आज की पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्णं है। मैं इस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हूं, कि UC News me website submit kaise kare?
UC News और UC Browser दोनों ही alibaba.com का हिस्सा हैं। Alibaba.com एक बहुत बड़ी कंपनी है। जिसकी Yahoo में भी हिस्सेदारी है।
Alibaba.com इस समय Hindi ko support कर रही है। यदि आप किसी Hindi websie ya blog पर काम कर रहे हैं, तो आपको UC News me apna website submission करना चाहिए।
यदि आप Apni website ya blog UC News me submit करेंगें तो आपको बहुत फाएदा होगा। Site submit करने से, आपकी साइट पर डाली गई पोस्ट अपने आप UC News में पब्लिश हो जाएगी।
UC News me blog submission kyon kare?
UC News me blog submission करना बहुत जरूरी है। इससे आपकी Website par traffic बढ़ जाएगा जिससे आपको Adsense se paise kamane ka ज्यादा मौका मिलेगा।
UC News me website submit karne se visitors बढ़ जाते हैं। जिससे site par traffic बढ़ता है। वैसे भी UC Browser के पूरी दुनिया में 12 Million से भी ज्यादा Users हैं।
यदि आपके blog से कोई पोस्ट UC News के द्धारा Select की जाती है, तो UC Browser के यूजर्स भी आपकी साइट पर आकर आपकी पोस्ट पढ़ते हैं और आपकी Website par traffic बढ़ जाता है।
UC News Hindi Bloggers ko support kr rha hea :
UC News Hindi Bloggers ko खूब सपोर्ट कर रहा है। Kanafusi.com इसकी जीती जागती मिसाल है। हाल ही में samajikjankari.com भी UC News Hindi के प्लेटफार्म का हिस्सा बनी है और बड़ी सफलता हासिल कर रही है।
आपको सबसे पहले इसे अपने Android Smartphone में UC News का App download करके इसे समझने का प्रयास करना चाहिए।
इस पर मौजूद Hindi News आपका अच्छा मार्गदर्शन कर सकती है। मेरी आपको सलाह है कि आप Apni site ko UC browser ke UC News me submit जरूर करें। यह आपके लिए बहुत ही फाएदे का सौदा साबित होगा।
UC News me website submit kaise kare? Step by Step :
UC News me website submit kaise की जाती है? यह मैं आपको Step by Step बताने जा रहा हूं। नीचे दिए गए तरीके और Pictures को ध्यान से देखकर समझिए।
Step 1 : How do I submit my website in यूसी न्यूज?
सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके यूसी न्यूज की website पर जाएं। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से UC News पर Account बना सकते हैं
मेरा Invitation Code है f5b482कृप्या इसे पहले ही कॉपी कर लें या फिर लिख कर रख लें।
- UC News पर एकाउंट बनाने लिए इस लिंक पर क्लिक करें
यदि आप मेरे द्धारा दिए गए इस लिंक के जरिए यूसी न्यूज की वेबसाइट पर जाएंगें तो गलत या Fake site पर Account बनाने का डर नहीं रहेगा।
आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगें तो आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा। देगा। यहां आपको Sign Up करना है।
Step 2 : How can I submit my website in यूसी न्यूज Hindi?
