Sahara India CRC Form कैसे भरें | सहारा से भुगतान के लिये CRC में शिकायत कैसे करें

Sahara India CRC Form Download : सहारा इंडिया के निवेशकों के लिये आज हम बहुत ही Important and Trustworthy सूचना लेकर प्रस्‍तुत हुये हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि सहारा का भुगतान कब होगा? के सवाल पर पूरे देश में असमान्‍य सी हलचल मची हुई है।

हर व्‍यक्ति जो सहारा इंडिया परिवार की तमाम कंपनियों में अपना पैसा निवेश करके बैठा है, वह सिर्फ एक सवाल का जवाब तलाश करने की कोशिश में लगा हुआ है कि Sahara Ka Payment कब होगा। तो चलिये हम आपको एक खुशखबरी दे ही देते हैं।

सहारा के ऐसे निवेशक जिन्‍होंनें अपना पैसा सहारा की क्रेडिट सोसाइटियों की जमा योजना में लगा रखा है, उन सभी को माननीय सुप्रीम कोर्ट की इजाजत से भुगतान की प्रक्रिया जल्‍द शुरू होने वाली है। यदि आपका पैसा सहारा की क्रेडिट सोसाइटियों में फंसा हुआ है तो आप Sahara India CRC Form भर कर केंद्रीय रजिस्‍ट्रार (सहकारी समिति) से शिकायत करके अपना दावा प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Sahara India CRC Form | Sahara India CRC Form Kaise Bhare | CRC Me Shikayat Kaise Kare | Kendriya Registrar Se Shikayat Kaise Kare आदि के संदर्भ में विस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं। कृप्‍या पोस्‍ट को अंत तक पढ़ कर सहारा से पैसा वापस पाने का तरीका आसान भाषा में सीखें।

Sahara India CRC Form क्‍या है? सीआरसी फार्म कहां मिलेगा? CRC FORM की नमूना प्रति

Sahara India CRC Form Format Download
सहारा सेबी खाते से भुगतान प्रक्रिया शुरू

Sahara India CRC Form सहारा इंडिया परिवार के उन लोगों के लिये है, जिनका पैसा सहारा की क्रेडिट सोसाइटियों में फंसा हुआ है। ऐसे निवेशक जिनका पैसा सहारा कंपनी ने चालाकी से / जबरन दबाव बना कर विभिन्‍न जमा योजनाओं में कन्‍वर्ट करा कर रोक रखा है। वह सहारा इंडिया सीआरसी फार्म को भर कर शिकायत करने के साथ साथ Buds Act 2019 के तहत मूल जमा धन का 3 तीन गुना + हर्जाना राशि प्राप्‍त कर सकते हैं।

वैसे तो केंद्रीय रजिस्‍ट्रार (CRC) सहकारी समिति भारत सरकार ने अपनी ओर से कोई विशेष फार्म अब तक जारी नहीं किया है। लेकिन पिछले दिनों माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्धारा दिल्‍ली हाईकोर्ट में लंबित एक मुकदमें के संदर्भ में दिसंबर 2023 तक क्रेडिट सोसाइटियों में जमा धन निवेशकों को लौटाने को अपनी मंजूरी प्रदान करते हुये। सहारा सेबी खाते में जमा 24 हजार करोड़ रूपये की धनराशि में से 5000 करोड़ रूपया केंद्रीय रजिस्‍ट्रार को ट्रांसफर को मंजूरी दी है।

यही कारण है कि उक्‍त आदेश के संदर्भ में केंद्रीय रजिस्‍ट्रार से शिकायत व दावा करने के लिये विभिन्‍न प्रारूप विशेषज्ञों के द्धारा बनाये गये हैं। जिन्‍हें भर कर आप सहारा से पैसा वापस पा सकते हैं।

Sahara India CRC Form Format – CRC फार्म का नमूना कॉपी

Sahara India CRC Form

Sahara India CRC Form Format Download : केंद्रीय रजिस्‍ट्रार के पास ट्रांसफर किये गये 5000 करोड़ रूपये में से अपना जमा धन पाने के लिये आपको CRC Form for Sahara Refund को Fill करना अनिवार्य है। आप बिना केंद्रीय रजिस्‍ट्रार (CRC) के समक्ष अपना दावा प्रस्‍तुत किये पैसा वापस नहीं पा सकते हैं।

