Rajasthan EkMusht Protsahan Sahayta Yojana Kya Hai | सामान्य वर्ग के छात्र आवेदन करें

Rajasthan EkMusht Protsahan Sahayta Yojana Kya Hai in Hindi 2020 :  Government of Rajasthan के Social Justice and Empowerment Department के द्धारा सामान्‍य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े (EWS) वर्ग के लिये Rajasthan EkMusht Protsahan Sahayta Yojana चलाई जा रही है।

इस संबंध में राजस्‍थान के सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग ने देश के प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करा कर सामान्‍य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों से Online आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि राजस्‍थान एकमुश्‍त प्रोत्‍साहन सहायता योजना के तहत IAS / IPS / IFS / RAS EXAM / IIT / IIM / AIIMS / NLU / IISc में अंतिम रूप से Admission पाने वाले छात्रों को एक मुश्‍त सहायता राशि दिये जाने का प्रावधान है।

इस योजना के तहत केवल उन्‍हीं छात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जो छात्र योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध संस्‍थानों में प्रवेश लेते हैं।

यह योजना केवल EWS श्रेंणी के छात्र छात्राओं के लिये है। इसलिये अन्‍य वर्गों के छात्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है।

Rajasthan EkMusht Protsahan Sahayta Yojana Kya Hai

Rajasthan EkMusht Protsahan Sahayta Yojana Me Online Apply Kaise Kare यदि आप राजस्थान एकमुश्त प्रोत्साहन सहायता योजना में आवेदन करने जा रहे हैं, तो इसके लिये आपको राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ऑफीशीयल वेबसाइट पर जाकर अपना Online Form भरना होगा।Rajasthan EkMusht Protsahan Sahayta योजना 2020 के अंतर्गत IAS / IPS / IFS / RAS EXAM / IIT / IIM / AIIMS / NLU / IISc में अंतिम रूप से Admission पाने वाले छात्रों को एक मुश्‍त वित्‍तीय सहायता दी जाती है।

इस योजना के तहत विभिन्‍न श्रेणियों में 25 हजार रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक की सहायता प्रदान करने का प्रावधान है।

Rajasthan EkMusht Protsahan Sahayta Yojana में किसको कितना पैसा मिलता है?

इस योजना को 3 भागों में बांटा गया है। जिसकी वजह से तीनों श्रेणियों के छात्र छात्राओं को अलग अलग दर से प्रोत्‍साहन राशि प्राप्‍त होती है। यह धनराशि कितनी होती है। नीचे आपको विस्‍तार से बताया जा रहा है।

1 – All India Service – All India Service – IAS /IPS / IFS की परीक्षा में की परीक्षा में चयनित छात्रों को कितनी सहायता मिलती है?

All India Service – IAS / IPS / IFS की परीक्षा अंतिम रूप से पास की है। उन्‍हें प्रतियोगी परीक्षा के पहले 50 वरीयता क्रम में आने वाले प्रत्‍येक छात्र को 50,000 रूपये की एकमुश्‍त आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

2 – IIT / IIM / AIIMS / NLU / IISc में अंतिम रूप से च‍यनित छात्रों को कितना पैसा मिलता है?

IIT/IIM/AIIMS/NLU/IISc के प्रतियोगी परीक्षा के पहले 100 वरीयता क्रम वाले छात्र छात्राओं को Rajasthan EkMusht Protsahan Sahayta Yojana के तहत प्रत्‍येक को 25,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

3 – राजस्‍थान संघ लोक सेवा आयोग द्धारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा RAS EXAM में अंतिम रूप से चयनित छात्र छात्राओं कितनी धनराशि दी जाती है?

RAS EXAM पास करने वाले पहले 100 वरीयता क्रम वाले प्रतियोगियों को 30,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Also Read :

Rajasthan EkMusht Protsahan Sahayta Yojana 2020 के लिये जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड
  • प्रतियोगी परीक्षा परिणाम तथा मेरिट की प्रमाणित प्रति
  • EWS प्रमाण पत्र की छायाप्रति
  • राजस्‍थान का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • सक्षम अधिकारी द्धारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र
  • Bank Account Passbook के पहले पन्‍ने की छाया प्रति

राजस्‍थान एकमुश्‍त सहायता योजना 2020 के लिये आवश्‍यक पात्रता

  • इस योजना के लिये केवल सामान्‍य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े (EWS) छात्र ही पात्र माने जाते हैं।
  • Rajasthan EkMusht Protsahan Sahayta योजना में आवेदन करने वाले मॉं – पिता यदि किसी सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, तो ऐसे में उन्‍हें अपने विभागाध्‍यक्ष के द्धारा जारी आय प्रमाण पत्र देना आवश्‍यक होगा।
  • योजना में आवेदन करने वाले छात्र अथवा उसके अभिभावक की सालाना आय सभी स्रोतों से 2 लाख 50 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • ऐसा आवेदक जो पहले से ही किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत है, उसे इस योजना के लिये पात्र नहीं माना जाएगा।
  • Social Justice and Empowerment Department राजस्‍थान की किसी अन्‍य योजना के तहत लाभ लेने वाले छात्रों को इस योजना के लिये पात्र नहीं माना जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत वही छात्र छात्रायें पात्र मानी जाएंगीं जो प्रतियोगी परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित होंगीं।

एक मुश्‍त प्रोत्‍साहन सहायता (EWS) वर्ग के लिये जरूरी नियम (2020)

  • Rajasthan EkMusht Protsahan Sahayta योजना के तहत आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  • इस योजना के तहत सभी आवेदन केवल Online तरीके से ही स्‍वीकार किये जाएंगें।
  • इस योजना के लिये आवेदन पत्र राजस्‍थान के Social Justice and Empowerment Department के द्धारा विज्ञापन प्रकाशित करा कर आमंत्रित किये जाते हैं। इसलिये जब आवेदन मांगें जायें तभी आवेदन करें।
  • इस योजना तथा इसके नियमों की व्‍याख्‍या केवल आयु‍क्‍त/निदेशक, सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्‍थान के द्धारा ही की जाएगी।
  • जो व्‍याख्‍या पूर्व में की जा चुकी है, उसे मानना सभी के लिये अनिवार्य रूप से बाध्‍यकारी होगा।
  • विवाद की स्थिति होने पर आयु‍क्‍त/निदेशक, सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्‍थान का निर्णंय अंतिम रूप से मान्‍य होगा।

एक मुश्‍त प्रोत्‍साहन योजना राजस्‍थान में Online Form भरने की Last Date क्‍या है?

  • Rajasthan EkMusht Protsahan Sahayta Yojana में Online Form भरने की तिथि – 25 अक्‍तूबर 2019 है।
  • राजस्‍थान एकमुश्‍त प्रोत्‍साहन सहायता योजना में आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 31 दिसंबर 2019 है।

Rajasthan EkMusht Protsahan Sahayta Yojana Me Online Apply Kaise Kare

यदि आप राजस्‍थान एकमुश्‍त प्रोत्‍साहन सहायता योजना में आवेदन करने जा रहे हैं, तो इसके लिये आपको राजस्‍थान के सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग की ऑफीशीयल वेबसाइट पर जाकर अपना Online Form भरना होगा।

Friends यह थी मेरी आज की पोस्‍ट Rajasthan EkMusht Protsahan Sahayta Yojana Kya Hai in Hindi 2019 यदि आपके मन में Social Justice and Empowerment Department Rajasthan (sje.rajasthan.gov.in) पर ऑनलाइन फार्म भरने में कोई दिक्‍कत आ रही है, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये अपना सवाल पूछ सकते हैं। आपके हर सवाल का हम उत्‍तर देने का प्रयास करेंगें।

Rate this post

Spread the love

Leave a comment