UP Shadi Anudan Yojna 2022 से बंद हो रही न करें आवेदन

(बंद हो रही है शादी अनुदान योजना यूपी अब न करें आवेदन – पोस्‍ट का निचला हिस्‍सा पढ़ें) उत्‍तर प्रदेश रहने वाले निम्‍न आय वाले लोगों को अपनी बेटियों की शादी करने के लिये बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिये उत्‍तर प्रदेश में निवास करने वाले नागरिकों को UP Shadi Anudan Yojna me Awedan kaise kare जरूर पता होना चाहिए।

Up Shadi Anudan Yojna Me Awedan kaise kare Hindi Me
शादी अनुदान योजना उत्तरप्रदेश

चूंकि उत्‍तर प्रदेश देश के सबसे पिछड़े राज्‍यों की श्रेणीं में शुमार है। इसलिये इस राज्‍य में बड़ी संख्‍या में गरीब और गरीबी रेखा से नीचे की आय वर्ग वाले लोगों की संख्‍या बहुत अधिक है। इसलिये यहां के निवासी उत्‍तर प्रदेश सरकार के द्धारा संचालित योजनाओं के सहारे कुछ महत्‍वपूर्णं काम अंजाम दे पाते हैं।

इसी बात को मददेनजर रखते हुए उत्‍तर प्रदेश सरकार प्रदेश के गरीब तबके के लिये Shadi Anudan Yojna चला रही है। इस तरह की योजना पिछले कई सालों से प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही है। पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और अब योगी आदित्‍यनाथ भी Shadi Anudan Yojna चला रहे हैं।

पहले उत्‍तर प्रदेश की Shadi Anudan Yojna को शादी बीमारी योजना के नाम चलाया जाता था। लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसे 2014-15 इसके लिये बजट आवंटित करना बंद कर दिया गया था।

लेकिन उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ की सरकार बनने के बाद पहले से संचालित इस योजना का नाम बदलने के भी प्रयास हुए हैं। इस योजना का नाम सामूहिक विवाह योजना तथा कन्‍यादान योजना जैसे नाम रखने पर भी विचार किया गया है। लेकिन यह योजना Shadi Anudan Yojna Uttar Pradesh के नाम से ही पूरे प्रदेश में लोकप्रिय है।

Up Shadi Anudan Yojana (बड़ी खबर 2022)

बंद हो रही है शादी अनुदान योजना यूपी अब न करें आवेदन

शादी अनुदान योजना यूपी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्‍तरप्रदेश की योगी सरकार यूपी शादी अनुदान योजना को अब बंद करने जा रही है। इस योजना को सरकारी वेब पोर्टल से कभी भी हटाया जा सकता है। किंतु जिन लोगों ने 25 अगस्‍त 2022 तक आवेदन किया है। उन्‍हें आवेदन संबंधी कुछ राहत समाज कल्‍याण विभाग के द्धारा दी जा सकती है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि उत्‍तरप्रदेश में सामूहिक विवाह योजना दोनों एक साथ चल रही थीं। लेकिन अब सरकार ने फैसला किया है कि अब यूपी में केवल सामूहिक विवाह योजना ही चलेगी और पुरानी शादी अनुदान योजना को बंद कर दिया जायेगा।

शादी अनुदान योजना के बंंद हो जाने के बाद उत्‍तरप्रदेश में सामूहिक विवाह योजना पूर्व की भांति चलती रहेगी।

Shadi Anudan Yojna के नियम एवं शर्तें

Shadi Anudan Yojna का लाभ उन्‍हीं लोगों को मिल सकता है, जो इसके लिये पात्र हैं। यदि आप पात्र व्‍यक्ति हैं, तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। अपात्र होनें की स्थिति में Shadi Anudan Yojna का आवेदन निरस्‍त कर दिया जायेगा।

1* उत्‍तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आय यदि वार्षिक आय 46080 रूपये हैं, तो वह अपनी बेटी के लिये Shadi Anudan Yojna में आवेदन कर सकते हैं।

2* उत्‍तर प्रदेश के ऐसे नागरिक जो शहरी क्षेत्रों में निवास करते हैं, और उनकी वार्षिक आय 56460 रूपये से कम हो तो वह इस योजना में आवेदन के पात्र होते हैं।

3* यह योजना प्रदेश के सभी नागरिकों के लिये है। लेकिन इसके लिये वही व्‍यक्ति पात्र मानें जाएंगें जो गरीब हैं और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।

4* यह योजना उत्‍तर प्रदेश के सामान्‍य वर्ग, पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अल्‍पसंख्‍यकों के लिये पूरी तरह खुली है। लेकिन पात्र व्‍यक्ति उनकी वार्षिक आय के आधार पर चुने जाएंगें।

Uttar Pradesh Shadi Anudan के लिये जरूरी प्रमाणपत्र

यदि आप अपनी बेटी के लिये Shadi Anudan Yojna में आवेदन करने जा रहे हैं, तो आपके पास यह प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से होने ही चाहिए।

1* जाति प्रमाणपत्र आवश्‍यक है। लेकिन यदि आप सामान्‍य श्रेणीं में आते हैं, तो आपको जाति प्रमाणपत्र लगाने की कोई आवश्‍यक्‍ता नहीं है।

2* आधार कार्ड सभी लोगों के लिये अनिवार्य प्रमाणपत्र है।

3* शादी अनुदान योजना में आवेदन वाले व्‍यक्ति के पास राष्‍ट्रीयकृत बैंक में खुला बैंक खाता होना अनिवार्य है।