आप जैसे ही Sign Up करेंगें तो एक नया पेज खुल जाएगा। जो आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा। यहां आपको कुछ कॉलम भरने हैं।
1 * सबसे पहले कॉलम में आप अपना Email भरिए।
2 * दूसरे कॉलम में आपको अपना Password सेट करना है।
3 * अब आपको अपना Password कन्फर्म करना है।
4 * इस Step में आपको अपने ईमेल और आपके द्धारा Fill किए गए Password का वेरीफिकेशन करना है। इसे आप हरे रंग की पटटी को माउस के द्धारा दाईं और खींच कर पूरा करेंगें।
यदि आपने अपने ईमेल के साथ Password दोनों कॉलम में एक समान Fill किया है तो यह एक ही बार में Verify हो जाएगा।
5 * अब आपको Term & Condition को स्वीकार करते हुए दिख रहे बॉक्स पर क्लिक करना है।
6 * अब इस पेज पर आपको आखिरी कॉलम में Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
Step 3 : Free website submission to UC News :
तीसरे Step में आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई पड़ेगा। इस पेज में आपको बताया जाएगा कि आपको रजिस्टर्ड मेल आई डी पर कन्फर्मेंशन मेल भेजा गया है।
इसलिए आपको सामने दिख रहे Check Mail पर क्लिक करके अपना ईमेल एकाउंट कन्फर्म कराना है। आप चाहें तो डायरेक्ट भी ईमेल एकाउंट को एक अलग टैब के जरिए ओपन कर सकते हैं और वहां दिख रहे लिंक के जरिए अपना एकाउंट वेरीफाई करा सकते हैं।
Step 4 :
Check Mail पर क्लिक करने के बाद आप अपनी ईमेल आई पर पहुंच जाएंगें और आपको। नीचे एक लिंक दिखाई पड़ेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
Step 5 :
आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप फिर से यूसी न्यूज के पेज पर पहुंच जाएंगें। अब आपको यहां कुछ इस तरह का एक पेज दिखाई पड़ेगा।
आपको इस पेज पर 2 गोल घेरे दिखाई पड़ेंगें। एक घेरा Personal और दूसरा घेरा आर्गनाइजेशन के लिए होगा।
यहां आपको Personal वाले घेरे पर क्लिक करना है।
Step 6 :
Personal पर क्लिक करते ही आप यूसी न्यूज के Account Section में पहुंच जाएंगें। यहां आपको अपनी कोई भी एक Image सेट करनी है। Upload Image.
यहां जरूरी नहीं कि आप अपनी ही तस्वीर ही चस्पा करें। आप अपनी साइट का लोगो भी सेट कर सकते हैं।
1 * अब आपको सामने दिख रहे कॉलम में अपना Account Name भरना है। लेकिन ध्यान दें कि इस कॉलम में आपको अपना नाम नहीं भरना है। आप यहां अपनी साइट का नाम जैसे achchhikhabar या Meri Saheli जैसा कोई नाम भरेंगें।
2 * इस स्टेप में आपको Company का चुनाव करना है। आपकी साइट जिस विषय से संबधित हो। वह आप यहां सेलेक्ट कर लें।
3 * इस कॉलम में बारी आती है Account Operator Name add करने की। यह बहुत ही महत्वपूर्णं कॉलम है। इस कॉलम में आपको अपना नाम भरना है। यहां आप अपना वह नाम भरें जो आपके पैनकार्ड और बैंक पासबुक में एक समान हो।
ध्यान रहे कि इस हिस्से में नाम भरने के दौरान एसपेलिंग मिस्टेक न हो। सारे अक्षर पैनकार्ड से मैच होने चाहिए।
4 * अब आपको अपना सामने दिख रहे बॉक्स में अपना पैनकार्ड नंबर भरना है। यह अनिवार्य है। यदि आपके पास पैनकार्ड नहीं है, तो आप यूसी न्यूज me website submission नहीं कर पाएंगें।
5 * इस हिस्से में आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा। आप अपना मोबाइल नंबर भरें। मोबाइल नंबर भरने से पहले आप कंट्री कोड जरूर सेलेक्ट कर लें।
6 * अब आपको अपनी website ka link add करना है। आप यहां अपना URL यानि आपका जो डोमेन नेम है उसे Fill करना है। जैसे www. hindimehelp.com, यहां मैंने www के बाद स्पेस दिया है। लेकिन आपको स्पेस नहीं देना है।
7 * अब आपसे यहां Service Tax Number मांगा जाएगा। जो यदि आपके पास नहीं है। तो इसे मत भरिए। इस स्थान को खाली छोड़ दें।
8 * Authorization Agreement accept करके आप आगे बढ़ें।
