[सूची] Rajasthan Samajik Suraksha Pension List Kaise Dekhe | राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी लिस्ट में नाम चेक कैसे करें

Rajasthan Samajik Suraksha Pension List 2023-24 : राजस्‍थान में आर्थिक रूप से कमजोर, वृद्धजनों, विधवाओं तथा विकलांग व्‍यक्तियों के लिये अनेक Pension Yojanaye संचालित की जा रही है।

इन सभी पेंशन योजनाओं का एक मात्र उद्देश्य निशक्‍तजनों को जीवन यापन के लिये कुछ धनराशि प्रदान करना है। जिससे वह दैनिक जीवन में किसी प्रकार की कठिनाई का अनुभव न करें।

इन्‍हीं योजनाओं में से एक Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana है। यह एक योजना न होकर कई अन्‍य प्रकार की पेंशन योजनाओं का Bunch है।

अर्थात राजस्‍थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत राज्‍य सरकार तथा केंद्र सरकार के द्धारा संचालित सभी Pension Schemes को एकत्रित किया गया है।

राजस्‍थान में केंद्र तथा राज्‍य सरकार के द्धारा संचालित पेंशन योजना के Beneficiary तथा नये आवेदनकर्ता अपना नाम जनसूचना पोर्टल पर Rajasthan Samajik Suraksha Pension List में अपना नाम Check कर सकते हैं।

Rajasthan Samajik Suraksha Pension List में कौन कौन सी योजनायें शामिल हैं

[सूची] Rajasthan Samajik Suraksha Pension List Kaise Dekhe | राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी लिस्ट में नाम चेक कैसे करें
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी लिस्ट

Rajasthan Samajik Suraksha Pension List में निम्‍नलिखित योजनाओं के लाभार्थी अपना नाम खोज सकते हैं।

क्‍या सभी योजनाओं की Pension Benefciary List में नाम एक ही स्‍थान पर देखा जा सकता है?

जी हां दोस्‍तों, राजस्‍थान में गरीब तबके तथा निशक्‍तजनों की सुविधा के लिये सरकार के द्धारा जन सूचना पोर्टल को लांच किया गया है। आप इस पोर्टल पर Rajasthan Samajik Suraksha Pension List में ऊपर वर्णिंत सभी Pension Yojana Beneficiary Status Check कर सकते हैं। अलग अलग पेंशन योजनाओं का लाभार्थी स्‍टेटस 2023-24 चेक करने के लिये आपको यहां वहां भटकने की जरूरत नहीं है।

Eligibility Criteria for Rajasthan Samajik Suraksha Pension List – राजस्‍थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिये पात्रता

Rajasthan Samajik Suraksha Pension List Eligibility for Rajasthan State
Eligibility for Rajasthan State

Rajasthan Samajik Suraksha Pension List में आपका नाम उसी दशा में शामिल किया जा सकता है, जब आप राज्‍य सरकार की योजनाओं के लिये पात्रता संबंधी नियमों में खरे उतरते हैं। (राजस्‍थान सरकार के द्धारा संचालित योजनाओं की पात्रता जानने के लिये Image देखें)

Central Govt Pension Scheme Eligibility Criteria
Central Govt Pension Scheme Eligibility Criteria

केंद्र सरकार द्धारा संचालित योजनाओं की पात्रता संबंधी नियम ऊपर दिखाई पड़ रही Image में दर्शाये गये हैं। इसे ध्‍यान पूर्वक देखें।

Rajasthan Samajik Suraksha Pension List कैसे देखें? Check Pension Beneficiary Status Rajasthan

How to Check Pension Beneficiary Status in Rajasthan : दोस्‍तों राजस्‍थान में Samajik Suraksha Pension List में अपना नाम चेक करने के लिये आपको सबसे पहले राजस्‍थान जन सूचना पोर्टल के आधिकारिक पेज पर जाना होगा।

Samajik Suraksha Pension List Check Status

  • यहां आपको ऊपर की ओर Rajasthan Samajik Suraksha Pension List Beneficiary का एक Option दिखाई पड़ता है। आपको इस पर Click करना है।
  • Next Page पर आपको स्‍वयं का पेंशन विवरण देखें (Know about your Pension Details) का विकल्‍प नजर आयेगा। आप इस पर Click करें।

Fill Your Information & Get Name Here

  • अगले पेज पर पहुंचने के बाद आप दिखाई पड़ रहे फार्म में PPO Number अथवा आधार संख्‍या डालें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • आपके द्धारा इतना करते ही आपकी Samajik Suraksha Pension List Beneficiary Status खुल कर सामने आ जाता है।
  • इससे आपको स्‍वयं का राजस्‍थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्‍टेटस पता चल जाता है। यदि आपकी पेंशन स्‍वीकृत हो गयी है। तो आपको अपना नाम इस सेक्‍शन में जरूर दिखाई देगा।

Rajasthan Social Security Pension Beneficiary List Area Wise कैसे देखें?

Rajasthan Social Security Pension Beneficiary List Area Wise : यदि आप राजस्‍थान की किसी सामाजिक सुरक्षा पेंशन का हिस्‍सा हैं, और आप क्षेत्र वार सूची में नाम सर्च करना चाहते हैं, तो आपको निम्‍नलिखित तरीके से नाम सर्च करना होगा।

सबसे पहले आप जनसूचना पोर्टल के ट्रेडिंग योजना पेज पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी सेक्‍शन में जायें।

Check Area Wise Pension List

  • Next Page पर आपको Rajasthan Social Security Pension Beneficiary List Area Wise का एक विकल्‍प दिखाई पड़ेगा आप इस पर क्लिक करें।
  • अब आप राजस्‍थान के जिलावार सूची पर पहुंच जाते हैं। यहां आप उस जिले पर क्लिक करें। जिस जिले की सूची में आप अपना या अपने किसी परिचित का नाम देखना चाहते हैं।

Rajasthan District Wise Pension List

  • जैसे हम यहां अलवर पर क्लिक कर रहे हैं।

Panchayat Samati Wise Pension List Rajasthan

  • अब आप पंचायत स्‍तर की सूची पर पहुंच गये हैं। यहां आप अपनी पंचायत पर क्लिक करें। जैसे हम यहां कोटकासिम पर क्लिक कर रहे हैं।
  • अब आप ग्राम पंचायत स्‍तर की सूची पर पहुंचते हैं। अब अपनी ग्राम पंचायत चुनें।

GRam Panchayat War Pension

  • जैसे हम यहां भानोखार का चयन कर रहे हैं।

Village Wise Pension List Status in Rajasthan

  • अब आप ग्राम स्‍तर पर पहुंच जाते हैं। अब आप अपना ग्राम चुनें जैसे हम यहां माधोपुर का चयन कर रहे हैं।

Now the Best Result for Social Security Pension List Rajasthan

इतना करते ही आप Rajasthan Social Security Pension List Name Wise पेज पर पहुंच जाते हैं। यहां आपको उन सभी लोगों के नाम नजर आ जाएंगें। जो Rajasthan Pension Yojana के लाभार्थी हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Rajasthan Samajik Suraksha Pension List Kaise Dekhe | राजस्‍थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी लिस्‍ट में नाम चेक कैसे करें यदि आप Pension List Rajasthan 2023-24, Rajasthan Pension List Status, Social Security Pension List Rajasthan से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “[सूची] Rajasthan Samajik Suraksha Pension List Kaise Dekhe | राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी लिस्ट में नाम चेक कैसे करें”

  1. पेंशन धारकों को शुभकामनाएं, समाचार प्रकाशित करने पर बधाई

    Reply

Leave a comment