{फार्म} Shubh Shakti Yojana Rajasthan 2021 में Apply कैसे करें | शुभ शक्ति योजना

Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2021 in Hindi : राजस्‍थान में श्रम कल्‍याण विभाग के द्धारा पिछले कई सालों से श्रमिकों की बेटियों के हाथ पीले करने के लिये श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

निर्मांण श्रमिकों के लिये चलाई जाने वाली इस योजना का नाम 2016 को बदल कर Rajasthan Shubh Shakti Yojana कर दिया गया था। तब से यह योजना निरंतर श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।

पहले इस योजना के तहत मेहनतकशों की बेटियों की शादी के लिये 51 हजार रूपये दिये जाते थे। लेकिन राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना के तहत अब 55 हजार रूपये की एकमुश्‍त आर्थिक सहयाता प्रदान की जाती है।

Shubh Shakti Yojana Rajasthan 2021 एक विशेष बात यह है कि श्रमिकों की बेटियां इस योजना के तहत मिलने वाली 55000 रूपये की धनराशि का इस्‍तेमाल अपने विवेक से भी कर सकती हैं। वह इसे चाहे तो अपनी शादी में खर्च करें अथवा कोई छोटा मोटा काम करने के लिये। यह सहायता पाने वाली लड़की के विवेक के ऊपर निर्भर करता है।

 Shubh Shakti Yojana Rajasthan Kya Hai | शुभ शक्ति योजना राजस्‍थान क्‍या है?

[रू 55000] Labour Department Government of Rajasthan की Shubh Shakti Yojana, ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन एप्लीकेशन फार्म यहां से प्राप्त करें

दोस्‍तों आज हम Rajasthan Ki Nai Yojnaye के तहत शुभ श‍क्ति योजना के बारे में विस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं। राजस्‍थान की शुभ शक्ति योजना निर्मांण क्षेत्र में लगे हुये श्रमिकों की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिये लांच की गयी है।

पहले इस योजना के तहत 51 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जाती थी। जिसे बढ़ा कर अब राजस्‍थान की अशोक गहलोत की सरकार ने 55 हजार रूपये कर दिया है।

राजस्‍थान सरकार के द्धारा दी जाने वाली इस प्रोत्‍साहन राशि का प्रयोग महिलायें हिताधिकारी अथवा बेटी अपने विवेक के अनुसार करने के लिये स्‍वतंत्र हैं। इस योजना की शुरूआत 1 जनवरी 2016 को हुई थी।

Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2021 के लिये जरूरी पात्रता

  • इस योजना के लिये केवल राजस्‍थान के मूल निवासी ही पात्र होंगें।
  • यह योजना के सिर्फ निर्मांण क्षेत्र में लगे हुये मजदूरों व कारीगरों के लिये है।
  • श्रमिकों तथा महिला हिताधिकारी के अधिकतम 2 बेटियों को ही इस योजना के लिये मात्र माना जाता है।
  • जो महिलायें हिताधिकारी अविवाहित हैं या‍ फिर हिताधिकारी की बेटी जिसकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, उसे पात्र समझा जाएगा।
  • महिलायें हिताधिकारी अथवा श्रमिक की बेटी का 8वीं कक्षा उत्‍तीर्णं होना बेहद जरूरी है।
  • ऐसी महिला हिताधिकारी जिसका किसी राष्‍ट्रीयकृत बैंक में खाता है, वह पात्र मानी जाएंगीं।

Also Read :

Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2021 के उद्देश्य

  • इस योजना का मकसद निर्मांण श्रमिकों की पुत्रियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
  • निर्मांण श्रमिकों को बेटी की शादी के समय पड़ने वाले बोझ को कम करना है।
  • इस योजना का मकसद आर्थिक सहायता पाने वाली लड़‍कियों को राशि को खर्च करने में अपने विवेक के इस्‍तेमाल की छूट प्रदान करना है।
  • इस सहायता राशि से लड़कियों कौशल विकास प्रशिक्षण भी प्राप्‍त कर सकती हैं।
  • इस आर्थिक सहायता से लड़कियां अथवा महिला हिताधिकारी स्‍वरोजगार के लिये प्रोत्‍साहित की जाती हैं।

राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना के नियम हिंदी में

  • राजस्‍थान के श्रमिकों को इस योजना का लाभ केवल उसी दशा में मिल सकेगा, जब वह Labour Department Government of Rajasthan में पंजीकृत होगा।
  • ऐसे हिताधिकारी जिनके पास अपना खुद का पक्‍का मकान है, उनके घरों में शौचालय का होना बेहद जरूरी है
  • हिताधिकारी का बतौर निर्मांण श्रमिक Rajasthan Shubh Shakti Yojana में Apply करने से 1 साल पूर्व से ही इस क्षेत्र में लगातार काम में लगे होना चाहिए।
  • किसी हिताधिकारी का निर्मांण श्रमिक होने का भौतिक/स्‍थलीय सत्‍यापन विकास अधिकारी, तहसीलदार, माध्‍यमिक स्‍तर के प्रधानाचार्यों अथवा राजपत्रित अधिकारियों के द्धारा किया जाएगा।
  • शुभ शक्ति योजना राजस्‍थान 2020 के तहत आवेदन पत्र के साथ लगने वाले सभी दस्‍तावेज पूरी तरह वैध होने आवश्‍यक हैं।

Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2021 के लिये मुख्‍य दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • जन्‍मतिथि प्रमाणपत्र
  • राजस्‍थान का मूल निवास प्रमाणपत्र
  • आठवीं कक्षा उत्‍तीर्ण होने का प्रमाणपत्र
  • बीपीएल राशनकार्ड की फोटो कॉपी
  • जाति प्रमाणपत्र
  • हिताधिकारी रजिस्‍ट्रेशन परिचय पत्र की फोटो कॉपी
  • बैंक खाता पासबुक की छाया प्रति
  • नवीनतम कलर फोटो
  • शुभ शक्ति योजना के लिये निर्धारित फार्मेट पर स्‍वघोषणा पत्र

शुभ शक्ति योजना राजस्‍थान का लाभ पाने के लिये कहां संपर्क करें?

Labour Department Government of Rajasthan का पता

श्रम विभाग, शांति नगर, खातीपुरा रोड, हसनपुरा, जयपुर, पिनकोड – 302006

Labour Department Rajasthan Toll Free Number – 1800 1800 999

Labour Department Rajasthan Email Address – bocw.raj [एट] gmail.com

श्रम आयुक्‍त का Email Address – lab-comm-rj [एट] nic.in

शुभशक्ति योजना राजस्‍थान के तहत सहायता राशि न मिलने पर शिकायत कैसे दर्ज करें?

यदि आपने राजस्‍थान की Shubh Shakti Yojana 2021 के तहत आवेदन किया है और आपको योजना के तहत धनराशि श्रम विभाग के द्धारा निर्गत कर दी गयी है।

लेकिन यदि यह धनराशि आपके बैंक खाते में अब तक नहीं पहुंची है, तो आप टोल फ्री नंबर 181 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इसके अलावा आप अपनी Complaint राजस्‍थान के भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो में भी लिखित रूप से दर्ज करा सकते हैं।

Rajasthan Shubh Shakti Yojana pdf Form Download Kaise Kare

यदि आप राजस्‍थान शुभ शक्ति योजना के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको योजना से संबंधित फार्म की आवश्‍यक्‍ता पड़ेगी। इस फार्म को आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

शुभ शक्ति योजना राजस्‍थान में Online / Offline Apply कैसे करें

Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2021 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिये वर्तमान में कोई सुविधा दूर दूर तक दिखाई नहीं पड़ रही है। इसलिये बेहतर होगा कि आप शुभ शक्ति योजना में ऑफलाइन आवेदन करें।

इसके लिये आपको शुभ शक्ति योजना फार्म 2021 को भरना होगा। आप इस फार्म को ऊपर बतायेग गये तरीके का इस्‍तेमाल करके डाउनलोड कर सकते हैं।

यह फार्म सरल 2016 के नाम से जाना जाता है। इस फार्म के जरिये आप भवन एवं सन्निर्मांण श्रमिक कल्‍याण मंडल की सभी योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं।

आप इस फार्म को अच्‍छी तरह साफ साफ अक्षरों में भरें और उस पर अपना फोटो चिपकायें। इसके बाद आप स्‍वहस्‍ताक्षरित Documents को पिन की सहायता से चस्‍पा करें।

इसके बाद अपना फार्म अपने जिले अथवा शहर के श्रम विभाग में जाकर जमा कर दें। फार्म जमा कर देने के पश्‍चात आपके फार्म की जांच की जाएगी। तथा भौतिक/स्‍थलीय सत्‍यापन कराया जाएगा।

यदि आपका फार्म सही पाया जाएगा तो आपको Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2021 के तहत 55 हजार रूपये की धनराशि प्रदान करने की संस्‍तुति उच्‍चधिकारियों के द्धारा प्रदान कर दी जाएगी। जिसके बाद हिताधिकारी महिता अथवा पुत्री इस धनराशि का अपने विवेक से इस्‍तेमाल करने के लिये स्‍वतंत्र होगी।

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “{फार्म} Shubh Shakti Yojana Rajasthan 2021 में Apply कैसे करें | शुभ शक्ति योजना”

  1. राजस्थान में मजदूरों की बेटियों के लिए शानदार योजना है। kabaddi.com को समाचार देने पर बधाई🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

    Reply

Leave a comment