9 * अब आप Continue पर क्लिक करें और आगे बढ़ जाएं। आपका UC Browser & यूसी न्यूज Me Website Submission पूरा हो चुका है।
Step 7 :
चूंकि आप UC News Me Website Submission पूरा कर चुके हैं। इसलिए इस Step में आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई पड़ेगा। जो आपका Current Account Status show कर रहा होगा।
अब आपको कुछ नहीं करना है। कुछ घंटे या कुछ दिनों के बाद आपका UC News Account एप्रूव्ड कर दिया जाएगा।
यूसी न्यूज me website submit karne ke labh :
यूसी न्यूज me website submit karne ke बहुत से लाभ हैं।
- (1) यूसी न्यूज me website ki post published होने पर आपको बहुत से Visitors प्राप्त होते हैं। जिससे site ka traffic बढ़ता है।
- (2) UC Browser के करोड़ो यूजर्स हैं। जिससे आपकी ब्लाग पोस्ट को बहुत से रीडर्स मिलते हैं। जिससे आपकी site ke page views बढ़ जाते हैं।
- (3) यदि आपकी साइट पर एडसेंस के विज्ञापन लगे हुए हैं तो यूसी न्यूज पर भी आपकी पोस्ट में एक विज्ञापन दिखाई पड़ता है। जिससे आपकी Adsense Income बढ़ती है।
- (4) इस प्रकार का Submission site par traffic badhane के लिए किया जाता है और यह कारगर भी है। गूगल इस प्रकार के Submission पर कोई आपत्ति भी नहीं करता है।
तो फिर दोस्तों देर किस बात की है। आप मेरे बताए गए तरीके से यूसी न्यूज me website submit करने में आज ही जुट जाएं।
आप मेरी साइट की इस पोस्ट को पहली टैब में ओपन करके रखें। और साथ ही पोस्ट में दिए हुए लिंक के जरिए ही अपना Website submission पूरा करें।
मैंनें बहुत दिनों के बाद अपने ब्लाग पर कोई नई पोस्ट लिखी है। इसके लिए मैं माफी चाहता हूं। आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। अपनी प्रतिक्रिया से मुझे जरूर अवगत कराएं।
Very very Thanks Jamshed ji ki aapne itni acchi jankari hame di……UC News ki taraf se mere pass mail bhi aaya tha but mene use ignore kar diya, kyoki mene socha Google ko sayad yeh sab karna pasand nahi hoga…..lekin is post se muje pata laga ki Google ko koi problem nahi hogi…..to aaj hi me UC me apna submission kar deta hoon….thanks again……..
यदि आपने अपना UC News पर एकाउंट नहीं बनाया है। तो मेरे दिए गए लिंक से अपना एकाउंट बना लीजिए। साथ ही मेरे इन्वीटीशन कोड का प्रयोग कीजिए। ऐसा करने से मुझे एक डॉलर की रकम मिल जाएगी और इससे मुझे कानाफूसी डॉट कॉम के लिए संसाधन जुटाने में मदत मिलेगी।
UC News का लिंक और इन्वीटीशन कोड मेरी नई पोस्ट पर मौजूद है। कृप्या विजिट कीजिए।
शुक्रिया जानकारी तो अच्छी है … पर क्या ऐसे इ किसी ही साईट पर अपना पेन-कार्ड नंबर देना ठीक है … ये बहुत ही व्यक्तिगत जानकारी है … पहली साईट देख रहा हूँ जो पेन-कार्ड मांग रही है …. क्यों मांग रहे हैं कृपया इस पर कुछ प्रकाश डालेंगे तो अच्छा लगेगा… मुझे भी इस साईट से निमंत्रण आया था पर व्यस्तता के कारण नहीं किया था तब मैंने ….
आदरणीय भाई साहब, सादर अभिवादन, आप बिना किसी झिझक के पैनकार्ड का नंबर इस साइट को दे दीजिए। बहुत ही विश्वसनीय साइट है। बस आप मैंनें अपनी पोस्ट में UC News का जो Link दिया है। आप उसी पर क्लिक करके रजिस्ट्रे शन कीजिए। इससे आपका पैनकार्ड का नंबर फेक साइट पर नहीं जा पाएगा।
UC News आपसे पैनकार्ड इसलिए भी मांगती है। क्योंकि यह आपको गूगल की भांति पैसा कमा कर भी देती है। वह भी आपके बैंक एकाउंट में। इसलिए तुरंत रजिस्ट्रेशन कीजिए। आप जिस तरह का ब्लाग चला रहे हैं, उससे आपको बहुत फाएदा होगा और आप बहुत से लोगों तक पहुंच पाएंगें।
आज़मी सर ! मैंने सुना है कि ये UC BROWSER चाइना का है ! यदि है, तो हमें इसका boycott करना ही होगा !!!
