Saubhagya Yojana | Sahej Bijli Har Ghar Yojana | Pradhanmantri Saubhagya Yojana | प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना | सौभाग्य योजना फ्री बिजली कनेक्शन | फ्री बिजली कनेक्शन कैसे करें |
देश में इन दिनों शहरों और गांवों के उन घरों तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने की मुहिम चल रही है। यह मुहिम Saubhagya Yojana के तहत चलाई जा रही है।
इस योजना के बारे में अब तक काफी कुछ सुनने और पढ़ने को मिला है। लेकिन भ्रम की स्थिति ऐसी है, जो लाख चाहने पर भी दूर नहीं हो पा रही है।
इसका कारण यह है कि Saubhagya Yojana को लेकर पूरी और लीगल जानकारी का घोर आभाव है।
इसी बात को मददेनजर रखते हुए आज मैं आपको बताउंगा कि उत्तर प्रदेश में Saubhagya Yojana के तहत बिजली कनेक्शन कैसे लिया जाता है और इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को क्या सुविधायें सरकार की ओर से प्रदान की जाती हैं।
What is Saubhagya Yojana | सौभाग्य योजना क्या है
सौभाग्य योजना केंद्र सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का दूसरा नाम Sahej Bijli Har Ghar Yojana भी है।
इसलिये दोनों योजनाओं को अलग अलग समझने की भूल कतई न करें। इस योजना के तहत फ्री बिजली कनेक्शन निम्न आय वर्ग के लोगों को प्रदान किया जा रहा है।
लेकिन यह बिजली कनेक्शन पूरी तरह फ्री नहीं है। इसमें कई तरह की शर्तें और बिजली दरें भी मौजूद हैं। जिनके आधार पर ही आपको खर्च की गई बिजली का मूल्य चुकाना होगा।
Saubhagya Yojana के तहत कनेक्शन के समय मिलेगी यह सामग्री
- 1 LED Bulb होल्डर सहित दिया जाएगा
- 1 MCB
- 1 बिजली मीटर
- 1 प्लग सॉकेट स्विच के साथ
- बिजली के खंबे से घर तक सर्विस केबिल तथा पाइप
सौभाग्य योजना बिजली कनेक्शन के लिये जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र
- बीपीएल अथवा एपीएल राशनकार्ड
सौभाग्य योजना सोलर पैनल के तहत दिये जाने वाले उपकरण
सौभाग्य योजना के तहत सोलर पैनल बिजली कनेक्शन उन घरों में दिये जाएंगें। जिन मजरों में कुल घरों की संख्या 10 अथवा इससे कम होगी।
इस प्रकार का सोलर पैनल बिजली कनेक्शन पूरी तरह निशुल्क होगा और निम्न विद्धुत उपकरण भी Free उपलब्ध प्रदान किये जाएंगें।
- 200 वाट का Solar Panel
- 1 बैटरी
- एक 22 वाट का DC पंखा
- 5 LED Bulbs
- 25 वाट का DC प्लग प्वाइंट
- घर के अंदर तक की पूरी वायरिंग
Sahej Bijli Har Ghar Yojana के लाभ
- इस योजना के तहत दिये जाने वाले बिजली कनेक्शन आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों को पूरी तरह फ्री प्रदान किये जाएंगें।
- इस योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिये विद्धुत कारपोरेशन के कर्मचारियों के द्धारा गांव गांव में शिविर लगाये जाएंगें।
- जो लोग निम्न आय वर्ग में हैं और गरीबी रेखा से ऊपर हैं, उनको इस बिजली कनेक्शन का शुल्क प्रत्येक मासिक बिल के साथ 50 रूपये अदा करने की सुविधा प्रदान की गई है।
- आवेदको के कनेक्शन के लिये दिये गये प्रार्थना पत्र पर कार्रवाही शिविर में ही पूर्णं कर ली जाएगी।
- दूर दराज के ऐसे गांव जहां अब तक बिजली नहीं पहुंच पाई है, वहां सौर ऊर्जा के बिजली कनेक्शन प्रदान किये जाएंगें।
