Rajasthan Migrant Workers Registration Process in Hindi : दोस्तों, जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारा देश इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बुरी तरह जूझ रहा है। पूरे देश में 25 मार्च 2020 से लॉकडाउन लागू है। जिसे अब आगामी 17 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है।
लॉकडाउन के चलते देश के अलग अलग राज्यों में प्रवासी मजदूर फंसे हुये हैं। बस सेवा, यात्री रेलगाडि़यां न चलने से मजदूर जिन शहरों में काम करते थे वहीं फंसे हुये हैं। उनके पास खाने तक के लिये पैसे नहीं हैं। ऐसे सभी मजदूर अपने अपने राज्यों में वापस लौट जाना चाहते हैं।
मजदूरों की परेशानियों और उनके गुस्से को देखते हुये राजस्थान सरकार ने भी Rajasthan Migrant Workers Registration की प्रक्रिया शुरू की गयी है। जिसके तहत राजस्थान के जो श्रमिक देश के अन्य राज्यों में फंसे हुये हैं, वह विशेष ट्रेनों के जरिये अपने गांव जा सकते हैं।
साथ ही राजस्थान में ऐसे श्रमिक भी मौजूद हैं, जो अन्य राज्यों से आकर काम कर रहे थे। राजस्थान सरकार उन्हें भी अपने राज्य में पहुंचाने के लिये ऑनलाइन पंजीकरण कर रही है।
यदि आप प्रवासी मजदूर हैं और आप राजस्थान से अपने राज्य वापस जाना चाहते हैं या फिर अन्य राज्यों से वापस अपने गांव आना चाहते हैं, तो आप Rajasthan Migrant Workers Registration Online Application Form भर सकते हैं।
Rajasthan Migrant Workers Registration के लिये जरूरी दिशा निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश की सभी राज्य सरकारों को Migrant Workers को अपने अपने राज्यों में वापस पहुंचाने के लिये विशेष नोडल अधिकारियों को नियुक्त करने को कहा है।
यदि मजदूर Group में एक साथ रह रहे हैं व एक साथ अपने गांव वापस जाना चाहते हैं, तो Migrant Workers से Social Distancing के नियमों को पालन करने के लिये बाध्य करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होगी। प्रवासी मजदूरों को रेल अथवा बस में Social Distancing का पालन करने के बाद ही उन्हें रवाना करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होगी।
प्रवासी मजदूरों का अपने राज्य वापस लौटने संबंधी प्रार्थना पत्र उसी दशा में स्वीकृत किया जाएगा जब उनका Covid 19 Test निगेटिव आएगा।
Rajasthan Migrant Workers को जिस ट्रेन अथवा बस से भेजा जाना है, उस बस अथवा ट्रेन को सेनेटाइज करने की जिम्मेदारी भी राज्य सरकारों की होगी।
प्रवासी मजदूरों के घर वापस लौट जाने के बाद के बाद उन्हें Quarantine करने का दायित्व भी राज्य सरकारों का होगा।
Also Read :
- पालनहार लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे देखें?
- आस्था कार्ड योजना राजस्थान में आवेदन कैसे करें?
- पन्नाधाय जीवन अमृत योजना फार्म कैसे जमा करें?
- लॉकडाउन क्या है? लॉकडाउन सबसे पहले किन देशों में किया गया था?
- कोरोना वायरस की जांच कहां करायें?