क्यूंकि ये हमसे ही पैसा लेते हैं और हमारे देश को नुक्सान पहुंचाते हैं !!!
बेशक यदि आपको यदि चायना का बहिष्कार करना हैं, तो करें। लेकिन मैं आपसे सहमत नहीं हूं। UC Browser, China का हो या हो Japan का मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सही मायने में हम भारतीय बहुत धूर्त हैं, क्योंकि जब भारतीय मूल का कोई व्यक्ति भारत के बाहर किसी देश का प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या गर्वनर या मंत्री बनता है, तो हम फूल कर कुप्पा हो जाते हैं। और जब खुद के देश भारत में किसी विदेशी के प्रधानमंत्री बनने की बारी आती है, तो हम विदेशी मूल का मुददा उठा देते हैं और हाथ में तिंरगा लेकर उत्पात तक मचाते हैं। रही बात UC Browser की तो यह अमेरिका से संचालित होता है और यह अमेरिका से ही गवर्न होता है। साथ ही Yahoo तथा एक अन्य बड़ी IT Company में इसकी हिस्सेंदारी है। प्रणव जी, अपने देश से प्यार करना अच्छी बात है लेकिन राष्ट्रवाद के नाम पर किसी मकड़जाल में फंस जाना एक अलग ही विषय है।
Azmi ji, mene apni site submit karayi hai uc browser par, but automatically site ke blogs uc par post nahi ho rahe hai, manually submit karne pad rahe hai
आपकी पोस्ट् ऐसी होनी चाहिए कि वह अपने प्लेतटफार्म पर पब्लिश कर सकें।
यदि UC News ऐसा नहीं कर रहा है, तो आप सीधे अपनी पोस्ट प्रकाशित कीजिए। इससे आपको बहुत इनकम होगी।
अच्छी सूचनामय पोस्ट.
अच्छी जानकारी.
jamshed ji apka link kam nahi kar rha h pta nahi kyo par server error show kar rha h jara check kar btaiye ki ye sahi h ya nahi
https:// लिंक है, शायद इसीलिए वेब पर लिंक नहीं बना रहा है। आप इसे कॉपी करके सीधे एड्रेस बार में डाल कर ओपन कीजिए।
लिंक काम करने लगा है। इसका इस्तेमाल कीजिए।
jamshed ji jo link diya h usme www hata kar http:// laga dijiye varna link kam nahi karega thanks for sharing this
जमशेद जी, ऐसी महत्त्वपूर्ण जानकारी शेयर करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. ज्यादातर ब्लोगर्स शुरुवात में ट्रेफिक पाने के लिए बहुत तरह के हथकंडे अपनाते हैं| क्योकि ब्लोगिंग के शुरुवाती दौर में ट्रेफिक गेन करना काफी मुश्किल काम होता है| यदि कोई ऐसा प्लेटफार्म मिलता है जो आपको लिखने के लिए पे भी करता है और साथ ही आपका ट्रेफिक को भी बढाता है तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है|
Thanks.
अविनाश जी, आपसे बात करने के बाद ही इस पोस्ट को लिखने बैठ गया था। कल इस पर एक पोस्ट और लिखने जा रहा हूं। आप इस पर अपना एकाउंट बना लीजिए। हो सकता है कि आपको कुछ लाभ मिले।
बहुत अच्छी जानकारी..
पर पैन नम्बर पर थोड़ी हिचक..
