Rupashree Prakalpa Scheme West Bengal | West Bengal Rupashree Scheme | Rupashree Yojana West Bengal 2018 | Apply for Rupashree Scheme pdf Form 2018 |
पूर्वोत्तर भारत के राज्य पश्चिम बंगाल मे सरकार के द्धारा गरीब लड़कियों के लिये विवाह अनुदान योजना चलाई जा रही है। जिसका नाम Rupashree Prakalpa Scheme है।
यह योजना इसी साल 2018 में ही शुरू की गई है। जिसका लाभ पश्चिम बंगाल की लड़कियों को बड़े पैमाने पर मिल रहा है।
बंगाल सरकार ने इस साल राज्य की 1.5 लाख लड़कियों को Rupashree Prakalpa Scheme का लाभ देने की योजना बनाई है।
आने वाले समय में इस योजना के तहत 6 लाख लड़कियों को Shadi Anudan दिया जाएगा। यह Marriage Grant Scheme पश्चिम बंगाल के महिला एवं बाल कल्याण विभाग के द्धारा चलाई जा रही है।
Rupashree Prakalpa Scheme West Bengal Yojana के तहत लड़कियों को शादी करने के लिये 25000 रूपये की सरकारी सहायता प्रदान की जा रही है।
Rupashree Prakalpa Scheme के उद्देश्य
रूपाश्री प्रकल्प योजना जरिये पश्चिम बंगाल सरकार की योजना है, कि राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियों की शादी में मदत पहुंचाना है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित है। यही कारण है, कि बंगाल सरकार ने इस योजना को लागू करते ही, इस योजना के लिये 1500 करोड़ की राशि अवमुक्त कर दी है।
साथ ही सरकार की मंशा है कि लड़कियों की शादी 18 वर्ष पूरी हो जाने के बाद ही हो। इसलिये इस योजना में एक शर्त भी रखी गई है, कि इस योजना का लाभ उन्हीं लड़कियों को दिया जाएगा, जिनकी शादी के समय आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है।
Rupashree Prakalpa Scheme के नियम
- रूपाश्री प्रकल्प योजना के तहत शादी योग्य प्रत्येक लड़की को 25000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
- इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियों को ही मिलेगा।
- इस योजना के दायरे में उन लड़कियों को शामिल किया जाएगा। जिनकी शादी 1 अप्रैल 2018 के बाद हुई है।
- इस योजना को पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में लागू किया गया है। इसलिये सभी जिलों की लड़कियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- इस योजना के तहत दूल्हे की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
Rupashree Prakalpa Scheme के लाभ
- लड़कियों के माता पिता को High Interest Rate पर कर्ज लेने की आवश्यक्ता नहीं पड़ेगी।
- माता पिता अपनी लड़कियों की शादी बालिग होने पर करने के लिये प्रोत्साहित होंगे।
- Rupashree Prakalpa Scheme Eligibility Criteria
- रूपाश्री प्रकल्प योजना में आवेदक का पश्चिम बंगाल का मूल निवासी होना जरूरी है।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- Shadi Anudan Yojana West Bengal में आवेदन करते समय लड़की का अविवाहित होना आवश्यक है।
- लड़की की पहली शादी के लिये ही आवेदन किया जा सकता है।
- लड़की का जन्म पश्चिम बंगाल में ही हुआ हो अथवा 5 साल से राज्य में बतौर स्थायी निवासी हो।
- लड़की के परिवार की सालाना आय 1.5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- शादी के समय लड़की की उम्र 18 वर्ष तथा दूल्हे की उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है।
- योजना में आवेदन करने के लिये पात्र लड़की के पास स्वयं का Bank Account तथा उसका IFSC Code होना जरूरी है।
Rupashree Prakalpa Scheme के लिये जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, माध्यमिक एडमिट कार्ड अथवा स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र में से कोई 1 दस्तावेज होना अनिवार्य है
- कभी विवाहित नहीं का Self Declaration
- पारिवारिक आय का Self Declaration
- बैंक पासबुक की स्व प्रमाणित छाया प्रति
- Bank Account Number, IFSC Code, MICR Code सहित स्व प्रमाणित छाया प्रति
- निवास प्रमाण का Self Declaration
- दूल्हे की उम्र प्रमाणित करने के उसका आयु प्रमाण पत्र
- आवेदक का तथा दूल्हे का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
Rupashree Prakalpa Scheme की अनुदान राशि कैसे मिलेगी
इस योजना के लाभार्थियों को शादी अनुदान उनके बैंक खाते में NEFT के द्धारा सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
Rupashree Prakalpa Scheme West Bengal Grant Application Form Se Kaise Avedan Kare
रूपाश्री प्रकल्प योजना में आवेदन करने के लिये आपको पूरी तरह ऑफलाइन प्रक्रिया अपनानी होगी। इस योजना का Grant Application Form निम्न अधिकारियों के पास उपलब्ध है।
- यदि आप ग्रामीण इलाके से हैं तो ब्लॉक विकास अधिकारी के कार्यालय से फार्म मिलेगा।
- यदि नगरपालिका क्षेत्र में निवास है तो सब डिवीजन अधिकारी के कार्यालय से फार्म मिलेगा।
- यदि नगर निगम क्षेत्र में मूल निवास है तो म्यूनिसपल कमिश्नर के कार्यालय से फार्म मिल जाएगा।
इस फार्म को अच्छी तरह भरने के बाद आपको इसमें सभी जरूरी दस्तावेज संलंग्न करने होंगे। इसके बाद आप अपने फार्म को संबंधित ब्लॉक, सब डिवीजन या फिर म्यूनिसिपल कार्यालय में जाकर जमा कर देना है।
आपके द्धारा फार्म जमा करते ही आवेदन पत्र की जांच शुरू हो जाएगी। यदि जांच में आपका आवेदन पत्र सही पाया जाता है। तो आपका चयन रूपाश्री स्कीम में हो जाएगा और शादी अनुदान की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Also Read :
- उ.प्र. शादी अनुदान योजना में एप्लाई कैसे करें?
- राजस्थान कन्या विवाह प्रोत्साहन योजना में एप्लाई कैसे करें?
- आंध्रप्रदेश कनुका पेल्ली शादी अनुदान योजना में एप्लाई कैसे करें?
Leave a Reply