राजस्थान शौचालय लिस्ट ऑनलाइन 2023 : दोस्तों, जब से भारत में मोदी सरकार ने कामकाज संभाला है, तब से लगातार भारत को स्वच्छ तथा साफ सुथरा रखने के मकसद से स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है।
यही कारण है कि देश के सभी राज्यों में घर के अंदर शौचालय बनाने के लिये लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। खुले में शौच करना भारत की एक सदियों पुरानी प्रथा है।
इस प्रथा के अंतर्गत घर की महिलायें तथा पुरूष खेतों में, सुनसान सड़कों के किनारे अथवा गलियों में शौच करने के लिये जाते हैं। इस प्रथा के कारण वातावरण दूषित तो होता ही है साथ ही संक्रामक रोग फैलने से बीमारियां भी बहुत अधिक फैलती हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुये देश के अन्य राज्यों की तरह Rajasthan में भी Sauchalay बनवाये जा रहे हैं। इस प्रकार के शौचालय निर्मांण के लिये केंद्र व राजस्थान सरकार के द्धारा अनुदान भी दिया जाता है।
Sauchalay Yojana Rajasthan के तहत आप घर में Toilet आवेदन करने के बाद बनवा सकते हैं। जब आप अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर देते हैं, तो कुछ दिन के बाद राजस्थान शौचालय लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की जरूत पड़ती है। इसलिये आज हम आपको राजस्थान शौचालय लिस्ट 2022 चेक करने का बेहद Easy व Best तरीका बताने जा रहे हैं। कृप्या पूरी पोस्ट ध्यानपूर्वक पढ़ें।
राजस्थान शौचालय लिस्ट क्या है? What is SBM Sanitation Beneficiaries List 2023
Rajasthan Sauchalay List Kya Hai : अब आप यह जरूर जानना चाहते होंगें कि आखिर राजस्थान शौचालय लिस्ट क्या है और इसे देखने की जरूरत क्यों पड़ती है?
तो चलिये हम आपको बताते हैं, कि Rajasthan Sauchalay Yojana के तहत अपने घर में शौचालय के निर्मांण के लिये हम सभी को आवेदन पत्र भरने पड़ते हैं। आवेदन भरने की यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होती है।
कभी कभी क्या होता है? जब आप राजस्थान शौचालय योजना के तहत ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म भरते हैं, तो राज्य सरकार के द्धारा आपका शौचालय तो स्वीकृत हो जाता है। लेकिन Bank Account में शौचालय अनुदान का पैसा नहीं आता है।
ऐसे आपको यह लगता है कि आपका शौचालय फार्म निरस्त तो नहीं हो गया। लेकिन ऐसा होता नहीं है। अधिकांश मामलों में देखा जाता है कि शौचालय स्वीकृत हो जाने के बाद अनेक तकनीकी समस्याओं के चलते बैंक में पैसा नहीं पहुंचता है।
इसलिये हमें फार्म सबमिट करने के कुछ दिन के बाद अपना नाम राजस्थान शौचालय लिस्ट में ऑनलाइन चेक कर लेना चाहिये। यदि आपका नाम शौचालय सूची राजस्थान में है, तो आप पैसा बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाने के संबंध में राज्य सरकार के विभाग में शिकायती पत्र दे सकते हैं।
राजस्थान शौचालय लिस्ट कितने प्रकार की होती है?
Sauchalay List Rajasthan 2 प्रकार की होती है –
- 1 – ग्रामीण शौचालय सूची
- 2 – शहरी शौचालय सूची
राजस्थान सरकार ने शौचालय सूची नाम देखने के लिये एक शानदार पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल पर जाकर कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी इस बात की जानकारी कर सकता है, कि उसका नाम शौचालय सूची राजस्थान 2023 में शामिल है अथवा नहीं।
Also Read :
- पालनहार लिस्ट राजस्थान में अपना नाम कैसे चेक करें?
- किसान कर्ज माफी लिस्ट राजस्थान में अपना नाम कैसे चेक करें?
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
- कोरोना वायरस की जांच इन लेबोरेट्री में करायें?
- यूपी राशनकार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
- विधवा वृद्धा विकलांग पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम केसे चेक करें?