पोस्ट ज्ञानवर्धक है।
बिना Pancard और पैन नंबर के UC News पर रजिस्ट्रेशन संभव ही नहीं है। यह अनिवार्य है। विश्वसनीय है। आप इस पर पैन कार्ड दे दें। यह जानकारी सार्वजनिक नहीं होती है।
अच्छी जानकारी दी है आपने पर क्या मेरे जैसे नये ब्लॉगर को भी ये सब करना चाहिए ।
जी हां UC News पर सभी नए पुराने Bloggers को आना चाहिए। इसमें कल्पना से भी ज्यादा फाएदा है। मेरे लिंक और इन्वीेटीशन कोड का प्रयोग कीजिए।
jin bloggers ne abhi tk UC me apni site submit nahi ki,unke liye kaafi laabhdaayak jaankaari di aapne….. UC ki sbse badhiya khasiyat ek yeh bhi ki sabhi bloggers ko ikatha hone ka ek manch mil gya ab jyada se jyada blogs ke bare me log jan payenge aur unhe badhiya content bhi milega.
bahut achhi jankari di aapne.
जमशेद जी, बहुत ही उपयोगी जानकारी दी है आपने। मैने अपना ब्लॉग यहां पर सबमिट कर दिया है। शेयर करने के लिए धन्यवाद।
काफी अच्छी जानकारी है जमशेद जी … ब्लॉगर्स को इससे काफी फायदा होगा….. क्या इससे कोई कमाई भी होती है थोडा इसके बारे में भी बताएं…..
जी हां, ऐसा संभव है। मैं एक दो दिन में इस बारे में पोस्ट डालने वाला हूं।
धन्यवाद जमशेद जी । आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है । UC News me website submit karne के फायदों के बारे में मैने पढा हैं लेकिन सही जानकारी न होने की वजह से submit नही किया । आप के लेख से बहुत मदद मिली ।
जानकारी के लिए शुक्रिया
भाई जमशेद आजमी जी हमेशा ब्लॉगर भाइयों का उत्साहवर्धन पोस्ट लिखते हैं और सबके ब्लोग्स को पढ़ते है और उनमें रही कमियों को सुधारनें के सुझाव भी देते है
ऐसे लोग कम ही होते हैं जो दूसरों का मार्गदर्शन करें
जमशेद जी आपका जितना शुक्रिया अदा करें कम हैं
हमें आगे भी आपके सुझावों का इंतजार रहेगा
thanks
महत्वपूर्ण जानकारी. ब्लॉग पर ज्यादा visitors पाने में उपयोगी साबित होगा .
सर uc news में फोटो google से डाउनलोड कर के लगा सकते है या कहा से फोटोज लाये बताइये
यदि आप फीचर इमेज वाले बॉक्स में फोटो डालना चाहते हैं, तो आप कहीं से भी फोटो लेकर वहां इमेज सेट कर सकते हैं। गूगल के फोटो इस्तेमाल कर सकते हैं। सभी यही फोटो इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पोस्ट के बीच में ऐसे फोटो भूल कर भी मत डालना।
(1)> Sar एडसेंस के लिए आप कोई पोस्ट लिखते है तो फोटोज कहा से लाते है और (2)> uc news के लिए आप फोटोज कहा से लाते है और (3)> youtube के एक बार एडसेंस अकॉउंट बंद हो जाये तो (नया) अकॉउंट बनाना के लिए कौन कौन सी डिटेल्स नयी होनी चाहिए (4)> अगर में ब्लॉगिंग करता हूँ और मेरा एडसेंस हमेसा के लिए बंद हो जाता है तो क्या उसी डोमेन में नया एडसेंस लग सकता है या एडसेंस इसकी इजाजत नहीं देता है प्लीज बताये सर
आपकी सबसे बड़ी गलती फिलहाल यह है कि आपने अपने कमेंट में अपनी साइट का लिंक नहीं दिया है। कमेंट करते समय URL जरूर भरें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका किसी भी ब्लाग पर कमेंट करना बेकार है।
कहने का आशय यह है कि आप गलतियों को दुहराने की आदत तुरंत छोड़ दीजिए। जब मैं अपने ब्लाग पर पोस्ट लिखता हूं तो उसके लिए फोटो मैं खुद ही बनाता हूं। पेंट साफटवेयर पर। दूसरा मैं गूगल से सीधे लेता हूं। वह भी उसकी इजाजत से। कैसे यह जानने के लिए आप मेरी Images से संबंधित पोस्ट पढ़ें।
