किसी भी बैंक का Swift BIC Code कैसे पता करें | सिवफ्ट कोड क्या है

Swift BIC Code | Swift BIC Code Kaise Pata Kare | What is Swift BIC Code | How to Get Bank Swift Code in Hindi |

भारत के बैंकिंग सिस्‍टम में Swift BIC Code बहुत महत्‍व रखता है। इस कोड के बिना बहुत से बैंक ट्रांजेक्‍शन संभव ही नहीं है।

यह एक ऐसा कोड होता है, जिसके जरिये किसी दूसरे देश से पैसा भारत में आता है। यदि आप विदेश से पैसा अपने बैंक खाते में मंगाना चाहते हैं, तो आपके पास Swift Code होना अनिवार्य है।

इसलिये आज की इस पोस्‍ट में हम आपको विस्‍तार से बतायेंगें कि सिवफ्ट कोड क्‍या होता है और इसे कैसे Find किया जाता है।

Swift BIC Code क्‍या है | What is Swift Code 2023

Online Swift BIC Code Kaise Pata Kare in Hindi
ऑल इंडिया Swift Code लिस्ट में अपना कोड खोजें

Swift BIC Code एक ऐसा कोड होता है, जिसके जरिये विदेशों में किसी व्‍यक्ति के खाते में पैसा भेजा जा सकता है।

साथ ही विदेशों से अपने बैंक खाते में भी पैसा मंगाया जा सकता है। कहने का मतलब यह है, कि सिवफ्ट कोड का काम इंटरनेशनल बैंक ट्रांजेक्‍शन को आसान बनाना है।

सिफ्वट कोड का Full Form – Society for World Wide Inter Bank Financial Telecommunication है।

मान लीजिये कि आप किसी ऐसी कंपनी के लिये बतौर प्रोफेशनल काम कर रहे हैं, जो विदेशी है और उसका कार्यालय भी विदेश में है।

ऐसे में आप अपना पेंमेंट अथवा सैलरी अपने लोकल बैंक खाते में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं, तो Swift Code के जरिये विदेशी कंपनी आपके बैंक खाते मे ट्रांसफर कर सकती है।

गूगल एडसेंस का पैसा Swift BIC Code से ही आता है

भारत में आजकल ब्‍लॉगिंग का पेशा बहुत लोकप्रिय हो रहा है। बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं। जिन पर विज्ञापन के जरिये होने वाली कमाई को गूगल के द्धारा सीधे वेबसाइट संचालक के खाते में भेजा जाता है।

भारत में गूगल एडसेंस ब्‍लागर्स के Bank Account में पैसा Swift Code के माध्‍यम से भेजता है। ऐसे में नये Bloggers को Swift Code of All banks की सबसे ज्‍यादा जरूरत होती है।

भारत में कौन कौन से बैंक Swift Code प्रदान करते हैं

  • (1) Swift Code of SBI
  • (2) Swift Code of ICICI
  • (3) Swift Code of PNB
  • (4) Swift Code of HDFC
  • (5) Swift Code of Bank of Baroda
  • (6) Swift Code of Allahabad Bank
  • (7) Swift Code of Union Bank
  • (8) Bank of India Swift Code

भारत में इन बैंकों के सिवफ्ट कोड सबसे ज्‍यादा प्रयोग किये जाते हैं। अन्‍य बैंकों के सिवफ्ट कोड भी महत्‍वपूर्णं हैं। इसलिये उनके भी सिवफ्ट कोड पता करने का तरीका आपको नीचे बताया जाएगा।

आपके बैंक की ब्रांच का Swift Code नहीं है, तो विदेशों से पैसे कैसे मंगायें

भारत सभी बड़े शहरों जैसे दिल्‍ली, बैंगलौर, कानपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, कोच्चि, पणजी, मुंबई, गुवाहाटी, चेन्‍नई, हैदराबाद लुधियाना, जयपुर, भोपाल इंदौर, पटना, दरभंगा, आगरा, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ आदि शहरों में मौजूद बैंकों की शाखाओं के पास अपने खुद के Swift Code मौजूद हैं।

लेकिन देश में ऐसे बहुत से छोटे शहर, कस्‍बे तथा गांव हैं, जहां मौजूद बैंक शाखाओं में Swift Code मौजूद नहीं है। ऐसे में विदेशी कंपनियों के लिये काम करने वाले लोग पैसा मंगानें के लिये परेशानी का सामना करते हैं।

यदि आपके शहर की Bank Branch के पास सिवफ्ट कोड मौजूद नहीं है। तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आप अपने शहर या कस्‍बे के पास के किसी ऐसे बड़े शहर की बैंक ब्रांच का सिफ्वट कोड सर्च करें। जिसके पास उसका खुद का सिवफ्ट कोड है।