SBM – शौचालय लाभार्थी सूची – Rajasthan Sauchalay List Online Kaise Check Kare
How to Check Rajasthan Sauchalay List Online in Hindi : दोस्तों, यदि आपने राजस्थान शौचालय योजना के तहत Toilet निर्मांण के लिये आवेदन किया है और आपको शौचालय अनुदान अभी तक नहीं मिला है। तो आप अपना नाम राजस्थान शौचालय लिस्ट में ऑनलाइन जरूर चेक करें।
शौचालय सूची 2023 में नाम चेक करने के लिये आपको सबसे पहले राजस्थान सरकार के आधिकारिक वेब पोर्टल jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
दोस्तों आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, वैसे ही Sauchalay Beneficiaries List Rajasthan के Page पर पहुंच जाएंगें।
यहां आपको SBM (Sanitation Beneficiaries) Area Wise तथा SBM (Sanitation Beneficiaries) Social Audit के विकल्प दिखेंगें। आपको इनमें से सबसे जरूरी लिंक पर क्लिक करना है।
शौचालय लिस्ट ग्रमीण व शहरी में अपना नाम कैसे चेक करें?
यदि आप राजस्थान शौचालय सूची में अपना नाम शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्र के लिये देखना चाहते हैं, तो आप शौचालय लाभार्थी राजस्थान (Sanitation Beneficiaries Area Wise) वाले लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आप खुले में शौच मुक्त लाभार्थियों की सूचना वाले पेज पर पहुंच जाएंगें।
- यहां आपको सभी जिलों के नाम दिखाई पड़ेंगें तथा उस जिले से संबंधित कुल लाभार्थियों की संख्या दिखाई पड़ेगी। अब आपका संबंध जिस जिले से है आप उसके आगे दिखाई पड़ रहे ‘’अधिक जानकारी’’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने पंचायत समितिवार विस्तार पेज पर हैं। यहां आप ‘’ग्राम पंचायतवार विस्तार’’ पर क्लिक करें।
- अब आप ग्राम पंचायतवार विस्तार पेज पर हैं। यहां आप ‘’ग्रामवार विस्तार पर क्लिक करें।
- ग्रामवार विस्तार Page पर पहुंचते ही आपको ग्राम पंचायत तथा गांव के नाम दिखाई पड़ेंगें। अब आपका संबंध जिस गांव से है आप उसके ठीक सामने दिखाई पड़ रहे ‘’अधिक जानकारी’’ वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामनें गांव स्तर पर मौजूद शौचालय लाभार्थियों का विवरण खुल कर सामने आ जाता है।
- इस पेज पर आपको ग्राम स्तर की राजस्थान शौचालय लिस्ट का संपूर्णं डाटा दिखाई पड़ता है। जिसमें गांव में मौजूद आवेदक लाभार्थी का नाम, पिता का नाम, शौचालय के लिये स्वीकृत धनराशि तथा बैंक खाता संख्या आदि विवरण दिखाई देता है।
- इस तरह आपको राजस्थान Sauchalay Beneficiaries List शहरी तथा ग्रामीण में आपको नाम दिखाई पड़ जाता है।
राजस्थान शौचालय लिस्ट 2023 – SBM (Sanitation Beneficiaries) Social Audit List कैसे देखें
जिस प्रकार हम शौचालय लिस्ट शहरी तथा ग्रामीण को ऊपर बताये गये तरीके से देखते हैं। लगभग उसी प्रकार हम SBM List Rajasthan Social Audit को भी देखते हैं।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, वैसे ही आप SBM List Rajasthan Social Audit पेज के ऑनलाइन फार्म पर पहुंच जाएंगें। इस फार्म में आपको कुछ जानकारियां Fill करनी होंगीं।
- इस फार्म में आप सबसे पहले अपना जिला Select करें।
- पंचायत समिति का चयन करें।
- ग्राम पंचायत का चयन करें।
- गांव का चयन करें।
- अंत में खोजें (Search) बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आप Next Page पर पहुंच जाते हैं। इस पेज पर आपको उन लाभार्थियों के नाम दिखाई पड़ते हैं जिनका राजस्थान शौचालय योजना के तहत शौचालय निर्मांण का सोशल ऑडिट हो चुका है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट राजस्थान शौचालय लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें यदि आप Toilet Ka Paisa Kaise Check Kare, Sauchalay Beneficiaries List, Rajasthan Sauchalay List शौचालय सूची नाम, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टॉयलेट लिस्ट से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं। आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने का पूरा प्रयास करेंगें।
very useful article bro. i really like your article
great article we are expecting more good articles from you kindly share more good stuff with us