{आवेदन} Rashan Card Portability Yojana उत्त‍र प्रदेश क्या है

Rashan Card Portability Yojana 2022 | Ration Card Portability | How to Port Ration Card in UP | राशन कार्ड पोर्ट कैसे करें | राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी के लाभ |

दोस्‍तों अभी कुछ दिन पहले उत्‍तर प्रदेश के खाद्ध एवं रसद विभाग ने Rashan Card उपभोक्‍ताओं हित में एक बड़ा और साहसिक कदम उठाया है।

यह कदम Rashan Card Portability Yojana से संबंधित है। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री आदित्‍य नाथ योगी ने प्रदेश में Rashan Card Portability Yojana को मंजूरी देकर लागू करा दिया है।

राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना का शुभारंभ पिछले 06 जुलाई 2019 को विधिवत रूप से हो चुका है। इस योजना के तहत पहले चरण में 5 नग‍रीय क्षेत्रों को इसमें शामिल किया गया है।

Rashan Card Portability Yojana क्‍या है?

What is Rashan Card Portability Yojana in Hindi
राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी योजना उत्तर प्रदेश की नई सूचना

उत्‍तर प्रदेश की Rashan Card Portability Yojana योजना के तहत कोई भी राशन उपभोक्‍ता किसी भी दुकान से अपनी जरूरत का राशन ले सकता है।

जिस प्रकार हम अपना मोबाइल नंबर किसी नेटवर्क प्रदाता कंपनी से दूसरी कंपनी में Port कराते हैं। ठीक उसी प्रकार हम सरकारी गल्‍ले की दुकान को भी अपनी सुविधा के हिसाब से Port कर सकते हैं।

यूपी में इस योजना का विधिवत शुभारंभ हो चुका है और यह फिलहाल 5 नगरीय क्षेत्रों में लागू की गयी है। माना जा रहा है कि अगले 1 माह में Ration Card Portability को प्रदेश के अन्‍य सभी जिलों में भी लागू कर दिया जाएगा।

Rashan Card Portability Yojana 2022 कौन से जिलों में लागू की गयी है?

प्रथम चरण यूपी के जिन 5 जिलों में Ration Card Portability योजना को लागू किया गया है। उनके नाम इस प्रकार हैं –

  • > बाराबंकी
  • > गोरखपुर
  • > लखनऊ
  • > वाराणसी
  • > कानपुर

Also Read :

Ration Card Portability UP 2022 के लाभ और मुख्‍य बिंदु

  • {1} Ration Card Portability Yojana के तहत कोई भी राशन कार्ड धारक अपने नगरीय क्षेत्र की किसी भी उचित दर की दुकान से अपनी सहूलियत के हिसाब से राशन प्राप्‍त कर सकता है।
  • {2} Ration Card Portability की सुविधा राशन कार्ड धारक को उसी समय प्राप्‍त होगी। जब उसके राशन कार्ड में दर्ज परिवार के किसी भी 1 सदस्‍य का नाम आधार के साथ जुड़ा होगा।
  • {3} राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना उत्‍तर प्रदेश के तहत अपना समस्‍त खाद्धान सस्‍ते गल्‍ले की दुकान से 1 बार में प्राप्‍त करना होगा।

Ration Card से संबंधित Shikayat कैसे दर्ज करायें?

यदि आप अपने राशन कार्ड को पोर्ट कराने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना कर रहे हैं। तो आप नीचे दिये गये टोल फ्री तथा हेल्‍पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

  • CM Helpline Number for Rashan Card Portability Yojana – 1076
  • Toll Free Number for Ration Card Portability – 1800-1800-150

How to Port Ration Card in UP 2022 | राशन कार्ड पोर्ट कैसे करें

चूंकि उत्‍तर प्रदेश में Rashan Card Portability Yojana लागू कर दी गयी है। तो अब यह सवाल उठ खड़ा होता है कि How to Port Ration Card in UP

दोस्‍तों राशन कार्ड पोर्ट कैसे करें? इस बारे में और अधिक जानकारी प्राप्‍त करने के आपको अपने शहर के खाद्ध एवं रसद विभाग के कार्यालय में जाकर पूछताछ करनी होगी।

अभी प्रदेश में राशन कार्ड पोर्ट करने के लिये कोई भी ऑनलाइन सुविधा मौजूद नहीं है। इसलिये सारे राशन कार्ड विभागीय स्‍तर पर ऑफलाइन मोड में पोर्ट किये जाएंगें।

यदि आप इस संबंध में और अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि 06 जुलाई 2019 को लागू हुई Rashan Card Portability Yojana के तहत 16 जुलाई 2019 तक यूपी के 10,019 लोग लाभ उठा चुके हैं।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment