Saral Bijli Bill Mafi Yojana MP Me Avedan Kaise Kare | बिजली बिल माफी योजना

Saral Bijli Bill Mafi Yojana MP | बिजली बिल माफी योजना मध्‍यप्रदेश | MP Bijli Bill Mafi Yojana | Mukhyamantri Saral Bijli Bill Mafi Yojana | बकाया बिल माफी योजना मध्‍यप्रदेश | MP Bijli Bill Mafi Yojana Form |

Saral Bijli Bill Mafi Yojana MP Me Avedan Kaise Kare In Hindi
सरल बिजली बिल माफी योजना

मध्‍यप्रदेश में आम बिजली उपभोक्‍ताओं के लिये मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्धारा एक बहुत ही आकर्षक योजना चलाई जा रही है।

इस योजना का नाम Saral Bijli Bill Mafi Yojana है। इस योजना की शुरूआत 13 जून 2018 को की गई थी। तब से अब तक हजारों लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।

मध्‍यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में 1 साथ 2 योजनाओं को लागू किया है। दोनों योजनायें अलग अलग हैं, लेकिन दोनों ही बिजली से जुड़ी हुई हैं।

पहली Saral Bijli Bill Mafi Yojana है। जिसके तहत उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल समय पर और आसानी से चुकाने में सहायता करने के मकसद से लांच किया गया है।

दूसरी योजना उन लोगों के लिये है जिनका बिजली बिल लंबे समय से बकाया है और वह तंगी के चलते अपना बिल चुका नहीं पा रहे हैं।

Saral Bijli Bill Mafi Yojana की विशेषतायें और लाभों को जानें

  • सरल बिल योजना के तहत पूरे राज्‍य के निर्धन लोगों को सस्‍ती दर पर बिजली कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराये जा रहे हैं।
  • 200 रूपये से कम का बिजली बिल आने पर उपभोक्‍तओं को अपना बिल स्‍वयं ही जमा करना होगा।
  • यदि बिजली का मासिक बिल 200 रूपये से ज्‍यादा आ रहा है, तो सरकार बिल चुकाने के लिये आपको सब्सिडी देगी।
  • 200 रूपये से अधिक का बिल आने पर सरकार की ओर से 200 रूपये से ज्‍यादा की धनराशि बतौर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का मकसद राज्‍य के ऐसे लोगों के घरों तक बिजली पहुंचाना है, जिन घरों में अभी तक बिजली कनेक्‍शन नहीं हैं।
  • इस योजना का लाभ प्रदेश के 88 लाख से ज्‍यादा लोगों को मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Saral Bijli Bill Mafi Yojana के तहत Electricity Connection क्‍यों लेना चाहिए

मुख्‍यमंत्री सरल बिजली बिल माफी योजना के तहत पूरी तरह निशुल्‍क Electricity Connection दिये जा रहे हैं। ताकि लोग अपने घरों में वैध बिजली कनेक्‍शन लेने के लिये प्रेरित हो सकें।

यह योजना मध्‍यप्रदेश के गरीब तबके के लिये लाई गयी है। इसलिये निम्‍न आय वर्ग के लोगों को इस योजना का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।

सरल बिजली माफी योजना सब्सिडी से प्रदेश के 88 लाख गरीब नागरिकों को लाभ मिलेगा।

Bakaya Bill Mafi Yojana | मुख्‍यमंत्री बकाया बिल माफी योजना

मध्‍यप्रदेश सरकार की दूसरी योजना Mukhyamantri Bakaya Bill Mafi Yojana है। जिसके तहत प्रदेश के नागरिकों के बकाया बिलों की राशि को कम करके माफ किया जाएगा।

जिससे उन्‍हें बकाया बिल चुकाने में आसानी होगी और वह निर्बाध रूप से बिजली सुविधा का उपयोग अपने घरों में कर पायेंगे।

इस योजना की घोषणा भी 13 जून 2018 को की गयी थी। जो अब अगस्‍त 2018 से लागू है। इस योजना का लाभ प्रदेश के 77 लाख गरीब लोगों को मिलने की संभावना है।

मुख्‍यमंत्री बकाया बिल माफी योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत बकाया बिलों की मूल राशि व सरचार्ज को पूरी तरह माफ किया जाता है।
  • इस योजना के तहत बकाया बिल की माफी का 50 प्रतिशत खर्च सरकार वहन करेगी और बाकी का आधा बिल बिजली डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनी के द्धारा वहन किया जाएगा।

Saral Bijli Bill Mafi Yojana की पात्रता

  • इस योजना का लाभ उन्‍हीं लोगों को मिलेगा जो मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण योजना के तहत पंजीकृत हैं।
  • इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजार रहे लोगों को भी शामिल किया गया है।
  • राज्‍य के 4 लाख से ज्‍यादा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के घर इस योजना की वजह से रोशन होने की संभावना है।
  • प्रदेश बीपीएल राशनकार्ड रखने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • ऐसे लोग जो पहले भी किसी बिजली निराकरण योजना का लाभ ले चुके हैं, उन्‍हें भी दोबारा इस योजना में सम्मिलित होने की छूट प्रदान की गई है।

Saral Bijli Bill Mafi Yojana की शर्तें

  • इस योजना की शुरूआत 1 जुलाई से प्रारम्‍भ मानी जाएगी और अगस्‍त 2018 के बिल से लागू होगी।
  • इस स्‍कीम के तहत बिजली की खपत अधिकतम 100 यु‍निट ही रखी गयी है।
  • इस योजना का लाभ श्रमिकों को तब तक मिलेगा, जब तक वह श्रम विभाग में पंजीकृत हैं।
  • AC, हीटर का प्रयोग करने वाले उपभोक्‍ता इस योजना के किसी भी सूरत में पात्र नहीं माने जाएंगे।
  • इस योजना के तहत मीटर उपलब्‍धता के आधार पर लोगों को निर्गत किये जाएंगें।
  • मीटर रीडिंग शहरों में की जाएगी तथा जहां मीटर रीडिंग नहीं ली जा रही है, वहां पिछली खपत के आधार पर बिजली बिल जारी किये जाएंगें।
  • मीटर खराब पाये जाने पर अथवा मीटर न होने पर विद्धुत नियामक आयोग के द्धारा तय की गयीं दरों के हिसाब से बिल की गणना की जाएगी।

Saral Bijli Bill Mafi Yojana और Bakaya Bill Mafi Yojana के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • श्रमिक प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  • श्रमिक आवेदनकर्ता का घोषणा पत्र
  • आवेदकर्ता का मोबाइल नंबर

Saral Bijli Bill Mafi Yojana और Bakaya Bill Mafi Yojana Me Avedan Kaise Kare

यदि आप मुख्‍यमंत्री बिजली माफी योजना या फिर बकाया बिल माफी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप अपने नगर अथवा गांव के विद्धुत केंद्रों से इस योजना का फार्म लेकर भर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना का फार्म डाउनलोड करने के बाद आपको ठीक प्रकार से भरना है और फिर वितरण केंद्रों, हॉट बाजार आदि जगहों पर लगने वाले शिवरों में जाकर अपना आवेदन पत्र जमा करना है।

लेकिन विद्धुत शिविरों में फार्म जमा करने से पूर्व उसके साथ लगने वाले सभी जरूरी दस्‍तावेजों को जरूर संलंग्‍न कर दें। अन्‍यथा फार्म निरस्‍त किया जा सकता है।

फार्म जमा करने के बाद आपके आवेदन पत्र के जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यदि आवेदन पत्र जांच में सही पाया जाता है, तो आप सरल बिजली बिल माफी योजना के तहत चुन लिये जाएंगें।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “Saral Bijli Bill Mafi Yojana MP Me Avedan Kaise Kare | बिजली बिल माफी योजना”

    • पोस्ट आपको उपयोगी लगी और पसंद आई इसके लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

      Reply

Leave a comment