इस तरह लिखें शिकायत

जैसा कि हमने आपको ऊपर जानकारी दी, कि सीआरसी में शिकायत दर्ज कराने / भुगतान के लिये दावा प्रस्‍तुत करने हेतु कोई आधिकारिक फार्म जारी नहीं किया है। किंतु विशेषज्ञों के द्धारा निर्मित कई प्रकार के फार्म मौजूद हैं, उनमें से कुछ Best Format आपकी सेवा में प्रस्‍तुत किये जा रहे हैं।

इस तरह करें दावा

Sahara India CRC Form में आपको शिकायत दर्ज करानी है कि सहारा आपका भुगतान नहीं दे रही है / सहारा मैच्‍योरिटी पूरी होने के बाद भी पैसा नहीं दे रही है / सहारा इंडिया परिवार बार बार आपका पैसा मैच्‍योरिटी पूरी होने के बाद अन्‍य जमा योजनाओं में कन्‍वर्ट कर रहा है।

इस शिकायत के साथ साथ फार्म में आपको अपनी रकम आदि का ब्‍यौरा देते हुये भुगतान के लिये अपना दावा प्रस्‍तुत करना है। इसके बाद जमा योजना से संबंधित चार्ट बना कर अलग से संलंग्‍न करना होगा।

CRC FORM Format for Mature निवेशक

CRC Form Download

ऐसे निवेशक जो अपनी जमा योजना की मैच्‍योरिटी अवधि पूरी कर चुके हैं वह इस फार्म को भर अपना दावा + शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हालांकि जिस प्रकार सहारा कंपनी पूरी तरह ठप पड़ चुकी है ऐसे में मैच्‍योरिटी का नियम भी बेमानी हो गया है। निवेशकों को आशा है कि ऐसे

निवेशक जिनकी जमा योजना सहारा इंडिया परिवार की कंपनियों में परिपक्‍व नहीं हुई हैं। उन्‍हें जल्‍द ही परिपक्‍व मान लेने में माननीय सुप्रीम कोर्ट व भारत सरकार कोई बड़ा कदम उठायेगी क्‍योंकि मैच्‍योरिटी की बाध्‍यता अपने आप में बड़ी हास्‍सापद है।

सहारा के भुगतान के लिये Payment Chart कैसे बनायें – सहारा के पेमेंट के लिये आवश्‍यक चार्ट इस प्रकार बनायें

Sahara Passbook Bonds Details
इस तरह बनायें अपना चार्ट

सहारा इंडिया का पैसा वापस पाने के लिये आपको जो शिकायत दर्ज करें, उसके साथ आपको एक चार्ट संलंग्‍न करना है। इस चार्ट में आपको अपनी पासबुक की जानकारी Fill करनी है।

इसके अलावा आप नीचे की जगह में अपनी Bank Detail भी Add कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये ऊपर दी गयी इमेज का अच्‍छे से अध्‍ययन करें।

Sahara India CRC Form Kaise Bhare – सीआरसी फार्म भरने का सही तरीका क्‍या है

CRC Form भरने के लिये आपको सबसे पहले इस पोस्‍ट के ऊपरी हिस्‍से में दिये गये फार्मेट के आधार पर अपना शिकायती पत्र टाइप करवाना होगा। फिर उसका प्रिंट आऊट कम से कम 3 प्रतियों में लेकर सीआरसी फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू करनी है।

सहारा की शिकायत केंद्रीय रजिस्‍ट्रार सहकारी समिति से करने के लिये सबसे पहले CRC FORM की एक प्रति को स्‍टेपल करें और फिर फार्म में जहां भी —————– दिखाई पड़ रहा है, वहां जरूरी Information भरें।

  • सबसे पहले जमाकर्ता / शिकायत कर्ता का नाम भरें
  • पिता का नाम भरें
  • अपना पूरा पता लिखें
  • अपना मोबाइल नंबर भरें
  • सहारा पासबुक/रसीद संख्‍या/बांड संख्‍या आदि जो भी हो उसका नंबर भरें
  • सहारा की जिस सोसाइटी की किताब है उसका नाम भरें
  • जितनी धनराशि जमा है, उसकी जानकारी भरें (यदि आपको नहीं पता कितना पैसा जमा है तो आप अनुमान के आधार पर रकम भर सकते हैं जो जांच के बाद अपने आप स्‍पष्‍ट हो जायेगी)
  • अंत में BUDS ACT 2019 के तहत कुल जमा रकम की 3 गुना धनराशि लिखते हुये अपना दावा करें भुगतान हेतु
  • इसके बाद आप अपना बैंक खाता नंबर डालें (भुगतान का पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर होना है)
  • फार्म भर जाने के बाद आपको अपना आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक खाता पासबुक की कॉपी तथा सहारा की पासबुक/ रसीद / बांड आदि तथा जमा योजना का विवरण चार्ट आदि की फोटो कॉपी संलंग्‍न करनी है।

