदिरा दुकान आवेदन राजस्थान | विदेशी मदिरा दुकान आवेदन राजस्थान | बीयर शॉप दुकान आवेदन राजस्थान | राजस्थान शराब ठेका |
राजस्थान सरकार के द्धारा वर्ष 2019-20 के लिये Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
राजस्थान की Deshi Videshi Madira Beer Shop के लिये टेंडर का विज्ञापन राज्य के आबकारी आयुक्त कार्यालय, उदयपुर, राजस्थान की ओर से प्रकाशित कराया जा चुका है।
इसलिये जो लोग Daru Theka Form Online 2019 Rajasthan के जरिये आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिये यह एक सुनहरा मौका है।
देशी विदेशी मदिरा तथा बीयर शॉप के लिये आवेदन विर्निदिष्ट नगर निगम, नगर परिषद तथा नगरपालिका क्षेत्र में भारत में बनाई गयी देशी विदेशी मदिरा एवं बीयर की रिटेल शॉप के लिये अनुज्ञापत्र के लिये आवेदन मांगे गये हैं।
इन रिटेल दुकानों के के लिये सभी आवेदन पत्र केवल Online माध्यम से ही स्वीकार किये जाएंगे।
Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop 2010-20 Licence Fee Details | विदेशी, देशी मदिरा एवं बीयर की दुकान के लिये लाइसेंस फीस (श्रेणीं विदेशी मदिरा तथा बीयर)
जयपुर तथा जोधपुर के लिये 2019-20 के लिये वार्षिक लाइसेंस फीस के तहत बेसिक लाइसेंस फीस 22 लाख रूपये, न्यूनतम स्पेशल वेण्ड फीस 8 लाख रूपये निर्धारित है।
अन्य संभागीय मुख्यालयों, माउंट आबू तथा जैसलमेर के लिये बेसिक लाइसेंस फीस 18 लाख पचास हजार रूपये तथा न्यूनतम वेण्ड फीस 6 लाख 50 हजार रूपये तय की गयी है।
जिला मुख्यालय अलवर, भीलवाड़ा, श्री गंगानगर, सीकर तथा पाली के लिये बेसिक लाइसेंस फीस 13 लाख 50 हजार रूपये तथा न्यूनतम वेण्ड फीस 5 लाख रूपये है।
अन्य जिला मुख्यालय एवं नगरपालिकायें तथा नगर परिषद जिसमें बहरोड, कोटपूतली, देवली, ब्यावर, किशनगढ़, मकराना, कुचामनसिटी, आबूरोड, बालोतारा, झालारापाटन, रामगंज मंडी, भवानीमंडी, नीम का थाना, सागवाड़ा, भीनमाल, गंगापुरसिटी, हिंडोनसिटी, निंबाहेड़ा, फलौदी तथा सूरतगढ़ में बेसिक वार्षिक लाइसेंस फीस 12 लाख 80 हजार रूपये तथा न्यूनतम स्पेशल वेण्ड फीस 4 लाख 20 हजार रूपये है।
इसके अतिरिक्त अन्य नगरपालिकायें (चतुर्थ श्रेणी की नगरपालिकाओं को छोड़ कर) के लिये बेसिक लाइसेंस फीस 11 लाख 50 हजार रूपये तथा न्यूनतम स्पेशल वेण्ड फीस 3 लाख 50 हजार रूपये निर्धारित है।
Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop Application Form Fee 2019-20 | देशी, विदेशी मदिरा तथा बीयर शॉप के लिये निर्धारित आवेदन शुल्क
राजस्थान के सभी नगर निगम, संभागीय मुख्यालयों, जिला मुख्यालयों, अन्य जिला मुख्यालयों, नगरपालिकाओं, नगर परिषदों, एवं चतुर्थ श्रेणीं की सभी नगरपालिकाओं को छोड़ कर सभी के लिये Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop Application Form Fee 28,000 रूपये निर्धारित है।
वहीं देशी मदिरा रिटेल दुकान के लिये जो समूह 10 लाख रूपये तक निर्धारित वार्षिक राशि वाले समूह हैं, उनके लिये आवेदन शुल्क 23,000 रूपये निर्धारित किया गया है।
इसके अलावा देशी मदिरा रिटेल शॉप के लिये 10 लाख रूपये से अधिक निर्धारित वार्षिक राशि वाले समूहों के लिये आवेदन शुल्क की धनराशि 28,000 रूपये निर्धारित है।
Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop के लिये कुछ जरूरी नियम
(1) राजस्थान में देशी विदेशी मदिरा तथा बीयर की दुकानों के लिये सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जाएंगें। ऑफलाइन सुविधा मौजूद नहीं है।
(2) जिस दुकान अथवा दुकानों के लिये आवेदन किया जा रहा है, उस दुकान अथवा दुकानों के लिये अमानत राशि शून्य रहेगी तथा केवल आवेदन शुल्क ही जमा करना होगा।
(3) विदेशी, देशी मदिरा तथा बीयर शॉप के लिये जमा की गई Application Fee पूरी तरह Non Refundable होगी। अर्थात यह वापस नहीं की जाएगी।
(4) यदि विदेशी मदिरा अथवा बीयर की शॉप के लिये आवेदन किया जा रहा है, तो 1 व्यक्ति को एक से अधिक दुकान आवंटित नहीं की जाएगी।
(5) यदि विदेशी मदिरा अथवा बीयर शॉप के लिये व्यक्ति एक से अधिक दुकानों के लिये आवेदन करता है और उसका चयन 1 से अधिक दुकानों के लिये हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में उसे उसके द्धारा प्रस्तुत किये गये विकल्प के अनुसार दुकान आवंटित की जाएगी। शेष दुकानों का आवंटन आरक्षित सूची में से वरिष्ठता क्रम में किया जाएगा।