UC News के लिए तो मैं बता ही चुका हूं। UC आर्टिकल के अंदर मैं किसी भी फोटो से परहेज करता हूं। पोस्ट के अंदर फोटो डालने का कोई फाएदा नहीं है।
पहले तो आप यह सही सही बताएं कि आपने ब्लाग पर एडसेंस लिया था, या फिर यूटयूब पर। यदि आपका एडसेंस एकाउंट बंद हुआ है, तो उसकी सही वजह क्या है। शायद इस मामले में मैं आपकी मदत कर सकता हूं।
प्लीज बताइये सर (1)- एडसेंस से ब्लॉग लिखने में फोटोज गूगल से डाउनलोड कर सकते है या कहा से फोटोज लाये (2)- uc news में न्यूज़ लिखने में फोटोज कहा से लाये हम (3)- अगर मेरी ब्लोगिंग वेबसाइट है जहा मैने एडसेंस लगाया है और अगर वह हमेसा के लिए बंद हो जाता है तो क्या में वही डोमेन नेम पर नया एडसेंस लगा सकता हूँ (4)- अगर मेरा एडसेंस हमेसा के लिए बंद हो जाता है तो (नया एडसेंस अकाउंट) बनाने के लिए कौन कौन से डिटेल्स वही नहीं डालनी है जो पहले बाले अकाउंट में दाल चूका हूँ (5)- यूट्यूब के बारे में अगर पहली स्टाइक कितने दिनों में आपने आप ख़तम हो जाती है और अगर उसी बीच नए स्टाइक आ जाये हो दोने कितने दिनों में खत्म होती है
जब तक एडसेंस एकाउंट बंद होने की असल वजह पता नहीं चलेगी, तब तक समाधान नहीं हो सकता है। इसलिए वजह शेयर कीजिए। यदि आप दुबारा एडसेंस हासिल करना चाहते हैं, तो सिर्फ डीटेल बदलने से कुछ नहीं होगा। गूगल आपको आपके सिस्टम और नेटवर्क से भी पहचानता है।
जमशेद जी हमारे uc न्यूज़ में 6 पोस्ट है किसी पर हजार व्यू है और किसी पर 100 से कम क्या एड्स मोनेटाइज हो सकता है
आपकी सभी 6 पोस्ट पर कुल 2000 पेज व्यूज होंगें तो एड मोनेटाइजेशन के लिए एप्लाई कर पाएंगें। किसी पर कम या ज्यादा पेज व्यूज का कोई मतलब नहीं है। आप तो टोटल कीजिए।
सर इसमें पोस्ट को delate करने का कोई आप्शन है ?
में जब पोस्ट को पब्लिश कर रहा था नेट स्लो होने के कारन कुछ एक पोस्ट 2 बार पब्लिश हो गया जिसके कारन एक पर व्यू मिला और दुसरे पर नहीं मिला |
कोई बात नहीं एड्स नहीं भी लगेगा तो कोई बात नहीं है | सर क्या हम uc न्यूज़ के आर्टिकल में नीचे अपनी ब्लॉग की लिंक लगा सकते हैं की नहीं ?
नहीं, आप एक बार पोस्ट पब्लिश हो जाने के बाद आप अपनी पोस्ट डिलीट नहीं कर सकते हैं। यदि भूल वश कोई पोस्ट 2 बार पब्लिश हो गई है, तो कोई बात नहीं। आप UC News को मेल करके पोस्ट हटाने के लिए कह सकते हैं। आपका काम है, इसकी जानकारी देना, आप उन्हें बता दीजिए। पोस्ट डिलीट करनी है या नहीं, यह उनका काम है। मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है। आप निराश न हों एड मोनेटाइजेशन के लिए आप एप्लाई कर पाएंगें। बस आप ऐसी चार पांच पोस्ट डाल दीजिए जो आपको ज्यादा पेज व्यूज दे सकें। और हां मेरा कानाफूसी चैनल फॉलो करना मत भूूलिएगा। क्योंकि इसकी वजह मैं आपको बाद में बताउंगा।
बहुत अच्छा जमशेद जी आपने हमें मार्गदर्शन दिया इमेल करके देख रहा हु और आपको फॉलो भी कर रहा हूँ |
Thank you sir me kitne dino se soch rha tha ki mera blog bhi uc news me show ho fir apki es jankari se bhut help hui
KYA HAM APNI WEBSITE PAR POST PUBLISH KARENGE TO UC NEWS ME YE AUTO PUBLISH HOGA YA NAHI? ISKO THODA VISTAR SE SAMJAIYE.