4* जिस लड़की के नाम से Shadi Anudan Yojna में आवेदन किया जा रहा है, उसके पास आयु प्रमाण पत्र होना आवश्‍यक है। आयु प्रमाण पत्र के लिये बर्थ सार्टिफिकेट तथा हाई स्‍कूल उत्‍तीर्णं की अंकतालिका मान्‍य होगी।

5* आवेदनकर्ता के पास आय प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

6* आपके पास पासपोर्ट साइज़ का फोटो तथा शादी के प्रमाणपत्र के तौर पर विवाह प्रमाणपत्र या फिर शादी का छपा हुआ कार्ड होना भी अनिवार्य है।

Shadi Anudan Yojna Me Online Apply करते समय इन बातों का ध्‍यान रखें :

यदि आप Up Shadi Anudan Yojna में ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना होगा। नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

1* Shadi Anudan Yojna का ऑनलाइन फार्म भरते समय आपको अपना फोटो जेपीईजी/जेपीजी फाइल फार्मेट में ही अपलोड करना होगा।

2* इसके अलावा आपके द्धारा अपलोड की जा रही जेपीईजी/जेपीजी फाइल का साइज 1KB से 20KB तक ही होना चाहिए। यदि आपके फोटो की जेपीईजी/जेपीजी फाइल का साइज निर्धारित दर से ज्‍यादा बड़ा है, तो फोटो अपलोड नहीं होगी।

3* इसके अलावा आप जो प्रमाणपत्र/सलंग्‍न दस्‍तावेज फार्म में अपलोड करेंगें, वह पीडीएफ फाइल के तौर पर ही अपलोड किये जाएंगें।

4* सलंग्‍न प्रमाणपत्र/दस्‍तावेज आप अपलोड करें उनकी पीडीएफ फाइल का साइज 1KB से 40KB तक ही होना चाहिए। यदि फाइल का आकार निर्धारित दर से अधिक बड़ा है, तो फाइल अपलोड नहीं होगी।

5 * अपनी बैंक डिटेल्‍स फार्म में भरने से पहले आप यह सुनिश्‍चत कर लें कि आपका बैंक खाता राष्‍ट्रीयकृत बैंक में है अथवा नहीं। कोई भी बैंक जिसके पास IFSC कोड नहीं है। उसका बैंक विवरण यहां भूल कर भी न भरें।

6* सहकारी बैंक खाते Vivah Hetu Anudan के लिये मान्‍य नहीं हैं। सिर्फ कोर बैंकिंग सिस्‍टम के अधीन चलने वाले बैंकों में Shadi Anudan Yojna का पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।

Shadi Anudan Yojna me Online apply karne ke baad hardcopy vibhag me jma kare

Shadi Anudan Yojna में सफलतापूर्वक अपना फार्म सबमिट करने के बाद, उसकी हार्डकॉपी का प्रिंट प्राप्‍त कर लें और फिर शर्तों को पूरा करने के बाद संबंधित विभागों में जमा करें।

यदि आपकी बेटी पढ़ी लिखी नहीं है, तो उसे इस हार्ड कॉपी पर अपना अंगूठा लगाना होगा। जरूरी दस्‍तावेजों को संलंग्‍न करना होगा। जिसमें आधार कार्ड/फोटो पहचान पत्र लगाना होगा।

ऑनलाइन सबमिट किये गए प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी को स्‍वप्रमाणित करके हार्ड कॉपी में लगाना होगा। यदि आप विकलांग हैं, तो शारीरिक अक्षमता प्रमाणपत्र भी प्रमाणित करके लगाना अनिवार्य है।

इतना कर लेने के बाद आप यदि आपने अपना रजिस्‍ट्रेशन अल्‍पसंख्‍यक श्रेणी में किया है, तो फार्म की हार्ड कॉपी को सभी संबंधित दस्‍तावेजो के साथ अपने जिले के अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग में जमा करें।

लेकिन यदि आप सामान्‍य/पिछड़ी जाति/ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से संबंध रखते हैं, तो आपको अपने फार्म की हार्ड कॉपी अपने जिले के समाज कल्‍याण विभाग में जाकर जमा करनी होगी।

Rate this post

Spread the love

8 thoughts on “UP Shadi Anudan Yojna 2022 से बंद हो रही न करें आवेदन”

  1. अक्सर जानकारी के अभाव में लोग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं ! इस दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी आप प्रस्तुत किया ! बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय ।

    Reply
  2. It seems a very useful project.It should reach the needy. Sufficient advertisement should be given to make people aware. A useful article.

    Reply
  3. बहुत ही बेहतरीन तरीके से आपने इस आर्टिकल को लिखा है , धन्यवाद् |

    Reply
  4. बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी है …आपने साथ ही पूरी प्रक्रिया भी समझायी है कि कौन लोग कैसे इस शादी अनुदान जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैंं….महत्वपूर्ण जानकारी देने क लिए बहुत बहुत धन्यवाद…।

    Reply
  5. Shadi anudan yojana bahut hi achchi yojana hain jise UP ki samjwadi sarkaar ne shuru kiya tha
    lekin baad main sarkaar ke badal jane par is yojana main badlaw kiye gaye aur ab iska name Samuhik Vivah yojana hain
    ab is yojana main kuchh badlav hain abhi bhi is yojana mai 51000 rupee milte hain

    Reply

Leave a comment