केंद्रीय रजिस्‍ट्रार के पास जमा 5000 करोड़ रूपये की धनराशि में से सहारा की किन किन सोसाइटियों का भुगतान होना है

दोस्‍तों, हम आपकी जानकारी के लिये बताना चाहते हैं आप Sahara India CRC Form भर कर आप केवल सहारा की क्रेडिट सोसाइटियों में जमा धन पाने की शिकायत केंद्रीय रजिस्‍ट्रार से कर सकते हैं।

ऐसा इसलिये कि देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह ने सहारा के निवेशकों को भुगतान कराने के लिये जो पहल की है उसी के संदर्भ में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 5000 करोड़ रूपये केंद्रीय रजिस्‍ट्रार के पास जमा करने का अहम आदेश पारित किया है। चूंकि श्री अमित शाह गृहमंत्री होने के साथ साथ सहाकारिता मंत्रालय का कार्यभार भी देखते हैं, इसलिये केंद्रीय रजिस्‍ट्रार सहकारी समिति के पास शिकायतें व दावा प्रस्‍तुत किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिये नीचे 4 क्रेडिट सोसाटियों के नाम दिये जा रहे हैं, जिनमें जमा पैसे निवेशक प्राप्‍त कर सकते हैं। अन्‍य जमा योजनाओं जो इन सोसाइटियों से संबंधित नहीं हैं, वह अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा सकते हैं।

1 – सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी

2 – हमारा इंडिया

3 – सहारयन यूनिवर्सल मल्‍टीपर्पज क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी

4 – स्‍टार मल्‍टीपल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी

यही वह 4 सोसाइटियां जिनमें सहारा परिवार के द्धारा लोगों को पैसा कन्‍वर्ट कराया गया था। यह सभी सोसाइटियां सेंट्रल रजिस्‍ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी में पंजीकृत है। इसीलिये आपको इन सोसाइटियों में जमा धन से संबंधित शिकायत केंद्रीय रजिस्‍ट्रार के समक्ष दर्ज करानी है।

FAQ – सहारा का पैसा कब मिलेगा से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

क्‍या क्रेडिट सोसाइटियों में जमा धन प्राप्‍त करने के लिये CRC में शिकायत दर्ज करवाना जरूरी है?

जी हां, यदि आप अपना पैसा सहारा से वापस पाना चाहते हैं तो आपको अपनी शिकायत CRC में अनिवार्य रूप से दर्ज करानी होगी।

क्‍या सहारा का पेमेंट अब सहारा के Office से नहीं होगा?

जिस तरह के हालात हैं, उसमें आप यह मान कर चलें कि सहारा चिटफंड कंपनी पूरी तरह खत्‍म चुकी है। अब यह पुन: देश में कारोबार नहीं कर पायेगी। इसलिये अब किसी प्रकार का कोई भुगतान सहारा के कार्यालयों से नहीं होगा। इसलिये Sahara India CRC Form जरूर भरें।

Sahara India CRC Form कहां जमा करें?

आप सहारा इंडिया सीआरसी फार्म भरने के बाद केंद्रीय रजिस्‍ट्रार नई दिल्‍ली के पते पर भेजना होगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Sahara India CRC Form Kaise Bhare – CRC Me Shikayat Kaise Kare यदि आप Sahara India Refund से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

5/5 - (1 vote)

Spread the love

6 thoughts on “Sahara India CRC Form कैसे भरें | सहारा से भुगतान के लिये CRC में शिकायत कैसे करें”

    • आप पोस्‍ट में दिये गये नमूना कॉपी देख कर फार्म कंप्‍यूटर ऑपरेटर से बनवा लें। यह जरूरी है, तुरंत सीआरसी में भेजें स्‍पीड पोस्‍ट द्धारा

      Reply
    • इसके लिये आप CRC का पता क्‍या है नामक Article पढ्रें।

      Reply
    • आप ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करें। ऑनलाइन फार्म है।

      Reply

Leave a comment