(6) आवेदन शुल्क इंटरनेट बैंकिंग / ई-ग्रास चालान / डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से ही जमा कराये जाएंगे।
(7) वाइन तथा बीयर शॉप के लिये आवेदन करने के बाद आवेदक के द्धारा A-4 Size, 70 GSM पेपर पर प्रिंट आउट निकाला जाएगा।
(8) जो आवेदक इंटरनेट बैंकिंग के जरिये आवेदन शुल्क जमा करेंगें, उनके अलावा सभी आवेदकों को Online Avedan करने के बाद उसकी प्रिंटेड कॉपी ऑनलाइन आवेदन करने के 3 दिन के भीतर अथवा 28 फरवरी 2019 को शाम 6 बजे तक जो भी पहले संभव हो, के तहत आवेदन शुल्क का चालान / डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करके संबंधित जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय में जमा करना आवश्यक होगा।
(9) आवेदन पत्र के साथ सभी को पहचान हेतु पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड में से कोई एक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है। इस दस्तावेज को स्वप्रमाणित करके ही संलग्न किया जाएगा।
(10) देशी मदिरा की दुकान अथवा दुकानों के लिये एक से अधिक आवेदन अथवा अलग अलग समूह / दुकान के लिये आवेदन एक से अधिक संख्या में प्रस्तुत किये जा सकेंगें। तथा प्रत्येक दुकान के लिये जमा कराया गया शुल्क पूरी तरह Non Refundable होगा।
Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop Online Avedan Last Date | दारू ठेका ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि
Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop के लिये Online Avedan की प्रक्रिया दिनांक 09 फरवरी 2019 से शुरू की जाएगी।
तथा Daru Theka Form Online फार्म भरने के इच्छुक व्यक्ति 26 फरवरी 2019 तक रात 12 बजे तक फार्म भर कर आवेदन कर सकेंगें।
- आवेदन की प्रक्रिया 09 फरवरी 2019 से आरंभ होगी।
- अंतिम तिथि 26 फरवरी 2019 तक रात 12 बजे के बाद आवेदन नहीं किये जा सकेंगे।
Deshi Videshi Madira Beer Shop के लिये आवेदन कहां करें
राजस्थान देशी विदेशी मदिरा तथा बीयर की रिटेल शॉप के लिये आवेदन केवल आबकारी विभाग तथा राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर ही किये जा सकते हैं।
किसी अन्य वेबसाइट पर किये गये आवेदन किसी हालत में स्वीकार्य नहीं किये जाएंगें।
देशी, विदेशी मदिरा तथा बीयर शॉप के लिये आवेदन आप rajexciseapplication2019-20.org तथा rajexcise.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।
मेरी आपको सलाह है कि आप आवेदन करते समय केवल इन्हीं 2 लिंक का प्रयोग करें। किसी दूसरी वेबसाइट के जरिये किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा।
इसके अतिरिक्त आपको अंतिम तिथि तक आवेदन करना आवश्यक होगा, अन्यथा लिंक अंतिम तिथि के बाद स्वत: गायब हो जाएगा।
Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop Online Avedan Kaise Kare | दारू ठेका राजस्थान के लिये आवेदन कैसे करें
राजस्थान देशी विदेशी मदिरा एवं बीयर की रिटेल दुकान का लाइसेंस प्राप्त करने के लिये आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आपकी सुविधा के लिये नीचे लिंक दिया जा रहा है। आप उसके जरिये आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं।
जो लिंक ऊपर दिया गया है आप उस पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जायें और फिर वहां दिखाई पड़ रहे आवेदन के विकल्प का चुनाव करें।
उसके बाद आप पूरा फार्म सही सही भरें और फिर उसे सबमिट कर दें।
इसके अलावा एक दूसरा आधिकारिक वेबसाइट लिंक भी है। जो अभी एक्टिव नहीं है। यह लिंक 9 फरवरी से ही एक्टिव होगा।
इस लिंक के जरिये आप सीधे मदिरा शॉप की दुकान के लिये ऑनलाइन आवेदन के फार्म तक पहुंच सकते हैं। यह लिंक भी आपकी सुविधा के लिये नीचे दिया रहा है।
लेकिन यदि आप आप ऑनलाइन फार्म भरने में किसी प्रकार की कठिनाई का अनुभव कर रहे हैं, तो आप इसे ई-मित्र सेंटर पर जाकर भी भरवा सकते हैं। इसमें थोड़ा पैसा खर्च होता है।
लेकिन यह आवेदन पत्र भरवाने का सबसे सही और आसान तरीका है। क्योंकि इसमें किसी प्रकार की गलती की गुंजाइश न के बराबर रह जाती है।
आपको जो तरीका बेस्ट लगे, उस तरीके का प्रयोग करें और Daru Theka Form Online 2019-20 को हर हाल में अंतिम तिथि 26 फरवरी 2019 रात 12 बजे तक भर कर सबमिट कर दें।
Also Read :
रोजगार परक खबर…..
बहुत उपयोगी जानकारी।