Rajasthan Migrant Workers Registration कैसे करें | राजस्थान प्रवासी मजदूर पंजीकरण ऑनलाइन हिंदी में जानकारी
How to Apply for Rajasthan Migrant Workers Registration : राजस्थान सरकार ने प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिये ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र ऐप के जरिये की है।
यदि आप राजस्थान के मूल निवासी हैं और आप लॉकडाउन के कारण किसी अन्य प्रदेश में फंसे हुये हैं, तो राजस्थान सरकार आपको अपने गांव वापस पहुंचने में आपका पूरा सहयोग करेगी।
लेकिन इसके लिये आपको सबसे पहले Government of Rajasthan के ई-मित्र पोर्टल ऐप पर जाकर Migrant Registration Service का लाभ उठाने के लिये एक फार्म भरना होगा।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, तो आप ई-मित्र पोर्टल ऐप की Migrant Registration Service के पेज पर पहुंच जाएंगें।
यहां आपको एक Online Form दिखाई देगा। आपको यह फार्म एकदम सही सही भरना है।
- सबसे पहले आप Migrant Movement का चयन करें। यहां आपको यह बताना होगा कि आप दूसरे राज्य से राजस्थान आना चाहते हैं अथवा राजस्थान से अपने राज्य वापस जाना चाहते हैं।
- यदि आप राजस्थान में वापस लौटने के लिये To Rajasthan का विकल्प चुनते हैं, तो आप सबसे पहले अपने राज्य का चयन करें।
- जिला चुनें
- अपना पूरा पता डालें
- Rajasthan Migrant Workers Registration Online Form के दूसरे हिस्से में आपको अपना गंतव्य स्थान की पूरी जानकारी भरनी है।
- आप जिस डिवीजन में जाना चाहते हैं, उसका चयन करें।
- जिला चुनें
- तहसील चुनें
- पंचायत समिति / ब्लॉक / मंडल का चयन करें।
- फिर आप अपना पूरा पता डालें।
- अंत में आपको Migrant-1 फार्म Fill करना है।
- यहां आप सबसे पहले अपना नाम भरें।
- Gender का चयन करें
- अपनी आयु डालें
- मोबाइल नंबर डालें
- फिर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं अथवा बस से इसका चयन करें।
- अंत में इस बात की घोषणा करें कि आपने जो भी सूचना दी है, वह आपकी जानकारी में सच है।
इसके बाद राजस्थान सरकार प्रवासी मजदूर पंजीकरण आवेदन पत्र पर विचार करेगी। यदि आपका प्रवासी श्रमिक मजदूर सहायता पंजीकरण फार्म स्वीकार कर दिया जाता है। तो आपको तुरंत कोविड -19 की जांच के लिये बुलाया जाएगा। यदि आपकी रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो आपका नाम यात्रियों की लिस्ट में शामिल कर लिया जाएगा।
राजस्थान ई-मित्र पोर्टल पर प्रवासी मजदूर पंजीकरण से संबंधित जरूरी सूचना
दोस्तों, यदि आपने राजस्थान के ई-मित्र पोर्टल पर प्रवासी मजदूर पंजीकरण के लिये ऑनलाइन फार्म भरा है। तो आप इसे यात्रा की अनुमति न समझें।
इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको सक्षम अधिकारी के द्धारा यात्रा की अनुमति प्रदान की जाएगी। इसके बाद ही आप बस अथवा ट्रेन से यात्रा करके अपने गांव वापस लौट पायेंगें।
Rajasthan Migrant Workers Online Registration फार्म भरना नहीं आता तो क्या करें?
यदि आपको Rajasthan Migrant Workers Online Registration Form मोबाइल अथवा कंप्यूटर के माध्यम से भरना नहीं आता है, तो आप चिंता न करें। देश के सभी राज्यों में प्रवासी मजदूरों की सेवा के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
इन अधिकारियों के द्धारा छपे हुये ऑफलाइन फार्म भी वितरित किये जा रहे हैं। आपको नोडल अधिकारी से फार्म लेकर सही सही भरना है और फिर उसे जमा कर देना है। यदि आपके नाम का चयन हो जाता है, तो आप मेडिकल जांच कराने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर अपने गांव वापस जा सकते हैं।
Rajasthan Migration Status Kaise Check Kare
How to Check Migration Status Rajasthan : दोस्तों यदि आपने राजस्थान वापस लौटने के लिये फार्म भरा है और आपके पास अभी तक फार्म स्वीकृत होने की कोई सूचना नहीं आई है तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके अपना Migration Status Check कर सकते हैं।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप Migration Status Page पर पहुंच जाएंगें।
यहां आपको एक फार्म दिखाई देगा। अब आप इस फार्म में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरना है और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। आपके द्धारा इतना करते ही आपके सामने Rajasthan Migration Status की वर्तमान स्थिति सामने आ जाएगी।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Rajasthan Migrant Workers Registration Kaise Kare यदि आप Pravasi Sramik Panjikaran Online Process से संबंधित कोई अन्य जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
बहुत ही अच्छा लेख लिखा है अपने आप अपना फीडबैक हमारे ब्लॉग पर जरूर दे