इस तरह आपके पास उस शहर की बैंक ब्रांच Swift Code हासिल हो जाएगा। जब आप अपनी बैंक डीटेल अपनी कंपनी में सबमिट करें तो आप अपना खाता नंबर, IFSC Code डालें और फिर सिवफ्ट कोड वाले कॉलम में उस शहर की बैंक ब्रांच का Swift Code डाल दें, जिसे आपने इंटरनेट पर सर्च किया है।

इस तरह आपका International Payment उस शहर की बैंक में आ जाएगा जो आपके बैंक खाते में 2 से 3 दिन में Credit कर दिया जाएगा।

किसी भी बैंक का सिवफ्ट कोड कैसे पता करें

इससे पहले कि आप अपने बैंक का Swift BIC Code पता करने की प्रक्रिया शुरू करें। हम आपको बता दें कि भारत में Swift Code की सुविधा रखने वाली ब्रांचों की संख्‍या महज 1% है।

इसलिये आपको अपने लिये सिवफ्ट कोड थोड़ा Tricky अंदाज से खोजना होगा। इसलिये हम आपको कुछ Important Facts की जानकारी दे रहे हैं, ताकि आपको आसानी से अपने लिये उपयुक्‍त सिवफ्ट कोड मिल सके।

यदि आप मेट्रो यानि बड़े शहरों में रह रहे हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं आपको आसानी से अपने शहर की उस ब्रांच का Swift Code मिल जाएगा। जिस बैंक में आपका खाता है।

यदि आप छोटे शहर, कस्‍बे, टाउन एरिया अथवा गांव में रहते हैं। तो आप सबसे पहले अपने Nearby शहर और Nearby Bank Branch की तलाश करें।

  • (1) अब आप ifscswiftcodes.com नाम की सबसे भरोसेमंद साइट पर जायें।
  • (2) इस साइट पर पहुंचते ही आपको कई Options नजर आएंगें। यहां आपको Swift Code पर क्लिक करना है।
  • (3) इस पेज पर आपको ABCD करके कुछ अल्‍फावेट दिखाई पड़ेंगें। आप जिस अक्षर पर क्लिक करेंगें। तो आप उससे संबंधित देशों की सूची पर पहुंच जाएंगें।
Choose Your Country Now
अपने देश का चुनाव करें
  • (4) मैं यहां “I” पर क्लिक कर रहा हूं। जिसके जरिये मैं आई अक्षर से संबंधित देशों की सूची पर पहुंचा हूं। यहां मैंने India सिलेक्‍ट किया।
  • इंडिया से संबंधित सभी बैंकों के सिवफ्ट कोड खोजें इस पेज पर खोजे जाएंगें।
Select Your Option For Swift Code
अब अपने विकल्प चुनें
  • (5) अब आपको यहां बैंक के नाम को सिलेक्‍ट करना है।
  • (6) अपने राज्‍य का चुनाव करें।
  • (7) अपने शहर का नाम चुनें (सबसे नजदीकी शहर का चुनाव भी किया जा सकता है)
  • (8) अंत में ब्रांच के नाम का चुनाव करें (यह आपके नजदीकी शहर की कोई भी ब्रांच हो सकती है)
Now Get Your Swift Code
आपका Swift Code इस तरह दिखाई पड़ेगा
  • (9) आप जैसे ही ऊपर दिया हुआ फार्म भरेंगें तो आपको अगले पेज पर सिवफ्ट कोड से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी। आप इस कोड को अपनी बैंक डीटेल में भर कर सबमिट कर सकते हैं।

सिवफ्ट कोड पता करने का दूसरा तरीका

यदि आपको Online तरीके से प्राप्‍त swift and bic codes पर विश्‍वास नहीं है। तो आप अपने बैंक के कस्‍टमर केयर अथवा बैंक के हेड ऑफिस की ईमेल आईडी इंटरनेट पर खोजनी होगी।

ईमेल आईडी पता कर लेने के बाद आप अपने खाते, बैंक ब्रांच की डीटेल देते हुए पत्र लिखें और संबंधित Swift Code कोड की मांग करें।

जैसे ही आपकी कंप्‍लेंट लॉक होगी। कुछ दिन के अंदर ही आपको ईमेल के माध्‍यम से Swift Code बता दिया जाएगा। लेकिन ऊपर बताया गया Online Swift Code Kaise Pata Kare वाला तरीका अधिक सुविधाजनक और कारगर हैं। उसे जरूर आजमायें।

Also Read :

5/5 - (1 vote)

Spread the love

9 thoughts on “किसी भी बैंक का Swift BIC Code कैसे पता करें | सिवफ्ट कोड क्या है”

      • इसके लिये आप पोस्‍ट में दिये गये लिंक का प्रयोग कर कोड फाइंड कर सकते हैं। स्विफट कोड बैंक के क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग होते हैं

        Reply
    • मध्‍यप्रदेश का स्विफट कोड नहीं होता है। पहले आप अपना सवाल करेक्‍ट करें। धन्‍यवाद

      Reply

Leave a comment