हां, लेकिन इसके लिए आपके पास न्यूज वेबसाइट होनी जरूरी है। अन्य कैटेगरी की वेबसाइट यूसी न्यूज की प्राथमिकता में नहीं होती हैं। साथ ही आपको रजिस्ट्रेशन करते वक्त RSS Feed URL भरना अनिवार्य होता है। इन कंडीशन को पूरा करने के बाद आप जो भी अपनी वेबसाइट पर डालेंगें वह ऑटोमेटिक यू सी न्यूज पर पब्लिश हो जाएगा।
सर प्लीज बताए की uc news मे अपना account edit कैसे करते है?
यदि आप एडिट करने की बात कर रहे हैं, तो आज अपने एकाउंट में दो तीन चीजों को छोड़ कर एडिट नहीं कर सकते हैं। वैसे मुझे आपका सवाल ठीक से समझ में नहीं आया है। एडिट के लिए तो यही जवाब है। आप वहां अपनी image तथ मोबाइल नंबर वगैरह अपडेट कर सकते हैं इसके अलावा वह आपको कुछ और करने की इजाजत नहीं देते हैं।
Me blog ka rss feed add चाहता हू
Uc News ने अपनी ईमेल सर्विस डिसेबल कर दी है। इसलिए आप उस पर उनसे संपर्क नहीं कर पाएंगें। लेकिन आप उनसे Feedback Option के जरिए संपर्क कर सकते हैं। इसी के माध्यम से आप उनसे बात कीजिए। यदि फिर भी बात न बने तो मैं उनका मोबाइल नंबर दे दूंगा। आपकी कॉल उठा लें यही बड़ी बात होगी।
आपने बहुत ही अछि जानकारी दी है । मैं भी UC News में वेब साइट Submit करने की कोशिश करूंगा ।
Thank you
Neeraj
http://www.janjagrannews.com
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है । मैं भी UC News में वेब साइट Submit करने की कोशिश करूंगा ।
Thank you
Neeraj
Jamshed sir apki post boht acchi lagi..Maine uc news pr ek mahine phle hi join kiya tha lekin jaisa mene notice kiya hai ki uc news wale sirf ashleel or fuhad post turant bina kisi pending k publish krte hain or jo quality post hoti hain unme pending me laga dete hain …lgta h uc news wale youtube india trending page se inspire ho gai hain..
हा, ह, बिल्कुल ठीक कहा भाई। आजकल इनकम भी कुछ नहीं हो रही है, पेज व्यू्ज तो न के बराबर है। साथ ही पेज व्यू ज होने पर भी पूरा पैसा नहीं देते। आजकल कुछ लोग यूसी ब्राऊजर का बहिष्कार भी करने लगे हैं। हां यूसी न्यूज एप्प जरूर मोबाइल में अभी मौजूद है। आप मुझे मेरी मेल आई पर अपना मोबाइल नंबर दीजिए। आप हमारे व्हाटस अप ग्रुप से भी जुड़ जाएंगें।
अच्छी जानकारी दी है आपने
Sir kya phone se HM uc news se paisa kama skte hai
Sir क्या हम हमारे ब्लॉग को uc news पे submit कर सकते हैं.
अब यह संभव नहीं है। भारत चीन विवाद के चलते भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप पर जासूसी के आरोप में प्रतिबंध लगा दिया है। इसलिये अब यूसी न्यूज का कोई भी प्रोडक्ट भारत में कानूनी रूप से प्रभावी नहीं है।