सौभाग्य योजना Sahej Bijli Har Ghar Yojana के तहत ग्रामीण इलाकों में बिजली दरें
इस योजना के तहत बिजली के बिलों की जो भी वसूली उपभोक्ताओं से की जायेगी। उनकी दरें उत्तर प्रदेश विद्धुत नियामक आयोग ने तय की हैं। जो इस प्रकार हैं।
- 0-100 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर प्रति यूनिट 3 रूपये मूल्य चुकाना होगा।
- 101-150 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर प्रति यूनिट 3.50 रूपये मूल्य चुकाना होगा।
- 151-300 यूनिट बिजली प्रयोग करने पर प्रति यूनिट 4.50 रूपये मूल्य चुकाना होगा।
Saubhagya Yojana Electricity Connection लेने पर 10 घंटे बिजली इस्तेमाल करने पर आने वाले बिल की गणना के आधार पर अनुमानित बिल
- यदि आप केवल 9 वाट का 1 LED Bulb 10 घंटे जला रहे हैं, तो उपभोग की गई ऊर्जा के यूनिट 2.7 होंगें। जिसका मासिक बिल 64 रूपये होगा।
- यदि आप 9 वाट के 2 LED Bulb 10 घंटे जला रहे हैं, तो उपभोग की गई ऊर्जा के यूनिट 5.4 होगें तथा मासिक बिल 72 रूपये आयेगा।
- यदि आप 1 LED Bulb और 1 पंखा चला रहे हैं तो उपभोग की गई ऊर्जा के यूनिट 17.7 होगें तथा मासिक बिल 113 रूपये आएगा।
- 2 LED Bulb और 1 पंखा इस्तेमाल करने पर कुल वॉट की संख्या होगी 68, तथा उपयोग भी गई ऊर्जा यूनिट होंगें 20.4, जिसका मासिक बिल 122 रूपये आएगा।
- 3 LED Bulb और एक पंखा इस्तेमाल करने पर कुल वॉट की संख्या 77 होगी और उपभोग की गई यूनिट की संख्या 23.10 होगी तथा मासिक बिल 130 रूपये आएगा।
- 3 LED Bulb और 2 पंखें इस्तेमाल करने पर कुल वॉट क्षमता 127, यूनिट 38.10 होगी तथा मासिक बिल 180 रूपये होगा।
- 3 LED Bulb और 1 पंखा व 1 टीवी इस्तेमाल करने पर कुल वॉट क्षमता होगी 157, उपभोग किये गए यूनिट की संख्या होगी 47.10 जिसका मासिक बिल 209 रूपये महीना आयेगा।
- मासिक बिल की यह गणना 8-10 घंटे प्रतिदिन उपभोग की है। जिसकी दरें भी पूर्व निर्धारित है। यह गणना अनुमानित है और आपकी सुविधा के लिये आपको बताई गयी है।
दक्षिणांचल विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड का टोल फ्री नंबर
यदि आप इस योजना के तहत बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं और आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिये गये टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
दक्षिणांचल विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड का टोल फ्री नंबर – 1912 तथा 18001803023
Saubhagya Yojana Bijli Connection Kaise प्राप्त करें
सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन लेना बेहद आसान है। इसके लिये आपको ज्यादा जददोजहद करने की आवश्यक्ता नहीं है।
- सबसे पहले आप घर के नजदीकी सौभाग्य योजना शिविर में जायें।
- वहां अपना मोबाइल नंबर, नाम व पता आदि बतायें।
- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र अथवा Bank Passbook में से कोई एक दस्तावेज की फोटोकॉपी प्रस्तुत करें।
- जिसके बाद शिविर में मौजूद कर्मचारी आपका फार्म भरेगें और वहीं पर आपके आवेदन को सत्यापित करने की कार्यवाही होगी।
दस्तावेज सही पाये जाने पर आपको तुरंत प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना फ्री बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा।
Also Read :